ऑनलाइन Recharge करने वाली एक और जानकारी में आपका स्वागत हैं। आज हम Google Pay से Recharge कैसे करें जानेंगे। इससे पहले हमने आपको Phonepe से रिचार्ज कैसे करें इसके बारे में बताया था।
लेकिन कुछ लोग Google Pay का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें Google Pay से Recharge करने का तरीका नहीं पता होता हैं।
लेकिन आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके रिचार्ज से जुड़े सारे सवाल क्लियर हो जायेंगे। जैसे Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें? Google Pay से DTH Recharge कैसे करें? और Google Pay से Electricity Bill कैसे Pay करें।
भले ही आपके पास किसी भी Telecom कंपनी (Airtel, Jio, Idea, BSNL, VI) की सिम कार्ड हो लेकिन आप यहाँ से उसका Unlimited Pack Recharge या Talktime Recharge या किसी भी अन्य Pack (जो आप चाहते हैं) का Recharge कर सकते हैं।
तो चलिए अब हम Google Pay से Recharge कैसे करते हैं? इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं।
Table of Contents
Google Pay से Recharge कैसे करें
गूगल पे से हम सिर्फ मोबाइल ही नहीं बल्कि DTH, LPG, Insurance, Electricity Bill, Water Bill आदि। कई जगहों पर भुगतान कर सकते हैं। लेकिन यहाँ हम Mobile, DTH और Electricity Bill Pay कैसे करते हैं ये जानेंगे।
Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें
1. सबसे पहले Google Pay App को अपने मोबाइल में ओपन करें।
2. अब होम स्क्रीन पर दिखाए New Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।


3. अब Mobile Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करें।


4. अब अपना नंबर डालें, अगर आपको Save Contacts में से किसी का Recharge करना हैं तो साइड में दिखाए आइकॉन पर क्लिक करके नंबर सलेक्ट कर लें। और निचे दिखाए Arrow आइकॉन पर क्लिक करें।


5. इसके बाद अपना Nichname डालें और Operatot and Circle डालें और Continue पर क्लिक करें।


Note:- Nickname डालना ऑप्शनल हैं, आप चाहे तो इसे छोड़ भी सकते हैं।
6. अब आपके सामने सारे Plan दिखाई देंगे, आप चाहे तो सर्च बॉक्स से अपना प्लान सर्च भी कर सकते हैं। इनमे से आपको जिस भी प्लान से Recharge करना हैं उस पर क्लिक करें।


7. अब आपके सामने Proceed to Pay का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। ध्यान रहें आपके मोबाइल में Location On होना चाहिए।


8. इसके बाद अपना UPI PIN डालकर Right के निशान पर क्लिक करें। इतना करते ही आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जायेगा।
इसके अलावा अगर आपके पास Postpaid सिम है तो आप उसका भी यहाँ से रिचार्ज कर सकते हैं।
गूगल पे से Mobile रिचार्ज कैसे किया जाता हैं, ये तो आपको समझ में गया होगा। अब हम गूगल पे से DTH रिचार्ज करने का तरीका जान लेते हैं।
Google Pay से DTH Recharge कैसे करें
1. सबसे पहले Google Pay App को ओपन करें, और स्क्रीन पर दिखाए New Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. अब आपको Bill Payments का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।


3. इसके बाद DTH/Cable Tv का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।


4. अब अपने DTH Service Provider को सलेक्ट करें।


5. अब आपको अपना DTH Account यहाँ लिंक करना पड़ेगा, इसके लिए Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें।


6. अब अपना Card Number, Subscriber ID या Registered Mobile Number डालें, निचे दिखाए बॉक्स में Account Name में कुछ भी नाम डालें और, Arrow के निशान पर क्लिक करें।


7. अब आपको Link Account का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।


8. अब आपका DTH Account लिंक हो जायेगा। इसे Recharge करने के लिए Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।


