गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता हैं | विस्तार से जानें

दोस्तों आज के समय में हम जब भी कोई सामान खरीदते हैं तो उस पर हमें Guarantee या Warranty लेना जरुरी हैं, जिससे वह सामान या प्रोडक्ट ख़राब हो जाने की स्थिति में उसे बिना पैसे खर्च किये बदलवा या फिर ठीक करवा सकते हैं।

लेकिन कुछ लोगों को गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता हैं इसके बारे में सही जानकारी नहीं होती हैं जिसकी वजह से वे प्रोडक्ट में खराबी होने के बावजूद भी खुद की जेब से पैसे खर्च करके उसे सही करवाते हैं।

इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको गारंटी और वारंटी में अंतर के साथ ही आपको गारंटी और वारंटी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। जिससे आप भी प्रोडक्ट को खरीदते वक्त मिलने वाली गारंटी या वारंटी का सही फायदा उठा सके।

Guarantee का मतलब क्या होता हैं

गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता हैं

जब भी आप कोई Product खरीदते हैं और दुकानदार या कंपनी द्वारा आपको उस प्रोडक्ट पर Guarantee दी जाती हैं, ऐसी स्थिति में गारंटी के समय अंतराल में उस प्रोडक्ट के ख़राब हो जाने पर वह दुकानदार या कंपनी आपको उस प्रोडक्ट के बदलें दूसरा प्रोडक्ट देंगे।

उदहारण से समझें तो यदि आप एक नया फ़ोन लेते हैं और उस पर आपको 1 साल की गारंटी मिलती हैं, ऐसे में यदि आपका फ़ोन 9 महीनें इस्तेमाल करने के बाद ख़राब हो जाता हैं तो आप इस मोबाइल को दुकानदार के पास ले जाएँ और उसे अपना गारंटी कार्ड दिखाकर दूसरा फ़ोन ले सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहें जब आपको किसी प्रोडक्ट पर गारंटी दी जाती हैं तो उसकी कुछ Term & Conditions होती हैं, जो की Product के साथ में दिए जाने वाले गारंटी कार्ड में मेंशन होती हैं। यदि आप उन्हें फॉलो नहीं करते हैं तो आपकी गारंटी Avoid हो जाती हैं और आप उसका फायदा नहीं ले पाएंगे।

Note:- किसी भी Product पर Guarantee दी जाने की स्थिति में दुकानदार या कंपनी से प्रोडक्ट के साथ में उसका बिल तथा Guarantee Card जरूर लें। 

Warranty का मतलब क्या होता हैं

Warranty, गारंटी से अलग होती हैं, जब आपको किसी प्रोडक्ट पर वारंटी मिलती हैं तो इसका मतलब हैं, वारंटी के समय अंतराल में यदि प्रोडक्ट ख़राब हो जाता हैं तो कंपनी या दुकानदार द्धारा उस प्रोडक्ट को रिपेयर करके दिया जाता हैं। मतलब उस प्रोडक्ट में जो भी खराबी होती हैं उसे बिलकुल फ्री में Repair किया जाता।

उदाहरण से समझें तो मान लीजिये आपने टीवी ख़रीदा जिसपर आपको 2 साल की Warranty मिलती है, और वह टीवी 1 साल के बाद ख़राब हो जाता हैं तो आपको इसे फिर से वारंटी कार्ड के साथ में कंपनी या दुकानदार के पास ले जाना हैं जिससे वह आपको इसे बिलकुल फ्री में रिपेयर करके देगा।

गारंटी में आपको प्रोडक्ट के ख़राब हो जाने की स्थिति में दूसरा प्रोडक्ट मिलता था लेकिन वारंटी में आपको उसी प्रोडक्ट को फिर से रिपेयर करके दिया जाता हैं।

गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता हैं

गारंटी और वारंटी में प्रमुख अंतर यही हैं की गारंटी में प्रोडक्ट को बदलकर नया दिया जाता हैं जबकि वारंटी में आपको प्रोडक्ट को रिपेयर करके दिया जाता हैं, लेकिन इसके अलावा गारंटी कम समय के लिए होती हैं वहीँ वारंटी ज्यादा समय के लिए होती हैं।

और गारंटी बहुत ही कम प्रोडक्ट्स पर मिलती हैं लेकिन वारंटी आज के समय में आपको मार्किट में मिलने वाले अधिकतर Productsके लिए मिल जाती हैं। लेकिन कस्टमर का ज्यादा फायदा गारंटी में होता हैं

Guarantee और Warranty में ध्यान रखने योग्य बातें

दोस्तों किसी भी Product पर मिलने वाली गारंटी या वारन्टी का फायदा लेने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी हैं। जो की निम्नलिखित हैं।

  1. आपके पास प्रोडक्ट का पक्का बिल या Guarantee/Warranty Card होना जरुरी हैं।
  2. प्रोडक्ट को गारंटी या वारंटी समय अंतराल में ठीक करवाना जरुरी हैं।
  3. गारंटी/वारंटी की Term & Conditions को फॉलो करें।

दोस्तों टर्म एंड कंडीशन से हमारा मतलब हैं मान लीजिये आपने कोई मोबाइल ख़रीदा और उसकी एक साल की वारंटी हैं लेकिन आपका मोबाइल यदि पानी में गिरकर ख़राब होता हैं तो उसकी गारंटी/वारंटी ख़तम हो जाएगी।

इसके अलावा यदि आप अपने मोबाइल को वारंटी पीरियड के अंदर किसी दूसरी शॉप पर रिपेयर या कुछ भी करने के लिए खुलवाते हैं तो भी उसकी गारंटी/वारंटी अवॉयड हो जाती हैं। इसलिये गारंटी और वारंटी का फायदा लेने के लिए इसकी टर्म एंड कंडीशंस को जरूर फॉलो करें।

FAQs

वारंटी और गारंटी में क्या अंतर है?

वारंटी में ख़राब उत्पाद को दूकानदार या कंपनी द्वारा उसे रिपेयर करके दिया जाता हैं जबकि गारंटी में ख़राब उत्पाद को बदलकर नया दिया जाता हैं।

वारंटी कार्ड क्या है?

वारंटी कार्ड जब आप मार्केट से किसी उत्पाद को खरीदते हैं तो उस प्रोडक्ट की यदि कोई वारंटी होती हैं तो प्रोडक्ट के साथ में वारंटी कार्ड दिया जाता हैं। जिसमें आपके प्रोडक्ट की वारंटी की समयावधि के बारे में लिखा होता हैं।

1 year warranty meaning in Hindi

1 Year Warranty Meaning in Hindi का मतलब आपके द्वारा ख़रीदे गए गए प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी हैं और उस समय अंतराल में यदि वह प्रोडक्ट ख़राब हो जाता हैं तो आपको कंपनी या दुकानदार द्वारा फ्री में रिपेयर करके दिया जायेगा।

Covered in warranty meaning in hindi

जब आपको किसी प्रोडक्ट पर Covered in Warranty लिखा दिखाई दें तो इसका हिंदी में मतलब होता हैं की यह प्रोडक्ट वारंटी में शामिल हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद हैं गारंटी और वारंटी में क्या अंतर होता हैं के बारे में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, यहाँ पर हमने गारंटी और वारंटी के बारे में विस्तार से बताया हैं जिससे आपको इन्हें समझने में आसानी हो। और

जानकारी पसंद आई हो तो इसे दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी उत्पाद पर मिलने वाली गारंटी और वारंटी का अच्छे से फायदा उठा सके।

Read More Articles:-
Computer और Laptop में क्या अंतर हैं
Download और Upload में क्या अंतर होता हैं
Postpaid और Prepaid SIM में क्या अंतर होता हैं
Pinterest से Video कैसे Download करें
Phone में Wallpaper कैसे लगाएं
Instagram Post को Hide कैसे करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment