Google का मालिक कौन हैं और यह कहाँ की कंपनी हैं

क्या आपको पता हैं Google का मालिक कौन हैं और Google कहाँ की कंपनी हैं, क्योंकि आज के समय में जब भी हमारे मन में कोई सवाल आता हैं या कुछ भी जानकारी प्राप्त करनी होती हैं तो हम गूगल पर सर्च करते हैं और हमें यहाँ पर इसका जवाब आसानी से मिल जाता हैं।

क्योंकि गूगल दुनियाँ का सबसे बड़ा Search Engine हैं और यह हमारे मोबाइल में डिफ़ॉल्ट आता हैं, और ब्राउज़र भी सबसे ज्यादा Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं जो की गूगल का ही प्रोडक्ट हैं। लेकिन कुछ लोगों को यह जानने की इच्छा होती हैं की आखिर

Google का Owner कौन हैं और Google के Founder कौन हैं जिन्होंने इतने बड़े सर्च इंजन को बनाया जिससे हमारी कई सारी समस्याओं का कुछ ही पल में समाधान हो जाता हैं। यदि आप भी इसके बारे में जानने के इच्छुक हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Google क्या हैं

हम में से कई लोग ऐसे हैं जो गूगल का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उन्हें अभी तक गूगल क्या हैं इसके बारे में जानकारी नहीं हैं इसलिए हम Google के Founder कौन हैं यह जानने से पहले थोड़ा गूगल के बारे में जान लेते हैं।

दोस्तों Google एक American Multinational Technology Company हैं, जिसका मुख्यालय अमेरिका के केलिफोर्निया में स्थित हैं। गूगल Search Engine के साथ ही कई सारी अलग-अलग Services भी Provide करता हैं। जैसे- Advertising, Cloud Computing तथा Google Sites, Google Mails तथा Google Docs आदि।

लेकिन अधिकतर लोग गूगल को सर्च इंजन की वजह से ही जानते हैं क्योंकि हम यहाँ पर हमारे जरुरत की जानकारी बहुत ही आसानी से सर्च कर सकते हैं और उसका परिणाम कुछ की क्षण में प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब हम Google किसने बनाया या Google का जन्म कब हुआ इसके बारे में जान लेते हैं।

Google का मालिक कौन हैं

गूगल के मालिक और फाउंडर लैरी पेज (Larry Page) और सर्गी ब्रिन (Sergey Brin) हैं। इन्होने गूगल की शुरुआत 1998 में की थी। लैरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को मिशिगन संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ तथा सर्गी ब्रिन का जन्म 21 अक्टूबर 1973 को मास्को में हुआ।

वर्तमान में Larry Page की कुल सम्पति 89.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं तथा सर्गी ब्रिन की कुल सम्पति 85.6 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैं, ये दोनों दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की में टॉप 20 की लिस्ट में आते हैं।

जब लैरी पेज और सर्गी ब्रिन स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से अपनी पीएचडी की पढ़ाई कर रहे थे तब इन्होनें सर्च इंजन को परिभाषित किया। गूगल को Googol नाम से बनाना था लेकिन वर्ड मिस्टेक होने की वजह से यह Google हो गया। Googol का मतलब 1 के पीछे 100 शून्य से होता हैं।

शुरुआत में 1996 में इन्होनें इन्होनें BackRub नाम के Search Algoritham Project पर काम किया था, इस प्रोजेक्ट में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन के अलावा स्कॉट हस्सन भी शामिल थे जिन्होनें इस प्रोजेक्ट की अधिकतर कोडिंग लिखी थी। लेकिन गूगल की स्थापना होने से पहले ही इन्होनें इसको छोड़ दिया और बाद में Willow Garage नामक कंपनी की शुरुआत की।

Google कहाँ की कंपनी हैं

Google America की Multinational Technology Company हैं और इसका मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलीफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित हैं। गूगल की सर्विस को दुनिया के अलग-अलग देशो में इस्तेमाल किया जाता हैं।

आज के समय में लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली गूगल की सर्विसेज Android, Chrome, Gmail, Google Maps, Google Cloud, Google Photos आदि हैं। फरवरी 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल कंपनी में कुल एक लाख चालीस हजार एम्प्लोयी हैं जिनमें से 40% Female तथा 60% Male Employees हैं।

इसके अलावा Google सबसे बड़ा सर्च Engine होने के कारण कई सारे Publisher गूगल Adsense के माध्यम से अच्छी कमाई करते हैं। ऐसे में आप समझ सकते हैं की गूगल भले ही एक अमेरिकी कंपनी हैं लेकिन इसके माध्यम से कई सारे देशों में लोगों को रोज़गार मिलता हैं।

दोस्तों Google किस देश की कंपनी हैं इसके बारे में तो आपको समझ में आ गया होगा तो चलिए अब हम Google का CEO कौन हैं उसके बारे में जान लेते हैं।

Google के CEO कौन हैं

वर्तमान में Google के CEO भारतीय मूल के रहने वाले सुन्दर पिचाई हैं। सुन्दर पिचाई का जन्म 12 जुलाई, 1972 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था। इनके पिता का नाम रघुनाथ पिचाई तथा माता का नाम लक्ष्मी पिचाई हैं।

इन्होनें अपनी प्राथमिक शिक्षा जवाहर विद्यालय से पूरी की तथा इंजीनियरिंग की डिग्री भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर से प्राप्त की और आगे की शिक्षा के लिए ये अमेरिका चले गए तथा स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय भौतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग के विषय में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की थी।

सुन्दर पिचाई ने 2004 में गूगल को ज्वाइन किया उस वक्त ये गूगल सर्च टूलबार पर कार्यरत टीम का हिस्सा थे, इसके बाद इनकी मेहनत को देखते हुए August 10, 2015 में इन्हें CEO के रूप में चयनित किया गया।

Google App का मालिक कौन हैं और इसके सीईओ के बारे में तो आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा लेकिन क्या आपको पता हैं Google का पूरा नाम क्या हैं। यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं हैं तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

Google की Full Form क्या होती हैं

आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिर गूगल की भी कोई फुल फॉर्म होती हैं तो इसका जवाब हैं हाँ और गूगल की फुल फॉर्म Global Organisation of Oriented Group Language of Earth होती हैं।

  • G :- Global
  • O :- Organisation of
  • O :- Oriented
  • G :- Group
  • L :- Language of
  • E :- Earth

दोस्तों गूगल से संबधित जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगा तो चलिए अब हम गूगल से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।

FAQs

गूगल का असली मालिक कौन है?

गूगल के असली मालिक लैरी पेज तथा सर्गी ब्रिन हैं।

गूगल कौन से देश में है?

गूगल अमेरिका की कंपनी हैं और इसकी सर्विसेज दुनिया के अधिकतर देशों में इस्तेमाल की जाती हैं।

गूगल का हेडक्वार्टर कहाँ हैं?

गूगल का हेडक्वाटर अमेरिका के माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में स्थित हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको Google का मालिक कौन हैं और Google किस देश की कंपनी हैं आदि के बारे में विस्तार से समझ में आ गया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और

जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी हर रोज उपयोग में आने वाले गूगल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।

Read More Articles :-
Google Play Store की ID कैसे बनायें
Google से Video Download कैसे करें
Google Chrome Browser को Update कैसे करें
Google Chrome क्या हैं और इसको कैसे डाउनलोड करें
Google पर अपना Photo कैसे डालें
Google Search History कैसे डिलीट करें
Google Map पर अपना Address कैसे डालें
Google Assistant क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें
Google Drive क्या हैं और कैसे इस्तेमाल करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment