हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपनी ग्राम पंचायत में हुए कार्यो का विवरण कैसे देखें या विवरण कैसे जान सकते हैं, इसके बारे में जानने वाले हैं। भारत एक लोकतांत्रिक देश हैं, और यहाँ पर हर एक क्षेत्र में राज करने के लिए राजा जनता के द्वारा चुना जाता हैं, ऐसे में ग्रामपंचायत का मुखिया जो की सरपंच होता हैं इसको भी जनता द्वारा ही चुना जाता हैं। और
इसे जनता या अपनी ग्राम पंचायत के लिए कार्य करना होता हैं। और पंचायत के सभी सदस्यों को मिलकर अपने कार्यो का विवरण अपनी प्रजा को दिखाना होता हैं, जो किसी भी ग्रामपंचायत की प्रमुख जड़ होती हैं। लेकिन कोई भी पंचायत का सदस्य अपनी पंचायत में रहने वाली जनता को एक-एक करके ये विवरण नहीं दिखा सकता हैं। इसलिए ये सारी जानकारी इंटरनेट पर Upload की जा सकती हैं।
इसलिए कोई भी इस जानकारी को ऑनलाइन चेक कर सकता हैं। पहले के समय में Internet से लोगो को काफी कम लगाव या जानकारी थी, लेकिन वर्तमान में हर कोई अपने में होशियार हैं और इंटरनेट से कोई भी जानकारी एकत्रित करने में सक्षम हैं।
इसलिए आप चाहे तो अपनी ग्राम पंचायत में हुए कार्यो की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं, इसमें ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया और कितना पैसा कहाँ खर्च किया गया सब कुछ देख सकते हैं। और कोई काम ना हुआ हो फिर भी ऑनलाइन दिखाया जाये तो आप उसके खिलाफ विरोध कर सकते हैं।
क्योंकिं इसका आपको सम्पूर्ण अधिकार हैं, तो चलिए ग्राम पंचायत के खर्चे का विवरण देखने का तरीका जान लेते हैं। और ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा आपकी आँखों पर डाला गया पर्दा हटाते ने कोशिश करते हैं।
विषयसूची
ग्राम पंचायत में हुए कार्यो का विवरण कैसे देखें
दोस्तों आप भारत के किसी भी राज्य के रहने वाले हो लेकिन इस तरीके से बहुत ही आसानी से अपनी ग्राम पंचायत में हुए कार्यो का विवरण देख सकते हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप विस्तार से ग्राम पंचायत के कामों की जानकारी प्राप्त करने का तरीका देख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में जाकर egramswaraj लिखकर सर्च करें और सबसे पहली वेबसाइट egramswaraj.gov.in पर क्लिक करके ओपन कर लें। आप चाहे तो यहाँ से भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Note:- दोस्तों अगर यह जानकारी आप अपने मोबाइल से निकाल रहे हैं तो अपने Browser में Desktop Mode को Enable कर लें या Mobile की स्क्रीन को Rotate कर लें, जिससे आपको आसानी होगी।
Step-2. अब स्क्रॉल डाउन करके Reports वाले सेक्शन में जाएँ और Plannig के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. प्लानिंग पर क्लिक करने के बाद फिर से आपको Planning, Reporting और Asset के ऑप्शन दिखेंगे, यहाँ फिर से Planning के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब Planning में कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे, इनमे Approved Ation Plan Report के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप यहाँ से और भी कई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Step-5. इसके बाद Select Plan Year में आप किस वर्ष की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उस वर्ष को चुनें, और निचे दिखाए बॉक्स में Captcha Fill करें और Get Report के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6. अब एक लिस्ट खुलेगी इसमें अपने राज्य (State) के सामने सबसे लास्ट वाले खंड (Village Panchayat & equivalent) में जो संख्या दिखाई दे, उसपर पर क्लिक करें।
Step-7. अब जिले (District) और ब्लॉक दिखाई देंगे, इनमे अपने जिले और ब्लॉक के सामने सबसे लास्ट खंड (Total Approved Plan Count) में जो संख्या दिखाई दे उस पर क्लिक करें।
Step-8. इतना करने के बाद अगली लिस्ट में अपने जिले, Bloc और ग्रामपंचयत के सामने सबसे लास्ट वाले खंड (View Plan) में View पर क्लिक करें। यहाँ आपको दो ऑप्शन मिल जायेंगे, Main Plan और Supplementary plan यहाँ Main Plan पर क्लिक करें बाद में आप चाहे तो सप्लीमेंट्री प्लान को भी चेक कर सकते हैं।
Step-9. यहाँ आपको पांच ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे, यहाँ से आप एक-एक करके सभी को चेक करके अपनी ग्राम पंचायत की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया और कितना कहाँ खर्च हुआ सब कुछ।
अगर आप सिर्फ ग्राम पंचायत में हुए कार्यो के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो Priority Wise Activity Details के ऑप्शन पर क्लिक करके देख सकते हैं।
दोस्तों अगर आप किसी जिले या ब्लॉक में कितने ग्रामपंचायत हैं, इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो भी यहाँ से किसी भी राज्य, जिले और ब्लॉक की ग्रामपंचायत की लिस्ट निकाल सकते हैं।
