Instagram पर Username कैसे Change करें 2023

Instagram का इस्तेमाल पूरी दुनिया में 2 Bilion से भी ज्यादा लोग करते हैं और सिर्फ भारत की बात की जाएँ तो 332.2 Million से भी ज्यादा लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन Instagram पर Username कैसे Change करें इसके बारे में सभी को जानकारी नहीं होती हैं।

इसलिए लोग अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते वक्त कोई भी यूजरनाम रख लेते हैं और बाद में जरुरत पड़ने पर उसे चेंज नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी इसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही हैं।

जहाँ हम आपको Instagram Username क्या हैं और इसे अपने मोबाइल और कंप्यूटर की सहायता से कैसे चेंज कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े जिससे बाद में आपको अपना यूजरनाम बदलने में कोई परेशानी ना हो।

Instagram Username क्या हैं

जिस तरीके से प्रत्येक व्यक्ति का नाम ही उसकी पहचान हैं उसी तरीके से Username Instagram पर किसी Specific Account की पहचान होता हैं। इंस्टाग्राम पर एक यूजरनाम को सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

जैसे हमारी वेबसाइट के Account का यूजरनाम techgyanhindi1 हैं तो यह सिर्फ एक ही हैं, यह किसी भी दूसरे अकाउंट का यूजरनाम नहीं हो सकता। जैसे किसी वेबसाइट का डोमेन नाम होता हैं जो सिर्फ एक ही हो सकता हैं।

और यूजरनाम का मुख्य उपयोग Account को Find करने तथा उस यूजर को Tag और Mention करने के लिए किया जाता हैं। तो दोस्तों अब आप Username क्या होता हैं वो तो समझ गए होंगे अब हम Instagram Username कैसे Change करें जान लेते हैं।

Instagram पर Username कैसे Change करें

दोस्तों वैसे तो इंस्टाग्राम के ऍप और वेबसाइट दोनों ही प्लेटफार्म पर यूजरनाम चेंज करना लगभग समान हैं, लेकिन यहाँ हम आपकी सुविधा के लिए दोनों ही प्लेटफार्म पर यूजरनाम बदलना सीखेंगे, जिससे आप चाहे किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करते हो उसमें बहुत ही आसानी से अपना यूजरनाम चेंज कर पाओ।

1. Mobile में Instagram Username Change कैसे करें

दोस्तों यदि आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अपने मोबाइल में करते हैं तो अपने अकाउंट का यूजरनाम बदलने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल Instagram App को ओपन करें और अपने ID, Password से Login कर लें।

Step-2. इसके बाद Right Side में सबसे निचे दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।

Instagram पर Username कैसे Change करें
इंस्टाग्राम पर नाम कैसे चेंज करें
instagram username ideas
Instagram पर Usename कैसे बनायें
Instagram पर Username क्या रखें

Step-3. प्रोफाइल में जाने के बाद Edit Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Instagram पर Username कैसे Change करें
इंस्टाग्राम पर नाम कैसे चेंज करें
instagram username ideas
Instagram पर Usename कैसे बनायें
Instagram पर Username क्या रखें

Step-4. अब आपको यहाँ पर Username में आपका पहले से जो यूजरनाम हैं वो दिखाई देगा, यहाँ आप जो भी Change करके नया यूजरनाम रखना चाहते हैं वो डालें और दाई तरफ सबसे ऊपर दिखाए Right के ऑप्शन पर क्लिक करें। यदि आप इंस्टाग्राम पर अपना नाम कैसे Change करें जानना चाहते हैं तो भी यहाँ से कर सकते हैं।

Instagram पर Username कैसे Change करें
इंस्टाग्राम पर नाम कैसे चेंज करें
instagram username ideas
Instagram पर Usename कैसे बनायें
Instagram पर Username क्या रखें

इस तरीके से आप Instagram पर अपना Username चेंज कर सकते हैं। यदि आप Instagram पर Username Stylish रखना चाहते हैं तो गूगल पर आपको Instagram Username Ideas लिखकर सर्च कर लेना हैं, इसके बाद आपके सामने कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी वहाँ से अपने अकाउंट के लिए अच्छा यूजरनाम लें सकते हैं।

