Game Download कैसे करें | Mobile और Laptop/Computer में

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम Game Download कैसे करें जाने वाले हैं, आज-कल ऑफलाइन की बजाय लोग ऑनलाइन गेम खेलना ज्यादा पसंद करते हैं और अधिकतर गेम जिन्हें लोग ऑफलाइन आमने सामने बैठकर खेलना पसंद करते हैं वे भी ऑनलाइन मौजूद हैं।

जैसे Ludo, ताश का Game, सांप सीढ़ी, Carrom या फिर कोई अन्य गेम हो और इन्हें खेलने के लिए अपने Mobile या Computer/Laptop में Download करना चाहते हैं।

लेकिन इसके बारे में सही से जानकारी नहीं होने की वजह से गेम डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो आज की हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इसमें बताये स्टेप को फॉलो करके किसी भी डिवाइस में बहुत ही आसानी से गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

Game Download कैसे करें

दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन Gaming का Craze काफी ज्यादा हैं और कई सारे लोग Game के Addicted भी हैं, यदि आप भी ऑनलाइन गेम खेलने का थोड़ा बहुत भी इंट्रेस्ट रखते हैं तो इसके लिए आपको अपने Device में उस Game को Download करना पड़ेगा।

यदि आप भी अपने Mobile या Computer/Laptop में Game Download करके खेलना चाहते हैं तो हम यहाँ पर दोनों ही Device में Game Download करने का तरीका बताने वाले हैं। इसलिए आप जिस भी डिवाइस में गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं उस तरीके में बताये स्टेप को अच्छे से फॉलो करके गेम डाउनलोड कर सकते हैं।

1. Mobile में Game कैसे Download करें (PlayStore से)

दोस्तों अब आपको मोबाइल में Game Download करने के भी दो तरीके मिल जाते हैं पहला PlayStore से और दूसरा Google के माध्यम इसके अलावा कई सारे Game Download करने वाले Apps भी मिल जाते हैं जिनके माध्यम से भी आप अपने मोबाइल में गेम डाउनलोड कर सकते हैं।

हम यहाँ पर तीनों ही तरीको के बारे में जानेंगे, तो चलिए सबसे पहले हम अपने मोबाइल में Playstore से Game Download कैसे करें जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore ओपन कर लें। और यदि आप पहली बार Playstore Open कर रहे हैं तो यहाँ पर अपने Gmail Account से Sigin कर लें।

प्लेस्टोर Android Mobile में पहले से उपलब्ध होता हैं, यदि आपके पास IPhone हैं तो उसमें आपको App Store मिल जाता हैं वहां से आप Game को डाउनलोड कर सकते हैं।

Step-2. Playstore Open होने के बाद सबसे निचे Left Side में Games का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Step-3. गेम्स की केटेगरी में जाने के बाद आपको कई सारे Game दिखने लग जायेंगे, यहाँ से आपको जो भी Game Download करना हैं उस पर क्लिक करें। आप चाहे तो अपने गेम का नाम ऊपर दिखाए search बॉक्स में सर्च कर सकते हैं।

Mobile में Game कैसे Download करेंPC में Game कैसे Download करेंComputer में Game कैसे Download करेंLaptop में Game कैसे Download करेंMobile में Game कैसे Download करें

Step-4. अब आपको Game के नाम के साथ ही उसकी Details दिखाई देगी, जैसे- Game Rating, Size, Review और Downloads आदि और इनके निचे Install का Button दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Mobile में Game कैसे Download करेंPC में Game कैसे Download करेंComputer में Game कैसे Download करेंLaptop में Game कैसे Download करेंMobile में Game कैसे Download करें

Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपके मोबाइल में Game Download हो जायेगा और अब आप उस गेम को अपने मोबाइल में Open करके Play कर सकते हैं।

2. Google से Game Download कैसे करें

दोस्तों यदि आपको किसी भी Game को Playstore से Download करने में कोई परेशानी हो रही हैं या फिर कई सारे ऐसे Games होते हैं जो Playstore पर उपलब्ध नहीं होते हैं तो उन्हें आप Google से Download कर सकते हैं। किसी भी Game को Google से डाउनलोड करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google को ओपन करें और आप जिस भी Game को Download करना चाहते हैं उसका नाम लिखकर सर्च करें। जैसे मुझे Subway Surfers Game को Download करना हैं तो Subway Surfers Game Apk लिखकर सर्च कर लूंगा।

