Instagram का इस्तेमाल पूरी दुनिया में 1.386 Bilion लोग करते हैं और सिर्फ भारत की बात की जाएँ तो 180 Million से भी ज्यादा लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन Instagram Username कैसे Change करें इसके बारे में सभी को जानकारी नहीं होती हैं।
इसलिए लोग अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते वक्त कोई भी यूजरनाम रख लेते हैं और बाद में जरुरत पड़ने पर उसे चेंज नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी इसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही हैं।
जहाँ हम आपको Instagram Username क्या हैं और इसे अपने मोबाइल और कंप्यूटर की सहायता से कैसे चेंज कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े जिससे बाद में आपको अपना यूजरनाम बदलने में कोई परेशानी ना हो।
Contents
Instagram Username क्या हैं
जिस तरीके से प्रत्येक व्यक्ति का नाम ही उसकी पहचान हैं उसी तरीके से Username Instagram पर किसी Specific Account की पहचान होता हैं। इंस्टाग्राम पर एक यूजरनाम को सिर्फ एक ही बार इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
जैसे हमारी वेबसाइट के Account का यूजरनाम techgyanhindi1 हैं तो यह सिर्फ एक ही हैं, यह किसी भी दूसरे अकाउंट का यूजरनाम नहीं हो सकता। जैसे किसी वेबसाइट का डोमेन नाम होता हैं जो सिर्फ एक ही हो सकता हैं।
और यूजरनाम का मुख्य उपयोग Account को Find करने तथा उस यूजर को Mention तथा Tag करने के लिए किया जाता हैं। तो दोस्तों अब आप Username क्या होता हैं वो तो समझ गए होंगे अब हम instagram username change कैसे करें जान लेते हैं।
Instagram Username कैसे Change करें
दोस्तों वैसे तो इंस्टाग्राम के ऍप और वेबसाइट दोनों ही प्लेटफार्म पर यूजरनाम चेंज करना लगभग समान हैं, लेकिन यहाँ हम आपकी सुविधा के लिए दोनों ही प्लेटफार्म पर यूजरनाम बदलना सीखेंगे, जिससे आप चाहे किसी भी डिवाइस का इस्तेमाल करते हो उसमें बहुत ही आसानी से अपना यूजरनाम चेंज कर पाओ।
Mobile में instagram username change कैसे करें
1 सबसे पहले अपने मोबाइल Instagram App को ओपन करें और अपने ID, Password से Login कर लें।
2. इसके बाद Right Side में दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।
3. प्रोफाइल में जाने के बाद Edit Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब आपको यहाँ पर Username में आपका पहले से जो यूजरनाम हैं वो दिखाई देगा, यहाँ आप जो भी Change करके नया यूजरनाम रखना चाहते हैं वो डालें और अगर आप इंस्टाग्राम पर नाम कैसे चेंज करें जानना चाहते हैं तो यूजरनाम के ऊपर वाले बॉक्स से अपना नाम चेंज कर लें और दाई तरफ सबसे ऊपर दिखाए Right के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. इस तरीके से आप Instagram पर अपना Username चेंज कर सकते हैं। अगर आप कोई नया पेज बनाते हैं तो गूगल से Instagram Username Ideas सर्च करके अपने पेज का कोई अच्छा सा नाम रख सकते हैं।
Computer में Instagram Username चेंज करना सीखें
1 सबसे पहले अपने कंप्यूटर में किसी भी Browser में जाकर Instagram.com पर विजिट करें और अपने ID, Password से Login कर लें।
2. अब Right Side में सबसे ऊपर दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करके Profile के ऑप्शन में जाएँ।
3. इसके बाद यूजरनाम के सामने दिखाए Edit Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. एडिट प्रोफाइल करने के बाद आपको पुराना यूजरनाम दिखाई देगा, यहाँ आप अपना जो भी नया Username रखना चाहते हैं वो लिख लें, इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अगर आपने जो यूजरनाम चुना हैं वो Available होगा तो आपकी Profile Update हो जाएगी। अगर नहीं होती हैं तो कोई दूसरा यूजरनाम डालकर Submit कर सकते हैं। तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की Instagram पर Usename कैसे बनायें या कैसे बदलें।
उम्मीद करता हूँ अब आपको अपने मोबाइल या Computer किसी भी Device में Instagram पर यूजरनाम बदलने में कोई परेशानी नहीं होगी। अगर फिर भी आपको ऊपर बताये Instagram Username Change करने का तरीका से नाम बदलने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
और जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी जरुरत होने पर अपना यूजरनाम चेंज कर सके।
Related Articles:-