ग्राम पंचायत में हुए कार्यो की सूचि (MGNREGA कार्यो की)
दोस्तों महात्मा गांधी राष्ट्रिय ग्रामीण रोजगार अधिनियम के अनुसार जो कार्य होते हैं, वो भी ग्राम पंचायत के अंडर में ही आते है। तो नरेगा कार्यों की सूचि देखने के लिए हम नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें और nrega लिखकर सर्च कर लें और सबसे पहली वेबसाइट www.nrega.nic.in वेबसाइट को ओपन कर लें। आप चाहे तो लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं।
Step-2. वेबसाइट ओपन होने के बाद बड़े अक्षरों में MIS Reports का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-3. इसके बाद एक पॉप-अप खुलेगा, इसमें कैप्चा कोड दिखायेगा, इसे सही से सॉल्व करें और Verify Code के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अगले स्टेप में आप किस वर्ष की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वो डालें और अपने राज्य (State) का नाम चुनें।
Step-5. यहाँ एक लिस्ट ओपन होगी, इससे आप नरेगा योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, हमें कार्यो का विवरण और फाइनेंसियल स्टेटमेंट देखना हैं तो R7. Financial Progress वाले सेक्शन में सबसे पहले ऑप्शन Financial Statement के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6. अब आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जाएगी, इसमें अपने जिले के सामने दिखाए UnSkilled Wage वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे- निचे इमेज में दिखाया हुआ हैं।
Step-7. अब अपने Block के सामने Gram Panchayat Level Work के खंड में जो संख्या दिखाई दे, उस पर क्लिक करें।
Step-8. अब आप अपनी ग्राम पंचायत में कितना पैसा खर्च हुआ, ग्राम पंचायत के नाम के सामने देख सकते हैं। इसके बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस संख्या पर क्लिक करें।
Step-9. इसके बाद आपके सामने एक नई लिस्ट ओपन हो जाएगी, जिसमे नरेगा योजना द्वारा आपकी ग्राम पंचायत जो भी कार्य हुए हैं सभी के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरीके से आप अपनी ग्राम पंचायत में हुए खर्चो का विवरण देख सकते हैं। इसके अलावा Muster Roll No. दिया हुआ होता हैं इन पर क्लिक करके उस क्षेत्र के नरेगा मजदूरों के बारे में भी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
FAQs
ग्राम पंचायत के कार्यों का विवरण कैसे देखें?
अपनी ग्राम पंचायत में हुए कार्यो का विवरण देखने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लें।
2. इसके बाद egramswaraj.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें।
3. अब वेबसाइट पर सबसे निचे जाएँ और Reports के सेक्शन में Planning पर क्लिक करें।
4. इसके बाद फिर से फिर से Planning का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
6. अब Approved Action Plan Report के ऑप्शन पर क्लिक करें।
7. अब आप किस साल की रिपोर्ट देखना चाहते हैं वो सलेक्ट करें और Captcha Fill करके Get Report पर क्लिक करें।
8. अब आपके राज्य के नाम के सामने Village Panchayat & Equivalent के ऑप्शन में जो संख्या दिखाई दे उस पर क्लिक करें।
9. अब आपके जिले और Block के आगे दिखाए Total Approved plan count वाले सेक्शन में जो संख्या दिखाई दे उस पर क्लिक करें।
10. अब अपनी ग्राम पंचायत के सामने वाले View के बटन पर क्लिक करें।
11. इसके बाद Planned Activity Details के ऑप्शन पर क्लिक करें
इतना करते ही आपके सामने आपकी ग्राम पंचायत में हुए कार्यो का विवरण दिखने लग जायेगा।
ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया कैसे पता करें?
ग्राम पंचायत में कितना पैसा आया और कितना पैसा किस काम को करने में खर्च किया किया गया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप egramswaraj.gov.in वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं
ग्राम पंचायत का एप्स कौन सा है?
ग्राम पंचायत का ऍप्स E-Gram Panchayat App हैं, इसकी मदद से आप अपनी ग्राम पंचायत की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ग्राम पंचायत में सरपंच की क्या जिम्मेदारियां हैं?
ग्राम पंचायत में सरपंच की जिम्मेदारी अपनी पंचायत के विकास कार्यो को करवाना तथा पंचायत में रह रहे लोगों की समस्याओं का समाधान करना होता हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ ग्राम पंचायत में हुए कार्यो का विवरण कैसे देखें समझ में आ गया होगा। अगर आपको अपनी ग्राम पंचायत के कार्यो का विवरण देखने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये। जिससे हम आपकी मदद कर सके।
इसके अलावा Gram Panchayat Work Details in Hindi पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वे भी अपनी ग्राम पंचायत के कार्यो का विवरण ऑनलाइन चेक कर सके।