Step-2. अब आपके सामने कई सारी अलग-अलग Websites दिखाई देंगी, इनमें से किसी एक Website को ओपन कर लें। जैसे मैं यहाँ पर Malavida.com वेबसाइट को ओपन कर लेता हूँ।

Step-3. वेबसाइट ओपन करते ही आपको Download APK का Button दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Mobile में Game कैसे Download करेंPC में Game कैसे Download करेंComputer में Game कैसे Download करेंLaptop में Game कैसे Download करेंMobile में Game कैसे Download करें

Step-4. अब आपके सामने ऍप की Details दिखाई देगी यहाँ पर फिर से एक Download बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Mobile में Game कैसे Download करेंPC में Game कैसे Download करेंComputer में Game कैसे Download करेंLaptop में Game कैसे Download करेंMobile में Game कैसे Download करें

Step-5. इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप दिखाई देगा जिसमें File Might be Harmful लिखा होगा यहाँ पर Download Anyway के बटन पर क्लिक करें।

Mobile में Game कैसे Download करेंPC में Game कैसे Download करेंComputer में Game कैसे Download करेंLaptop में Game कैसे Download करेंMobile में Game कैसे Download करें

Step-6. इतना करते ही Game Download होना शुरू हो जायेगा, गेम जितना बड़ा होगा उतना ज्यादा इसको डाउनलोड होने में टाइम लगेगा।

Step-7. Game Download होने के बाद आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा उसमें ओपन पर क्लिक करें।

Mobile में Game कैसे Download करेंPC में Game कैसे Download करेंComputer में Game कैसे Download करेंLaptop में Game कैसे Download करेंMobile में Game कैसे Download करें

Step-8. इसके बाद आपको फिर से एक पॉप-अप दिखाई देगा उसमें Install के बटन पर क्लिक करें। दोस्तों इससे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाकर Unknown Source को Enable कर लेना हैं जिससे आपको Game Install करने में कोई परेशानी ना हो।

Mobile में Game कैसे Download करेंPC में Game कैसे Download करेंComputer में Game कैसे Download करेंLaptop में Game कैसे Download करेंMobile में Game कैसे Download करें

Congratulations दोस्तों इतना करते ही Game आपके मोबाइल में Download हो जायेगा, अब आप इसे अपने मोबाइल में ओपन करके Play कर सकते हैं।

Game Download करने वाली Websites

दोस्तों Google से अपने मोबाइल में Game Download करना काफी Risky होता हैं क्योंकि यहाँ पर आपके मोबाइल में Game के साथ Virus भी आ सकता हैं, इसलिए किसी Trusted Website से Game को Download करना जरुरी हैं। यहाँ हम कुछ वेबसाइट का नाम बताने वाले हैं जहाँ से आप अपनी जरुरत का गेम सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. ApkPure.com
  2. Uptodown.com
  3. androidapksfree.com

दोस्तों यदि आपको भी Game Download करने वाला Apps के बारे में जानना चाहते तो जो हमने ऊपर वेबसाइट बताई हैं उनका Apps भी उपलब्ध हैं, इसलिए आप इन वेबसाइट का ऍप डाउनलोड करके भी गेम डाउनलोड कर सकते हैं।

PC में Game कैसे Download करें

दोस्तों Mobile में Game कैसे Download करते हैं इसके बारे में तो आपको समझ में आ गया होगा लेकिन कुछ लोग अपने Computer में Game कैसे Download करें या फिर Laptop में Game कैसे Download करें इसके बारे में जानना चाहते हैं।

जिसकी वजह से वे बहुत ही आसानी से अपने डिवाइस में गेम डाउनलोड करके खेल सके। यदि आप भी अपने सिस्टम में गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Chrome Browser को ओपन कर लेना हैं और Miscrosoft Games लिखकर सर्च कर लें।

