दोस्तों Instagram काफी पॉपुलर सोशल मीडिया Platfrom हैं। जहाँ लोग आये दिन Photo, Video और Stories शेयर करते रहते हैं। लेकिन दुसरो की Instagram Story कैसे Download करें।
इसके बारे में बहुत ही कम लोगो को जानकारी होती हैं। कई बार लोगो को दुसरो की Insta Story पसंद आ जाती हैं, तो लोग उस स्टोरी को लेने के लिए उस व्यक्ति को मैसेज करते हैं।
लेकिन जरुरी नहीं होता की हर व्यक्ति अपनी स्टोरी आपके साथ शेयर करें, ऐसे में इस प्रॉब्लम का एक ही Solution हैं और वो हैं इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करें के बारे में जानकारी प्राप्त करना मतलब इस पोस्ट को पूरी पढ़ना। यदि आप Facebook से Video कैसे Download करें जानना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आपको किसी की भी Insta Story पसंद आ जाती हैं तो उसे आप खुद डाउनलोड कर पाओगे, और वो भी बहुत आसानी से। तो चलिए Instagram Story कैसे Save करें के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
विषयसूची
Instagram Story कैसे Download करें
यहाँ मैं आपको Instagram से Stories Video Download करने के दो तरीके बताऊंगा। जिससे अगर पहले तरीके में आपको Stories Download करने में कोई परेशानी हो तो आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सको।
पहले तरीके में हम एक Website का इस्तेमाल करने वाले, जबकि दूसरे तरीके में हम अपने मोबाइल में एक App को Install करके Stories Download करेंगे।
1. Online Instagram Stories Video Download कैसे करें (वेबसाइट से)
Step-1. सबसे पहले Instagram App में जाएँ और जिसकी Stories Download करना चाहते हैं, उसका Username चेक कर लें।
Step-2. अब अपने मोबाइल में किसी भी Browser या Google को Open करें और Instagram Stories Viewer लिखकर सर्च कर लें।
Step-3. अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट के ऑप्शन दिखाई देंगे, इनमे से किसी एक Website को ओपन कर लें। मैं यहाँ Storiesdown.com वेबसाइट को ओपन कर लेता हूँ। अगर आप भी इस वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहे लिंक पर क्लिक करके विजिट कर सकते हैं।
Step-4. यहाँ पर आपको Enter Instagram Username का एक बॉक्स दिखाई देगा इसमें उस व्यक्ति का User Name डालें जिसकी आप स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं और Search के बटन पर क्लिक करें।
Step-5. अब उस व्यक्ति ने जितनी भी स्टोरी डाल रखी होगी वो सभी दिखाई देगी और सभी Stories के निचे Download का बटन दिखाई देगा आप जिस भी स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके निचे वाले Download के बटन पर क्लिक करके स्टोरी डाउनलोड कर सकते हैं।
और सबसे अच्छी बात तो यह हैं की आप यहाँ पर स्टोरी को देख सकते हैं, जिससे आपको कौनसी स्टोरी डाउनलोड करनी हैं इसका पता चल सके।
अब आपको समझ में आ गया होगा की Online Instagram Story कैसे Save करें। अब हम Instagram Stories Video Download करने का दूसरा तरीका जान लेते हैं।
2. Instagram Stories Download करने वाली Websites
जब किसी की Insta Stories Download करते समय ऊपर बताई वेबसाइट वर्क ना करें तो यहाँ मैं और कुछ Websites बताने वाला हूँ। जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन सभी Websites से भी Instagram Story download करने का तरीका वही हैं। जो ऊपर वाले तरीके में हमने सीखा। आप चाहे तो इन वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. Instagram Story डाउनलोड करने वाला App
दोस्तों ऊपर हमने वेबसाइट के माध्यम से इंस्टा स्टोरी डाउनलोड करनी सीखी, लेकिन अब हम App के माध्यम से इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने का तरीका जान लेते हैं। हम यहाँ Instore App का इस्तेमाल करने वाले हैं, जिसको Playstore से 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं।
और इस App को Playstore से 4.3 Star की Rating मिली हुई हैं, जिससे आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। तो चलिए स्टोरी डाउनलोड करना सिख लेते हैं।
Step-1 सबसे पहले अपने Mobile में Google Playstore पर Insta Story Saver App लिखकर सर्च कर दें। अब आपके सामने कई सारे ऍप्स दिखाई देंगे यहाँ से Story Saver by Instore App को Download कर लें। आप चाहे तो निचे दिए Download बटन से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-3. App को अपने Mobile में ओपन करें, अब यह App आपसे कुछ Permission मांगेगा, इन्हें Continue पर क्लिक करके Allow कर दें।
Step-4. इसके बाद App में सबसे निचे Left Side में Instagram का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपके सामने Login Page Open हो जायेगा, यहाँ अपने Instagram के Id, Password डालकर Login कर लें।
Step-6. अब फिर से Home के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब सबसे ऊपर आपने जितने भी लोगो को Follow कर रखा होगा, सबकी Stories दिखाई देगी। आपको जिसकी भी Story Download करनी हैं, यहाँ से उसके Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-7. अब आपको उसकी Stories दिखाई देगी। और उसके साथ ही Download बटन भी दिखाई देगा। आपको जो भी Story डाउनलोड करनी हैं यहाँ से कर सकते हैं।
Step-8. अगर आपको Instagram से कोई भी IGTV Video या Photo Download करनी हैं, तो फिर से Instagram वाले ऑप्शन में जाएँ। अब आपका Instagram Account यहाँ पर ओपन हो जायेगा और आप जिस भी वीडियो या फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके निचे दिखाए डाउनलोड बटन से कर सकते हैं।
इस App को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह हैं की आप Stories के साथ-साथ किसी भी Video या Photo को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
3. Instagram Private Account की Story कैसे Download करें
दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम पर किसी भी Private Account की Story या पोस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो उस अकाउंट पर आपको Request भेजनी पड़ेगी, इसके बाद जब आपकी Request Accept हो जाये तो उसके बाद आपको अपने मोबाइल में Instore : Instagram Story Saver App को Download करके
यहाँ पर अपने अकाउंट से Login कर लेना हैं इसके बाद आप यहाँ से उस Account की Stories, Photo तथा Video किसी भी चीज को डाउनलोड कर पाओगे वो भी बिना किसी परेशानी के।
Instagram Story कैसे Download करें वीडियो
तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की किसी की भी Instagram Story कैसे Download करें, अगर आपको ऊपर बताये तरीको से Stories Download करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताये।
इसके साथ ही अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे जिससे उन्हें भी Instagram Story Download करने का तरीका पता चलें।
Hello, I really like your site. Thanks for the great content.
welcome
Awesome post 🙂
I advise my friends to read this article
Thanks
Bhaut hi acha article hai . thank you intni kaam ki information share krne ke liye
Thanks
good website
hi nice website
Thanks
Good luck,perfect article my friend.
Thanks Dear
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
Thanks
I love the way you present your ideas. Your post was a pleasure to read.
यह पोस्ट आपने काफी अच्छा लिखा है।
dhanyawad
Thanks for sharing it with everyone
Very nice, thanks for your post
Nice post
Hey this is quite excellent, thanks so much!
Welcome