Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये | 15+ Best तरीके

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये ये सवाल आज कल हर व्यक्ति के दिमाग में रहता है। क्योंकि जब सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बात की जाये तो इंस्टाग्राम का नाम भी इस लिस्ट में ऊपर ही आता है।

पहले इंस्टाग्राम से सिर्फ लोग अपने दोस्तों और जान पहचान वालों से कनेक्टेड रहते थे। लेकिन अब यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चूका है जहाँ से लोग पैसा भी कमा सकते है। और साथ ही साथ काफी ज्यादा फेम हासिल कर सकते हैं।

और इसके लिए जरुरत पड़ती है ज्यादा Followers की। अगर आपके इंस्टा पर अच्छे फॉलोवर्स और इंगेजमेंट है। तो आपको कई Sponsorship मिलने के चांस रहते है। जिनसे आप बहुत ही मोटा पैसा कमा सकते है। और जितने आपके Followers ज्यादा होंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा यहाँ से कमा सकते है।

कई लोगो को Instagram पर Followers बढ़ाने का तरीका/ instagram followers trick in hindi नहीं पता होता है। जिससे वे अपने अकाउंट पर फॉलोवर्स नहीं बड़ा सकते है। लेकिन आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं आप हमारी तक आये हो मतलब सारी जानकारी हासिल करके जाओगे।

यहाँ मैं आपको Instagram पर Organically और Shortcut तरीके से फॉलोवर्स बढ़ाने के तरीके बताऊंगा आप अपने हिसाब से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विषयसूची

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये Without App

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये

दोस्तों Instagram में Followers बढ़ाने के हमें कई सारे तरीके मिल जाते हैं जिनमें सबसे पहला तरीका ऑर्गनिक होता हैं जिसमें हम मेहनत करके अपने अकाउंट पर अच्छा कंटेंट डालकर फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं, इसके बाद दूसरा तरीका होता हैं Paid जिसमें हम इंस्टाग्राम पर Ads चलाकर या फिर अपना अकाउंट किसी बड़े क्रिएटर के अकाउंट से प्रमोट करवा कर पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा हम ऑनलाइन मिलने वाले टूल App और Website की मदद से भी अपने Followers बढ़ा सकते हैं, लेकिन हम यहाँ पर सबसे पहले ऑर्गनिक तरीके से फॉलोवर्स बढ़ाना सिखाएंगे इसके साथ ही आपको ये भी बताएँगे की यदि आप इंस्टाग्राम पर followers बढ़कर फेमस होना हैं तो आपको किस तरीका का इस्तेमाल करना चाहिए तथा क्यों करना चाहिए तो चलिए सबसे पहले ऑर्गनिक तरीके से Instagram में Followers कैसे बढ़ाएं जान लेते हैं।

1. सबसे पहले अपना Niche चुनें

दोस्तों यदि आप Instagram इन्फुलांसर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना निच यानि Category चुननी हैं मतलब आपको किस केटेगरी पर काम करना हैं। यदि आप बिना सोचे समझे इंस्टाग्राम अकाउंट बना लेंगे और उस पर अपनी मर्जी से कुछ भी कंटेंट डालेंगे तो आपको फॉलोवर्स बढ़ाने में काफी मुश्किल होगी।

इसलिए सबसे पहले आपको एक ऐसी केटेगरी का चुनाव करना हैं जिस पर आप खुद काम कर सके और उसमें आपको Intrest भी हो हो क्योंकि कोई भी बिना इंट्रेस्ट का काम करने में हमारा मन नहीं लगता हैं जहा मन नहीं लगता हैं वो काम वैसे भी सही तरीके से नहीं होता हैं।

नीच का चुनाव करने के लिए आप पहले अपना इंट्रेस्ट ढूंढे और उस पर कुछ कंटेंट बनाकर देख सकते हैं, जब आपको उस केटेगरी में कंटेंट बनाना अच्छा लगे तो उसका चुनाव कर सकते हैं।

2. Instagram Profile को SetUp करें

Niche का चुनाव करने के बाद आपको अपना अकाउंट बना लेना हैं और उस को अच्छे से Set Up करना हैं, सेटअप करने से हमारा मतलब हैं अपने अकाउंट पर सबसे पहले एक अच्छा सा नाम और Photo लगाएं, ध्यान रहें फोटो और नाम आपकी केटेगरी से संबधित होगा तो और भी अच्छा होगा।

