हेलो दोस्तों आपका स्वागत हैं, आज हम अपने Android फ़ोन में Iphone की Ringtone कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में जानने वाले हैं।
Iphone दुनियां में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में से एक हैं। कई लोग इसे अपना स्टेटस दिखाने के लिए खरीदते हैं तो कई लोग इसके अच्छे-अच्छे फीचर के कारण खरीदते हैं।
आज के समय में देखा जाएँ तो लोग जरूरत के लिए कम लेकिन दुसरो को अपना स्टेटस दिखाने के लिए ज्यादा खरीदते हैं। वहीँ कई लोग इस महंगे फ़ोन को अपने पास रख कर दुसरो को इम्प्रेस करना चाहते हैं।
खेर हर किसी का Iphone को खरीदने का मकसद अलग होता हैं। लेकिन Iphone में जो Ringtone होती हैं वो लगभग सभी लोगो को पसंद आती हैं।
इसलिए कई लोगो के दिमाग में यह सवाल आता हैं की How to Download Iphone Ringtone in Hindi और इसे हम अपने Android फ़ोन में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज की हमारी यह पोस्ट इसी के बारे में जहाँ मैं आपको अपने Android फ़ोन में Iphone की रिंगटोन को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसे अपनी डिफ़ॉल्ट रिंगटोन कैसे सेट कर सकते हैं। तो चलिए थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।
विषयसूची
Android फ़ोन में Iphone की Ringtone कैसे डाउनलोड करें
दोस्तों यहाँ मैं आपको Iphone मोबाइल की Ringtone डाउनलोड करने के दो तरीके बताने वाला हूँ। इनका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन में आईफोन की रिंगटोन लगा सकते हो।
1. Website से Iphone की रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें
पहले तरीके में हम बिना किसी ऍप के इंटरनेट से Iphone की रिंगटोन डाउनलोड करना सीखेंगे। और हमारे लिए यह तरीका सबसे आसान भी होने वाला हैं। तो चलिए अब हम Iphone Ringtone Mp3 Download for Android करना सिख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल Chrome Browser को ओपन करें। अगर आपके मोबाइल में Chrome नहीं हैं तो आप दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Step-2. अब ब्राउज़र के सर्च बार में Iphone Ringtone for Android लिखकर सर्च करें।
Step-3. अब आपके सामने कई सारी Websites दिखने लग जाएगी, इनमे से Prokerala.com वेबसाइट को ओपन करें। यहाँ आपको सारे Iphones की रिंगटोन मिल जाएगी।
Note:-अगर आपको यहाँ से Ringtone Download करने में कोई परेशानी होती हैं तो आप zedge.net वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
Step-4. वेबसाइट ओपन होते ही आपको Download Iphone Original Ringtone Mp3 लिखा हुआ दिखाई देगा। और इसके निचे रिंगटोन दिखाई देगी।
Step-5. आप चाहे तो Ringtone को यहाँ से Play भी कर सकते हैं, अन्यथा Download वाले बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही कुछ सेकंड्स में आपकी रिंगटोन डाउनलोड हो जाएगी।
Ringtone Download करने के लिए आप रिंगटोन प्लेयर में दिखाए 3 dot के ऑप्शन पर क्लिक करके Download वाले बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यहाँ से आप Iphone 6s, IPhone 5 Ringtone, Iphone 11 और Iphone 12 pro आदि किसी भी आईफोन के मोबाइल की Ringtone को डाउनलोड कर सकते हैं।
Ringtone Download करने वाली Websites
दोस्तों वैसे तो ऊपर बताई दो वेबसाइट हमेशा काम करती हैं, लेकिन अगर किसी कारण से इन वेबसाइट से आपको रिंगटोन डाउनलोड करने में कोई परेशानी होती हैं तो यहाँ मैं आपको इन वेबसाइट की Alternative वेबसाइट के बारे में भी बताने वाला हूँ।
इन वेबसाइट से रिंगटोन डाउनलोड करने का तरीका भी लगभग समान ही हैं। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर विजिट करें, इसके बाद Iphone Ringtone mp3 लिखकर सर्च करें। इसके बाद रिंगटोन को डाउनलोड कर लें।
