नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम Instagram अकाउंट Private कैसे करें जानेंगे। इंस्टाग्राम का इस्तेमाल तो आप भी करते होंगे दुनिया में अधिकतर लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। वर्तमान में इंस्टाग्राम के 1 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर हैं।
जिससे आप इंस्टाग्राम की लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं। लेकिन कई लोग होते हैं जो Instagram पर अपनी Photo और Video को Publicly नहीं करना चाहते हैं। वे चाहते हैं की उनकी प्रोफाइल सिर्फ उनके Friend और Family Member ही देख सके।
इसके लिए आप अपने Instagram अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं। खासतौर से यह फीचर महिलाओ या लड़कियों के लिए काफी उपयोगी हैं। जिनके सोशल मीडिया का उपयोग करने पर काफी पाबंदिया लगाई जाती हैं।
लेकिन आज के समय में ऐसा कुछ नहीं हैं लोग अपने अकाउंट को प्राइवेट कई अन्य कारणों से भी करते हैं, जिसकी वजह कोई भी हो सकती हैं। अगर आपको भी अपना अकाउंट प्राइवेट करना हैं, तो आप निचे बताये स्टेप को फॉलो करके बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
विषयसूची
Instagram Private Account क्या होता हैं?
अब कई लोगो के दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा की आखिर Instagram प्राइवेट अकाउंट क्या हैं। तो Instagram पर वह Account जिसकी आपको Profile देखने के लिए, उसे Follow Request भेजनी पड़ती हैं।
और अगला व्यक्ति उस Request को Accept करता हैं तभी आप उसकी Profile पर Upload सारी फोटो और वीडियो देख सकते हैं। ऐसे अकाउंट को ही इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट कहते हैं।
और आज के समय में इंस्टाग्राम पर उपलब्ध कई सारे पेज Private ही होते हैं। क्योंकिं उनपर अच्छी जानकारी मौजूद होती हैं जिसे लोग पढ़ना चाहते हैं। और पढ़ने के लिए पहले उन्हें पेज को फॉलो करना होगा।
अगर वह अकाउंट प्राइवेट नहीं होगा तो लोग उसे फॉलो नहीं करेंगे। कोई भी पेज अपने followers बढ़ाने के लिए इस ट्रिक का इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए अकाउंट प्राइवेट करने के लिए Instagram की Setting कैसे करें जान लेते
Instagram अकाउंट Private कैसे करें
इंस्टाग्राम पर मुख्य रूप से लोग तीन प्रकार के अकाउंट बनाते हैं, Personal, Business और Creator. लेकिन Business और Creator अकाउंट लोग सिर्फ अपने बिज़नेस को करने या फिर सोशल मीडिया Influencers बनाते हैं जिनका मकसद यहाँ से पैसा कमाना और फेम हासिल करना होता हैं।
जब भी हम Instagram पर अकाउंट बनाते हैं तो वह Personal अकाउंट होता हैं, जो Public अकाउंट होता हैं और उस अकाउंट पर अपलोड सारे Photo और Video Publicly होते हैं जिन्हें कोई भी देख सकता हैं। लेकिन आप चाहते तो अपने अकाउंट को प्राइवेट कर सकते हैं। इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram ओपन करें और अपनी Profile के सेक्शन में जाएँ।
2. इसके बाद ऊपर दिखाई 3 Line के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद सबसे पहले ऑप्शन Setting पर क्लिक करें।
4. सेटिंग में जाने के बाद Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. यहाँ आपको Private Account का ऑप्शन मिल जायेगा, इसे Enable करें और Switch to Private पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपका अकाउंट प्राइवेट हो जायेगा, और कोई भी बिना आपकी मर्जी के आपके फोटो और वीडियो नहीं देख पायेगा। अगर फिर से आप अपने अकाउंट को Public करना चाहे तो इस ऑप्शन को Disable कर दें।
Instagram पर Business Account को Private कैसे करें
दोस्तों अगर आपने भी इंस्टाग्राम पर बिज़नेस अकाउंट बनाया हुआ हैं और बिज़नेस अकाउंट को प्राइवेट करना चाहते हैं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Instagram पर Business Account को Private नहीं कर सकते हैं।
लेकिन आप चाहे तो अपने बिज़नेस अकाउंट को Personal अकाउंट में कन्वर्ट करके प्राइवेट कर सकते हैं। अगर आपको Business अकाउंट को Personal account कैसे बनायें नहीं पता हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Instagram पर Business Account कैसे हटाएँ–
- सबसे पहले Profile ओपन करें।
- इसके बाद राइट साइड में दिखाए 3 line के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Setting के ऑप्शन में जाएँ।
- अब Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Switch to Personal Account पर क्लिक करें।
Instagram पर Private Account कैसे पहचाने
दोस्तों आपके दिमाग में भी एक सवाल तो जरूर आया होगा की आखिर इंस्टाग्राम पर किसी भी अकाउंट की पहचान कैसे करें की वो Public हैं या Private तो इसके लिए आपको सिर्फ सिंपल स्टेप को फॉलो करना हैं।
सबसे पहले उस व्यक्ति की प्रोफाइल को ओपन कर लें, जिसके अकाउंट के बारे में आप जानना चाहते हैं। इसके बाद Follow Button के निचे This Account is Private लिखा दिखाई देगा। जिसका मतलब होता है की यह अकाउंट प्राइवेट हैं।
इसके अलावा प्रोफाइल से उस व्यक्ति के Following और Followers तक नहीं जा पाते हैं। और आप उसकी कोई पोस्ट भी नहीं देख पाते हैं। जिससे आप समझ सकते हैं की यह अकाउंट पूरी तरह से प्राइवेट किया हुआ है।
Instagram Account Private करने के फायदे
दोस्तों Instagram अकाउंट को प्राइवेट करने का सबसे बड़ा फायदा यही हैं की आपकी प्रोफाइल पर उपलब्ध सारा डाटा प्राइवेट हो जायेगा, जिसे आपकी अनुमति के बिना कोई भी दूसरा व्यक्ति नहीं देख पायेगा। सिर्फ वही व्यक्ति आपके फोटो और वीडियो देख पायेगा, जिसकी Follow Request आप Accept करेंगे।
Instagram Private करने के नुकसान
वैसे देखा जाये तो इंस्टाग्राम पर अकाउंट को प्राइवेट करने के ज्यादा नुकसान नहीं हैं। लेकिन इसका सबसे बड़ा नुकसान यही है की अगर आप पॉपुलर होना चाहते हैं तो अकाउंट प्राइवेट होने से इसके चांस काफी कम हो जाते हैं। क्योंकि आपका प्रोफाइल प्राइवेट होने से कोई भी आपके फोटो या वीडियो को नहीं देख पायेगा।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ, Instagram अकाउंट Private कैसे करें आपको समझ में आ गया होगा, लेकिन अगर आपको अपने अकाउंट को प्राइवेट करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट जरूर बताये।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने अकाउंट को प्राइवेट कर सके।
Related Article –