दोस्तों जैसा की हम सब जानते हैं की Instagram एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं। जो की Facebook द्वारा बनाया गया हैं। आजकल हर कोई इंस्टाग्राम का उपयोग करता हैं। लेकिन कई लोग इससे पीछा छुड़ाने के लिए Instagram Account Delete कैसे करें Permanently जानना चाहते हैं।
क्योंकि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसका हद से ज्यादा उपयोग करना भी हानिकारक होता है। खेर अकाउंट डिलीट करने का हर किसी का अपना पर्सनल कारण हो सकता हैं। क्योंकि कुछ लोग अपनी पढ़ाई के कारण Instagram Account को कुछ टाइम के लिए Disable करना चाहते हैं।
तो ऐसे में हम यहाँ आपको Instagram Account को Permanently डिलीट कैसे करें बताएँगे लेकिन इससे पहले हम आपको Account Deactivate और Permanent Delete के बिच अंतर बताना चाहते हैं। क्योंकि कुछ लोग अकाउंट डीएक्टिवेट करना चाहते लेकिन जानकारी के अभाव में Permanently डिलीट कर देते हैं और उन्हें आगे जाकर पछताना पढ़ता हैं। तो चलिए पहले अकाउंट डिलीट और Deactivate में अंतर समझ लेते हैं।
विषयसूची
Instagram Account Delete और Deactivate में अंतर
जब आप Instagram Account को Deactivate करते हैं तो इंस्टाग्राम से आपका पूरा Account Hide हो जाता है। ऐसे में अगर आपकी किसी वीडियो, इमेज या अकाउंट इंस्टा पर कोई सर्च करता हैं तो उसे नहीं दिखाई देगा। जब तक आप इसे फिर से Login करके एक्टिवेट नहीं करते हैं। लेकिन Diactivate करने के कुछ घंटो तक आप इसमें लॉगिन नहीं कर सकते।
वहीँ अगर आप Instagram Account को Permanently Delete करते हैं। तो आपको एक निश्चित समय दिया जाता हैं, यदि आप उस समय अंतराल में Delete किये Account में Login नहीं करते हैं तो आपका Account Permanently Delete हो जायेगा। और उसके बाद आप उस Account में Login नहीं कर पाओगे। तो चलिए अब हम सबसे पहले Instagram से Account Delete कैसे करें जान लेते हैं।
Instagram Account Delete कैसे करें Permanently
तो चलिए सबसे पहले हम Instagram Account Permanently डिलीट कैसे करें जान लेते हैं इसके बाद Instagram Account Deactivate कैसे करें जानेंगे। हालाँकि अकाउंट डिलीट करना बहुत ही आसान हैं। इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले Instagram Account Delete Page पर क्लिक करें और आप जिस भी अकाउंट को Delete करना चाहते हैं उस Account से Login कर लें।
Note:- यदि लिंक पर क्लिक करते ही Delete Page पर जो अकाउंट दिखाई दे रहा हैं उसे डिलीट नहीं करना चाहते हैं किसी दूसरे अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो ऊपर Your Account का ऑप्शन दिखा रहा हैं उस पर क्लिक करें जिससे आपके सामने Log Out का ऑप्शन दिखने लग जायेगा, इस पर क्लिक करें और जिस अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं उसके ID, Password डालकर Login कर लें।
Step-2. इसके बाद Why are you deleting your account के निचे वाले बॉक्स पर क्लिक करके अकाउंट को डिलीट करने का कारण चुने।
Step-3. अब आपको Re-Enter Your Password का ऑप्शन दिखाई देगा यहाँ पर अपने Account का Password फिर से डालें और Delete Your UserName का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। उदाहरण के लिए आपका Username Ajay हैं तो Delete Ajay दिखाई देगा।
Step-4. अब आपके सामने एक पॉप-अप दिखाई देगा इसमें OK पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपको Your Account Will be Deleted on एक Date दिखाई देगी, यह डेट लगभग 30 दिनों बाद की होगी।
इसके बाद आपको कुछ नहीं करना हैं और 30 दिनों तक इंतजार करना हैं, इसके बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा, लेकिन ध्यान रहें आपको इस समय अंतराल में अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं करना हैं। यदि आपका मन बदल जाता हैं और अकाउंट को डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो अपने ID, Password से Login कर सकते हैं।
Instagram से Account Deactivate कैसे करें
दोस्तों Instagram ID Delete कैसे करें आप सिख गए होंगे, लेकिन अगर आप अपने अकाउंट को temporarily डिलीट करना पड़ेगा, जिससे कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम से आपका सारा डाटा हैट जायेगा।
Step-1. सबसे पहले अपने Instagram Account को मोबाइल या Computer में किसी भी Browser में ओपन कर लें। क्योंकि यह प्रोसेस Instagram App में नहीं होगा।
Step-2. अब सबसे निचे दिखाए Profile के Option पर क्लिक करके अपनी Profile को ओपन कर लें और Edit Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. एडिट प्रोफाइल में Scroll Down करके सबसे निचे जाये और Temporarily disable my account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. आगे के ऑप्शन में अकाउंट disable करने का कारण चुने इसके बाद अपना Password डालें और Temporarily Disable Account पर क्लिक करें।
Step-5. इसके बाद फिर से आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा इसमें Yes के ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपका Account डिसेबल हो जायेगा।
अगर आप Disable Account को फिर से Enable करना चाहते है तो कुछ घंटो के बाद फिर से अपने Account में Login करें और इससे आपका कोई भी डाटा लॉस्ट नहीं होगा और आपके अकाउंट पर उपलब्ध सारा डाटा फिर से दिखने लग जायेगा।
अकाउंट डिलीट करने के लिए हमने ऊपर डायरेक्ट डिलीट पेज का लिंक दिया हुआ है। अगर आप अपना अकाउंट इंस्टा App से डिलीट करना चाहते है तो इस वीडियो को देख सकते हैं।
Instagram Account Permanently डिलीट कैसे करें Video
FAQs
Instagram Account Delete कैसे करें Permanently?
Instagram Account को Permanently Delete करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र में जाएँ और Instagram Delete Page पर विजिट करें, इसके बाद अपने अकाउंट से Login करें और अकाउंट Delete करने का कारण चुनें इसके बाद Delete Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Chrome पे Instasgram Account Delete कैसे करें?
Chrome पर Instagram Account Delete करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन करें।
2. इसके बाद Instagram Account Delete Page पर विजिट करें।
3. अब यहाँ पर अपनी User ID और Password से Login कर लें।
4. अब Account Delete करने का कारण चुनें।
5. इसके बाद अपने अकाउंट का Password डालें और Delete के ऑप्शन पर क्लिक करें।
दोस्तों इतना करते ही आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा, और आपको आकउंट डिलीट होने की डेट भी दिखाई देगी।
Android Phone में Instagram में Account कैसे Delete करें?
दोस्तों ऊपर पोस्ट में बताये तरीके का इस्तेमाल आप अपने मोबाइल में भी कर सकते हैं, सिर्फ आपको अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र में लिंक को ओपन करना हैं इसके बाद अपने अकाउंट से लॉगिन कर लेना हैं। और अकाउंट को डिलीट करने का कारण चुनकर अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
इंस्टाग्राम Account 30 दिनों के अंदर डिलीट होता हैं, यदि आप अकाउंट डिलीट करने के बाद 30 दिनों के अंदर अकाउंट में फिर से लॉगिन कर लेते हैं तो फिर आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा।
Conclusion
दोस्तों ये थी Instagram Account Delete कैसे करें और Instagram से Account Deactivate कैसे करें के बारे में जानकारी। अब आप अपना अकाउंट परमानेंटली डिलीट या टेम्परेली Disable कर सकते हैं।
यहाँ पर हमने आपक Account Delete करने पर क्या होता हैं Deactivate करने पर क्या होता हैं, इसके बारे में विस्तार से बता दिया हैं, इसलिए अगर आप अपने अकाउंट को डिलीट करते हैं तो सोच समझकर करें।
इसके साथ ही अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग Instagram Account Delete करने का तरीका जान सके।
Sir mai bahut dino se instagram account delete karna chahta thaa lekin mujhe smjh nahi aa rha tha kaise karun mujhe jankari dene ke liye shukriya.
Welcome keep Visiting