Step-2. इसके बाद आपको निचे Microsoft.com का लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर लें। आप चाहे तो डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Step-3. अब यहाँ पर आपको Category के अनुसार कई सारे Games दिखाई देंगे, इसके अलावा यहाँ पर हमें Paid Game भी मिल जाते हैं। आप जिस भी Game को यहाँ से डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। यदि उसका नाम नहीं मिलता हैं तो Show All पर क्लिक करें जिससे उस Category में जितने भी गेम होंगे वो दिखने लग जायेंगे।

Mobile में Game कैसे Download करेंPC में Game कैसे Download करेंComputer में Game कैसे Download करेंLaptop में Game कैसे Download करेंMobile में Game कैसे Download करें

Step-4. गेम पर क्लिक करने के बाद आप See system requirements के ऑप्शन पर क्लिक करके आपका सिस्टम इस गेम के लिए एलिजिबल हैं की नहीं देख सकते हैं। इसके बाद Get पर क्लिक करें।

Mobile में Game कैसे Download करेंPC में Game कैसे Download करेंComputer में Game कैसे Download करेंLaptop में Game कैसे Download करेंMobile में Game कैसे Download करें

Step-5. Get पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉप-अप ओपन होगा उसमें दिखाए Open Microsoft Store के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Mobile में Game कैसे Download करेंPC में Game कैसे Download करेंComputer में Game कैसे Download करेंLaptop में Game कैसे Download करेंMobile में Game कैसे Download करें

Step-6. अब आप Microsoft Store पर Redirect हो जाओगे यहाँ पर अपने अकाउंट से Login करें और फिर से GET के बटन पर क्लिक करें।

Mobile में Game कैसे Download करेंPC में Game कैसे Download करेंComputer में Game कैसे Download करेंLaptop में Game कैसे Download करेंMobile में Game कैसे Download करें

Congratulastions दोस्तों इतना करते ही Game आपके सिस्टम में Download होना शुरू हो जायेगा और कुछ समय में गेम डाउनलोड हो जायेगा और डाउनलोड होने के बाद इसे अपने सिस्टम में Install करके Play कर सकते हैं।

PC में Game Download करने वाली Websites

दोस्तों यदि आपको Micro Soft Store के अलावा भी कई सारी वेबसाइट मिल जाती हैं जहाँ से आप गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. Megagames.com
  2. gametop.com
  3. pogo.com

ऊपर बताई वेबसाइट के माध्यम से भी आप अपने सिस्टम में गेम डाउनलोड करके खेल सकते हैं। लेकिन यदि आप Android Games को अपने PC में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आर्टिकल को और भी आगे तक पढ़े।

Android Game को PC में कैसे खेलें

दोस्तों कई सारे Games ऐसे होते हैं जो सिर्फ Android के लिए ही उपलब्ध होते हैं लेकिन लोग उन्हें अपने Computer या Laptop में खलेना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारी Computer या Laptop में Android Apps कैसे चलाएं पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

इस पोस्ट में हमने कंप्यूटर या लैपटॉप में Android Apps कैसे चलाएं इसके बारे में विस्तार से बताया हैं। जिससे आप किसी भी एंड्राइड ऍप को आसानी से अपने सिस्टम में डाउनलोड करके प्ले कर सकते हैं।

FAQs

फ्री में गेम डाउनलोड कैसे करते हैं?

फ्री में गेम डाउनलोड करने के लिए PlayStore का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा गूगल पर कई सारी वेबसाइट ऐसी मिल जाती हैं जिनके इस्तेमाल से भी आप फ्री में गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Game Download कैसे करें अच्छे से समझ में आ गया होगा लेकिन फिर भी आपको किसी गेम को डाउनलोड करने में परेशानी होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये।

और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी इंटरनेट से गेम कैसे डाउनलोड करते हैं इसके बारे में अच्छे से जान सके।

Read More Articles:-
Online Games कैसे खेलें बिना डाउनलोड किया
Youtube से Video कैसे Download करें
Instagram से अपना Data कैसे Download करें
Play Store से App Download नहीं हो तो क्या करें
Play Store कैसे Download करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment