हेलो दोस्तों आपका स्वागत हैं, आज की पोस्ट में हम Gmail ID पर फोटो कैसे लगाएं या Gmail ID पर Profile Photo कैसे लगाएं के बारे में जानने वाले हैं। जीमेल एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जिसका सबसे ज्यादा ईमेल बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।
जब भी कोई व्यक्ति नया फ़ोन लेता हैं तो वो अपने मोबाइल में Email Account बनाने के लिए जीमेल का ही इस्तेमाल करता हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं, जिस तरह से हम Facebook, Whatsapp और Instagram पर अपनी Profile Photo लगा सकते हैं।
उसी तरीके से अपने Gmail Account पर भी प्रोफाइल फोटो लगा सकते हैं। जिससे कोई भी आपको Mail भेजेगा या आप किसी को भी मेल भेजोगे तो उसे आपकी प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी।
लेकिन अधिकतर लोगों को अपने Gmail या Google Account में Photo कैसे लगाएं इसके बारे में जानकारी ना होने की वजह से वे जीमेल आईडी पर अपना फोटो नहीं लगा पाते हैं, लेकिन आप इस पोस्ट को पढ़ कर अपनी आईडी पर फोटो लगा सकते हैं वो भी बिलकुल आसानी से।
Contents
Gmail ID पर फोटो कैसे लगाएं
दोस्तों यहाँ हम Gmail ID पर Photo अपने Mobile और Computer/PC दोनों में सेट करना सीखेंगे, क्योंकिं कई सारे लोग जीमेल का इस्तेमाल मोबाइल की जगह अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में करते हैं। Email ID पर Photo कैसे लगाएं के बारे में विस्तार से जानने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
1. Mobile में Gmail ID पर Profile Pic कैसे लगाएं
1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Gmail App को ओपन करें और लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर दिखाए 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. अब स्क्रॉल डाउन करके निचे जाएँ और Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. सेटिंग में जाने के बाद अगर आपके मोबाइल में एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट हैं तो उस अकाउंट को चुनें, जिसपर आप प्रोफाइल फोटो लगाना चाहते हैं।

4. अकाउंट चुनने के बाद सबसे पहले ऑप्शन Manage your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगर आप इस ऑप्शन पर डायरेक्ट जाना चाहते हैं तो Gmail app को ओपन करें, इसके बाद Right साइड में सबसे ऊपर दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करें, अब आपके नाम और email address के निचे Manage Your Google Account का ऑप्शन मिल जायेगा, यहाँ क्लिक कर सकते हैं।
5. अब Personal Info के ऑप्शन पर क्लिक करें और सबसे पहले ऑप्शन Add a photo to personalise your account के सामने Profile और Camera का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

6. इसके बाद आपको एक Pop-Up दिखाई देगा, इसमें Set Profile Photo के ऑप्शन पर क्लिक करें।

7. अब फिर से पॉप-अप दिखेगा जिसमें Take Photo और Choose Photo का ऑप्शन मिलेगा, आप फोटो कैसे सेट करना चाहते हैं वो चुनें। जैसे मैं गैलरी से फोटो सेट करूँगा तो choose Photo पर क्लिक करता हूँ।

8. अब आपके मोबाइल की Gallery ओपन हो जाएगी, यहाँ से आप जिस भी फोटो को सेट करना चाहते हैं उसको सलेक्ट करें
9. इसके बाद फोटो को अपने हिसाब से सेट कर लें और Accept के ऑप्शन पर क्लीक करें।

दोस्तों Congratulations अब सफलतापूर्वक आपके Gmail Account पर फोटो ऐड हो चुकी हैं, अगर आप मोबाइल की बजाय अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में जीमेल आईडी पर फोटो लगाना चाहते हैं आगे बताये स्टेप को फॉलो करें।
2. Computer/PC में Email ID पर Photo कैसे Save करें
दोस्तों कंप्यूटर में जीमेल आईडी पर प्रोफाइल फोटो सेट करना और भी आसान हैं, तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।
1 सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र में gmail.com पर जाएँ और अपनी आईडी से Login कर लें।
2. अब Right साइड में सबसे ऊपर Profile का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके Manage Your Google Account पर क्लिक करें।

3. अब Personal Info पर क्लिक करें, इसके बाद Photo लिखा दिखाई देगा, इसके सामने Profile और Camera का आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

4. अब एक पॉप-अप खुलेगा इसमें Add Profile Photo पर क्लिक करें।

5. इसके बाद Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें।

6. इसके बाद Choose Photo to Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें। जिससे आपके मोबाइल की गैलरी खुल जाएगी। यहाँ से आप जो भी फोटो सेट करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें और Save as Profile Picture के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपके कंप्यूटर में भी Gmail ID पर फोटो सेट हो जायेगा। दोनों ही प्लेटफार्म पर लगभग तरीका एक जैसा ही हैं।
3. Gmail या Email ID पर Photo कैसे चेंज करें
कुछ लोग समय-समय पर अपनी जीमेल पर फोटो अपडेट करना चाहते हैं, इसलिए जीमेल आईडी पर फोटो कैसे चेंज करें जानना चाहते हैं। अगर आप भी अपनी जीमेल पर प्रोफाइल फोटो चेंज करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले Gmail App को ओपन करें।
- इसके बाद Left Side में दिखाए 3 Line (Menu) पर क्लिक करें।
- इसके बाद सबसे निचे Setting के ऑप्शन में जाएँ।
- अब अपना Account सलेक्ट करें।
- अब Manage Your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब सबसे ऊपर आपकी पहले वाली Profile फोटो दिखाई देगी, इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद Set profile photo पर क्लिक करके फोटो चेंज कर सकते हैं।
दोस्तों इस तरीके से आप अपनी Profile Photo चेंज कर सकते हैं, इसके अलावा आप Personal Info वाले सेक्शन में जाकर भी अपनी प्रोफाइल पिक्चर चेंज कर सकते हैं।
दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की Gmail ID पर Profile Photo कैसे लगाएं। मुझे उम्मीद हैं की आपने अब तक पोस्ट पढ़ते हुए अपनी ईमेल आईडी पर फोटो सेट भी कर लिया होगा। अगर आपने अभी तक फोटो सेट नहीं किया हैं और फोटो सेट करते वक्त कोई भी दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
इसके अलावा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपनी जीमेल आईडी पर फोटो सेट कर सके।
Related Articles:-