हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Instagram का Password कैसे Change करें जानने वाले हैं। आज के समय में Instagram काफी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इसका इस्तेमाल लोग अलग-अलग मकसद से करते हैं।
लेकिन इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने से पहले सभी को यहाँ पर अकाउंट क्रिएट करना पड़ता हैं, और उस अकाउंट का पासवर्ड सेट करना पड़ता हैं, जिससे आप कहीं भी किसी भी डिवाइस में लॉगिन कर सको।
लेकिन कई लोग अपने Instagram का Password भूल जाते हैं या उनके अकाउंट का पासवर्ड किसी दूसरे को पता चल जाता हैं तो वे गूगल पर Instagram का Password कैसे बदलें सर्च करते हैं।
अगर आप भी अपने Instagram का Password भूल गए हैं तो कैसे चेंज करें जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं, आज की पोस्ट में हम आपको Instagram Account का Password बदलने से संबधित सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं।
दोस्तों सबसे पहले हम यहाँ पर यदि आप अपने Instagram Account का Password भूल गए हैं और नया पासवर्ड लगाना चाहते हैं तो Instagram का Password कैसे Change करते हैं इसके बारे में जान लेते हैं।
विषयसूची
Instagram का Password कैसे Change करें
दोस्तों यदि आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम पहले से Login हैं और आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पुराना पासवर्ड भूल गए हैं जिसे आप अकाउंट का पासवर्ड रिसेट करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं उसके बारे में जान लेते हैं। निचे बताये तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram App को ओपन करें और अपने आईडी पासवर्ड से Login कर लें।
Step-2. इसके बाद Top Right Corner सबसे निचे दिखाए Profile के Icon पर क्लिक करें।
Step-3. प्रोफाइल खुल जाने के बाद Right Corner में सबसे ऊपर 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. इसके बाद Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. अब Security के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-6. अब आपको सबसे पहले Password का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Step-7. अब आपको Forgot Your Password लिखा दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-8. इसके बाद आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ लिंक Email Address पर एक Mail आएगा। इस मेल को ओपन करें, इसमें आपको Reset Password लिखा दिखाई देगा इस पर क्लिक करके लिंक को किसी भी ब्राउज़र में ओपन कर लें।
Step-9. अब यहाँ पर आपको New Password और New Password Confirmation के दो बॉक्स दिखाई देंगे, इनमें आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं वो डालें और Reset Password पर क्लिक करें।
दोस्तों इतना करते ही आपके आपके Instagram Account का Password Change हो जायेगा और आपने जो नया पासवर्ड रखा वो सेट हो जायेगा। इतना करने के बाद यदि आपका Account किसी दूसरे के मोबाइल में Login होगा तो भी Logout हो जायेगा।
यदि आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन कर रखा हैं और आपको अपने इंस्टाग्राम के पुराने पासवर्ड भी याद हैं तो आप अपने Instagram का Password कैसे Change करें या कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जान लेते हैं।
Instagram Password Change कैसे करें
दोस्तों इस तरीके में आपको अपने पुराने पासवर्ड की जरुरत पड़ने वाली हैं, इसलिए अपने पासवर्ड को याद रखें और निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram को ओपन करें और Right Corner में सबसे निचे दिखाए Profile के Icon पर क्लिक करें इसके बाद Menu पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें। आप चाहे तो ऊपर बताये तरीके को चार स्टेप्स तक फॉलो कर सकते हैं।
Step-2. Settings पर क्लिक करने के बाद Security के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपको सबसे पहले Login Security के सेक्शन में Password का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपको तीन Box दिखाई देंगे, यहाँ सबसे पहले Box में आपको अपने अकाउंट का Current Password डालना हैं, इसके बाद वाले दोनों Box में आप जो भी नया पासवर्ड रखना चाहते हैं वो डालें और दाई तरफ सबसे ऊपर दिखाए Right के निशान पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपके अकाउंट का पासवर्ड चेंज हो जायेगा और आपके द्वारा सेट किया गया नया पासवर्ड लग जायेगा, अब आप जब भी अपने अकाउंट को लॉगिन करेंगे तो आपको इस नए पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
लेकिन दोस्तों यदि आप अपने Instagram Account में Password याद नहीं होने की वजह से Login नहीं कर पा रहें हैं तो फिर आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड Reset करना पड़ेगा। और इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Instagram Password Reset कैसे करें
