दोस्तों आपने भी किसी को गूगल से बात करते हुआ देखा होगा जिसमें अधिकतर लोग गूगल से Google मेरा नाम क्या हैं या Hello Google मेरा नाम क्या हैं यही सवाल करते हैं। ऐसा देखकर आपके भी दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर गूगल उसका असली नाम कैसे बता देता हैं।
और कैसे वे गूगल से बात करते हैं क्योंकि गूगल तो कोई इंसान नहीं हैं फिर भी वह हमारा नाम तथा हमारे बारे में सारी जानकारी कैसे बता देता हैं, यदि आपके भी दिमाग में यही सवाल आ रहा हैं तो आज की पोस्ट में हम आपको गूगल से बात कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
जिससे आप भी अपने मोबाइल में Hi Google मेरा क्या नाम हैं पूछकर अपना नाम जान सको, इसके साथ ही यदि गूगल आपका नाम गलत बताता हैं तो उसे सही कैसे कर सकते हैं आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं, इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।
विषयसूची
Google मेरा नाम क्या हैं (Google Mera Naam Kya Hai)
दोस्तों क्या आपने कभी सोचा हैं की हम अपने मोबाइल में कुछ काम Command देकर भी करवा सकते हैं, मतलब मोबाइल में बोलकर काम करवा सकते हैं, इसका जवाब हैं और हम इसके लिए एंड्राइड मोबाइल में गूगल Assistant का इस्तेमाल करते हैं।
अधिकतर लोगों को तो यह भी पता नहीं हैं की आखिर Google Assistant हमारा नाम कैसे बता देती हैं और यह हमारे निर्देशों का पालन कैसे करती हैं, इनके बारे में हम आगे पोस्ट में विस्तार से जानने वाले हैं। आपको गूगल से अपना नाम पूछने के लिए आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट ऍप को इनस्टॉल करना पड़ता हैं।
इसके बाद यहाँ से अपना नाम पूछ सकते हैं, यदि आप पहली बार अपने मोबाइल में Google Assistant का इस्तेमाल कर रहे हैं तो निचे बताये स्टेप्स को फॉलो जरूर करें। और यदि आपके मोबाइल में पहले से गूगल Assistant हैं तो इस स्टेप को स्किप कर सकते हैं।
Google से अपना नाम कैसे पूछे (Google Mera Naam Kya Hain)
गूगल से अपना नाम पूछने के लिए सबसे पहले आपको Playstore से अपने मोबाइल में Google Assistant को Install करना पड़ेगा, इसके बाद निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले Playstore से अपने मोबाइल में Google Assistant को Install करें, आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-2. अब Google Assistant को अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन करते ही आपके सामने Unlock More Assistant Features लिखा दिखाई देगा इसके सामने वाले Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपके मोबाइल में इनस्टॉल ऍप तथा Contact तथा Device Details मांगेगा, यहाँ पर Turn ON पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपको OK Google बोलकर Assistant को एक्सेस करने के लिये Next पर क्लिक करें और तीन बार Ok Google बोलकर Next पर क्लिक करें।
Step-6. अब यह आपसे Voice Match की परमिशन मांगेगा यहाँ पर I Agree पर क्लिक करें।
Step-7. अब गूगल असिस्टेंट आपके मोबाइल की लॉक स्क्रीन पर रेस्पॉन्ड करने की परमिशन मांगेगा इसे Allow कर दें और और Next पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपकी असिस्टेंट की सेटिंग्स कम्पलीट हो गई हैं अब आप गूगल को अपना नाम पूछ सकते हैं।
Step-8. गूगल से अपना नाम पूछने के लिए सबसे पहले Google Assistant App पर क्लिक करें या अपने मोबाइल में Home Button पर Long Press करें या फिर Hey Google या Okay Google बोले जिससे Google Assistant Launch हो जायेगा।
Note:- दोस्तों कुछ मोबाइल में Google Assistant लांच करने के लिए Power Button को Longpress करना पड़ता हैं, यदि आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट लांच नहीं हो रहा हैं तो इस तरीके का इस्तेमाल करके भी देख सकते हैं।
Step-9. Google Assistant के Launch हो जाने के बाद गूगल से आप अपना नाम पूछ सकते हैं, जैसे Google मेरा नाम क्या हैं?
