Instagram पर Active Status और Last Seen कैसे Hide करें 2024

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Instagram पर Active Status और Last Seen कैसे Hide करें के बारे में जानने वाले हैं। आज इंटरनेट की चका चौंद में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक ऐसी जगह हैं, जिसको लोग हद से भी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और Instagram का नाम भी इनमे सबसे ऊपर आता हैं।

लोग हर रोज इसका बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल करने के साथ, इसके इस्तेमाल से कई सारे लोग अच्छी खासी कमाई भी कर लेते हैं। खेर सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने का हर किसी का मकसद अलग-अलग होता हैं।

कई लोग एजुकेशन के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कई लोग अपने बिज़नेस के प्रमोशन के लिए और कई सारे लोग इंटरनेट की दुनिया में नए-नए दोस्त बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन कुछ लोग अपनी Privacy के कारण चाहते हैं की हम इंस्टाग्राम का इस्तेमाल तो करें लेकिन किसी को पता ना चले की हम अभी Instagram पर Active हैं या कितनी देर पहले एक्टिव थे। इसलिए Instagram पर Active Status Hide कैसे करें के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं।

अगर आपकी भी यही प्रॉब्लम हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं यहाँ हम Instagram Active Status या Instagram Last Seen कैसे हाईड करें के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानने वाले हैं। लेकिन इससे पहले यह फीचर क्या होता हैं जान लेते हैं।

Instagram Active Now Status Feature क्या हैं

Instagram के इस फीचर के तहत हम अपने Friends के मैसेज या चैट सेक्शन में जाकर यह देख सकते हैं की वो अभी Active हैं या नहीं अगर वह अभी एक्टिव यानि Instagram का इस्तेमाल कर रहा होगा तो वहां आपको Active Now दिखाई देगा। तथा उसके नाम के आगे Green Dot दिखाई देगा। लेकिन

अगर वह अभी Active नहीं होगा तो आपको उसका Last Active Time Show होगा। जिससे आप पता लगा सकते हैं की आपका फ्रेंड कितनी देर पहले एक्टिव था। इस फीचर के इस्तेमाल से आपका फ्रेंड आपकी एक्टिव स्तिथि के बारे में भी पता लगा सकता हैं।

Instagram में आपको इस Feature को बंद करने का ऑप्शन मिलता हैं, लेकिन अगर आप इसे बंद कर देते हैं तो आप भी किसी का भी Active Status नहीं देख पाएंगे। तो चलिए Instagram में Online Hide कैसे करें या Instagram पर Active Off कैसे करें जान लेते हैं।

Instagram पर Active Status और Last Seen कैसे Hide करें

दोस्तों यह दोनों फीचर अगर आपको अलग-अलग लग रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की यह दो नहीं बल्कि एक ही फीचर हैं और इन्हें आप एक ही जगह से बंद कर सकते हैं। लेकिन हाँ मोबाइल और कंप्यूटर में यह दोनों ऑप्शन थोड़े अलग-अलग होते हैं तो हम यहाँ दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इसे बंद करने के बारे में जानने वाले हैं।

Instagram पर Active Status Hide कैसे करें (मोबाइल में)

दोस्तों यदि आप Instagram पर Active ना दिखे तो क्या करें मतलब इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं दिखना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram App को ओपन कर लें।

Step-2. इसके बाद निचे Right Corner में Profile का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके अपनी Profile को ओपन कर लें।

Instagram पर Active Status और Last Seen कैसे Hide करेंInstagram पर Active Status Hide कैसे करेंInstagram Last Seen कैसे Hide करेंInstagram में Online Hide कैसे करेंInstagram पर Active Off कैसे करें

Step-3. अब आपको Right Side में सबसे ऊपर 3 Line (Menu) का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Instagram पर Active Status और Last Seen कैसे Hide करेंInstagram पर Active Status Hide कैसे करेंInstagram Last Seen कैसे Hide करेंInstagram में Online Hide कैसे करेंInstagram पर Active Off कैसे करें

Step-4. अब आपको तीसरे नंबर पर Privacy का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।

Instagram पर Active Status और Last Seen कैसे Hide करेंInstagram पर Active Status Hide कैसे करेंInstagram Last Seen कैसे Hide करेंInstagram में Online Hide कैसे करेंInstagram पर Active Off कैसे करें

Step-5. इसके बाद Interactions के ऑप्शन में आपको Activity Status का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Instagram पर Active Status और Last Seen कैसे Hide करेंInstagram पर Active Status Hide कैसे करेंInstagram Last Seen कैसे Hide करेंInstagram में Online Hide कैसे करेंInstagram पर Active Off कैसे करें

Step-6. अब Show Activity Status को Disable कर दें।

Instagram पर Active Status और Last Seen कैसे Hide करेंInstagram पर Active Status Hide कैसे करेंInstagram Last Seen कैसे Hide करेंInstagram में Online Hide कैसे करेंInstagram पर Active Off कैसे करें

बस इतना करते ही आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का एक्टिव स्टेटस हाईड हो जायेगा और आपके किसी भी फ्रेंड को आप कब ऑनलाइन आते हैं या कितने देर पहले ऑनलाइन थे इसके बारे में पता नहीं चलेगा और ना ही आप उनका ऑनलाइन स्टेटस देख पाओगे।

लेकिन आप उनके साथ कोई भी पोस्ट शेयर करते हैं तो वो आपकी पोस्ट को कब देखता हैं यह आप देख सकते हैं।