दोस्तों Instagram Password Change करने का तरीका तो आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा लेकिन अब हम इंस्टाग्राम पासवर्ड को रिसेट करना सिख लेते हैं, क्योंकि कई बार लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड पता नहीं होने के कारण परेशान हो जाते हैं, लेकिन आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं, सिर्फ निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने Mobile में Instagram App को ओपन करें और Forgot Password के ऑप्शन ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. इसके बाद अपने Instagram Account का Username, Email Address या फिर Mobile Number डालें जो आपके Instagram Account से लिंक हैं और Find Account के बटन पर क्लिक करें।
Step-3. यदि यहाँ पर आप मोबाइल नंबर या Email Address डालते हैं तो आपके ईमेल या नंबर पर एक OTP आएगा उसे Enter करके Continue पर क्लिक करें। यदि आप अपना username डालते हैं तो यहाँ पर डायरेक्ट आपका अकाउंट दिखने लग जायेगा। हम यहाँ पर अपना Email डालेंगे।
Step-4. अब आपका ईमेल अकाउंट जितने भी इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक होगा वो दिखाई देंगे, यहाँ से आप जिस भी अकाउंट का पासवर्ड बदलना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपको Create a New Password का ऑप्शन मिल जायेगा, यहाँ पर आप जो भी नया पासवर्ड रखना चाहते हैं वो Enter करें, इसके बाद यदि आप अपने अकाउंट से दूसरे सभी डिवाइस से Logout करना चाहते हैं तो निचे दिखाए box में टिक कर लें और Continue पर क्लिक करें।
Step-6. अब आपका Instagram Account खुल जायेगा, यदि आप अपना पासवर्ड सेव करना चाहते हैं तो Save पर क्लिक करें अन्यथा Not Now पर क्लिक करे।
Congratulations Doston इतना करते ही आप अपने Instagram Account में Login हो जाओगे और आपका Password भी नया Set हो जायेगा। लेकिन दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किसी Browser में करते हैं या फिर अपने Computer या Laptop में करते हैं तो पासवर्ड बदलने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
Computer में Instagram का Password कैसे Change करें
दोस्तों यदि आप कंप्यूटर में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं और वहां अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलना चाहते हैं निचे बताये स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में किसी भी Browser को ओपन करें।
- इसके बाद Instagram Password Reset Page पर विजिट करें।
- आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके भी इंस्टाग्राम रिसेट पेज पर जा सकते हैं।
- अब अपना Email ID, Username या फिर Mobile number डालें और Send Login Link पर क्लिक करें।
- अब आपको एक Captcha दिखाई देगा उसे सही से भरें और Next पर क्लिक करें।
- अब आपके Mobile Number या Email पर एक लिंक आएगा उस पर क्लिक करें।
- अब आप जो भी नया Password चाहते हैं वो डालें और Change Password पर क्लिक करें।
Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड बदल जायेगा। यदि आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल मोबाइल में किसी ब्राउज़र में करते हैं तो भी इस तरीके से उसका पासवर्ड बदल सकते हैं।
FAQs
Instagram का Password कैसे पता करें?
दोस्तों यदि आप Instagram का इस्तेमाल Browser में करते हैं और वहां पर पासवर्ड सेव कर रखा हैं तो ब्राउज़र की सेटिंग्स में जाकर पासवर्ड का पता कर सकते हैं, अन्यथा पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में आपको नया पासवर्ड बनाना पड़ेगा।
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे हटाए?
दोस्तों कुछ लोग इंस्टाग्राम पर अपना पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में इंस्टाग्राम पर पुराना पासवर्ड कैसे हटाएँ जानना चाहते हैं, लेकिन यदि आप इंस्टाग्राम पर नया पासवर्ड सेट करते हैं तो आपका पुराना पासवर्ड आटोमेटिक हट जायेगा, और पासवर्ड बदलने के लिए पोस्ट में बताये तरीके को फॉलो करें।
Instagram Password Forgot कैसे करें?
इंस्टाग्राम पासवर्ड फॉरगॉट करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले instagram ओपन करें या Instagram.com वेबसाइट पर जाएँ।
2. इसके बाद Forgot Password के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब अपना Email Id या Mobile Number डालें और Send Login link पर क्लिक करें।
4. अब आपके ईमेल या नंबर पर एक लिंक आएगा उसे Browser में ओपन करें।
5. इसके बाद आप अपना नया पासवर्ड डालें और Change Password पर क्लिक करें।
दोस्तों इतना करते ही आपका पासवर्ड Forgot हो जायेगा।
Instagram Password और Email भूल गए तो क्या करें?
यदि अपने Instagram का Password और Email ID भूल गए हैं तो आप अपना अकाउंट में Username और Mobile Number Link हैं तो उससे Password को Forgot कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Instagram का Password कैसे Change करें आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, यहाँ पर हमने इंस्टाग्राम पासवर्ड भूलने की हर स्थिति में पासवर्ड को Recover करने का तरीका बताया हैं, जिससे आपकी समस्या का समाधान हो सके।
यदि फिर भी आपको अपने Instagram Account का Password बदलने या फिर Instagram Account को Recover करने में परेशानी हो रही हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।