Note:- गूगल असिस्टेंट लांच हो जाने के बाद भी आपकी बात नहीं सुन रहा हैं तो आप Mike के निशान पर क्लिक करके या टाइप करके अपना नाम पूछ सकते हैं।
Step-10. इसके बदले में गूगल आपको अपना नाम बता देगा। अब यहाँ से आप गूगल से अन्य सवाल भी कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा, लेकिन यदि आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट पहले से हैं तो निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
Hello Google मेरा नाम क्या हैं
दोस्तों अधिकतर Android मोबाइल में Google Assistant पहले से Install आता हैं क्योंकि एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल द्वारा बनाया गया हैं और गूगल अपने अधिकतर ऍप्स पहले से मोबाइल में देता हैं। यदि आपके मोबाइल में पहले से असिस्टेंट उपलब्ध हैं तो गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल के Home Button को LongPress करें जिससे Google Assistant Launch हो जायेगा।
- यदि आपके मोबाइल में Hey Google या Okay Google बोलकर असिस्टेंट को Access करने के ऑप्शन इनेबल हैं तो बोलकर भी गूगल असिस्टेंट को एक्सेस कर सकते हैं।
- Google Assistant Launch होने के बाद Mike पर क्लिक करें या Type करके गूगल से अपना नाम पूछे।
- अब गूगल आपको अपना नाम बता देगा। यदि आप गूगल को Hey Google या Okay Google बोलकर एक्सेस नहीं कर पा रहें हैं तो अपने मोबाइल में निचे बताई सेटिंग को करें।
Google Assistant की Settings कैसे करें
दोस्तों आपके मोबाइल में पहले से Google Assistant तो चल रहा हैं लेकिन उसे Access करने के लिए हर बार Home Button या फिर Google Assistant App को ओपन करना पड़ रहा हैं तो आप अपने असिस्टेंट में कुछ सेटिंग करने के बाद सिर्फ बोलकर असिस्टेंट को ओपन कर सकते हैं। तो चलिए इसकी सेटिंग चेंज करना सिख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google को ओपन करें और टॉप Right कॉर्नर में दिखाए Profile या Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-2. अब यहाँ से Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. सेटिंग ओपन होने के बाद आप Google Assistant के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब स्क्रॉल डाउन करके निचे जाएँ और Hey Google & Voice Match के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. अब यहाँ पर Hey Google के ऑप्शन को Enable करें।
Step-6. इसके बाद आपको Hey Google बोलकर Assistant को Access करने के लिए Next करने को कहेगा, यहाँ से नेक्स्ट पर क्लिक करें।
Step-7. अब यहाँ पर आपको गूगल की कुछ Term दिखाई देगी इसे सही से पढ़ लें और I Agree के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-8. अब Google आपसे कुछ वाक्य बोलने को कहेगा, एक-एक करके सभी को सही से बोलें इसके बाद Next पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपकी सारी Settings कम्पलीट हो चुकी हैं, अब आप चाहे तो Back कर सकते हैं। अब आप अपने मोबाइल में Google Assistant से कोई भी सवाल इस तरीके से कर सकते हैं।
- Hey Google मेरा नाम क्या हैं
- Okay Google मेरा नाम क्या हैं
- Hi Google मेरा नाम बताओ
यदि आप Google Assistant से कुछ भी सवाल करना चाहते हैं तो अपने सवाल से पहले Hey Google या फिर Okay Google बोले जिससे आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट ओपन हो जायेगा।
Google मेरा नाम बदलो