इसके बाद Bio में आप अपने Account का Short में Discription लिख सकते हैं। जहाँ आपके अकाउंट पर कौनसा कंटेंट मिलने वाला हैं यह बता सकते हैं, इसके बाद अपने Social Media Link का Link और यदि आपका कोई Youtube Channel या website हैं तो उसका Link भी दे सकते हैं।

इसके अलावा अपने Email Account को जरूर Add करें जिससे कोई भी Brand किसी भी प्रकार का Promotion करवाना चाहे तो आपसे Contact कर सके। क्योंकि जो बड़े-बड़े बिज़नेस होते हैं वे डायरेक्ट मैसेज करने की बजाय ईमेल करना ज्यादा प्रेफर करते हैं।

3. एक की Niche पर Content बनायें

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये Free में या इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए हमेशा एक ही Niche यानि Category पर Content बनायें, यदि आपका Page या Account का Niche कुछ अलग हैं और आप उस पर कंटेंट कुछ अलग ही बना रहे हैं।

तो ऐसा करने से किसी भी Niche की Audience आपके साथ Engage नहीं हो पायेगी। एक नीच में काम करने से शुरुआत में आपके अकाउंट को कम लोग जानेंगे लेकिन धीरे-धीरे आपका अकाउंट पुराना हो जायेगा तो आपकी इंगेजमेंट काफी तेजी से बढ़ेगी।

इसलिए यदि आपको किसी अन्य कैटेगरी में काम करने की भी इच्छा हैं तो आप इसके साथ ही एक नया अकाउंट और बनाकर उस पर काम कर लें लेकिन एक ही अकाउंट पर अलग-अलग तरह का कंटेंट ना डालें।

4. Instagram Account को Professional Account में बदलें

दोस्तों मुख्य रूप से Instagram Account तीन प्रकार के होते हैं Personal, Business और Creator और इन तीनों में लोगों की रेक्विरेमेंट के अनुसार अलग-अलग टूल इस्तेमाल मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपने Business को बढ़ा सकते हैं।

एक Professional अकाउंट में हम अपने अकाउंट पर पब्लिश पोस्ट का सारा डाटा चेक कर सकते हैं, जैसे पोस्ट की Reach कितनी आयी तथा किस देश से आई और अकाउंट पर किस उम्र की ऑडियंस सबसे ज्यादा इंटरेक्ट हो रही हैं। आदि

और जब हमें अपनी ऑडियंस और Audience की Requirement समझ में आ जाती हैं तो हमें अपने Follwers बढ़ाने में और भी आसानी होगी क्योंकि हमारी ऑडियंस जो कंटेंट चाहती हैं वो उसे मिलेगा तो ऑडियंस हमारे साथ Engage तो होगी ही लेकिन लोग आपके कंटेंट को शेयर भी करेंगे जिससे आपके Followers बढ़ने का चांस और भी ज्यादा रहेगा।

Instagram Account को Professional Account में बदलने के लिए सबसे पहले अपने Instagram Account में Login करें इसके बाद Profile को ओपन करें और Top Right Corner में दिखाए 3 Line Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद Settings के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब यहाँ पर आपको Switch to Professional का ऑप्शन मिल जायेगा, इस पर क्लिक करने के बाद आप Business या Creator अकाउंट को चुन सकते हैं और अपने अकाउंट को प्रोफेशन अकाउंट में बदल सकते हैं।

4. निश्चित टाइम पर पोस्ट करें

दोस्तों Instagram हो या कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो उस पर काम करने पर समय का महत्व बहुत ही उपयोगी होता हैं, इसलिये Instagram पर Post करने के लिए आप भी एक समय फिक्स कर लें। जैसे- आप दिन में 3 पोस्ट डालते हैं तो एक पोस्ट सुबह के समय, एक पोस्ट दोपहर में और एक पोस्ट रात के समय में डाल सकते हैं।

जिससे आपके Followers भी उस समय पर आपके कंटेंट का इन्तजार करेंगे या फिर आप जिस वक्त इंटाग्राम पर सबसे ज्यादा विजिटर एक्टिव रहते हैं उस वक्त अपने कंटेंट को डाल सकते हैं, अब आपके दिमाग में आ रहा होगा की आखिर उसका मैं कैसे पता करूँ कि इंस्टाग्राम को किस वक्त सबसे ज्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं।

