Hotspot क्या है और कैसे कनेक्ट करे

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Hotspot के बारे में जिसके अंतर्गत हम जानेंगे Hotspot क्या है, कैसे काम करता है और हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट करे आदि से सम्बंधित जानकारी विस्तार से।

अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है या अगर आप जिओ फ़ोन का भी इस्तेमाल करते है तो आपने Hotspot के बारे में तो जरूर सुन रखा होगा।

लेकिन बहुत से लोग है जिन्हे जानकारी नहीं है की हॉटस्पॉट को कैसे कनेक्ट कर सकते है और इसी कारण आप में से बहुत से लोग वर्तमान में इस पोस्ट को पढ़ रहे है।

तो अगर आप भी जानना चाहते है की हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट करे या हॉटस्पॉट से नेट कैसे चलाये तो इस पोस्ट में आपको इस विषय सम्बंधित पूरी जानकरी मिलने वाली है इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े।

Hotspot क्या है (What is Hotspot in Hindi)

Hotspot क्या है

Hotspot एक ऐसा विशिष्ट स्थान होता है जो Wireless Area Network (WLAN) के जरिये हमे इंटरनेट एक्सेस उपलब्ध करवाती है।

इसके लिए कोई भी यूजर अपने स्मार्टफोन, टेबलेट, लैपटॉप या कंप्यूटर आदि को बिना वायर के कनेक्ट करके इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है अथार्त हॉटस्पॉट WIFI का इस्तेमाल करके वायरलेस डिवाइस को इंटरनेट उपलब्ध करवाता है।

आसान भाषा में समझे तो हॉटस्पॉट एक ऐसा विशिष्ट क्षेत्र है जहा से आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या टेबलेट में WIFI के जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।

अब बहुत से लोगो का सवाल होता है की क्या हॉटस्पॉट के और भी प्रकार होते है तो बिलकुल होते है चलिए जानते है Hotspot कितने प्रकार का होता है?

Hotspot के प्रकार

हॉटस्पॉट के मुख्यतः दो प्रकार होते है।

  1. Public Hotspot
  2. Private Hotspot

चलिए अब इनके बारे में विस्तार से जानते है।

1 Public Hotspot क्या है

वह हॉटस्पॉट जो सार्वजानिक जगहों पर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, कॉफी शॉप, होटल आदि जगह पर उपलब्ध होते है और हम अपने वाईफाई के माध्यम से आसानी से इनसे इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है इन्हे Public Hotspot कहते है।

पब्लिक हॉटस्पॉट का इस्तेमाल हर व्यक्ति कर सकता है लेकिन एक सिमित समय और डाटा के साथ। सुरक्षा की द्रष्टि से पब्लिक हॉटस्पॉट भी सुरक्षित होता है लेकिन तभी जब आप किसी विश्वसनीय जगह पर हो।

जैसे बहुत से जगह पर आपको इंटरनेट एक्सेस के लिए आपका मोबाइल नंबर देना होता है और उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP मिलता है जिसे दर्ज करके मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद ही आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।

लेकिन ध्यान रहे इस स्थिति में आप अपना मोबाइल नंबर और OTP तभी शेयर करे जब आप किसी विशवसनीय जगह पर हॉटस्पॉट का इस्तेमाल कर रहे हो जैसे रेलवे स्टेशन आदि।

2 Private Hotspot क्या है

Private Hotspot वह होता है जिसे आप व्यक्तिगत रुप से अपने घर या ऑफिस के लिए इस्तेमाल करते है। इस हॉटस्पॉट को WPA2 PSK & WPA3 के साथ पासवर्ड लगाकर सिक्योर किया जाता है।

इस प्रकार के हॉटस्पॉट को केवल वही लोग इस्तेमाल कर सकते है जिन्हे आप इंटरनेट एक्सेस के लिए अनुमति प्रदान करते है या जिन्हे हॉटस्पॉट का पासवर्ड पता होता है।

इसका इस्तेमाल मुख्यतः पर्सनल रूप से लोगो द्वारा अपने घरो में या अपने किसी ऑफिस में किया जाता है जोकि पूरी तरह से सिक्योर होता है। इसके अलावा आप मोबाइल हॉटस्पॉट को भी प्राइवेट हॉटस्पॉट के रूप में समझ सकते है।

Mobile Hotspot क्या होता है

Mobile Hotspot की बात करे तो इसे एक प्रकार से Portable Hotspot भी कहा जाता है। यह एक ऐसा Hotspot होता है जो केवल Mobile Specific ही होता है।

मतलब की जिस प्रकार एक Hotspot किसी Physical जगह पर Specific रूप से उपलब्ध होता है वही मोबाइल हॉटस्पॉट में ऐसा नहीं होता है।

मोबाइल हॉटस्पॉट को कही पर भी क्रिएट किया जा सकता है जैसे आप अपने डाटा का इस्तेमाल करके Hotspot को क्रिएट करके अपने दूसरे मोबाइल या लैपटॉप में वाईफाई के माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है इसे Tethering कहा जाता है।

Hotspot कैसे कनेक्ट करे

Wi-Fi Hotspot से कनेक्ट करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है। अगर आपके मोबाइल में डाटा नहीं है और आप हॉटस्पॉट से कनेक्ट करना चाहते है तो बहुत ही आसानी से कर सकते है।

अगर आपके मोबाइल डाटा ख़तम हो गया है और आप अपने दोस्त के मोबाइल हॉटस्पॉट से इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने दोस्त के मोबाइल में Hotspot के ऑप्शन को On करना होगा।

उसके बाद आपको अपने मोबाइल में Wi-Fi के ऑप्शन को On करना है और अपने दोस्त के Hotspot Name पर क्लिक करना है।

अगर आपके दोस्त ने पासवर्ड नहीं लगा रखा है तो आपका मोबाइल हॉटस्पॉट से डायरेक्ट कनेक्ट हो जायेगा लेकिन अगर पासवर्ड लगा हुआ है तो आपको पहले Password दर्ज करना होगा और उसके बाद आप आसानी से इंटरनेट का उपयोग कर सकते है।

इसके अलावा अगर आप किसी सार्वजनिक जगह पर हो तो आप अपने मोबाइल में वाईफाई चालू करके अपने आस पास के Hotspot को देख सकते है और अगर कोई Public Hotspot है तो आप आसानी से कनेक्ट करके इंटरनेट चला सकते है।

अपने Smartphone को Hotspot की तरह कैसे इस्तेमाल करे

अगर आप अपने लैपटॉप में इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन आपके आस पास कोई भी Hotspot नहीं है तो आप अपने Smartphone से ही Hotspot Create कर सकते है।

इसके लिए आपको अपने Mobile में सबसे पहले Hotspot के Feature को On करना है और उसके बाद अपने लैपटॉप में WIFI को ऑन करके आसानी से लैपटॉप को इंटरनेट एक्सेस प्रदान कर सकते है।

इसके अलावा आप अपने मोबाइल से Hotspot के माध्यम से Data Limit (कितना डाटा शेयर करना चाहते है) और Connected Device Limit (अधिकतम कितने डिवाइस कनेक्ट कर सकते है) भी अपने हिसाब से सेट कर सकते है।

अगर आप चाहते है की कोई दूसरा आपके मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करके इंटरनेट का उपयोग नहीं करे तो आप अपने Hotspot के लिए एक मजबूत पासवर्ड लगा सकते है।

Mobile Hotspot के क्या लाभ है

बहुत से लोग मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए भी Mobile Hotspot का इस्तेमाल करते है तो चलिए जानते है आखिर Mobile Hotspot के क्या क्या लाभ है?

  1. Mobile Hotspot के माध्यम से आप बहुत से डिवाइस को एक साथ इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते है।
  2. अगर आप ट्रेवलिंग करते है तो आप आसानी से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।
  3. मोबाइल हॉटस्पॉट की मदद से आप अन्य कनेक्शन की तुलना में बेहतर Speed से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।
  4. Hotspot के माध्यम से हम बिना कनेक्शन को ड्राप किये लम्बे समय तक इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।
  5. Hotspot के माध्यम से हम अपने मोबाइल या लैपटॉप में आसानी से वायरलेस तरीके से इंटरनेट का उपयोग कर सकते है।
  6. अगर आपके मोबाइल में सिमकार्ड नहीं भी है तो भी आप Hotspot से Wi-Fi कनेक्ट करके अपने मोबाइल में इंटरनेट चला सकते है।

इस प्रकार Hotspot के कई सारे फायदे है और यह हमारे द्वारा उपयोग में लिया जाने वाला एक बहुत ही उपयोगी फीचर है।

FAQs

Internet Sharing किसे कहते है?

Windows Mobile में Hotspot के Feature को ही Internet Sharing कहा जाता है।

Hotspot Error को कैसे सही करे?

Hotspot Error को सही करने के लिए आप अपने मोबाइल डाटा को Wipe कर सकते है यानि की अपने मोबाइल को Restore कर सकते है या जब भी आप Hotspot को Connect करे उससे पहले Data को On करना होगा।

Secured Hotspot का इस्तेमाल कैसे करे?

Secured Hotspot का इस्तेमाल करने के लिए आपको उस हॉटस्पॉट का पासवर्ड पता होना चाहिए तभी आप उसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है। अगर आपको उसका पासवर्ड नहीं पता है तो प्लेस्टोर पर कुछ ऐसे एप्लीकेशन है जिनकी मदद से आप ऐसे Hotspot का पासवर्ड जान सकते है लेकिन यह करना सही नहीं है।

किसी दूसरे के Hotspot का password कैसे जाने?

अगर आप किसी का Hotspot इस्तेमाल कर रहे है लेकिन आपको उसका पासवर्ड नहीं पता है या भूल गए है तो उसके लिए आपको उस Hotspot के नाम पर क्लिक करना है जिससे आपको एक QR Code मिलेगा। आपको उस QR Code का स्क्रीनशॉट लेकर उसे गूगल लेंस में सर्च करना है और वहां आपको उस हॉटस्पॉट का पासवर्ड दिख जायेगा।

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट Hotspot क्या है? जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट में साझा हॉटस्पॉट सम्बंधित जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Read More :-

पोस्ट को शेयर करें

Lucky, Techgyanhindi.com के Content Writer हैं। इन्हें लोगों को नयी नयी जानकारी पहुँचाने में बहुत ख़ुशी मिलती है। वहीँ ये ऐसे content लिखना पसंद करते हैं जिन्हें की लोग पसदं करें और वो उनके लिए उपयोगी हो।

Leave a Comment