दोस्तों क्या आप भी अपने मोबाइल में GB Whatsapp को Update करना चाहते हैं लेकिन GB Whatsapp Update कैसे करें के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से परेशान हैं तो अब आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि
आज की पोस्ट में हम आपको GB Whatsapp को Update करने का तरीका बताने वाले हैं। इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े। GB Whatsapp में Official Whatsapp के अलावा कुछ फीचर ऐसे मिलते हैं जो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं।
लेकिन यह ऍप हमें Playstore पर नहीं मिलता हैं जिसकी वजह से लोग इसे Download और Update करने में परेशान होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा हैं की आखिर यह App Playstore पर उपलब्ध क्यों नहीं हैं। यदि आपको GB Whatsapp के बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं हैं तो आप हमारी GB Whatsapp क्या हैं और कैसे Download करे पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
तो चलिए अब हम सबसे पहले GB Whatsapp के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं इसके बाद GB Whatsapp को कैसे Update करते हैं के बारे में जानेंगे।
विषयसूची
GB Whatsapp क्या हैं
GB Whatsapp, Whatsapp का Mod Version या Modified Varient हैं, जिसमें Official Whatsapp में मिलने वाले Features के साथ-साथ बहुत सारे Advance Feature भी मिल जाते हैं। यह एक Third Party Application हैं लेकिन दिखने तथा इस्तेमाल करने में बिलकुल ही Whatsapp के जैसा ही हैं।
लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स ऐसे होते हैं की एक बार कोई यूजर Whatsapp के इस Moded Version का इस्तेमाल कर लेता हैं तो फिर उसका मन नॉर्मल व्हाट्सप्प इस्तेमाल करने को नहीं करेगा। इसमें मिलने वाले कुछ खास फीचर Freeze Last Seen, Disable Forwarded, Anti Delete Messages, Show Blue Ticks After Reply, Hide View Status, DND Mode और Anti-Delete Status आदि।
दोस्तों यह कुछ ख़ास फीचर्स हैं जिनकी वजह से आज के समय में एक नॉर्मल व्हाट्सप्प की बजाय GB के Users तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन यदि आप भी GB Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें समय-समय पर Updates के जरिये नए फीचर्स को जोड़ा जाता हैं और
उनका इस्तेमाल करने के लिए हमें अपने GB Whatsapp को Update करना जरुरी हैं। तो चलिए अब हम अपने मोबाइल में GB Whatsapp को Update करना सिख लेते हैं।
GB Whatsapp Update कैसे करें
दोस्तों हमें GB Whatsapp को Update करने के मुख्य रूप से दो तरीके मिल जाते हैं, पहले तरीके में हम GB Whatsapp को इसकी Settings में जाकर अपडेट करने वाले हैं वहीँ दूसरे तरीके में Website पर जाकर इस ऍप को अपडेट करने वाले हैं तो चलिए GB Whatsapp कैसे होता हैं और अपडेट करने के दोनों ही तरीको के बारे में जान लेते हैं।
1. GB Whatsapp UPdate कैसे किया जाता हैं
यह हमारा जीबी व्हाट्सप्प को अपडेट करने का पहला तरीका होने वाला हैं, इस तरीके से अपने जीबी व्हाट्सप्प को अपडेट करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में GB Whatsapp को ओपन करें और टॉप राइट कॉर्नर में दिखाए 3 dot पर क्लिक करके GB Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें। यदि आपके पास Whatsapp का कोई दूसरा Moded Version हैं तो आपको यहाँ पर FM Settings या Faoud Mods के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. GB Settings में जाने के बाद आपको Updates का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-3. अब Check For Updates के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4 दोस्तों इतना करते ही यदि GB Whatsapp का कोई नया Update आया हुआ होगा तो वह दिखाई देगा और उसे आप यहाँ से Update कर सकते हैं और यदि पहले से Updated होगा तो यहाँ पर आपको एक Good Job! you have latest update! का पॉप अप दिखाई देगा।