Note:- दोस्तों Instagram पर Username Update करने के लिए आपके Account पर Mobile Number तथा Email ID Link होना जरुरी हैं अन्यथा आप अपना यूजरनाम Change नहीं कर पाओगे। यदि आपको इंस्टाग्राम पर Email ID और Mobile Number जोड़ना नहीं आता हैं तो निचे बताये तरीके को फॉलो करें।

Instagram पर Mobile Number और Email ID कैसे जोड़ें

दोस्तों इंस्टाग्राम पर अपनी पर्सनल इनफार्मेशन में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को जोड़ने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले Instagram App को ओपन करें।
  2. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिखाए 3 Line (Menu) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब Personal Information के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. अब अपना Mobile Number और Email ID डालकर Right के आइकॉन पर क्लिक करें।

दोस्तों इतना करते ही आपका Mobile Number और Email ID, Instagram पर Add हो जायेंगे। इसके बाद आपको अपना यूजरनाम बदलने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। तो चलिए अब हम कंप्यूटर में अपना यूजरनाम बदलना सिख लेते हैं।

2. Instagram का Username कैसे Change करें

दोस्तों मोबाइल में अपने इंस्टाग्राम का यूजरनाम चेंज करने का हमें एक और तरीका मिल जाता हैं, जिसमें हम अपने इंस्टाग्राम की Settings में जाकर username को बदल सकते हैं। यदि आप भी इस तरीके से अपने इंस्टाग्राम का यूजरनाम बदलना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram को ओपन कर लें।
  2. इसके बाद राइट कॉर्नर में सबसे निचे दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।
  3. Profile में जाने के बाद राइट कॉर्नर में सबसे ऊपर दिखाए 3Line (menu) के ऑप्शन पर क्लिक करके Settings and Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद Account Center के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. अब Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद आपको Username का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  7. अब यहाँ से आप अपने इंस्टाग्राम Username को बदलकर नया रखकर Done पर क्लिक करके Save कर लें।

दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजरनाम बदल सकते हैं। लेकिन यदि आप instagram अकाउंट का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में करते हैं तो निचे बताये तरीके को फॉलो करें।

3. Computer में Instagram पर Username कैसे Change करें

दोस्तों यदि आप Instagram का इस्तेमाल कंप्यूटर में करते हैं या अपने मोबाइल में किसी ब्राउज़र में करते हैं तो आप निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके अपने अकाउंट का पासवर्ड बदल सकते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी Browser में जाकर Instagram.com पर विजिट करें और अपने ID, Password से Login कर लें।

Step-2. अब Right Side में सबसे ऊपर दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करके Profile के ऑप्शन में जाएँ।

Instagram पर Username कैसे Change करें
इंस्टाग्राम पर नाम कैसे चेंज करें
instagram username ideas
Instagram पर Usename कैसे बनायें
Instagram पर Username क्या रखें

Step-3. इसके बाद यूजरनाम के सामने दिखाए Edit Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Instagram पर Username कैसे Change करें
इंस्टाग्राम पर नाम कैसे चेंज करें
instagram username ideas
Instagram पर Usename कैसे बनायें
Instagram पर Username क्या रखें

Step-4. एडिट प्रोफाइल करने के बाद आपको पुराना यूजरनाम दिखाई देगा, यहाँ आप अपना जो भी नया Username रखना चाहते हैं वो लिख लें, इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Instagram पर Username कैसे Change करें
इंस्टाग्राम पर नाम कैसे चेंज करें
instagram username ideas
Instagram पर Usename कैसे बनायें
Instagram पर Username क्या रखें

अगर आपने जो यूजरनाम चुना हैं वो Available होगा तो आपकी Profile Update हो जाएगी। अगर नहीं होती हैं तो कोई दूसरा यूजरनाम डालकर Submit कर सकते हैं। तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की Instagram पर Usename कैसे बनायें।