तो इसके लिए आप निचे दी गई सारणी को फॉलो कर सकते हैं और उसमें बताये समय पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं। इस सारणी में हमने आपको बताया हैं की आप किस वार को कितनी बजे पोस्ट पब्लिश करते हैं तो अच्छा रहेगा।

वार समय
सोमवार9 am to 10 am
मंगलवार 9 am to 10 am
बुधवार 5 am, 11 am, and 3 pm
गुरुवार 12 pm and 5 pm
शुक्रवार 9 am to 10 am and 5 pm to 6 pm
शनिवार 8 am to 12 pm
रविवार10 am to 2 pm

5. Trending Topic पर पोस्ट बनायें

दोस्तों आजकल ट्रेंडिंग का दौर हैं कब कौनसी चीज ट्रेंडिंग में चली जाये उसका पता नहीं चलता हैं, इसलिए आप भी Instagram पर अपने Niche यानि Category के Trending टॉपिक पर पोस्ट बनायें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके कंटेंट को देखना पसंद करेंगे।

लेकिन इस बात का ध्यान रखें की आपको सिर्फ अपनी केटेगरी के ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही काम करना हैं, ऐसा ना हो की आपका Niche Education हैं और आप Sports का टॉपिक लेकर अपने अकाउंट पर शेयर कर रहें हैं, क्योंकि आपकी ऑडियंस जिस केटेगरी की होगी वो उसी तरह का कंटेंट देखना पसंद करेगी।

6. Instagram Stories डालें

दोस्तों हमेशा अपने अकाउंट पर Stories शेयर करते रहे, स्टोरीज आज के समय में सभी यूजर देखते हैं, जब आपकी स्टोरी ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे तो आपके अकाउंट की इंगेजमेंट बढ़ेगी और जब आपके अकाउंट की इंगेजमेंट अच्छी होगी तो इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को अच्छी रीच देगा। जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ने का चांस काफी हाई हो जाता हैं।

7. Content की Quality अच्छी रखें

दोस्तों हमेशा अपने Content की Quality को High रखें क्योंकि आजकल इंटरनेट काफी सस्ता होने के कारण लोग अच्छी क्वालिटी के कंटेंट को ज्यादा Consume करते हैं, इसलिए भले ही आप किसी Photo के फॉर्मेट में कंटेंट को अपलोड करते हैं या फिर Video या Reels के रूप में उसकी क्वालिटी को HD रखें।

जिससे लोगों को आपकी जानकारी अच्छे से समझ में आ जाएँ इसलिए हमेशा कंटेंट की Quantity से ज्यादा Quality पर ध्यान दें जिससे आपके Followers को आपका कंटेंट पसंद आएगा और वे आपके कंटेंट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करेंगे जिससे आपके फॉलोवर्स काफी तेजी से बढ़ेगी।

इसके अलावा यदि आपके कंटेंट की Quality High होगी तो Instagram खुद आपके कंटेंट की Reach बढ़ाएगा जिससे आपके कंटेंट पर Like Share तथा ज्यादा से ज्यादा Followers आएंगे।

8. Regular Post Publish करें

दोस्तों इससे पहले हमने आपको निश्चित समय पर कंटेंट पब्लिश करने के बारे में बताया लेकिन निश्चित टाइम पर Regular Content Upload करना भी जरुरी हैं क्योंकि यदि कुछ दिनों के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट पब्लिश करते हैं उसके बाद बिच कंटेंट पब्लिश करना छोड़ देते हैं।

तो इससे आपके Followers भी आपसे Engage नहीं होंगे और Instagram के अल्गोरिथम को नेगेटिव सिग्नल जाता हैं जिससे आपके कंटेंट की Reach कम हो जाती हैं, इसलिए भले ही शुरुआत में आपके कंटेंट पर Like तथा Comment नहीं आये तो भी कंटेंट को रेगुलर अपलोड करें।

और एक दिन में कम से कम 5 पोस्ट करें इससे जब आपके कंटेंट की रीच बढ़ेगी तब बहुत ही अच्छे Followers तथा आपके कंटेंट को Like, Comment और Share मिलेंगे। इसलिए रेगुलर काम करते रहें।

