Google Adsense क्या हैं और कैसे काम करता हैं

अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाने की चाहत रखते हैं तो आपको Google Adsense क्या हैं इसके बारे में जानकारी होना जरुरी हैं, क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में सोचता हैं तो उसके सामने Youtube और Blogging ये दोनों ऑप्शन सबसे पहले दिखाई देते हैं।

और इन दोनों ही Platform को Monetize करने के लिए Google Adsense एक बहुत ही बड़ा जरिया हैं और ज्यादा से ज्यादा Blogger और Youtuber द्वारा Adsense को ही प्राथमिकता दी जाती हैं। क्योंकि यह Google का एक Trusted Platform हैं जहाँ से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों इंटरनेट से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं, लेकिन अगर आप Youtube और Blogging करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Google Adsense के बारे में सामान्य जानकारी होना बहुत ही जरुरी हैं, जैसे What is Google Adsense in hindi, Google Adsense कैसे काम करता हैं,

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए आदि, लेकिन अगर आपको एडसेंस की यह सामान्य जानकारी नहीं हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आज हम इसी के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।

Google Adsense क्या हैं

Google Adsense क्या हैं
Google Adsense कैसे काम करता हैं 
Google Adsense से पैसे कैसे कमाए 
What is Google Adsense in hindi

Google Adsense, Google का ही Advertisement Program हैं जो Publisher के Blog, Website या फिर Youtube Channel पर Advertisement दिखाता हैं और Google तथा पब्लिशर इससे कमाई कर पाते हैं।

Publisher को अपने Blog, Website या Youtube Channel पर Adsense के Ads दिखाने के लिए पहले Approval लेना पड़ता हैं। इसके लिए एडसेंस की कुछ रेक्विरेमेंट होती हैं अगर पब्लिशर उसे पूरी करते हैं तो आपको बहुत ही आसानी से अप्रूवल मिल जायेगा।

अप्रूवल मिलने के बाद Publisher अपने Blog पर अपने हिसाब से Ads दिखा सकता हैं और अपनी कमाई में इजाफा कर सकते हैं। इसमें कमाई RPM, Click और Impression के बेस पर होती हैं आपके द्वारा लगाए एड पर जितने ज्यादा Impression और Click आएंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी।

Impression:- आपके द्वारा लगाए Ads को जितने लोगो द्वारा देखा जाता हैं, उसे Impression में Count किया जाता हैं। जैसे किसी व्यक्ति ने आपकी वेबसाइट पर विजिट किया और आपके उस पेज पर 5 Ads लगे हुए हैं तो 5 Impression काउंट होंगे।

Click :- आपके Ads पर जितनी बार User द्वारा क्लीक किया जाता हैं, उसे Ads क्लिक में काउंट किया जाता हैं।

RPM :- इसके माध्यम से आपको Page revenue per thousand impressions के बारे में बताया जाता हैं मतलब आपके Ads पर 1000 Imprission आने पर कितनी कमाई होगी यह दिखाया जाता हैं।

Google Adsense के माध्यम से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपके Blog, Website या फिर Youtube Channel पर ज्यादा Visitor का आना जरुरी हैं जिससे आपके Ad Impression और Click ज्यादा आये और कमाई भी ज्यादा हो।

Publisher:- किसी भी Blog, Website या फिर Youtube Channel पर Content डालने वाले व्यक्ति को Publisher कहा जाता हैं, जैसे अभी आप जो आर्टिकल पढ़ रहे हैं, इसे हमारे द्वारा लिखा गया हैं तो हम एक Publisher हैं।

Google Adsense कैसे काम करता हैं

दोस्तों अब तक आप Adsense क्या हैं जान गए होंगे, अब हम How Google Adsense Works in Hindi के बारे में जानने वाले हैं जिससे आप इसके काम करने के तरीके को भी अच्छे से समझ सको।

जब आप अपने Blog या Channel पर Adsense का Approval ले लेते हैं, उसके बाद आप अपने कंटेंट में Adsense की तरफ से मिलने वाले Ad Format को सलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन आपकी Website पर किस तरह का Ad दिखाना हैं यह Adsense तय करता हैं।

और यह काम Adsense आपके Blog या Youtube Channel पर उपलब्ध Content के आधार पर करता हैं, जिस तरीके का आपका कंटेंट होगा, आपको एड्स भी उसी से जुड़े (Related) दिखाए जायेंगे। जैसे आपके Content में Jio Sim का जिक्र हुआ हैं तो आपके Blog या Channel पर इसी से जुड़ा हुआ Ad दिखाई देगा।

और आपके Content से एडसेंस को जितनी कमाई होती है उसका 32 % Google खुद रख लेता हैं और बाकी का 68% Publisher को देता हैं।

दूसरे तरीके में एडसेंस User की Search History के आधार पर Ads दिखाता हैं, हम गूगल पर क्या सर्च करते हैं यह सब डाटा गूगल के पास सेव रहता हैं। जैसे हम Amazon पर किसी Washing Machine के बारे में सर्च करते हैं या फिर किसी भी Product के बारे में सर्च करते हैं और

इसके बाद किसी दूसरी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो उस वेबसाइट पर हमे Amazon, Washing Machine या फिर हमारे सर्च किये Product से जुड़ा हुआ Ads दिखाई देगा, जिससे Ads पर Click आने की संभावना बढ़ जाती हैं और Publisher इससे अच्छी कमाई कर पाते हैं।