9. अगले विंडो में आप जितना रिचार्ज करना चाहते है, Amount डालें और राइट के निशान पर क्लिक करें।
10. अब आपको निचे की तरफ पॉप-अप दिखाई देगा, इसमें Proceed to Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।


11. इसके बाद अपना UPI PIN डालकर पेमेंट कर दें। इतना करते ही आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक पूरा हो जायेगा।
पहली बार रिचार्ज करने पर आपको इतना प्रोसेस करना पड़ता है। इसके बाद आपको Recharge किया अकाउंट होम पेज पर Businesses and Bills के ऑप्शन में मिल जायेगा। यहाँ से डायरेक्ट Payment कर सकते हैं।
Google Pay से कौन-कौन सी DTH Companey का Recharge कर सकते हैं
Google Pay से हम निन्मलिखित DTH कंपनी का रिचार्ज कर सकते हैं-
- Act Digital TV
- Airtel Digital TV
- Ambiga Digital Vision
- Asianet Digital TV
- D2H
- Dish TV
- Hathway Digital TV
- ICC Network
- Sun Direct
- Tata Sky
Google Pay से Electricity Bill Pay कैसे करें
Google Pay से Recharge कैसे करें इसमें पहले हमने Mobile और DTH Recharge करना सीखा। लेकिन अब हम गूगल पे से बिजली का बिल कैसे पे करें इसके बारे में जानेंगे।
1. Google Pay App को ओपन करें और New Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
2. इसके बाद Bill Payments के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Electricity के ऑप्शन को सलेक्ट करें।


4. इसके बाद अपने Electricity Provider को सलेक्ट करें, जहाँ से आपकी बिजली की सर्विस प्रोवाइड की जाती हैं।


5. अब आपको फिर से यहाँ अपना Account Link करना पड़ेगा, तो इसके Get Started पर क्लिक करें।


6. इसके बाद अपने बिल का K Number डालें, और Account name डालें और Arrow के निशान पर क्लिक करें।


7. अब आपका नाम और के नंबर दिखाई देंगे, यहाँ निचे की तरफ दिखाए Link Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।


8. अकाउंट लिंक होते ही आपको बिल का अमाउंट और Payment Due डेट दिखाई देगा, यहाँ निचे दिखाए Pay Bill के ऑप्शन पर क्लिक करें।


9. अब आगे के विंडो में Proceed to Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना UPI PIN डालकर Payment कर दें।


10. इतना करते ही आपका बिल सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा। और जब में नया बिल आएगा तो उसका गूगल पे द्वारा आपको नोटिफिकेशन मिल जायेगा।
Google Pay से कहाँ-कहाँ Pay कर सकते हैं
Google Pay से आप किसी को भी QR Code स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा Mobile Recharge और निन्मलिखित अन्य जगहों पर भुगतान कर सकते हैं।
- Bank Transfer
- Self Transfer
- DTH/Cable Tv
- Electricity
- Postpaid Mobile
- Google Play
- Broadband/Landline
- LPG cylinder booking
- Education
- FASTag recharge
- Pipe gas
- Water
- Insurance
- Loan EMI Payment
- Municipan tax/ service
- Housing society
- Hospital
Google Pay से Recharge कैसे करें वीडियो
तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की Google Pay से Recharge कैसे करें, यहाँ हमने Mobile और DTH का Google Pay से Recharge करने का तरीका बताया हैं।
दोस्तों अगर आप यहाँ से कोई रिचार्ज करते है और आपका पैसा बैंक अकाउंट से कट जाता है और रिचार्ज नहीं होता हैं तो ऐसे में घबराने के कोई आवयश्कता नहीं है। आपका पैसा 7 बिज़नेस दिनों में फिर से आपके अकाउंट Refund कर दिया जायेगा।
यहाँ से रिचार्ज तथा किसी को भुगतान करना बिलकुल ही सुरक्षित हैं, बस आप जिसे भुगतान करना चाहते है उसकी डिटेल सही डालें।
उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर। जिससे वे भी ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने का तरीका जान सके। धन्यवाद