हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Gmail Account Delete कैसे करें यानि Gmail Id कैसे Delete करें के बारे में जानने वाले हैं। अगर आप एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी Gmail ID जरूर बनी हुई होगी। लेकिन क्या आपके भी एक से ज्यादा या फिर Unwanted Email Account बने हुए हैं।
और आप इन्हें Delete करना चाहते हैं तो आप बिलकुल ही सही पोस्ट पर आये हैं। क्योंकिं यहाँ मैं आपको Gmail ID Delete करने का तरीका बताऊंगा, इसके साथ ही आपको अपने Unwanted या पुराने Gmail Account को क्यों डिलीट करना चाहिए, इसके बारे में भी विस्तार से जानेंगे।
इसको जानना इसलिए भी जरुरी हैं क्योंकिं इंटरनेट पर सिर्फ हम ही नहीं हैं जो बहुत ज्यादा जानकार हैं और यह एक ऐसा Platform हैं जहाँ से हैकर और एक्सपर्ट लोग हमें इस जाल में फसा कर हमारा या फिर हमारे Accounts का दुरूपयोग कर सकते हैं।
और इसी चीज से बचने के लिए हमें Internet का इस्तेमाल करने में थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। और ऐसे में हमारे Gmail Account को Secure करना भी जरुरी हैं।
विषयसूची
Gmail Account Delete क्यों करें
आपके दिमाग में आ रहा होगा की हमने जो Gmail Account बनाया हैं उसका कोई उपयोग नहीं हैं या कोई पुराना अकाउंट है तो हम उसे ऐसे ही छोड़ दे तो क्या फर्क पड़ेगा, लेकिन मैं आपको बता दूँ ऐसा करने से आप इंटरनेट के इस जाल में फंस सकते हैं। वो कैसे तो निचे बताये इन पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े।
- अगर आपका Gmail Account Hack हो जायेगा तो उसका कोई गलत इस्तेमाल कर सकता हैं। जिसमे आप फस सकते हैं।
- आपके अकाउंट पर उपलब्ध डाटा लीक होने का खतरा बना रहेगा। जैसे-इमेज, वीडियो और Contacts आदि।
- एक बार Gmail Account हैक होने के बाद, आपके अकाउंट से हैक करने वाला व्यक्ति किसी को भी मेल कर सकता हैं।
- अगर आपने इस Gmail Id से कहीं Account बनाया हैं तो उसे फिर से Access करना काफी मुश्किल या असंभव सा हो जाता हैं।
Gmail Account Delete करने से क्या होगा
दोस्तों जीमेल अकाउंट डिलीट करने से पहले ये जानना जरुरी हैं की अगर हम अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करते हैं तो उससे क्या होगा मतलब आपके कौन-कौन से अकाउंट डिलीट हो सकते हैं, और अगर आपके अकाउंट में कोई जरुरी डाटा स्टोर हैं तो उसे Backup या Download जरूर कर लें। इसके बारे में भी हम आगे जानने वाले हैं।
Gmail Account Delete करने से आपके Google Drive, Google Photos, Google Maps, Youtube Account, Google Music, Adsense और Analytics Accounts तथा Chrome Browser History, Google Contacts तथा आपके अकाउंट से जुड़ी सारी Services बंद हो जाएगी।
इसलिए अपने अकाउंट को डिलीट करने से पहले जरुरी डाटा को यहाँ से Download कर लें। तो चलिए अब Google Account डिलीट करना सिख लेते हैं।
Mobile से Gmail Account Delete कैसे करें
दोस्तों यहाँ हम आपको Mobile और Computer दोनों ही डिवाइस में अकाउंट डिलीट करना सिखाएंगे, जिससे आपको अकाउंट डिलीट करने में आसानी हो तो चलिए सबसे पहले हम Mobile से Gmail Account कैसे Remove करें के बारे में स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Email App में जाएँ और जिस भी Email को Delete करना चाहते हैं, उस Account से Login कर लें।
Step-2. अब Right Side में सबसे ऊपर दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपके नाम और Email Id के निचे Manage Your Google Account का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद Home के Section में Privacy & Personalisation या Data & Personalisation के ऑप्शन पर क्लिक करें
Step-5. इसके बाद Scroll Down करें और Download, Delete or Make a Plan for Your Data के सेक्शन में दिखाए Delete a Service or Your account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6. इसके बाद आपको Delete Your Google Account का ऑप्शन मिल जायेगा, इस पर क्लिक करें।
Note:- दोस्तों अगर आप अपने अकाउंट से Data Downlod करना चाहते हैं तो नीचे दिखाए Download Your Data के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना डाटा Export कर सकते हैं।
Step-7. इसके बाद नया Window ओपन होगा, जिसमे अपना Passowrd डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-8. अगले पेज पर All this content Will be deleted में आपको Warning दिखाई देगी। यहाँ निचे दिखाए दोनों बॉक्स में Tick कर दें और Delete Account पर क्लिक करें।
Step-9. इसके बाद Browser पर Redirect होंगे, इसके लिए किसी भी ब्राउज़र को सलेक्ट करें। बस इतना करते ही आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा और ब्राउज़र में आपको Your Google Account and all its data have been deleted लिखा दिख जायेगा।
Computer में Google Account Delete कैसे करें
Computer से जीमेल अकाउंट डिलीट करने का तरीका भी मोबाइल से अकाउंट डिलीट करने जैसा ही हैं, लेकिन कुछ लोगो को इन्हें समझने में मुश्किल होती हैं तो चलिए अब हम अपने कंप्यूटर में Email ID कैसे Delete करें जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने Computer में किसी भी Browser को ओपन करें इसके बाद gmail.com पर विजिट करें और अपने जीमेल अकाउंट से Sign In कर लें।
Step-2. अब राइट साइड में ऊपर दिखाए Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें और Manage Your Google Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब नया Window खुलेगा इसमें सबसे पहले ऑप्शन Privacy & personalisation में Manage your data & personalisation पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद Scroll Down करें और Download, delete or make a plan for your data के सेक्शन में Delete a service or your account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. Next पेज पर आपको Delete Your Google Account का ऑप्शन मिल जायेगा, इसमें Delete your Account पर क्लिक करें।
Step-6. अब अगले पेज पर अपने Account का Password डालें और Next पर क्लिक करें।
Step-7. इसके बाद आपको बताया जायेगा की आपका पहले कोई Transactions Uncomplete हैं तो लगने वाले Charges के आप खुद जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा Account Delete करने पर आपका Account से जुड़ा सारा डाटा डिलीट हो जायेगा।
इन दोनों बॉक्स में टिक करें और Delete Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Your Google Account and all its data have been deleted दिखाई देगा। मतलब आपका Google Account सफलता पूर्वक डिलीट हो चूका हैं।
दोस्तों आपके द्वारा डिलीट किये अकाउंट का सारा डाटा डिलीट होने में 30 दिनों तक का समय लगेगा, लेकिन account डिलीट करते ही आपकी सारी सर्विसेज बंद हो जाएगी।
Deleted Google Account Recover कैसे करें?
दोस्तों अगर आपने गलती से कोई दूसरा अकाउंट डिलीट कर दिया हैं तो उसको आप 30 दिनों के अंदर Recover कर सकते हैं। क्योंकिं गूगल आपके अकाउंट से सारा डाटा हटाने के लिए तीस दिनों का टाइम लेता हैं। गूगल अकाउंट रिकवर करने के लिए सबसे पहले Recovery Page पर क्लिक करें।
इसके बाद यहाँ अपना Gmail ID डालें, इसके बाद Password डालें। इतना करने के बाद यहाँ आपको Password Change करने का ऑप्शन मिलता हैं। आप चाहे तो यहाँ से अपने अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं। बस इतना करते ही आपका Google Account और इससे जुड़ा सारा Data Recover हो जायेगा।
FAQ
गूगल आईडी कैसे बंद करते हैं?
गूगल आईडी बंद करने के लिए Email App ओपन करें। इसके बाद निचे बताई Step को फॉलो करें Profile>manage google account>delete a services or your account>Delete your google account>Enter Password और Confirm कर दें।
मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे हटाये?
मोबाइल से गूगल अकाउंट हटाने के लिए अपने मोबाइल की Setting में जाकर Accounts & Sync के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Google पर क्लिक करें और डिलीट करने के लिए अकाउंट चुनें। अब निचे दिखाए More के ऑप्शन पर क्लिक करके Remove account कर दें
क्या मैं जीमेल अकाउंट डिलीट कर सकता हूं?
हाँ, आप अपना Gmail Account डिलीट कर सकते हैं। यदि आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो ऊपर पोस्ट में बताये स्टेप को फॉलो करें।
जीमेल अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
जीमेल अकाउंट जीमेल की सेटिंग्स से डिलीट करने के बाद 30 दिनों के अंदर परमानेंटली डिलीट होता हैं। इसके बाद आप इसे Recover भी नहीं कर सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Gmail पर बनाई Email Id कैसे Delete करें आपको समझ में आ गया होगा। आप जब भी अपना कोई गूगल का अकाउंट डिलीट करते हैं उससे पहले उसमें Save डाटा को जरूर चेक कर लें। और कोई जरुरी डाटा हैं तो उसे डाउनलोड करके सेव कर लें। जिससे अपना लॉस होने से बचा सके।
अगर आपको Gmail Account Delete कैसे करें हमारी पोस्ट हेल्पफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, जिससे वे भी अपने अनचाहे या पुराने जीमेल अकाउंट को डिलीट कर सके।