9. अपने Content में सही जानकारी दें

दोस्तों Instagram पर Followers बढ़ाने के लिये यह पॉइंट काफी महत्वपूर्ण हैं, हमेशा अपने कंटेंट में सही जानकारी Provide करें और आपके द्वारा दी जानकारी से आपके Followers को मदद मिलनी चाहिए, इससे लोग आपके कंटेंट को दुसरो के साथ भी शेयर करेंगे।

यदि आप अपनी पोस्ट के जरिये लोगों को गलत जानकारी देते हैं तो आपके फॉलोवर्स बढ़ने की बजाय उलटे घट जायेंगे, इसलिए इस चीज का हमेशा ध्यान रखें।

10. Hashtag का इस्तेमाल करें

जब भी आप Instagram पर Content Publish करते हैं तो अपने content से Relate करने वाले Hashtag जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि ऐसा करने से यूजर के आपकी पोस्ट तक आने के और भी कई सारे रास्ते खुल जाते हैं। और अगर आप चाहे तो Trending Topic से जुड़े Hashtag का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसा करने से जब भी कोई यूजर उस हैशटैग को सर्च करेगा तो Result में आपकी पोस्ट भी दिखाई देगी। और यूजर के आपकी पोस्ट तक आने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जायेंगे। इसके बाद अगर पोस्ट यूजर को पसंद आएगी तो वो आपको फॉलो जरूर करेगा। आप एक पोस्ट के अंदर 30 Tag का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहें अपनी केटेगरी से अलग ट्रेंड के Hashtag का इस्तेमाल ना करें, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके अकाउंट पर इंस्टाग्राम की तरफ से Penalty पड़ सकती हैं। और आपका अकाउंट भी बैन हो सकता हैं।

Trending Tag ढूंढने के लिए आप Instagrm के सर्च बार में #tag लगाकर अपनी पोस्ट से रिलेटेड कीवर्ड को एंटर करें इसके अलावा आप ट्रेंडिंग हैशटैग सर्च करने के लिये इंटरनेट पर मिलने वाले टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर टैग ढूंढने के लिए हम यहाँ पर Tag Generator Tool के बारे में बता रहें हैं आप चाहे तो इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

11. अपने Niche से जुड़े Account की लिस्ट बनायें

दोस्तों Instagram पर Followers बढ़ाने का यह तरीका भी बहुत ही अच्छा हैं, इसमें आपको अपने Niche यानि Category से जुड़े अकाउंट को खोजना हैं और फिर उनके Content को Analyse करना हैं उसके बाद उनसे भी बेहतर Content बनाना हैं।

लेकिन ध्यान रहें कभी भी किसी का Content Copy ना करें, इसलिए अपने रिलेटेड निचे वाले अकाउंट के कंटेंट को अच्छे से जांचे और उसके अंदर और भी Improvement करके अपना कंटेंट बनायें। जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।

12. अपने Competitors के Followers को Follow करें

दोस्तों यह भी ऊपर बताये तरीके के समान ही हैं लेकिन इसमें आपको कंटेंट नहीं बनाना हैं। इस तरीके में भी सबसे पहले अपने Competitors को Find करना हैं और फिर आपको उनके Followers को Follow करना हैं। जिससे उनके Followers के पास एक Notification जायेगा।

उसे देखकर वे एक बार आपके अकाउंट पर जरूर आएंगे इसके बाद अगर आपके कंटेंट में दम होगा तो एक बार बंदा आपके अकाउंट पर आ गया मतलब कंटेंट देखकर उसे Follow करना ही हैं। लेकिन ध्यान रहें आपको एक दिन में 40-50 से ज्यादा Account को Follow नहीं करना हैं।

क्योंकि यह इंस्टाग्राम की पॉलिसी के अगेंस्ट हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें। दोस्तो हमारे द्वारा अब तक बताये Instagram पर Followers कैसे बढ़ायें फ्री में तरीके पसंद आ रहे हो तो आगे के तरीको के बारे में भी जरूर जाने।

13. Competitors के Followers की Post पर Like, Comment करें

दोस्तों अगर आपका Account नया हैं तो फिर शुरूआती दौर में फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए यह तरीका बेस्ट हैं, इसमें आपको अपने Competitors के Followers की पोस्ट पर Like, Comment और Share करना हैं। आपके ऐसा करने पर उनको Notification जायेगा।

और आप Regular ऐसा करते हैं तो आप उनकी नजर में आते जायेंगे जिससे वे आपके अकाउंट को भी Follow Back जरूर करेंगे। इसलिए यह भी एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं।

14. Facebook से Signup करें

जब भी आप Instagram पर Account बनाते हैं तो अपने Facebook Account से Signup करें। क्योंकि Facebook का इस्तेमाल तो आप भी पहले से करते होंगे और अगर आप अपने Facebook अकाउंट से SignUp करते हैं तो आपके सभी Facebook Friends को इसका Notification मिल जायेगा। जिससे आपके सारे Friends Instagram पर भी Follow कर पाएंगे।

15. हमेशा Active रहें

दोस्तों Instagram Account को Organically Grow करना काफी मुश्किल काम हैं। और अगर आप रियल तरीको को फॉलो करके अकाउंट को ग्रो करते हैं तो इससे फायदा भी बहुत ही ज्यादा होता हैं। इसलिए हमेशा अपने Account के साथ Active रहें और यूजर के Comment और Question का Answer जरूर दें।

इससे आपके Followers का आपके साथ Trust Build होता हैं और लोग आपके कंटेंट को देखना ज्यादा पसंद करेंगे, यदि आप लोगों के कमेंट का जवाब नहीं देते हैं तो लोग आपके कंटेंट को Consume करना भी कम कर देंगे।

16. अपना Location यूज़ करें

यह Instagram में Default मिलने वाला फीचर हैं। जब भी आप Instagram पर कोई नई पोस्ट पब्लिश करते हैं तो उसमें हमेशा Live Location जरूर ऐड करें। ऐसा करने पर इंस्टाग्राम उस Location के यूजर को नोटिफकेशन भेजता हैं। इस तरीके से भी आपके फॉलोवर्स बढ़ने का काफी ज्यादा चांस रहता हैं।

17. Instagram पर Live Event करें

दोस्तों Instagram पर अपनी Profile की Authority बढ़ाने के लिए Live करना जरुरी हैं इससे आपकी Face Value भी बढ़ेगी और अगर आपकी Category Education से Related हैं तो यह आपके लिए काफी जरुरी हैं। इसलिए समय-समय पर Instagram पर Live आये और लोगों के सवालों का जवाब जरूर दें।

18. Youtube और Website पर Account को लिंक करें

दोस्तों अगर आपका कोई Youtube Channel या Website हैं तो वहां पर अपना अकाउंट जरूर लिंक करें, क्योंकि इससे आपके दो काम हो जायेगा अगर आपको कोई Contact करना चाहेगा तो भी आसानी से कर पायेगा और उन Platform पर अगर आप अच्छा कंटेंट शेयर करते होंगे तो वहां से भी लोग आपको फॉलो करेंगे।

और अगर आप Full Time Instagram पर Work करते हैं तो अपनी Website या Youtube Channel जरूर बना लें ताकि आप दोनों या तीनो ही प्लेटफॉर्म पर एक साथ Grow कर सको।

तो दोस्तों यह थे Instagram पर Followers बढ़ाने के Real तरीके क्योंकि इन तरीको के माध्यम से आप अपने Account को Organically Grow कर सकते हैं, लेकिन यदि आप अपने अकाउंट को जल्दी ग्रो करना चाहते हैं तो निचे बताएं तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये (Paid तरीके से)

दोस्तों हमारे दूसरे तरीके में आप कुछ पैसे खर्च करके फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं, अगर आपको Instantly Followers की जरुरत हैं तो यह तरीका आपके लिए बेस्ट हैं, इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी लेकिन ध्यान रहें इस तरीके का इस्तेमाल करने से पहले मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूँ की यहाँ पर भी आपके कंटेंट में दम होना जरुरी हैं।

क्योंकि अगर आपका Content अच्छा नहीं होगा तो यूजर आपकी प्रोफाइल पर आने के बाद भी फॉलो नहीं करेगा तो चलिए अब हम Instagram पर Followers बढ़ाने के कुछ Paid तरीको के बारे में जान लेते हैं।

1. अच्छे Account से Profile Permotion करवाएं

इस तरीके से प्रोफाइल प्रमोट करवाने के लिए सबसे पहले अपने कॉम्पिटिटर को ढूंढे और उन्हें अच्छे पैसे ऑफर करके आपके अकाउंट को प्रमोट करने के लिए कहे। ऐसा करने से आपके फॉलोवर बढ़ने के काफी ज्यादा चांस रहते हैं।

2. Instagram Paid Permotion से Post प्रमोट करें

इंस्टाग्राम पर हमें अपनी पोस्ट को प्रमोट करने का फीचर मिलता हैं इसके माध्यम से आप अपनी किसी अच्छी पोस्ट को प्रमोट कर सकते हैं जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जायेंगे। लेकिन ध्यान रहें इसके लिए आपका इंस्टाग्राम पर Professtional Account होना चाहिए।

अगर आपका Personal Account हैं तो पहले इसे Settings में जाकर Professional में Convert करें इसके बाद आपको Paid Permotion का ऑप्शन मिल जायेगा।

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं App से

दोस्तों अब हम अपने तीसरे और सबसे अंतिम तरीके के बारे में जान लेते हैं। अगर आप Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं App और Website से के बारे में जानना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए ही हैं लेकिन ध्यान रहें इस तरीके से बढ़ाएं गए फॉलोवर्स आपके साथ लॉन्ग टाइम तक एंगेज नहीं रहेंगे।

क्योंकि यह जेन्युइन Followers नहीं होते हैं। इसलिए इस तरीके का इस्तेमाल तभी करें जब आप सिर्फ अपने अकाउंट पर फॉलोवर्स किसी को दिखाना चाहते हो या फिर किसी भी अल्‍पकालिक या अस्‍थायी रूप से फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हो।

और ध्यान रहें इन तरीको का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपका Account Block भी हो सकता हैं। इसलिए इन तरीको का इस्तेमाल अपनी जिम्मेदारी पर करें अगर आपके साथ कुछ भी गलत होता हैं तो आप खुद इसके जिम्मेदार होंगे। तो चलिए अब हम सबसे पहले Instagram पर Follwers कैसे बढ़ाएं APK से जान लेते हैं।

Instagram पर Followers बढ़ाने वाले Apps

हम यहाँ पर आपको Instagram पर Followers बढ़ाने वाला Apps की List Provide करवाने वाले हैं, इन Apps से फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले इनमें से किसी भी ऍप को डाउनलोड करें इसके बाद इन ऍप में आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Username और Password से Login करना पड़ेगा, इसके बाद आप यहाँ से अपने अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।

  • Free Followers And Likes
  • Genuine Likes
  • Get Followers UP
  • InsEnGage
  • Get followers VIP
  • Follower Insight for Instagram
  • InstaInfluencer
  • Fastlykke
  • Turbo Followers for Instagram
  • Real Followers & Get Likes for Instagram

Instagram पर Followers बढ़ाने वाली Websites

दोस्तों इंटरनेट पर आपको कई सारी वेबसाइट मिल जाती हैं जिनसे आप इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बड़ा सकते हैं, यहाँ हम आपको कुछ वेबसाइट के नाम बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल आप फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए कर सकते हैं।

दोस्तों Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये App और Website की मदद से इसके बारे में अब आपको समझ में आ गया होगा, यहाँ बताई किसी भी ऍप या वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट पर Instantly Follwers बढ़ा सकते हैं। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप एक दिन में अपने अकाउंट पर हजारो की संख्या में फॉलोवर्स दिखा सकते हैं।

क्या App और Website से Followers बढ़ाने चाहिए

दोस्तों जब आप गूगल पर Instagram के Followers कैसे बढ़ाएं सर्च करते हैं तो अधिकतर लोग आपको ऍप और वेबसाइट से फॉलोवर्स बढ़ाने का सुझाव देते हैं और हमने भी आपको फॉलोवर बढ़ाने के ऍप और वेबसाइट के बारे में बताया हैं। लेकिन आपके दिमाग में भी कभी यह सवाल तो जरूर आया होगा की हमें इन तरीको का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं तो इसका जवाब हैं

यदि आप अपने Instagram Account पर Followers सिर्फ किसी को दिखाने के लिए बढ़ा रहें हैं जिससे आपके फॉलोवर्स आपके साथ ज्यादा समय के लिए एंगेज रहें यह आपके लिए जरुरी नहीं हैं तो आप इन ऍप और वेबसाइट से followers बढ़ा सकते हैं।

लेकिन यदि आप Instagram Infuleancer बनना चाहते हैं और इंस्टाग्राम से अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इन तरीको का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि यह Followers Fake होते हैं जो आपकी Post पर Like तथा Comment नहीं करते हैं, इसके अलावा इस तरीके ऍप और वेबसाइट से बढ़ाये ऍप अपने आप कम हो जाते हैं।

और इंटरनेट पर कई सारे Fake ऍप भी उपलब्ध हैं जो फॉलोवर्स बढ़ाने का दावा करते हैं लेकिन अंत में वे आपके Login Credintial लेकर आपके अकाउंट को चुरा लेते हैं। इसलिए यदि आप इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो भी काफी सावधानी से करें और जब तक ख़ास जरुरत ना हो तो इन तरीको का इस्तेमाल ना करें।

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये Jio Phone में

यदि आप जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और उसमें followers बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिये आपको निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना हैं।

  1. अपनी Profile को अच्छे से Optimize करें।
  2. Regular Content Post करें
  3. Quality Content Publish करें।
  4. निश्चित समय पर कंटेंट अपलोड करें।
  5. पॉपुलर हैशटैग का इस्तेमाल करें।
  6. Reels Video ज्यादा इस्तेमाल करें।
  7. Regular Stories डालें।
  8. अपने Account पर Active रहें।
  9. अपने कॉम्पिटिटर के Followers को फॉलो करें।
  10. क्रॉस परमोशन करें।

FAQs

इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

अगर आप Instagram पर कम से कम 10 हजार Followers बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप पोस्ट में पहले तरीके में बताये स्टेप्स को फॉलो करें, जहाँ पर हमने ऑर्गनिक तरीके से फॉलोवर्स बढ़ाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से दी हैं।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली वेबसाइट कौन सी हैं?

इंटरनेट पर हमें कई सारी वेबसाइट मिल जाती हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अपनी वेबसाइट पर फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं। उनमे से https://socialfollow.co/, https://www.mrinsta.com/ ये दोनों वेबसाइट आपके लिए बेस्ट रहेगी।

1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

दोस्तों जब आप अपने अकाउंट पर अच्छा कंटेंट Upload करेंगे और Regular काम करेंगे तो आपके Account की Reach बढ़ेगी और एक समय ऐसा आएगा जब आपके अकाउंट पर एक दिन के 1 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

दोस्तों Instagram पर Real Followers बढ़ाने के लिए आपको अपने Account पर अच्छा Content Upload करना पड़ेगा इसके अलावा पोस्ट में सबसे पहले तरीके में बताये स्टेप्स को फॉलो करें जिससे आपके अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ सके।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में?

यदि आप Instagram पर फ्री में Followers बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे आर्टिकल में पहले तरीके में बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, हमने यहाँ पर इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए बेहतरीन तरीको के बारे में बताया हैं आप इन तरीको का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से अपने अकाउंट को ग्रो कर सकते हैं।

यदि आप Instagram Infuleancer बनना चाहते हैं तो हमारे ऑर्गनिक तरीके से फॉलोवर्स बढ़ाने के स्टेप्स को फॉलो करें जिससे आप अपने अकाउंट पर रियल फॉलोवर्स बढ़ा सके। यदि आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने अकाउंट पर रियल फॉलोवर्स बढ़ा सके और अपनी कमाई का एक जरिया बना सके।

Read More Articles:
Instagram से पैसे कैसे कमाएं
Instagram पर Like कैसे बढ़ाएं
Instagram पर Username कैसे चेंज करें
Instagram Account को Private कैसे करें
Instagram Reels Video कैसे Download करें
Instagram Account का Password कैसे चेंज करें
Instagram से किसी की Story कैसे Download करें
Instagram Account Permanently Delete कैसे करें
Instagram पर किसी को Block और Unblock कैसे करें
किसी की भी Instagram Profile Photo Full Size में कैसे देखें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

46 thoughts on “Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये | 15+ Best तरीके”

  1. sir aapne bahat acchi jaankari di hai, sir naye instagram par followers kaise badhaye isake baare me bataye

    Reply
    • ऊपर पोस्ट में बताये तरीको का इस्तेमाल करके बढ़ा सकते हैं

      Reply
  2. sir aapne bahut achchi jankaari share ki hai, mene is jankaari ko istemal karke apne followers badhaye hai.
    aap esi hi our achchi achchi jankaari hamare liye lekar aate rahe.

    Reply
  3. Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.

    Reply

Leave a Comment