Instagram पर Username क्या रखें

दोस्तों जब इंस्टाग्राम पर यूजरनाम चेंज करते हैं तो आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आता हैं की अब हम अपने अकाउंट पर नया यूजरनाम क्या रखें तो इसका सीधा सा जवाब हैं की आप अपने नाम में कुछ Word जोड़कर अपना यूजरनाम बना सकते हैं या फिर इंटरनेट पर Instagram Username Generator वेबसाइट का इस्तेमाल करके यूजरनाम बना सकते हैं,

इसके अलावा आप गूगल पर Instagram Stylish Username for Boys या Girls लिखकर भी सर्च कर सकते हैं। जिससे आपको कई सारे स्टाइलिश यूजरनाम मिल जायेंगे और उनमें से अवेलेबल यूजरनाम का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि इसके बाद भी आपको कुछ समझ में नहीं आ रहा हैं तो अपने नाम के साथ कुछ भी नंबर ऐड करके भी अपना यूजरनाम बना सकते हैं।

Instagram Username Change करना सीखें

.FAQs

Instagram पर Username कैसे Change करें?

दोस्तों Instagram पर यूजरनाम चेंज करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram App को ओपन करें।
2. अब अपना ID, Password डालकर Account में Login कर लें।
3. इसके बाद Right Corner में सबसे निचे दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।
4. प्रोफाइल ओपन होने के बाद Edit Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब Username के बॉक्स में जो भी Username रखना चाहते हैं वो डालें।
6. अब Top Right Corner में दिखाए Right के आइकॉन पर क्लिक करें।
दोस्तों इतना करते ही आपके अकाउंट का यूजरनाम अपडेट हो जायेगा और अब कोई भी आपके अकाउंट को नए यूजरनाम से ढूंढ सकता हैं।

क्या मैं अपना इंस्टाग्राम यूजरनेम बदल सकता हूं?

हाँ, आप इंस्टाग्राम पर अपना यूजरनाम बदल सकते हैं। इसके अपने इंस्टाग्राम ऍप को ओपन करके प्रोफाइल पर विजिट करें और Edit Profile पर क्लिक करके अपना यूजरनाम बदल सकते हैं।

हम कितनी बार इंस्टाग्राम यूजरनेम बदल सकते हैं?

हम Instagram पर दो बार यूजरनाम को बदल सकते हैं, इसके बाद फिर से बदलने के लिए 14 दिनों का इन्तजार करना पड़ेगा। मतलब आप 14 दिनों में सिर्फ दो बार इंस्टाग्राम यूजरनाम बदल सकते हैं।

इंस्टाग्राम का यूजर नेम क्या होता है?

इंस्टाग्राम का यूजरनाम एक यूनिक नाम होता हैं जो की यूजर का अकाउंट ढूंढ़ने तथा इंस्टाग्राम पर टैग और मेंशन करने के लिए काम आता हैं।

मैं अपना इंस्टाग्राम नाम क्यों नहीं बदल सकता?

दोस्तों यदि आप अपने इंस्टाग्राम पर यूजरनाम नहीं बदल पा रहें हैं तो इसकी वजह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Mobile Number या Email Id Link नहीं होने के कारण हो सकता हैं। इसलिए यदि आपको यूजरनाम बदलने में कोई परेशानी हो तो एक बार अपने अकाउंट पर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जोड़ लें।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आपको Instagram पर Username कैसे Change करें अच्छे से समझ में आ गया होगा, हमने यहाँ पर मोबाइल और कंप्यूटर दोनों ही डिवाइस में इंस्टाग्राम यूजरनाम बदलने का तरीका बताया हैं। लेकिन फिर भी यदि आपको अपने अकाउंट का यूजरनाम बदलने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

जिससे हम आपकी मदद कर सके और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी जरुरत होने पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का यूजरनाम बदल सके।

Read More Articles:-
Instagram Account कैसे बनायें
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं
Instagram पर किसी को Block और Unblock कैसे करें
Instagram Account Private कैसे करें
Instagram Account Delete कैसे करें
Instagram Reel Video Download कैसे करें
Instagram Account का Password कैसे चेंज करें
Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं
Instagram Post पर Like कैसे बढ़ाएं
Instagram पर Post को Hide कैसे करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment