Google Chrome Browser को Update कैसे करें 2023

Google Chrome Browser दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Browser हैं, इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की यह पहली पसंद हैं चाहे इसके अलावा भी और कई सारे ब्राउज़र उपलब्ध हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं Google Chrome Browser को Update कैसे करें।

Chrome Browser, Multinational Company Google द्वारा बनाया गया Product हैं, जो एक बहुत ही बड़ा Search Engine भी हैं, इसलिए Google अपने User को समय-समय पर Update के माध्यम से नए-नए फीचर देता हैं।

जिससे यूजर का Browsing Experience अच्छा रहे और यूजर को इसका इस्तेमाल करने में कोई भी परेशानी ना हो। लेकिन इन नए फीचर का लाभ लेने के लिए आपको अपने ब्राउज़र को समय-समय पर Update करते रहना चाहिए। और आज की पोस्ट में हम इसी के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं, इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े

Google Chrome Browser को Update कैसे करें (How to Update Chrome Browser In Hindi)

दोस्तों यहाँ हम आपको Mobile और Computer तथा Laptop दोनों ही Device पर Chrome Browser को Update करने का तरीका बताने वाले हैं, जिससे आप जिस भी डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं उसमें इसे Update कर सके।

1. Mobile में Chrome Browser को Update कैसे करें

Mobile में Chrome Browser को Update करना बहुत ही आसान हैं जिस तरीके से आप अपने मोबाइल में उपलब्ध अन्य Apps को Update करते हैं उसी तरीके से क्रोम ब्राउज़र को भी अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore को ओपन कर लें।

इसके बाद यहाँ पर Chrome Browser Search कर लें। अब आपके सामने Google Chrome: Fast & Secure नाम का App दिखाई देगा और इसके निचे Uninstall और Update के दो ऑप्शन दिखाई देंगे। यहाँ पर Update पर क्लिक करें।

Google Chrome Browser को Update कैसे करें

इतना करते ही Chrome Update होने लग जायेगा और कुछ समय में अपडेट होकर आपके मोबाइल में इनस्टॉल भी हो जायेगा। इसी तरीके से आप समय-समय पर अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को अपडेट कर सकते हैं।

2. Computer में Chrome Browser को Update कैसे करें

दोस्तों Mobile में तो आप Playstore पर जाकर Chrome को Update कर सकते हैं, लेकिन Computer में आपको Playstore नहीं मिलता हैं लेकिन आपको Chrome Browser में एक ऐसी Setting मिल जाती हैं जिससे आप अपने कंप्यूटर में इसे डायरेक्ट Update कर सकते हैं। जिसके बारे में निचे विस्तार से बताया गया है।

Step-1. सबसे पहले अपने Computer में Chrome Browser को ओपन कर लें।

Step-2. इसके बाद ब्राउज़र के Top Right Corner में दिखाए 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद Help के ऑप्शन पर क्लिक करके About Google Chrome के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Google Chrome Browser को Update कैसे करें

Step-3. अब यहाँ पर अगर Chrome Browser का कोई नया Update Available होगा तो दिखाई देगा, जिसे आप यहाँ से Update कर सकते हैं और अगर आपका Browser Latest Version के साथ Updated होगा तो Chrome is Up to Date लिखा दिखाई देगा।

Google Chrome Browser को Update कैसे करें

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने Mobile और Computer में Chrome Browser को Latest Version के साथ Update कर सकते हैं, और इसके लिए आपके पास टेक्निकल जानकारी का होना भी जरुरी नहीं हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Google Chrome Browser को Update कैसे करें आपको समझ में आ गया होगा, अगर आपको Browser Update करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।

और जानकारी अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने वाले Chrome Browser को Update करना का तरीका पता चल सके।

Read More:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment