Hardware क्या है और कितने प्रकार के होते है विस्तार से जानें

दोस्तों क्या आपको पता है Hardware क्या है? अगर आपको उसकी जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट में हम Hardware सम्बंधित विषय की पूरी जानकारी देने वाले है।

Computer के बारे में तो आप सभी अच्छे से जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कंप्यूटर के मुख्यतः दो भाग होते है जिसमे से एक है Software और दूसरा होता है Hardware जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बात करने वाले है।

दोस्तों वर्तमान में कंप्यूटर इतना जरुरी हो गया है की अब हर व्यक्ति को इसकी जानकारी होना आवश्यक है और इसकी जानकारी के साथ साथ इसके भागो की जानकारी होना भी उतना ही आवश्यक है।

तो अगर आप भी जानना चाहते है की हार्डवेयर क्या होता है और यह कितने प्रकार का होता है तो इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Hardware क्या है (What is Hardware in Hindi)

Hardware क्या हैहार्डवेयर के प्रकारInternal Hardware क्या होता हैExternal Hardware क्या हैHardware और Software में अंतर

Hardware कंप्यूटर का वह भाग होता है जिसे हम देख सकते है और साथ ही साथ जिन्हे हम Touch या स्पर्श कर सकते है। जैसे Mouse, Keyboard, CPU, आदि।

सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का वह भाग होता है जिसे हम देख तो सकते है लेकिन हम Physically Touch नहीं कर सकते है लेकिन हार्डवेयर को हम Physically Touch कर सकते है।

Software और Hardware कंप्यूटर के दो ऐसे भाग है जिनमे से किसी एक की भी अनुपस्थिति में कंप्यूटर को चलना असंभव है अथार्त अगर सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा है तो उसका शरीर Hardware है।

जिस प्रकार हमे अपने शरीर से कुछ भी कार्य करवाने के लिए आत्मा को कमांड करना पड़ता है उसी तरह कंप्यूटर में भी अगर आपको Hardware से कुछ कार्य करवाना है तो Software का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

उदाहरण की बात करे तो जैसे आपको कोई Video चालु करना है तो इसके लिए आप हार्डवेयर का इस्तेमाल करके वीडियो चालू तो कर सकते है लेकिन वीडियो चालू करने के लिए आपको पहले सॉफ्टवेयर को ओपन करना होगा जैसे YouTube या और कोई Platform.

हार्डवेयर के प्रकार (Types of Hardware in Hindi)

अब अगर हम बात करे की Hardware कितने प्रकार के होते है तो आपको बता दे Hardware के मुख्यतः दो प्रकार होते है।

  1. Internal Hardware
  2. External Hardware

1 Internal Hardware क्या होता है

Hardware क्या हैहार्डवेयर के प्रकारInternal Hardware क्या होता हैExternal Hardware क्या हैHardware और Software में अंतर

किसी भी सिस्टरम के अंदर के भागो को Internal Hardware कहाँ जाता है जिसे हम बाहर से देख या छू नहीं सकते है। उन्हें देखने या छूने के लिए हमे सिस्टम को खोलना पड़ता है। तो चलिए जानते है Internal Hardware में कौन-कौन से भाग आते है?

a) CPU (Micro Processor)

CPU का फुल फॉर्म Central Processing Unit है। इसे कंप्यूटर का Brain भी कहाँ जाता है जिस प्रकार हमारा दिमाग हमे कण्ट्रोल करता है उसी तरह CPU भी कंप्यूटर को कण्ट्रोल करने का काम करता है।

CPU में कई सारे और भी Hardware होते है जो Internal Hardware के अंतर्गत आते है यानि की इन्हे देखने छूने के लिए हमे CPU को खोलकर देखना पड़ता है।

CPU के मुख्य रूप से तीन Components होते है –

  • CU (Control Unit)
  • ALU (Arithmetic Calculation)
  • Mu (Memory Unit)

b) RAM

RAM की फुल फॉर्म Random Access Memory होता है जिसे Direct Access Memory भी कहाँ जाता है। यह Memory Secondary Memory यानि की ROM की तुलना में कम साइज की होती है।

RAM की क्षमता 2GB, 4GB, 8GB या 12GB हो सकती है वही ROM की क्षमता 32GB, 64GB, 128GB या 1 TB या इससे ज्यादा की भी होती है।

c) Motherboard

यह भी एक Internal Hardware का मुख्य भाग है और इसे देखने के लिए आपको कंप्यूटर को खोलना पड़ता है। यह एक तरह का Board होता है जिसे PCB (Printed Circuit Board) कहते है।

यह Computer के विभिन्न अलग-अलग भागो (RAM, Hard Disc, Graphics Card, CPU) आदि को पकड़ कर रखता है।

d) Expansion Card/Graphics Card

ग्राफ़िक्स कार्ड एक चिप के आकार का होता है जो दिखने में कार्ड जैसा होता है। इसे Motherboard में Insert किया जाता है और इसका इस्तेमाल Monitor पर Image Produce करने के लिए किया जाता है।

ग्राफ़िक्स कार्ड किसी भी डाटा को कन्वर्ट करके ऐसे सिगनल Generate करता है जिसे Monitor आसानी से समझ सके और जितना अच्छा यह ग्राफ़िक्स कार्ड होगा उतनी ही अच्छी आपकी Image Produce होगी।

2 External Hardware क्या है

Hardware क्या हैहार्डवेयर के प्रकारInternal Hardware क्या होता हैExternal Hardware क्या हैHardware और Software में अंतर

External Hardware कंप्यूटर के बाहरी घटक होते है जो सीधे कंप्यूटर से जुड़े हुए होते है। इनमे इनपुट और आउटपुट डिवाइस दोनों आ जाते है। चलिए External Hardware के कुछ उदाहरण देखते है।

  • Monitor
  • Keyboard
  • Mouse
  • Scanner
  • Printer
  • Speaker

इस प्रकार यह External Hardware के कुछ भाग है जिन्हे आप अच्छी तरह से जानते होंगे और इन्हे आपने देखा भी होगा और छुया भी होगा।

Hardware और Software में अंतर

बहुत से लोग Hardware और Software को लेकर Confuse रहते है तो यहाँ हम आपको इन दोनों के मध्य के अंतर को बताने वाले है तो चलिए जानते है Difference Between Hardware and Software.

Sr.no.Computer Hardware Computer Software
1 .Hardware भागो को हम देख सकते है और छू भी सकते है। लेकिन Software को हम छू नहीं सकते है।
2 .Hardware एक Physical Device है जो कंप्यूटर से जुड़ा हुआ रहता है। Software एक प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर में दिए गए टास्क को पूरा करने का अनुदेश देता है।
3 .Hardware पर Virus का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। जबकि Software पर Virus का बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
4 .Hardware के बिना कंप्यूटर का कोई अस्तित्व नहीं होता है। Software के बिना कंप्यूटर को चलाना असंभव है क्योकि कंप्यूटर बिना ऑपरेशन सिस्टम के नहीं चलता है।
5 .उदा. कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, मॉनिटर आदि। उदा. ऑपरेटिंग सिस्टम, एंटीवायरस, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, फोटोशॉप आदि।

इस प्रकार अब आपको उपरोक्त सारणी के माध्यम से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मध्य अंतर के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गयी होगी।

अगर बात करे पुराने समय के कंप्यूटर हार्डवेयर की तो आपको बता दे पहले के कंप्यूटर हार्डवेयर इतने बड़े थे की उन्हें अलग अलग कमरों में रखा जाता था और उन्हें आपस में केबल के माध्यम से जोड़ा जाता था।

बाद में धीरे धीरे समय के साथ इनका आकर भी छोटा हो गया और वर्तमान में कंप्यूटर का आकर भी छोटा हो गया जिससे हार्डवेयर का आकार भी घट गया है और आने वाले समय में इनमे और भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

Conclusion –

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट Hardware क्या है और कितने प्रकार के होते है जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा की गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये और पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Related Articles:-

पोस्ट को शेयर करें

Lucky, Techgyanhindi.com के Content Writer हैं। इन्हें लोगों को नयी नयी जानकारी पहुँचाने में बहुत ख़ुशी मिलती है। वहीँ ये ऐसे content लिखना पसंद करते हैं जिन्हें की लोग पसदं करें और वो उनके लिए उपयोगी हो।

Leave a Comment