दोस्तों Gmail पर तो आपकी भी Email Id जरूर होगी, लेकिन क्या आपको पता हैं हम अपनी Gmail ID का Password Change कैसे करें।
शायद आपको नहीं पता हैं इसीलिए इस पोस्ट पर आये हैं। आज हम इसी के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। की आखिर हम अपने Gmail id का Password कैसे बदलें।
पासवर्ड बदलने का कारण कई लोगो का Security रीज़न भी हो सकता हैं जबकि कई लोग अपने पुराने Password को भूल जाने पर Gmail Id का Password Forgot कैसे करें जानना चाहते हैं।
अगर आपका Gmail पर अकाउंट नहीं हैं तो आप हमारी पुरानी पोस्ट Gmail पर Email Id कैसे बनाये को पढ़कर बना सकते हैं।
Gmail Google का Product होने के नाते सबसे ज्यादा लोग इसी की Email सर्विस को यूज़ करते हैं। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
Table of Contents
Gmail ID का Password बदलना जरुरी क्यों
कई लोगो के दिमाग में यह सवाल रहता हैं की आखिर हमे अपने Gmail Account का Password क्यों बदलना चाहिए। तो इसका जवाब हैं की
हमें आजकल हर जगह ईमेल आईडी की जरुरत होती हैं, चाहे Youtube Channel या Website बनान हो या फिर किसी Website पर Login करना हो। या फिर
लोग अपने सारे Documents और Files अपने Google Drive Account में ही सेव करके रखते हैं। ऐसे में आप अपने Account को किसी दूसरे Device में Login करते हो या
किसी के सामने Login करने पर Password पब्लिक होने का खतरा रहता हैं। ऐसे में आपके अकाउंट के सुरक्षित रहने का खतरा रहता हैं।
इसलिए हो सके तो हर 4-5 महीनों के अंदर अपने Gmail Account का Password बदलते रहें। जिससे Account Hack होने का खतरा भी नहीं रहेगा। और
आपका Account पूरा सिक्योर रहेगा, तो चलिए अब हम अपने Gmail पर Email Id का Password कैसे बदलें जान लेते हैं।
Gmail ID का Password Change कैसे करें
Gmail id का पासवर्ड बदलना बहुत ही आसान हैं लेकिन आपको Password बदलने के लिए अपने Account के पुराने Password का होना जरुरी हैं।
अगर आपको पुराने पासवर्ड याद नहीं हैं तो यहाँ मैंने पासवर्ड को Forgotten करना भी सिखाऊंगा जिससे आप अपने अकाउंट के लिए नया पासवर्ड बना सको, तो पोस्ट में अंत तक बने रहे।
1. सबसे पहले अपने Mobile में Gmail App को Open कर लें।


2. App ओपन करने के बाद Left Side में 3 line (Menu) के ऑप्शन पर Click करें।


3. अब आपको बाईं तरफ सबसे निचे Setting का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर Click करें।


4. अब आपने अपने Gmail पर जितनी भी Id Login कर रखी होगी दिखाई देगी। इनमे से जिस भी Id का Password Change करना हैं उस पर क्लिक करें।


5. आईडी पर क्लिक करते ही सबसे ऊपर Manage Your Google Account का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।


6. अब नया विंडो ओपन होगा इसमें स्लाइड करके Security के ऑप्शन में जाएँ, इसके बाद Password के ऑप्शन पर क्लिक करें।


7. अब आगे के ऑप्शन में अपनी Id के Current Password को डालें और Next के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपको अपना Current Password नहीं पता हैं तो Gmail Password Forgotten करने का तरीके निचे बताया गया है इससे कर सकते हैं।


8. अब दोनों बॉक्स में आप जो भी New Password रखना चाहते हैं वो डालें और Change Password के ऑप्शन पर क्लिक करें।


9. इतना करते ही आपका Password सफलतापूर्ण चेंज हो जायेगा। और आपको Your Password Changed Successfully का Pop-Up दिखाई देगा।
Gmail id का Password forgotten कैसे करें
अगर आपको अपने Gmail Account का Current Password पता नहीं और अपना पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले Open Gmail App>Click on Three Line (Menu)>Setting>Select Account>Click on Manage Account>Security>Password के ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. अब आपको Forgot Password का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।


3. अब आपको Enter last password का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आपका जो भी पुराना Password था वो डालें और Next पर क्लिक करें।


Note:- अगर आपको पुराना Password याद नहीं हैं तो Try another Way के ऑप्शन पर क्लिक। इसके बाद अपने Screenlock को Confirm करें। इसके बाद Process निचे बताया गया हैं इसे फॉलो करें।
4. अब आपको Create Password का बॉक्स दिखाई देगा। इसमें आप जो भी Password रखना चाहते हैं वो डालें और Confirm के बॉक्स में फिर से पासवर्ड डालें और Change Password के ऑप्शन पर क्लिक करें।


5. अब आपका Password सफलता पूर्वक Recover हो जायेगा। और आप अपने नए Password से Account को Access कर पाओगे।
Gmail ID का Password Change कैसे करें Video
तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की Gmail ID का Password Change कैसे करें। आप इस तरीके से अपना पासवर्ड चेंज करके अपने Gmail Account को Safe रख सकते हैं।
मुझे उम्मीद हैं की अब आपको Gmail id का Password कैसे बदलें इसके बारे में Google पर सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
जिससे वे भी अपने Gmail Account का Password Change कर सके और अपने अकाउंट को Secure रख सके।