दोस्तों गूगल आपके Gmail Account पर जो नाम होता हैं वह आपको बताता हैं, लेकिन आप चाहते हैं की गूगल आपको किसी दूसरे नाम से बुलाएँ मतलब आपके Hi Google मेरा नाम क्या हैं पूछने के बाद गूगल आपको किसी दूसरे नाम से बुलाएँ तो इसके लिए आपको अपना नया नाम गूगल को बताना पड़ेगा। तो चलिए Google को अपना नाम कैसे बताएं जान लेते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Assistant को लांच करें।
- इसके बाद गूगल को बोलना हैं Hey Google मेरा नाम बादलों।
- अब गूगल आपसे पूछेगा मैं आपको क्या कहकर बुलाऊँ तो
- आपको फिर से अपना नया नाम बताना हैं।
- इसके बाद गूगल आपसे कहेगा आप चाहते हैं के मैं आपको नया नाम से बुलाऊँ।
- यहाँ पर आपको हाँ बोलना हैं।
- इसके बाद गूगल कहेगा ओके, अब से मैं आपको नए नाम से बुलाऊंगी।
दोस्तों इतना करने के बाद जब भी आप गूगल से अपना नाम पूछोगे तो गूगल आपको आपने जो नया नाम बताया हैं वह बताएगा।
Google हमारे बारे में कैसे जानता हैं
दोस्तों आपके दिमाग में भी यह सवाल तो जरूर आया होगा की आखिर गूगल हमारे बारे में सब कुछ कैसे जानता हैं, क्योंकि हम गूगल से कुछ पूछते हैं तो यह हमें आसानी से जवाब दे देता हैं। दोस्तों इसका जवाब हैं गूगल हमारे मोबाइल में उपलब्ध गूगल के ऍप्स जैसे गूगल ड्राइव, ईमेल, कॉन्टेक्ट्स आदि पर स्टोर हमारी सारी जानकारी सेव रखता हैं।
और जब भी हम गूगल से कुछ पूछते हैं तो यह वहां से अपनी जानकारी बता देता हैं, जैसे आप गूगल से Google मेरा नाम क्या हैं बताओं पूछते हैं तो गूगल आपको आपके ईमेल एड्रेस पर जो नाम होगा वो बता देगा। इसी तरह हम गूगल से किसी को कॉल करने के लिए कहते हैं तो गूगल के पास हमारी कांटेक्ट लिस्ट का एक्सेस होने के कारण वह बहुत ही आसानी से कॉल कर देता हैं।
Okay Google तुम क्या कर सकती हो
दोस्तों आपको पता हैं गूगल सिर्फ आपका का नाम ही नहीं बताता बल्कि आपके मोबाइल में कई सारे ऑप्शन हैं जिनका इस्तेमाल आप गूगल को कमांड देकर कर सकते हैं तो चलिए गूगल असिस्टेंट के फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।
- Call
- Location
- Google Search
- Set a Reminder
- Messages
- App Open
- Music Player
- News Play
- Weather Report
दोस्तों इनके अलावा भी गूगल असिस्टेंट के कई सारे फीचर्स हैं जो जिन्हें हम कमांड देकर करवा सकते हैं। तो चलिए अब हम गूगल असिस्टेंट से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।
FAQs
हेलो गूगल आपका नाम क्या है?
जब भी आप गूगल असिस्टेंट से गूगल आपका नाम क्या हैं या गूगल तुम्हारा नाम क्या हैं पूछते हैं तो गूगल उसका नाम Google Assistant बताएगा।
गूगल से अपना नाम कैसे पूछे?
गूगल से अपना नाम पूछना बहुत ही आसान हैं इसके लिये निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Home बटन पर Longpress करें, जिससे गूगल असिस्टेंट लांच हो जायेगा।
2. या फिर Assistant App को ओपन कर लें।
3. इसके बाद Google से Google मेरा नाम क्या है पूछे
4. अब गूगल आपको अपना नाम बता देगा।
Google बताओं मेरा नाम क्या हैं?
यदि आप Google Assistant से Google बताओ मेरा नाम क्या हैं पूछेंगे तो यह आपका जो भी नाम होगा वो बता देगा।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको Google से अपना नाम कैसे पूछे या Google मेरा नाम क्या हैं पूछने पर गूगल हमारा असली नाम कैसे बता देता हैं इसके बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा, आज के समय में लोग जब फ्री होते हैं तो गूगल से सवाल करते हैं जिससे उनका टाइम पास हो जाता हैं। और एंटरटेनमेंट भी हो जाता हैं।
हमने इस आर्टिकल में आपको गूगल से अपना नाम पूछने से संबधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से दी हैं यदि आपके मन में अब भी कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी गूगल को कमांड देकर अपने मोबाइल में काम करवा सके।