Instagram Reels कैसे बनायें:- जब से TikTok बंद हुआ है तब से बहुत सारे Short Video के Platform आए है लेकिन उनमें से केवल कुछ ही काफी मशहूर हुए हैं और उन्ही मे से इंस्टाग्राम का भी नाम आता है।
Instagram भी आपको Short Video बनाकर उसे अपने प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने का मौका देता है और इंस्टाग्राम के इसी फीचर को हम Instagram Reel कहते हैं।
अगर आप भी इंस्टाग्राम पर मशहूर होना चाहते है या इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो आप भी इंस्टाग्राम पर रील वीडियो बनाना चाहिए लेकिन अगर आपको पता नही है की इंस्टाग्राम रील कैसे बनाए?
तो इस पोस्ट के अंत तक बने रहिए, हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक बताने वाले है, जिससे आप बहुत बेहतरीन इंस्टाग्राम रील वीडियो को बना सकते है, चलिए अच्छे से समझते हैं।
विषयसूची
Instagram Reel Video क्या हैं?
Instagram Reel Video को आप Short Video भी समझ सकते है, जिसे की इंस्टाग्राम के द्वारा द्वारा चलाया जाता हैं। इंस्टाग्राम रील वीडियो की लंबाई कम से कम 15 सेकंड और अधिक से अधिक 90 सेकंड की होती हैं।
आप अपने रील वीडियो के अच्छे अच्छे Clips, Effect, Music और बहुत सारे फिल्टर वीडियो मिल जाते है, जो की आपके रील वीडियो को और भी सुंदर बना देता हैं। चलिए अब समझते है की इंस्टाग्राम रील वीडियो बनाने से पहले क्या आपके पास होना चाहिए?
इंस्टाग्राम रील वीडियो बनाने के लिए जरूरी चीजे
एक बेहतर इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजे होना चाहिए साथ में ही आपको कुछ बातो को ध्यान में भी रखना होता है, इसके बारे में हमने अच्छे से नीचे बताया हुआ हैं।
एक सही टॉपिक को चुने – सबसे पहले आपको यह तय कर लेना है की आप किस टॉपिक से संबंधित रील वीडियो को बनाना चाहते है, जैसे की आप इंस्टाग्राम पर डांसिंग, Motivation, Health या कॉमेडी रील वीडियो जैसे टॉपिक का चुनाव कर लेना हैं।
एक सही कैमरा फोन या कैमरा खरीदे – एक High Quality Reel Video को शूट करने के लिए आपको एक अच्छे कैमरा की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए आप एक अच्छे कैमरा स्मार्टफोन या कैमरा होना चाहिए।
अब इंस्टाग्राम रील पर कुछ कुछ टॉपिक ऐसा भी होता है, जिसमे कैमरा की जरूरत नहीं होती है तो आप अपने हिसाब से देख सकते है की आपने जिस टॉपिक को चुना है, उसके कैमरा की जरूरत है या नहीं।
अगर आपको लगता है की आप जिस टॉपिक पर काम करना चाहते है इस टॉपिक में कैमरा की जरूरत है तो आपको एक बेस्ट कैमरा खरीद लेना चाहिए, जिससे आप High Quality Reel Video को शूट कर पाए।
एक बढ़िया वीडियो एडिटर ऐप – अब आपको भी पता है की अगर आप रील वीडियो बनाते है तो आपको रील वीडियो को अच्छे से एडिटिंग करना पड़ेगा, जिसके लिए आपको एक बेहतर रील वीडियो एडिटिंग ऐप की जरूरत पड़ेगी।
वैसे तो आपको बहुत सारे वीडियो एडिटिंग ऐप देखने को मिल जाते है लेकिन इंस्टाग्राम के लिए बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप में Kinemaster, Inshort जैसे ऐप का नाम आता है, जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल पर रील वीडियो को एडिट करने के लिए कर सकते हो।
लेकिन अगर आप अपने रील वीडियो को कंप्यूटर पर एडिट करना चाहते है तो कंप्यूटर पर भी आपको कई सारे एडिटिंग सॉफ्टवेयर देखने को मिल जाते है, जिसके Filmora, Adobe Premiere Pro जैसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
चलिए अब समझते है की आपको इंस्टाग्राम पर रील वीडियो किस प्रकार बनाना है और रील वीडियो को अच्छे तरह से अपलोड किस प्रकार करना हैं।
Instagram Reels Video कैसे बनायें
दोस्तों अब हम Instagram पर Reel Video को बनाने के लिए जिन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता हैं उनके बारे में जान लेते हैं।
1. रील वीडियो शूट करे
सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम रील वीडियो को शूट कर लेना है, जिसके लिए सबसे पहले आपको अच्छे से सोच लेना है की किस चीज पर आप रील वीडियो बनाना चाहते हैं।
जब आप एक बार अच्छे से सोच ले तो फिर उसके बाद आपको Script लिखनी है, इससे आपको रील वीडियो बनाते समय कोई परेशानी नहीं होती है और आपका रील वीडियो भी बढ़िया बनता हैं।
जब आप Script अच्छे से लिख ले तब आपको अपने रील वीडियो को शूट कर लेना है लेकिन अगर आप किसी ऐसे टॉपिक पर काम कर रहे है, जिसके कैमरा की जरूरत नही हैं।
जैसे अगर आप Motivational Video बनाते है तो आप AI के माध्यम से भी Motivational Video बना सकते है। इस हिसाब से अगर आपका वीडियो कैमरा से शूट होता है तो आपको अच्छे से अपने वीडियो को शूट करना हैं।
2. अब वीडियो को अच्छे से एडिट करे
जब आप अपने रील वीडियो को शूट कर लेते है तो आपको अपने वीडियो को अच्छे से एडिट भी कर लेना है, हमने आपको ऊपर ही कुछ बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप के बारे के बताया हुआ हैं।
जिसका इस्तेमाल करके आप अपने रील वीडियो को बड़े ही आसानी के साथ एडिट कर सकते है लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप Filmora, Adobe जैसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक बात बता दे की आपको अपने वीडियो को जितना अच्छा हो सके उतना अच्छे से एडिट करना है, क्योकी अगर आपका रील वीडियो को अच्छे से एडिट करते है तो आपका रील वीडियो देखने में अच्छा लगेगा।
जिससे आपके रील वीडियो के वायरल होने की संभावना बढ़ जाती हैं। अगर आपको रील वीडियो को एडिट करना नही आता तो आप किसी व्यक्ति को ढूंढ सकते है, जो की आपके रील वीडियो को अच्छे से एडिट कर सके
इसके साथ ही आपको रील वीडियो को एडिट करते समय कुछ जरूरी बातो का ध्यान रखना चाहिए।
Effect का अधिक से अधिक इस्तेमाल करे – आपने देखा होगा की बहुत सारे इंस्टाग्राम रील में आपको अलग अलग प्रकार के Effect देखने को मिलता है, जिससे वीडियो देखने में अच्छा लगता हैं।
आपको इंस्टाग्राम में तो बहुत सारे Effect मिल ही जाते है, इसके साथ में ही अगर आप कोई वीडियो एडिटिंग ऐप या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है तो आपको उसमे भी बहुत सारे Effect देखने को मिल जाता हैं।
Text का इस्तेमाल करे – अगर आपका वीडियो Entertainment Category का ना होकर किसी अन्य Category का है तो आपको अपने रील वीडियो में Text का इस्तेमाल करना चाहिए।
इससे आपका वीडियो देखने में Attractive लगता है और आपके वीडियो को लोगो के द्वारा पसंद किया जाता है।
जब आप अपने रील वीडियो को एडिट कर लेते है तो उसके बाद आपको अपने रील वीडियो को पब्लिश करना होता है, जिसके बारे के नीचे बताया हुआ हैं।
Instagram पर Reel Video Upload कैसे करें
इंस्टाग्राम पर रील वीडियो को अपलोड करना बहुत ही आसान है, अगर आप एक बार अपने रील वीडियो को बना लेते है तो आप उसके बाद इंस्टाग्राम पर अपने रील वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।
नीचे हमने आपको अच्छे से बताया हुआ है की आप इंस्टाग्राम पर रील वीडियो को अपलोड किस प्रकार कर सकते हैं।
1. इंस्टाग्राम खोले और प्लस पर क्लिक करे
सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोल लेना है और उसके बाद आपको Plus के Icon पर क्लिक कर देना है, जिसका Screenshot हमने नीचे लगाया हुआ हैं।
2. अब रील पर क्लिक करके वीडियो को अपलोड करे
जब आप Plus के Icon पर क्लिक करते है तो इसके बाद आपको “Reel” पर क्लिक कर देना है, जब आप रील पर क्लिक करते है तो उसके बाद आपको Plus के Icon पर क्लिक करके वीडियो को चुन कर अपलोड कर देना हैं।
जैसा की नीचे दिए Screenshot में बताया हुआ है ।
इस प्रकार आप अपने इंस्टाग्राम रील वीडियो को अपलोड कर सकते है। अगर आपको कोई स्टेप समझ में नही आया है तो आप नीचे दिए वीडियो के माध्यम से और आसानी से समझ सकते है की इंस्टाग्राम रील वीडियो किस प्रकार अपलोड किया जाता हैं।
Faq: Instagram Reel कैसे बनायें
चलिए अब कुछ सवालों के जवाब जानते है, जो की अक्सर इंस्टाग्राम रील बनाने से संबंधित पूछा जाता है, अगर नीचे आपके सवालों का जवाब नहीं बताया हुआ है तो आप कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं
इंस्टाग्राम रील कैसे बनाए?
इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए आपको सबसे पहले Reel Video के बारे में सोचना है और फिर उसके बाद Script लिखना है, जिसके बाद आपको रील वीडियो को शूट करके और अच्छे से एडिट करने के बाद आपका रील बन जाता हैं।
इंस्टाग्राम रील वीडियो को अपलोड करने का सही समय?
इंस्टाग्राम रील वीडियो को अपलोड करने का कोई सही समय नहीं होता है, लेकिन अगर शाम को अपने इंस्टाग्राम रील वीडियो को अपलोड करते है तो इससे आपको फायदा देखने को मिलता है और आपके रील वीडियो वायरल होने की संभावना भी बढ़ जाती हैं।
Conclusion
आशा करता हु की Instagram Reels कैसे बनायें से संबंधित आपको जानकारी मिल गई होगी और आपको समझ में आ गया होगा की आप इंस्टाग्राम रील कैसे बना सकते है और उसे किस प्रकार इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर सकते हैं। अगर आपको इंस्टाग्राम से संबंधित कोई और सवाल पूछना है तो आप नीचे दिए कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं
bahut badiya jankari share kiya hai apne sir ji
Thanks