Instagram Reels Video Download कैसे करें- दोस्तों Instagram आज के समय में बहुत ही Popular सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं। इसका इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही हैं।
और इसका एक सबसे बड़ा कारण Instagram Reels Video हैं। क्योंकि Tiktok के बेन होने के बाद सारे लोग Instagram पर Move कर रहें हैं। जहाँ लोग Short Video देखने और बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा समय देते हैं।
लेकिन कई लोगो को अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं हैं की आखिर Instagram Reels क्या हैं और Instagram Reels Video कैसे Download करें।
अगर आपको भी इसके बारे में जानकारी नहीं हैं तो पोस्ट में अंत तक बने रहे, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आपको Instagram Reels Video Download करने का तरीका समझ में आ जायेगा।
Table of Contents
Instagram Reels क्या हैं
Instagram Reels एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहाँ आप शॉर्ट Video (15 Second) बना सकते हैं और इसे Instagram पर साझा कर सकते हैं, इसके साथ ही दुसरो की Video देख भी सकते हैं।
आपने Tiktok जैसे Short Video App का तो जरूर इस्तेमाल किया होगा। Instagram Reels भी इसी तरह का App हैं। भारत में Tiktok बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने इस फीचर को लांच किया।
यहाँ आप Video को Music और Effects के साथ Edit कर सकते हैं। इसके बाद इसे Instagram पर शेयर कर सकते हैं। instagram Reels को आप Tik Tok का अच्छा Alternative भी मान सकते हैं।
Instagram Reels Video Download कैसे करें
दोस्तों अब आपके दिमाग में आ रहा होगा की हम इंस्टाग्राम Reels Video बना तो सकते हैं लेकिन इसे Download कैसे करें। क्योंकि Instagram पर ऐसा कोई फीचर नहीं हैं जहाँ से आप Reel Video को Download कर सको या अपने दोस्तों के साथ दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सको।
इसी प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए यहाँ मैं आपको 2 ऐसे तरीके बताऊंगा जहाँ से आप इंस्टाग्राम रील के साथ ही इंस्टा से कोई भी वीडियो बड़ी आसानी से Download कर पाओगे।
पहले तरीके में हम Website से Instagram Reels Video कैसे Download करें जानेंगे वही दूसरे तरीके में रील वीडियो डाउनलोड करने के लिए App का इस्तेमाल करेंगे।
वेबसाइट से Instagram Reels Video Download कैसे करें
1. सबसे पहले Instagram पर जाएँ और उस Reel Video को Play करें जिसे आप Download करना चाहते हैं।
2. अब आपको Share बटन के पास में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें और Copy Link के ऑप्शन को चुनें।
3. इतना करते ही उस वीडियो का लिंक कॉपी हो जायेगा, इसके बाद आपको Instagram पर कुछ भी नहीं करना हैं।
4. अब अपने Mobile में Google या किसी भी Browser में Instagram Reels Video Downloader लिखकर सर्च करें।
5. अब आपके सामने कई सारी Website दिखाई देगीं, इनमे से किसी भी वेबसाइट को ओपन करें। मैं यहाँ www.instavideosave.net वेबसाइट को ओपन करता हूँ।


6. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको एक Box दिखाई देगा। अब आपने जो वीडियो का लिंक कॉपी किया इसमें Paste कर दें और Download पर क्लिक करें।


7. अब आपको वीडियो दिखाई देगा, इस वीडियो के निचे वाले Download Video बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।


इसके अलावा वीडियो के निचे राइट साइड में दिखाए 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद Download के ऑप्शन पर क्लिक करके भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
Reel Video Download करने वाली Websites
अगर Video Download करते समय ऊपर बताई वेबसाइट काम नहीं करती हैं या कोई भी परेशानी होती हैं तो मैं यहाँ कुछ और वेबसाइट के नाम बता रहा हूँ। जिनका आप Reels Video Download करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
App से Instagram Reels Video Download कैसे करें
अगर आप वेबसाइट से Reel Video Download नहीं करना चाहते हैं और Reels Video Download करने के लिए कोई अच्छा सा App ढूंढ रहें हैं, तो मैं आपको यहाँ एक बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ।
1. सबसे पहले Playstore से Video Downloader for Instagram नाम की App को अपने मोबाइल में Install कर लें।


2. अब फिर से Instagram में जाकर उस Reel Video को Play करके 3 डॉट पर क्लिक करके Copy Link ऑप्शन से वीडियो के लिंक को Copy कर लें।
3. अब फिर से Video downloader for Instagram App को ओपन करें। जैसे ही आप App ओपन करते हैं Copy किया लिंक Automatic इसमें Paste हो जायेगा। अगर नहीं होता हैं तो Paste के ऑप्शन पर क्लिक करके Link पेस्ट कर लें।


4. अब Download के ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करते ही Video आपके मोबाइल की Gallery में Save हो जायेगा।
दोस्तों Instagram Reel Video कैसे Save करें इसके लिए हमने यहाँ दो तरीके बताये हैं। इनमे से आप अपनी सुविधा से किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Instagram Reels Video Download करने वाला Apps
दोस्तों यहाँ मैं और भी कुछ Instagram Reel Video Download Online करने के लिए App बता रहा हूँ। जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Video Downloader for Instagram, Video Locker
- Video Downloader for instagram, Insta Downloader
- Video Downloader for Instagram: BaroSave, Repost
- Reels, IGTV and Video Downloader for Instagram
- Downloader for Instagram: Photo & Video Saver
Instagram Reel Video कैसे Download करें Video
तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की Instagram Reels Video Download कैसे करें? यहाँ मैंने Reels Video डाउनलोड करने के दो तरीके बताएं हैं। इसके साथ ही इनके अल्टरनेटिव वेबसाइट और ऍप भी बताएं हैं।
जिससे कोई एक ऍप या वेबसाइट काम नहीं करें तो आप दूसरे ऍप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हो। मुझे उम्मीद हैं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Instagram Reel Video कैसे Save करें इसके बारे में फिर से सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
दोस्तों अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वो भी इंस्टा रील वीडियो को डाउनलोड या अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकें।
Thanks, bro..extra site ke naam batane ke liye…
Welcome & Keep visit
Nice
Thanks