दोस्तों इसके अलावा कई बार आपके मोबाइल की Screen पर भी GB Whatsapp के Update का Notification मिल जाता हैं आप चाहे तो डायरेक्ट यहाँ से भी इसको अपडेट कर सकते हैं।
दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने GB Whatsapp को Update कर सकते हैं लेकिन यदि आप इस तरीके से GB Whatsapp को Update नहीं कर पा रहे हैं तो दूसरे तरीके को Follow करें।
2. Website से GB Whatsapp कैसे Update करते हैं
वेबसाइट से जीबी व्हाट्सप्प को अपडेट करने के लिए आपको अपने जीबी व्हाट्सप्प से ही वेबसाइट पर विजिट करना हैं। तो चलिए इस तरीके को भी हम स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में GB Whatsapp को ओपन करना हैं इसके बाद टॉप राइट कार्नर में दिखाए 3 dot पर क्लिक करें और GB Settings के ऑप्शन पर क्लिक करके Updates के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद Update From Web के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. इसके बाद आप Androidwaves.com वेबसाइट पर Redirect हो जाओगे, यहाँ पर Scroll Down करने निचे जाएँ इसके बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें GB Whatsapp की Details के साथ ही Direct Download का बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपके सामने एक पॉप-अप ओपन होगा जिसमें File Might be Harmful लिखा दिखाई देगा यहाँ पर Download Anyway के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद आपको कुछ Second का Wait करना हैं इसके बाद GB Whatsapp Download होना शुरू हो जायेगा, जैसे ही GB Whatsapp Download हो जायेगा तो आपको सबसे ऊपर File Downloaded का एक ऑप्शन दिखाई देगा इसके सामने वाले Open Button पर क्लिक करें।
आप चाहे तो Browser में टॉप right कार्नर में दिखाए 3 dot पर क्लिक करके Download के ऑप्शन में जाकर भी फाइल को Open कर सकते हैं।
Step-5. ओपन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Pop-Up दिखाई देगा उसमें Update पर क्लिक करें।
Step-6. अब कुछ सेकंड इंतजार करें इसके बाद आपके सामने फिर से एक पॉप-अप ओपन होगा उसमें Open लिखा दिखाई देगा, यहाँ पर आप Open या Done पर क्लिक कर लें।
Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपका GB Whatsapp Up to Date हो जायेगा और आप इसे नए Features का लाभ ले सकेंगे।
GB Whatsapp Update हुआ की नहीं कैसे पता करें
दोस्तों यदि आपने ऊपर बताये स्टेप सही से फॉलो किया हैं तो आपके मोबाइल में GB Whatsapp Update हो जायेगा लेकिन आपको पता नहीं चल पा रहा हैं की आपके मोबाइल में GB Whatsapp अपडेट हुआ की नहीं तो इसे Confirm करने के लिए हमें दो तरीके मिल जाते हैं।
सबसे पहले तरीके में जब भी आप Update करने के बाद GB Whatsapp ओपन करते हैं तो आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा जिसमें अपडेट की जरिये जोड़े गए सारे फीचर दिखाई देंगे। इसके अलावा आप दूसरे तरीके में GB Settings में जाकर Check for Update के ऑप्शन पर क्लिक करें।
जिससे आपके सामने Up to Date लिखा दिखाई देगा जिसका मतलब आपका GB Whatsapp Updated हैं।
GB Whatsapp Update करना क्यों जरुरी हैं
अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा की आखिर हमें GB Whatsapp को अपडेट करना क्यों जरुरी हैं यदि हम इसे अपडेट नहीं करेंगे तो क्या होगा तो चलिए इसका जवाब भी जान लेते हैं। दोस्तों GB Whatsapp में जब भी कोई नया Feature आता हैं तो इसका इस्तेमाल करने के लिए हमें इसे Update करना पड़ता हैं।
इसके साथ ही यदि आप नया Update आने के कुछ दिनों तक अपने GB Whatsapp को Update नहीं करते हैं तो यह ओपन होना ही बंद हो जाता हैं, इन्हीं दो प्रमुख कारणों की वजह से GB Whatsapp को समय-समय पर Update करना जरुरी हैं।
GB Whatsapp उपयोग करने के लाभ
दोस्तों यदि आपके दिमाग में भी यह सवाल आ रहा हैं की आखिर GB Whatsapp का उपयोग करने के क्या फायदे हैं तो हम यहाँ पर इसके कुछ प्रमुख फायदों के बार में जान लेते हैं।
