Instagram से पैसे कैसे कमाए:- आज-कल सोशल मीडिया का ट्रेंड काफी ज्यादा चल रहा हैं। जब Social Media का लोग इस्तेमाल करने लगे तब इसे सिर्फ एक दूसरे से Contact करने और Photo, Video शेयर करने के लिए जाना जाता था।
लेकिन धीरे-धीरे सोशल मीडिया के यूजर बढ़ते जा रहे हैं और सोशल मीडिया का उपयोग करने के तरीके भी क्योंकि आज लोगो के पास हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पैसे कमाने का तरीका मौजूद है।
आप भले ही पहले से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आपको पता हैं आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं। और वो भी इतने जितने आपने शायद ही कभी सोचा होगा। आज इंस्टाग्राम पर ऐसे लोग मौजूद हैं जो मंथली 3-5 लाख और इससे ज्यादा रुपये कमाते हैं।
आज हम आपको बताएँगे की Instagram से पैसे कैसे कमाए या Instagram से पैसे कमाने के तरीके। इससे पहले हम आपको बताना चाहेंगे की हम यहाँ कोई शॉर्ट-कट तरीका नहीं बताने वाले हैं। जिससे आप आज काम स्टार्ट करो और कुछ दिनों में पैसे कमाना स्टार्ट कर दो।
किसी भी जेन्युइन तरीके से पैसे कमाने में टाइम लगता हैं और उससे पहले आपकी मेहनत लगती हैं। और इस चीज को हमेशा अपने दिमाग में रखें बिना मेहनत के किसी भी उपलब्धि को हासिल नहीं किया जा सकता हैं।
विषयसूची
Instagram से पैसे कमाने से पहले क्या करें
इस्टाग्राम पर आप ऐसे ही अकाउंट बनाकर पैसे कमाने चाहेंगे तो संभव नहीं है। इसके लिए आपको अपने अकाउंट को Professional बनाना पड़ेगा।
और उसके साथ काफी लम्बे समय तक मेहनत करनी पड़ेगी और इस मेहनत में अपने दिमाग का भी उपयोग करना पड़ेगा। तो चलिए इसके बारे में स्टेप वाइज विस्तार से जानते हैं।
1. सही Niche चुने
यह इंस्टा को प्रोफेशनल बनाने का सबसे पहला चरण हैं। एक ऐसे Niche का चुनाव करे जिसमे आपका Intrest और नॉलेज हो और आप इस पर लम्बे समय तक काम कर सके। क्योंकि यह कोई one time process नहीं हैं की आपने एक बार काम कर दिया और पैसे आने लग जायेंगे।
उदहारण के लिए आपको कुकिंग में इंट्रेस्ट हैं तो आप किसी भी खाने को बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरुरत होती और कैसे बनाते हैं इसके बारे में बता सकते हैं।
2. अपने Followers बढ़ाये
Niche चुनने के बाद अपने Followers बढ़ाना बहुत जरुरी है। क्योंकि Instagram से पैसे कमाने के लिए Followers होना बहुत जरुरी हैं। बिना फॉलोवर्स आप किसी भी तरीके से पैसे नहीं कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप अपने Niche से Related Daily पोस्ट Upload करें।
पोस्ट में सही से Tag का इस्तेमाल करें। Followers बढ़ाने के लिए आप अपने Account का क्रॉस और Paid प्रमोशन भी करवा सकते हैं। इसके अलावा आप और इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाने के तरीके जानना चाहते हैं तो हमारी Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
कई लोगो का सवाल रहता हैं की Instagram पर कितने Followers होने पर पैसे मिलते हैं तो ऐसा कोई फिक्स नहीं हैं क्योंकि आज कल 1k से 2k तक तो एक नार्मल यूजर के follower भी होते हैं। लेकिन अगर आपका अकाउंट किसी स्पेसिफिक केटेगरी में हैं तो इतने फॉलोवर्स होने पर भी आपको Sponsorship मिल सकती हैं।
3. Engagement बढ़ाये
किसी भी Account पर कितने ही Followers क्यों ना हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि लोग Followers तो खरीद भी सकते हैं। लेकिन अपने Followers के साथ Engagement होना जरुरी हैं। अगर आपके 5k से भी ज्यादा Followers हैं।
और आपकी Post पर 10-20 Likes और Comments भी नहीं आते तो कोई फायदा नहीं। इसलिए अपनी ऑडियंस के साथ हमेशा Engage रहे। अपनी ऑडियंस के हर Quetions और Comment का आंसर दें।
इसके अलावा अपने Niche से Related Daily 3-4 Stories डालें और Time to Time Lives Seassion भी करें जिससे आपकी ऑडियंस आपसे जुड़ी रहेगी। अगर आपकी Engagement अच्छी होगी तो आपके पैसे कमाने के कई रास्ते खुल सकते हैं।
4. Professional Bio बनाये
सबसे महत्वपूर्ण बात आप अपने Bio में वो जानकारी दे जो आप अपने Account पर शेयर करने वाले हैं और अपना कांटेक्ट डिटेल भी जरूर दे जिससे कोई भी आपसे कांटेक्ट करना चाहे तो आसानी से कर सके। कई लोग अकाउंट को Bio देखकर जज करते हैं। इसलिए बायो को बिलकुल प्रोफेशनल बनाये।
Instagram से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money From Instagram)
अब हम Instagram से पैसे कमाने के तरीके जान लेते हैं। यहाँ में जो तरीके बताने वाला हूँ जरुरी नहीं हैं की आप सभी तरीको से पैसे कमा सको लेकिन आप इनको ट्राय जरूर करें हो सकता हैं कोई भी एक तरीका आपके लिए इतना फायदेमंद हो सकता हैं। जितना फायदा सभी तरीको पर काम करने से भी नहीं होगा।
1. Affiliate Marketing से Instagram से पैसे कैसे कमाए
पैसे कमाने का यह तरीका वर्तमान में बहुत ही पॉपुलर हो रहा हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट बिकवाना होता हैं और आपके बिकवाये प्रोडक्ट पर आपको उसका कमीशन मिलता हैं। जैसे कोई कंपनी बर्तन का व्यापर करती हैं।
और अपने व्यापर को बढ़ाने के लिए लोगो को कमीशन देकर Product बिकवाती हैं। जिससे उसके व्यापर में बढ़ोतरी हो सके। इस तरीके में कंपनी को भी फायदा मिलता हैं। और जो कंपनी के प्रोडक्ट को बिकवाता हैं उसको भी।
ऐसे में आपका जो भी Niche हैं उससे Related Affiliate Program को Search करके Join कर सकते हैं और उसके Product के Image के साथ Bio या Swipe Up में Link दे सकते हैं।
इसके अलावा आप किसी भी Shopping Website के Affiliate Program को Join कर सकते हैं। जैसे- Amazone Affiliate, Flipkart Affiliate, Snapdeal Affiliate और eBay Affiliate आदि और यहाँ से अपनी केटेगरी का प्रोडक्ट Promote कर सकते हैं।
2. Sponsorship से Instagram पर पैसे कैसे कमाए
जब आप अपने Niche में अच्छे से Grow कर जाते हैं तो आपको आपके Niche से जुड़े लोग या कंपनी अपने Product Promote करवाने के लिए Contact करेंगे। और उनका प्रोडक्ट प्रमोट करके आप उनसे अच्छा खासा चार्ज ले सकते हैं।
इसके अलावा इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट हैं जो इंस्टा के लिए स्पॉन्सरशिप देती हैं लेकिन इसके लिए उनकी कुछ term & Condition होती हैं। जिन्हे आपको Follow करना होता हैं। और इन वेबसाइट पर Signup करने के लिए मिनिमम Followers बेस की जरुरत होती हैं।
यहाँ मैं आपको कुछ वेबसाइट के नाम बताने वाला हूँ जहाँ से आप Sponsorship पा सकते हैं।
- aspireiq.com
- plixxo.com
- chamboost.com
- gosnap.co
3. दुसरो का Account Promote करके पैसे कमाए
जब आपके Account पर Followers अच्छे-खासे हो जायेंगे तब आपसे छोटे Account वाले अपने Account को Promotion के लिए contact करेंगे। आप दुसरो का Account प्रमोट करके उनसे पैसे ले सकते हैं। पैसे आपके follower बेस के हिसाब से मिलते हैं। जितने ज्यादा फॉलोवर्स होंगे उतने ज्यादा पैसे अकाउंट प्रमोट करने के ले सकते हैं।
ऐसा लोग अपने Account पर Instant फॉलोवर्स पाने के लिए करते हैं। अगर आपके अच्छे Followers हैं तो आप सामने से लोगो से कांटेक्ट कर सकते हैं।
4. खुद का प्रोडक्ट बेचकर Instagram से पैसे कैसे कमाए
अगर आप किसी Product को बेचना चाहते हैं तो भी इंस्टाग्राम बहुत ही अच्छा तरीका हैं। इसके लिए आप उस Product का Image या Video अपने Account पर Share करें। और Product की Detail Discription में डाल दे।
इससे जिसको भी Product खरीदना होगा वो आपके Bio में दिए Contact no. या Email Id से आपको डायरेक्ट कांटेक्ट कर लेगा और आप उसे Product बेच सकते हैं। इसके लिए आप Instamojo का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ध्यान रहे Instagram पर शेयर किये Image या Video की Quality हाई होनी चाहिए। जिससे Product लोगो को अच्छा लगें।
