Google एक बहुत ही बड़ा Search Engine हैं जिसके बारे में तो हम सब जानते हैं। लेकिन Google पर अपना Photo कैसे डालें इसके बारे में बहुत ही कम लोगो को पता होता हैं।
आज की हमारी इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं। किसी भी सर्च इंजन पर हम डायरेक्टली अपना फोटो अपलोड नहीं कर सकते हैं। क्योंकिं सर्च इंजन में ऐसा कोई फीचर नहीं होता हैं।
लेकिन हाँ सर्च इंजन में हम अपने फोटो को दिखाने के लिए दूसरे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहाँ पर हम फोटो डालेंगे तो हमारा अपना फोटो सर्च इंजन में दिखने लगेगा।
अगर आप भी Google पर Photo Upload कैसे करें जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े यहाँ हम उन प्लेटफार्म के बारे में बताएँगे जहाँ आप अपना फोटो डालकर सर्च इंजन में दिखा सकते हैं।
वहीँ आपको इन प्लेटफार्म पर फोटो कैसे डालना हैं इसके साथ ही फोटो डालने से पहले किन-किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए इन सभी चीजों के बारे में जानने वाले हैं।
Contents
Google पर अपना Photo कैसे डालें
यहाँ हम अपनी फोटो को गूगल पर डालने के तीन तरीके जानेंगे, जहाँ आप अपनी फोटो को अपलोड करके गूगल में दिखा सकते हैं। इसके अलावा ऐसा कोई खास तरीका नहीं जिससे आप अपनी फोटो गूगल पर दिखा सको।
तो चलिए इन तीनो तरीको के बारे में थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं।
1. Social Media की सहायता से
सोशल मीडिया का तो सभी इस्तेमाल करते हैं, और आप भी करते होंगे और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो भी डालते होंगे। लेकिन आपको इसके बारे में पता नहीं हैं की इन सोशल मीडिया अकाउंट से हम गूगल पर खुद का फोटो कैसे डालें।
सोशल मीडिया पर डाली गई फोटो में कुछ Setting करनी पड़ती हैं। इसके बाद आपको वो फोटो गूगल के सर्च इंजन में भी दिखने लग जाएगी। तो सबसे पहले निचे बताये सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बना लें।
- Pintrest
- Quora
इन प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने के बाद आपको जो भी फोटो गूगल में दिखानी हैं उसे यहाँ Upload करनी होगी। फोटो Upload करने से पहले Photo को Rename करके अपना नाम डाल लें।
इसके बाद फोटो Upload करते वक्त डिस्क्रिप्शन में भी वहीं नाम डालें जो आपने फोटो का रखा जो आप गूगल में दिखाना चाहते हैं। और फोटो को Upload कर दें। इसके कुछ दिनों बाद आप गूगल पर अपना नाम सर्च करके फोटो को देख सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी प्रोफाइल Public होनी चाहिए, क्योंकि Private अकाउंट के फोटो को सर्च इंजन को इंडेक्स करने की अनुमती नही होती हैं।
2. Blog/Website बनाकर
Google पर अपना फोटो डालने का यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं। लेकिन Website या Blog से Google पर फोटो को रैंक करवाने के लिए थोड़ा बहुत SEO के बारे में जानकारी होना जरुरी हैं। जिसके बारे में हम आपको यहाँ बताने वाले हैं।
हम यहाँ बिलकुल ही फ्री में गूगल के ही टूल की मदद से गूगल पर फोटो डालेंगे। सबसे पहले Blogger.com पर जाएँ और Free में अपना ब्लॉग बनायें। अगर आपको ब्लॉग बनाना नहीं आता हैं तो हमारी Professional Blog कैसे बनायें पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
इसके बाद एक अच्छा सा थीम सलेक्ट करें। इतना करने के बाद कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे जिनके बारे में निचे बताया गया हैं।
- सबसे पहले Left साइड में सबसे ऊपर दिखाई New Post के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब सबसे ऊपर Tittle में अपना नाम डालें, जो आप गूगल में दिखाना चाहते हैं।
- अब Insert Image के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद Upload from Computer के ऑप्शन पर क्लिक करके इमेज अपलोड कर लें।
- अब इमेज पर क्लिक करें, इसके बाद निचे Setting का आइकॉन आएगा इस पर क्लिक करें।
- अब Alt text और Title text दोनों में अपना नाम डालें और Update पर क्लिक करें।
- अब Permalink और Search description में फिर से अपना नाम डालें इसके बाद Publish कर दें।
इस तरीके से अगर आप अपनी इमेज को गूगल पर पब्लिश करते हैं तो 2-3 दिनों के बाद आप इस इमेज को अपने नाम से सर्च करके गूगल पर देख सकते हैं।
Note:- दोस्तों अगर आप ये काम अपने मोबाइल से कर रहे हैं तो Chrome Browser का इस्तेमाल करें। और Left Ringht के ऑप्शन के लिए Setting या Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस तरीके में फोटो गूगल में दिखने में थोड़ा टाइम जरूर लगता हैं, लेकिन हमारे हिसाब से यह सबसे बेहतरीन तरीका हैं। तो चलिए अब हम आखिरी और तीसरे तरीके के बारे में जान लेते हैं।
3. Youtube Channel से
अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा की हम Youtube से अपना फोटो Google में कैसे दिखा सकते हैं। तो इसका सिंपल सा जवाब हैं की गूगल पर सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि यूट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो भी रैंक करती है।
और वीडियो के Thumbnail में अगर आप अपना फोटो लगाते हैं तो वो गूगल में दिखेगा। इसलिए सबसे पहले यूट्यूब पर अपना चैनल बना ले इसके बाद रेगुलर वीडियो डालें, और थंबनेल में अपना फोटो जरूर ऐड करें।
इसके साथ ही Video का Tittle, Discription और Tag सही से डालें, इसके कुछ टाइम बाद आप अपने वीडियो और फोटो को गूगल में सर्च करके देख सकते हैं।
दोस्तों यहीं तीनो मेजर तरीके हैं जिनसे आप गूगल पर अपना फोटो डाल सकते हैं। मुझे उम्मीद हैं आपका Google पर अपना Photo कैसे डालें इससे जुड़ा सवाल क्लियर हो गया होगा।
दोस्तों अगर आपको गूगल पर अपना फोटो डालने के तरीके पसंद आये हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपना फोटो गूगल पर डाल सके।
Related Articles:-
Google par photoupload karna hai kaise kare
इसके लिए आप पोस्ट में बताये तरीको को फॉलो करें
bhai Humne Puri koshish Kari Fir Bhi Nahin hua
Blog ya Social Media se Madhyam se kiya hain to Photo Google me Show hone me time lagta hai
Muje photo nhi dalne ate hai
post me btaye tarike ko follow karke dal sakte hai
Bhai meri photo nhi dal rhi he
sir mainay sb kiya lakin hoa nhi …….
google par photo dalne ke yahi tarike hain or yadi aapne blog banakar dalen hain to unhen search console par account banakar index karvaiye ho jayega
Google par photos kaise Dale and apne bio datad
Mera photos ko apload kaise Kate
aap post ko puri padho yahan par aapko samajh me aa jayega
very nice article bro thanks for this
Most welcome
Google par aapni photo uploaded kase kare
Google per photo dalna
Post me bataye tarike ka istemal karke dal sakte ho
very nice article bro thanks for this
Welcome
bhai mujse photos nhi dal rhe h stape wise stape imag ke doran btao