और इन Ads को Publisher की वेबसाइट पर दिखाने के लिए Advertiser द्वारा Google को पैसे दिए जाते हैं और इसी से Adsense और Publisher की कमाई होती हैं।

आज के समय में किसी भी Product या Service की बिक्री बढ़ाने के लिए उसका Digital तरीके से Promotion जरुरी है और Adsense, Publisher तथा Advertiser के मध्य Intermediate का काम बहुत ही अच्छे से कर पाता हैं, इसलिए Google Adsense दुनिया का सबसे बड़ा Advertising Platfom हैं और आपको जानकारी हैरानी होगी की Google की सबसे ज्यादा कमाई भी एडवरटाइजिंग ही होती हैं।

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों अगर आप Google Adsense के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दो तरीके मिल जाते हैं, पहले तरीके में आप Youtube Channel बनाकर अद्सेंसे से पैसे कमा सकते हैं और दूसरे तरीके में आप Blogging के माध्यम से Youtube से पैसे कमा सकते हैं।

1. Youtube से Adsense से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों अगर आपको Video Content Produce करना पसंद हैं तो आप Youtube पर Video बनाकर डाल सकते हैं और Adsense के माध्यम से अपने Content को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके Youtube Channel पर 1000 Subscribers तथा 4000 घण्टे Watch Time होने चाहिए।

और यह Criteria अगर आप 12 महीने के अंदर पूरा कर लेते हैं और Adsense की Policy को Follow करते हैं तो आप अपने Channel पर Adsense का Approval ले सकते हैं तथा अपने Video पर Ads दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।

2. Blogging से Adsense से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों अगर आप Text Content Produce करना पसंद करते हैं तो अपने लिए एक Blog बना सकते हैं और उस पर अच्छे Article डालकर उसे Adsense के लिए Approve करवा सकते हैं और अपने Article पर Ad दिखाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

ब्लॉग्गिंग में एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपके आर्टिकल पर Visitors का आना जरुरी हैं, आपके Blog पर जितने ज्यादा Visitors आएंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी।

Google Adsense से कितने पैसे कमा सकते हैं

दोस्तों यह आकड़ा कोई फिक्स नहीं होता हैं की आप यहाँ से कितने पैसे कमा सकते हैं। यह Platform Keyword के Base पर काम करता हैं और अलग-अलग Keyword पर पैसा भी अलग-अलग देता हैं। लेकिन हाँ यहाँ से पैसे कमाने की कोई Limit नहीं हैं।

अगर आपका कंटेंट बहुत ही अच्छा हैं और इसे बहुत ही ज्यादा लोगों द्वारा देखा या पढ़ा जाता हैं तो आपके ब्लॉग पर लगे Advertisement भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जाएगा और इससे Ad पर क्लिक आने की सम्भावना भी अधिक रहेगी तथा आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।

इस तरीके से आप समझ सकते हैं की Adsense की कमाई आपके Keyword, CPC तथा Traffic पर मुख्य रूप से निर्भर करती हैं। और इनके बारे में अच्छे से समझ कर एक पब्लिशर यहाँ से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Google Adsense से Payment कैसे आती हैं

अब कई लोगों के दिमाग में आ रहा होगा की आखिर हम Google Adsense से Payment कैसे निकाल सकते हैं। तो Adsense से Payment निकालने से पहले आपका अद्सेंसे अकाउंट Address Verify होना जरुरी हैं। जब भी आपके Adsense में 10$ Complete हो जाते हैं तो आपको यहाँ पर Identity Verification के लिए अपना Govt. Approve Documets Upload करना पड़ता हैं। Identity Verify हो जाने के बाद

आपके Address पर एक 6 Digit का PIN भेजा जाता हैं, इस PIN को आप अपने Adsense Account में डालकर Address Verification कर सकते हैं। इसके बाद जैसे ही आपके Account में 100$ पुरे हो जाते हैं तो आप यहाँ पर अपना Bank Account Add कर लें।

जिससे हर महीने की 21 तारीख को अद्सेंसे आपके अकाउंट में पैसे भेज देगा। Adsense से पैसे निकालने के लिए आपको इससे ज्यादा कुछ भी करने की जरुरत नहीं हैं। अब हर बार आपके एडसेंसे में 100$ या इससे ज्यादा होने पर अद्सेंसे आपकी कमाई आपके खाते में भेज देता हैं।

FAQs

Adsense Payment threshold कितना हैं?

Adsense Payment threshold US$ 100.00 हैं। एडसेंस से पैसे निकालने के लिए आपके एडसेंस अकाउंट में अमेरिकी 100 डॉलर होना जरुरी हैं।

क्या कोई भी Adsense का Approval ले सकता हैं?

हाँ, कोई भी Adsense का Approval ले सकता हैं बस उसके पास खुद का Youtube Channel या फिर Blog Website होना जरुरी हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Google Adsense क्या हैं और यह कैसे काम करता हैं के बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, अगर आप Adsense की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो भी हमने इसके बारे में यहाँ पर बताया हैं।

अगर अब भी आपके मन में Adsense से जुड़ा कोई सवाल या Doubt हैं तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Read More:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

2 thoughts on “Google Adsense क्या हैं और कैसे काम करता हैं”

Leave a Comment