Instagram Last Seen कैसे Hide करें (Computer में)

दोस्तों हम में से कई सारे लोग इंस्टाग्राम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल करते हैं इसलिए वे कंप्यूटर में Instagram पर Last Seen कैसे छुपाएं इसके बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने PC या Laptop के किसी भी Browser में Instagram.com की वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी, Password से Login कर लें।

Step-2. अब आपको Right Side में सबसे ऊपर Profile का Icon दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Instagram पर Active Status और Last Seen कैसे Hide करेंInstagram पर Active Status Hide कैसे करेंInstagram Last Seen कैसे Hide करेंInstagram में Online Hide कैसे करेंInstagram पर Active Off कैसे करें

Step-3. सेटिंग पर क्लिक करने के बाद Privacy and Security के ऑप्शन पर क्लिक करें और Active Status में Show Active Status वाले बॉक्स से Tick हटा दें मतलब Untick कर दें।

Instagram पर Active Status और Last Seen कैसे Hide करेंInstagram पर Active Status Hide कैसे करेंInstagram Last Seen कैसे Hide करेंInstagram में Online Hide कैसे करेंInstagram पर Active Off कैसे करें

इतना करते ही अब इंस्टाग्राम पर आपका Instagram Active Status दिखाई देना बंद हो जायेगा। तो दोस्तों अब आपको दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस कैसे छुपाएं या हाईड करें समझ में आ गया होगा।

Instagram में कोई Online हैं कैसे पता करें

दोस्तों यदि आप किसी के बारे में पता लगाना चाहते हैं की वह अभी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हैं की नहीं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन कर लेना हैं, इसके बाद टॉप राइट कार्नर में दिखाए Messaging के आइकॉन पर क्लिक करें।

अब यहाँ पर जो भी व्यक्ति Online होगा उनकी लिस्ट ऊपर दिखाई देगी और उनकी Profile के सामने Greent Dot दिखाई देगा। यदि आप ऐसे व्यक्ति का ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते हैं जिससे आपने कभी भी मैसेज पर बात नहीं की हैं तो सबसे पहले उस व्यक्ति की प्रोफाइल ओपन कर लें और मैसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद यदि वह व्यक्ति ऑनलाइन होगा तो सबसे ऊपर उसकी प्रोफाइल फोटो के साथ में Green Dot दिखाई देगा तथा Active now का स्टेटस भी दिखाई देगा। लेकिन ध्यान रहें यदि आपका Active Status बंद हैं तो उस व्यक्ति का एक्टिव स्टेटस भी नहीं दिखाई देगा।

FAQs

Instagram पर Last Seen कैसे Hide करें?

Instagram पर अपने Last Seen को Hide करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले Instagram ओपन करें।
2. अब Instagram पर अपनी Profile ओपन कर लें।
3. इसके बाद Top Right Corner में दिखाए 3 Line (Menu) पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब Active Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. इसके बाद Show Activity Status के ऑप्शन को Disable कर दें।
दोस्तों इतना करते ही आपके इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन स्टेटस दिखना बंद हो जायेगा।

Instagram पर किसी का Last Seen कैसे देखें?

इंस्टाग्राम पर किसी का भी Last Seen देखने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram ओपन करें।
2. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिखाए Messaging ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब यहाँ पर आपकी Chat List ओपन हो जाएगी।
4. जिस भी व्यक्ति का लास्ट Seen देखना चाहते हैं उसकी Chat ओपन कर लें।
5. अब सबसे ऊपर उस व्यक्ति के नाम के निचे उसका Last Seen दिखाई देगा।
इस तरीके से बहुत ही आसानी से किसी का भी लास्ट सीन देख सकते हैं। यदि वह व्यक्ति आपकी Chat List में नहीं हैं तो आप उसकी प्रोफाइल को ओपन करके Message पर क्लिक करें जिससे उसकी Chat List ओपन हो जाएगी और वहां पर आप लास्ट सीन भी देख सकते हैं।

Instagram पर Active On कैसे करें?

दोस्तों यदि आप Instagram पर Active Status On करना चाहते हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले अपनी Instagram Profile ओपन करें।
2. इसके बाद Menu पर क्लिक करके Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. प्राइवेसी में जाने के बाद Active Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब Show Active Status ऑप्शन को Enable कर लें।
इतना करते ही आपका Active Status ऑप्शन On हो जायेगा और आप किसी का भी लास्ट सीन देख पाएंगे।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की अब आपको Instagram पर Active Status Hide कैसे करें या Instagram पर Last Seen कैसे Hide करें समझ में आ गया होगा। ये दोनों ही ऑप्शन Active Status ऑप्शन को बंद करने के बाद बंद हो जायेंगे।

यदि आपको जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें इससे वे भी इंस्टाग्राम पर अपना लास्ट सीन या एक्टिव स्टेटस को बंद कर सके।

Read More Articles:-
Instagram पर Account कैसे बनायें
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये
Instagram पर किसी को Block और Unblock कैसे करें
Instagram Account को Private कैसे करें
Instagram Private Account की Post कैसे देखें
Instagram Account को Delete कैसे करें
Instagram Reels Video कैसे Download करें
Instagram Post को Hide कैसे करें
Instagram पर Tag और Mention कैसे करें
Instagram से अपना Data Download कैसे करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment