दोस्तों वर्तमान में Instagram सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया Platform हैं और इसको इस्तेमाल करने का हर किसी का मकसद अलग-अलग होता हैं। जैसे कुछ लोग इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते हैं तो कुछ लोग सिर्फ अपने Entertainment के लिए करते हैं।
और हमें यहाँ पर कई सारी ऐसे फीचर मिल जाते हैं जो हमारे काफी काम के होते हैं। लेकिन लोगों को उनके बारे में जानकारी नहीं होती हैं जिसकी वजह से वे उस फीचर को इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में कुछ लोग अपने Instagram Account से Post या Photo, Video को बिना Delete किये कुछ समय के लिए छुपाना चाहते हैं।
ऐसे में हम Instagram के Archive Feature का इस्तेमाल करके अपनी किसी भी Post को छुपा सकते हैं और जरुरत होने पर उसे फिर से UnArchive करके अपनी Profile पर दिखा सकते हैं। आज की पोस्ट में हम Instagram Post को Hide कैसे करें इसी के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। तो चलिए सबसे पहले instagram पर Archive Feature क्या होता हैं जान लेते हैं।
विषयसूची
Instagram Archive Feature क्या हैं
Archive, Instagram का एक ऐसा Feature हैं जिसकी मदद से हम Instagram पर Published Post को छुपा सकते हैं। और जब जरुरत हो पोस्ट को वहाँ से निकालकर अपनी Profile पर दिखा सकते हैं। यह फीचर तब आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी भी पोस्ट को बिना डिलीट किये उसे छुपाना चाहते हैं।
जिससे कोई भी आपकी Profile पर उस पोस्ट को ना देख सके और जरुरत होने पर पोस्ट को UnArchive करके फिर से अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दिखा सकते हैं। तो दोस्तों चलिए इस उपयोगी फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Instagram Post को Hide कैसे करें
दोस्तों आप निचे दिए Steps को अच्छे से Follow करके, अपनी Instagram Post को अपने Followers तथा दूसरे से छुपा सकते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram को ओपन करें और Right Corner में सबसे निचे दिखाए Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-2. अब आपकी Profile Open हो जाएगी और आपकी सभी पोस्ट दिखाई देगी, यहाँ से आप जिस भी पोस्ट को हाईड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
Step-3. अब पोस्ट के Top Right Corner में 3 dot दिखाई देंगे उनपर क्लिक करें।
Step-4. अब आपको Archive का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
दोस्तों इतना करते ही वह पोस्ट आपकी Profile से हट जाएगी, इस तरीके से आप अपनी प्रोफाइल पर अवेलेबल किसी भी पोस्ट को Hide कर सकते हैं।
Instagram Post को UnHide कैसे करें
दोस्तों Instagram Post को कैसे छुपाएं यह तो आपको समझ में आ गया होगा, लेकिन अब हम Hide की हुई Post को Unhide कैसे करें या Archive पोस्ट को UnArchive कैसे करें जिससे वह पोस्ट फिर से आपकी Profile पर दिखने लग जाये उसके बारे में जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले Instagram ओपन करें और Right Corner में सबसे निचे दिखाए Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step -2. प्रोफाइल खुलने के बाद टॉप राइट कॉर्नर में 3 Line के ऑप्शन पर क्लिक करें और Archive के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-3. अब यहाँ पर आपको Archive Post दिखने लग जाएगी, यहाँ से जिस भी पोस्ट को Unhide करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। यदि यहाँ पर आपको आर्काइव पोस्ट नहीं दिखती हैं तो ऊपर से Posts Archive के ऑप्शन को चुनें।
Step-4. पोस्ट पर क्लिक करने के बाद पोस्ट ओपन हो जाएगी, इसके बाद पोस्ट के राइट कॉर्नर में ऊपर दिखाए 3 dot के ऑप्शन पर क्लिक करें और Show on Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपकी Post Unhide हो जाएगी और फिर से इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दिखने लग जाएगी।
Instagram पर Archive Post कैसे देखें
दोस्तों Instagram पर किसी पोस्ट को Archive करने के बाद आप चेक करना चाहते हैं की कौन-कौनसी पोस्ट Archive में हैं तो इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपनी Instagram Profile को ओपन कर लें।
- इसके बाद Top Right Corner दिखाए 3 Line ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Archive के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब ऊपर से Post Archive के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब यहाँ पर आपको सारी Archived पोस्ट दिखने जाएगी।
दोस्तों इस तरीके से आप अपनी Archived Posts को देख सकते हैं और ऊपर बताये तरीके को फॉलो करके पोस्ट को UnArchive कर सकते हैं।
Instagram पर Followers कैसे Hide करें
दोस्तों कुछ लोग Instagram पर Followers कैसे छुपाएं इसके बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन Instagram पर ऐसा कोई फीचर नहीं हैं जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स को छुपा सको। लेकिन यदि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Private कर देते हैं।
तो जो लोग आपको Follow करते हैं सिर्फ वही आपके फॉलोवर्स देख पाएंगे। लेकिन दोस्तों यदि आप चाहते हैं की आपके Instagram पर Followers कितने हैं यह कोई भी ना देख सके तो इसके लिए अभी तक कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं हैं।
FAQs
क्या Instagram पर Post को Hide कर सकते हैं?
हाँ, Instagram पर Post को Hide कर सकते हैं, इसके लिए Post को Archive करना होगा।
Instagram पर Archive Story कैसे देखें?
Instagram पर Archive Story को देखने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने Instagram Profile को ओपन करें।
2. इसके बाद Top Right Corner में दिखाए 3 Line ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब Archive के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब यहाँ पर Story Archive ऑप्शन को चुनें।
अब यहाँ पर आप सारी आर्काइव इंस्टाग्राम स्टोरी को देख सकते हैं।
Archive Post को वापस कैसे लाएं?
दोस्तों यदि आप Instagram पर Archive Post को UnArchive करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें
1. सबसे पहले Instagram Profile को ओपन करें।
2. अब टॉप राइट कार्नर में दिखाए 3 Line (Menu) ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Archive के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब यहाँ पर Post Archive का ऑप्शन चुनें।
5. इसके बाद जिस भी पोस्ट को UnArchive करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
6. अब पोस्ट में टॉप राइट कॉर्नर में दिखाए 3 dot ऑप्शन पर क्लिक करें और Show on Profile ऑप्शन पर क्लिक करें।
दोस्तों इस तरीके से आप किसी भी पोस्ट को UnArchive कर सकते हैं। और UnArchive करने के बाद पोस्ट फिर से प्रोफाइल पर दिखने लगी जाएगी।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Instagram Post को Hide कैसे करें इसके बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा जिससे आप अपनी प्रोफाइल को छुपा सकते हैं और जरुरत पड़ने पर उस पोस्ट को फिर से Unhide भी कर सकते हैं।
और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट को बिना डिलीट किये छुपा सके।