हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Instagram Account कैसे बनायें जानने वाले हैं। अगर आप भी इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं और आपको Instagram New Account Create कैसे करें के बारे में जानकारी नहीं हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं।
दोस्तों Instagram के बारे में तो मुझे आपको बताने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकिं यह एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं, जिसको आज के समय में लोग काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
यहाँ आप अपने Photos और Videos अपने Followers के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर Reel Video का ऑप्शन आ चूका हैं, जिसे हर कोई पॉपुलर होने के लिए इस्तेमाल कर रहा हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार Instagram पर 1 Billion से भी ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर हैं। और आज के समय में लोग Facebook और Whatsapp के अलावा दूसरे Social Media का इस्तेमाल कम करके इंस्टाग्राम की और आ रहे हैं।
तो चलिए अगर आप भी इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Instagram ID बनाना जरुरी हैं, इसलिए अब हम Instagram Account क्या हैं और Instagram पर ID कैसे बनायें जान लेते हैं।
विषयसूची
Instagram Account क्या हैं
Instagram का इस्तेमाल करने के लिए आपको यहाँ, Account बनाना होता हैं। इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास Email ID या Mobile नंबर की जरुरत होती हैं। उसके बाद आप अपने Account पर कोई भी Photo या video शेयर कर सकते हैं।
तथा आपके अकाउंट से आप किसी को भी Follow या दुसरो की पोस्ट को Like, Comment कर सकते हैं। और दूसरे भी आपको Follow और आपकी Post पर Like, Comment कर सकते हैं। सीधी सी बाद हैं आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने के लिए जो आईडी बनाते हैं उसी को Instagram Account कहते हैं।
Instagram Account कैसे बनाये [How to Create Instagram Account]
दोस्तों अगर आप पहले से Facebook का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने Facebook Account को Instagram Account से Connect कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास Facebook Account नहीं हैं या आप अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को एक नहीं करना चाहते हैं तो
अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से अकाउंट बना सकते हैं। तो चलिए इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
1 सबसे पहले Playstore से Instagram App को Install कर लें।
2. अब इंस्टाग्राम को अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन होते ही सबसे पहले आपको Continue With Facebook और Sign up with email or phone number का ऑप्शन दिखाई देगा।
अगर आप अपने अकाउंट को फेसबुक से कनेक्ट करना चाहते हैं तो पहले ऑप्शन को चुनें अन्यथा दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें। हम यहाँ दूसरा ऑप्शन Email चुनेंगे।
3. अब आपको Phone और Email का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ अपना Mobile Number या Email ID डालकर Next पर क्लिक करें।
4. अगले Step में Name and Password का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ आप अपना नाम और जो भी Account का Password रखना चाहते हैं वो डालें। और Continue and Sync Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आप अपना अकाउंट अपने Saved Contacts को नहीं दिखाना चाहते हैं तो Continue Without Sync Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद Instagram आपके Contact का Access मांगेगा, इसे Allow कर दें।
6. अब Add Your Birthday का ऑप्शन मिलेगा, इसमें अपनी Birth Date, Month और Year डालें और Next पर क्लिक करें।
7. अब आपको Sign up as Username दिखाई देगा, इसमें Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप चाहे तो Username बाद में चेंज भी कर सकते हैं।
8. अब Add Profile Photo का ऑप्शन दिखायेगा, इसमें Add a Photo के ऑप्शन पर क्लिक करके Choose From Library पर क्लिक करके Instagram पर जो भी DP रखना चाहते हैं वो सलेक्ट करें।
9. Photo सलेक्ट करने के बाद अगर इस फोटो को आप अपनी प्रोफाइल पर शेयर करना चाहते हैं तो निचे दिखाए Also Share this photo as a post के ऑप्शन को इनेबल रहने दें। अन्यथा इसे Disable कर दें और Next पर क्लिक कर दें।
10. अब आपको Instagram के कुछ Popular Accounts दिखाई देंगे, आप चाहे तो इन्हें Follow कर सकते हैं, अन्यथा ऊपर दिखाए Arrow पर क्लिक करें।
11. दोस्तों अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सफलतापूर्वक बन चूका हैं, इसे Professional बनाने के लिए अपनी Profile को Edit करना होगा। इसके लिए सबसे पहले अपनी Profile को ओपन करें।
12. अब Edit Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
13. इसके बाद यहाँ आप अपना Name, Username, Website और Bio Add कर सकते हैं। Bio में आप अपने बारे में या कोई भी दो लाइन लिख सकते हैं। जिससे आपका अकाउंट प्रोफेशनल दिखेगा।
14. अगर आप Instagram पर कोई Post Share करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम को ओपन करने के बाद सबसे निचे Center में दिखाए (+) Plus के आइकॉन पर क्लिक करें, इसके बाद Post सलेक्ट करें और Publish कर दें।
तो दोस्तों कितना आसान है Instagram Account बनाने का तरीका। इस तरीके को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं।
FAQ
इंस्टाग्राम पर प्राइवेट खाता कैसे बनायें?
दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप फॉलो करें –
1. सबसे पहले Profile में जाएँ।
2. इसके बाद ऊपर दिखाए 3 Line के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. और Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब Private Account के ऑप्शन को इनेबल कर दें।
मुझे उम्मीद हैं अब तक आपको Instagram Account कैसे बनाये के बारे में सही से समझ में आ चूका होगा, अगर आपको अपना अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये। जिससे हम आपकी मदद कर सके।
इसके अलावा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वे भी अपना इंस्टा अकाउंट बना सके।
Read More:-