- यहाँ पर हमें Anti-Delete Message का फीचर मिलता हैं जिससे यदि आपको कोई मैसेज भेजकर Delete for Everyone कर देता हैं तो भी वह मैसेज आपके मोबाइल से Delete नहीं होगा।
- Disable Forwarded का ऑप्शन मिलता जिसकी वजह से आप किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करते हैं तो भी अगले व्यक्ति को पता नहीं चलेगा की आपने मैसेज को फॉरवर्ड किया हुआ हैं।
- Show Blue Ticks After Reply का ऑप्शन मिलता हैं जिसकी वजह से यदि आपको कोई मैसेज करता हैं और आप उसे Seen भी कर लेते हैं लेकिन जब तक Reply नहीं करेंगे तब तक उसके मोबाइल में Blue Tick नहीं दिखाई देगा।
- Hide View Status और Anti-Delete Status जैसे फीचर्स मिलते हैं जिनकी वजह से आप बिना सीन किये किसी का भी स्टेटस देख सकते हैं तथा यदि कोई status डालने के बाद उसे डिलीट कर देता हैं भी उसे देख सकते हैं।
- यहाँ पर आप अपने Last Seen को Hide तथा Freeze कर सकते हैं।
- यहाँ पर आप किसी के भी स्टेटस को बिना डाउनलोड किये डायरेक्ट अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं।
- Gb Whatsapp में आप Text का Font अपने हिसाब से लगा सकते हैं।
- यहाँ पर आपको Singal Chat Lock तथा Hide करने का ऑप्शन मिल जाता हैं।
- GB Whatsapp में हमें Message Schedule तथा Auto Reply करने का ऑप्शन मिल जाता हैं।
- इसके अलावा DND (Do Not Disturb) का Featur मिल जाता हैं जिसकी वजह से हम सिर्फ अपने व्हाट्सप्प का नेट बंद कर सकते हैं।
- और इसका सबसे बड़ा फायदा यह हैं की हम अपने मोबाइल में दो व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की GB Whatsapp में मिलने वाले Featurs ही इसका सबसे बड़ा फायदा हैं। ऊपर बताये फीचर के अलावा भी इसमें और कई सारे फीचर्स हैं जो की ऑफिसियल व्हाट्सप्प पर नहीं मिल पाते हैं।
क्या GB Whatsapp सुरक्षित हैं
दोस्तों GB Whatsapp को लेकर अधिकतर लोगों के दिमाग में यह सवाल रहता हैं की क्या GB Whatsapp का इस्तेमाल करना Safe हैं तो इसका जवाब हैं बिलकुल नहीं, क्योंकि इसमें मिलने वाले फीचर्स ऐसे हैं जो यूजर की Privacy के खिलाफ हैं और इसी की वजह से इसे Playstore से भी हटा दिया गया हैं।
इसके अलावा यदि आप किसी Trusted वेबसाइट से इसे डाउनलोड नहीं करते हैं तो आपके मोबाइल में Virus तथा Malware आने का खतरा रहता हैं जिससे आपके पुरे मोबाइल को खतरा रहता हैं। इसलिए यह एक Normal Whatsapp जितना सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन यह जानते हुए भी आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो किसी Trusted वेबसाइट से इसे डाउनलोड करें।
FAQs
दोस्तों अब तक आपको GB Whatsapp से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी तो प्राप्त हो गई हैं, तो चलिए अब हम GB Whatsapp से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।
जीबी व्हाट्सएप अपडेट क्यों नहीं हो रहा है?
कई बार GB Whatsapp डायरेक्ट सेटिंग से अपडेट नहीं हो पाता हैं, ऐसे में आप अपने मोबाइल में वेबसाइट पर जाकर जीबी व्हाट्सप्प को अपडेट कर सकते हैं।
क्या जीबी व्हाट्सएप बंद हो गया?
नहीं, जीबी व्हाट्सप्प बंद नहीं हुआ हैं और आज के समय में हमें इसके कई सारे Alternative App भी मिल जाते हैं, जैसे Yo Whatsapp, Whatsapp Plus और FM Whatsapp आदि।
GB WhatsApp कब शुरू हुआ?
दोस्तों इसकी कोई ख़ास जानकारी प्राप्त नहीं हैं, लेकिन Whatsapp की शुरुआत की बात करें तो वह 2009 में हुई थी।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको GB Whatsapp Update कैसे करें और GB Whatsapp के बारे में जरुरी जानकारी अच्छी लगी होगी, यदि फिर भी आपको अपने मोबाइल में GB Whatsapp को Update करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये।
जिससे हम आपकी मदद कर सके और आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी बिना किसी परेशानी के GB Whatsapp को Update कर सके।