5. Photo बेचकर Instagram पर पैसे कैसे कमाए
अगर आपको Photography का शोक हैं तो आप Nature और Animal आदि का फोटो खींचकर Instagram पर बेच सकते हैं। इसके लिए फोटो को इंस्टा पर Upload करने से पहले उस पर Watermark लगा दें और जब कोई आपसे Contact करके फोटो ख़रीदे तो उसे Original Photo Provide करवा दे।
6. Instagram Account मैनेजर बनकर Instagram से पैसे कैसे कमाए
अगर आपको Instagram Account को अच्छे से Manage कर लेते हैं तो आप दुसरो के Account मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Insta पर अलग-अलग Brand से Contact करना होगा और आप इस काम का भी उनसे अच्छा खासा चार्ज कर सकते हैं।
7. Instagram Account बेचकर Instagram से पैसे कैसे कमाए
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे followers हैं तो आप अपने अकाउंट को बेच भी सकते हैं। कई सारी Brand या लोगो को अपने Business के लिए बड़ा इंस्टा account चाहिए होता हैं। जिसके चलते वे किसी अच्छे Followers बेस वाले Account को खरीदते हैं। बाद में Account की पूरी डिटेल चेंज कर देते हैं और इसके लिए वे अच्छे पैसे देने को भी तैयार होते हैं।
लेकिन कभी भी अपने मेन अकाउंट को ना बेचे और उसकी रीच ज्यादा से ज्यादा बढ़ाये। इसके लिए आप अलग-अलग Account बनाकर उन्हें Grow करवाकर बेच सकते हैं और यह एक इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का बेटर तरीका भी हैं।
8. Consulting करके Instagram से पैसे कैसे कमाए
जब आप अपने Account को अच्छा Grow कर लेते हैं तो लोग आपके Niche (Category) या Instagram Grow करने के बारे में जानकारी के लिए आपसे Consulting के लिए Contact करेंगे और आप उन्हें कोई भी राय देने से पहले उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।
9. अपने Business के लिए Client ढूंढकर
अगर आप कोई भी Business करते हैं और उसके लिए ग्राहकों की जरुरत हैं तो यहाँ से आप अपने ग्राहक ढूंढ सकते हैं। इसके लिए अपने Business से जुड़ी इमेज या वीडियो शेयर करके उसके Discription में जानकारी डालें जिससे। आपके ग्राहक Direct आपसे कांटेक्ट कर सके।
जैसे मान लीजिये आप सिलाई का काम करते हैं तो सिलाई से Related Post को अपने Account पर Pramote कर दें। इसके बाद जिसका भी सिलाई का ऑर्डर देना होगा वो आपसे Contact करेगा। इससे आपका बिज़नेस भी बढ़ेगा और कमाई भी।
FAQs
क्या Instagram पैसे देता हैं?
नहीं Instagram पैसे नहीं देता हैं, आप अपने followers बढ़ाने के बाद Sponsorship तथा Affiliate मार्केटिंग द्वारा ऊपर बताये तरीको से पैसे कमा सकते हैं।
Instagram पर कितने Like पर पैसे मिलते हैं?
Instagram पर ना ही लाइक और ना ही Followers पर पैसा मिलता हैं, अगर आपके अच्छे followers हैं तो बड़ी-बड़ी ब्रांड आपसे प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए कांटेक्ट करती हैं तो आप उनका प्रोडक्ट प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों ये थे कुल 9 बेहतरीन तरीके जिनसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पैसे कमा सकते हैं, आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा, अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सीरियस हैं तो आपको किसी एक तरीके पर कंटिन्यू काम करना चाहिए।
आप वही तरीका चुनें जिसमें आपको काम करने में आसानी हो जिससे आप ज्यादा समय तक उस तरीके से काम कर सको। ऊपर बताये तरीको में से आपको कौनसा तरीका अच्छा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Related Articles :-
Insta से जुड़ी बहुत अच्छी जानकारी शेयर किए हैं। Thanks
Thanks