2. Android फ़ोन में Iphone की Ringtone कैसे लगाएं (दूसरा तरीका)
दोस्तों Website की मदद से IPhone की Ringtone कैसे Download करें और इसे कैसे अपने मोबाइल की Default Ringtone के लिए कैसे सेट करें, लेकिन अब हम एक ऍप की मदद से Iphone की Ringtone डाउनलोड करना सीखेंगे।
इस App की मदद से आप डायरेक्ट अपने मोबाइल की Ringtone सेट कर पाओगे। मतलब आपको डाउनलोड करके रिंगटोन को सेट करने के लिए अलग सेटिंग नहीं करनी पड़ेगी और यही से रिंगटोन सेट कर पाओगे।
Android Mobile में Iphone की Ringtone सेट करने के लिए हम यहाँ पर Ringtone for Iphone नामक App का इस्तेमाल करने वाले हैं। जिसको Playstore से 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और 4.4 Star की Rating दी हुई हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जान लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore से Ringtone for IPhone नाम के App को Install कर लें। आप चाहे तो निचे दिए Download बटन पर क्लिक करके भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-2. इसके बाद इस App को अपने मोबाइल में ओपन करें। ओपन करते ही यह App आपसे Photos, Videos, Music और Audio File Access की Permission मांगेगा इसे Allow कर दें।
Step-3. अब यह App आपके मोबाइल में Ringtone Set करने की Permission मांगेगा, यहाँ पर OK पर क्लिक करके अपने मोबाइल की Settings से इसे Allow कर दें।
Step-4. अब आपके सामने IPhone की अलग-अलग Ringtones दिखाई देगी, इन सभी पर क्लिक करके एक-एक को सुन लें। और जिस भी Ringtone को अपनी Default Ringtone बनाना चाहते हैं उसके सामने वाले 3 dot पर क्लिक करें। और निचे दिखाए Ringtone के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप दिखाई देगा उसमें Yes पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपके मोबाइल में यह Ringtone Set हो जाएगी, यदि किसी कारण से आपके मोबाइल में यह रिंगटोन सेट नहीं होती हैं तो यह रिंगटोन आपके मोबाइल के File Manager में My Ringtone Folder नाम के फोल्डर में सेव हो जाएगी, वहां से अपनी रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं।
Iphone की Ringtone डाउनलोड करने वाला Apps
वैसे तो ऊपर बताये ऍप से आप आईफोन की रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन इस ऍप के अल्टरनेटिव के बारे में बताना हमारा फर्ज बनता हैं। जिससे आपको हमारे आर्टिकल से हर संभव मदद मिल सके।
- Ringtone for iphone 8
- Ringtone for Iphone
- Iphone Ringtone
- i-phones Ringtones- For Android Phones
- Rington for iphone 2019 Free
FAQs
रिंगटोन कौन से ऐप से डाउनलोड करते हैं?
एंड्राइड मोबाइल में आईफोन की रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए Ringtone for IPhone का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Android Mobile में Iphone की Ringtone कैसे लगाएं?
Android मोबाइल में Iphone की Ringtone लगाने के लिए Ringtone for IPhone App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Iphone की Ringtone कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में अब तक आपको सब कुछ समझ में आ चूका होगा। मैंने यहाँ Iphone की Ringtone डाउनलोड करने के 2 तरीके बताये हैं।
लेकिन इन तरीको से आपको रिंगटोन डाउनलोड करने में कोई परेशानी होती हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। जिससे हम आपकी मदद कर सके।
बहुत बहुत धन्यवाद लेखक, आपका लेख वास्तव में मेरे लिए मददगार है।