दोस्तों दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL की स्टार्टिंग इस साल 19 सितम्बर से हो चुकी है। ऐसे में कई सारे क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में एक ही सवाल रहता है की IPL Match लाइव कैसे देखे फ़्री में। वैसे तो आप Disney + Hotstar लाइव मैच देखने के लिए बेस्ट हैं।
लेकिन यहाँ पर आईपीएल देखने के लिए आपके पास Jio या Airtel का Sim होना जरुरी है। इसके अलावा आपको अपने जिओ नंबर पर 401 रु 28 दिन, 499 रु 56 दिन, 777 रु 84 दिन और 2599 रु 365 दिन वहीँ
Airtel यूजर की बात करे तो 448 रु 28 दिन, 599 रु 56 दिन और 2698 365 दिन का पैक का रिचार्ज होना जरुरी है। लेकिन यहाँ मैं आपको तीन ऐसे तरीके बताने वाला हूँ। जिससे आपके मोबाइल में कोई सा भी रिचार्ज पैक एक्टिवेट हो आप बहुत ही आसानी से मैच लाइव देख सकते है।
ये तरीका उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होने वाला हैं। जिन्होंने हाल ही में अपना रिचार्ज करवाया हो और जिसमे disney + hotstar का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध ना हो। तो चलिए अपने मोबाइल में IPL Match लाइव कैसे देखे फ्री में जान लेते है।
Table of Contents
IPL Match लाइव कैसे देखे फ़्री में
आईपीएल दुनिया की सबसे बढ़ी लीग है और इसे दुनिया के 100 से भी ज्यादा देशो में देखा जाता है। ऐसे में कई लोग अपने मोबाइल में फ्री में आईपीएल देखने के तरीके ढूंढते हैं ऐसे में हम आपको यहाँ कुछ ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताएँगे जहाँ आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के आईपीएल मैच देख पाएंगे।
Oreo Tv App से Live IPL कैसे देखें?
यह एक बेहतरीन ऍप हैं जहाँ आप जहाँ आप 6000 + Live टीवी चैनल देख पाओगे। तो चलिए इस ऍप से IPL मैच लाइव कैसे देखें इसके बारे में Step बाय स्टेप जान लेते हैं।
1. सबसे पहले Carnival.xyz की वेबसाइट पर जाएँ। आप डायरेक्ट या इस लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
2. इसके बाद Right Side में ऊपर 3 लाइन में Menu पर क्लिक करें। इसके बाद Search heare का बॉक्स दिखाई देगा इसमें Oreo Tv Apk लिखकर सर्च करें।
3. इसके बाद Oreo Tv Apk (Ads Free) दिखाई देगा। इसके निचे डाउनलोड बटन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद apk के features दिखाई देंगे और इसके निचे Download Oreo Tv दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
4. अब आपके सामने 15 Second का टाइम चलेगा। इसके बाद I’ m not a robot वाले बॉक्स में tick करे इसके बाद Create Download Link पर क्लिक करें।


5. इसके बाद नयी Window ओपन होगी। इसमें आपको Click here to download दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। अब ऍप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।


6 अब ऍप को इनस्टॉल करके अपने मोबाइल में ओपन करें। पहली बार ओपन होने में यह ऍप कुछ टाइम ले सकती हैं। तो थोड़ी देर तक इंतजार करें।
7. ऍप ओपन होते ही जो Match लाइव चल रहा होगा दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।


8. इसके बाद आपको सेलेक्ट Language का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आप जिस भी भाषा में मैच देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।


9. बस इतना करते ही अब आपका लाइव मैच शुरू होजायेगा। यहाँ आप से आप बिलकुल ही मुफ्त में hd में लाइव मैच का मजा ले सकते हैं।


इसके अलावा आप यहाँ से IPL Full Shadule और मैचों का Highlights भी देख सकते हैं। तो दोस्तों हैं ना बहुत ही आसान तरीका।
Note:- यहाँ आपको Oreo Tv के दो Apps दिखाई देंगे। इनमे से आप किसी भी app को इनस्टॉल कर सकते हैं। और आईपीएल का मज़ा बिलकुल फ्री में ले सकते हैं।
Thop Tv App से Live IPL कैसे देखें?
अब हम आईपीएल की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग देखने के सबसे पहले तरीके जानेंगे। जिसमे हम आपको आईपीएल कैसे देखना है सबकुछ बताएँगे। तो चलिए फ्री आईपीएल लाइव मैच कैसे देखें स्टेप बाय स्टेप जान लेते है।
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी Browser या Google में जाकर Thop Tv Apk सर्च करें।
2. अब आपको appsgag.com वेबसाइट दिखाई देगी। इस पर क्लिक करें। यहाँ आपको Download का बटन मिलेगा इस पर क्लिक करें।


3. अब फिर से नयी Window ओपन होगी इसमें आपको फिर से डाउनलोड का बटन मिलेगा इस पर क्लिक करें।


4. इसके बाद एप्लीकेशन को अपने File Menager से मोबाइल में इनस्टॉल करके ओपन करें।
5. ओपन करते ही आपके सामने एक पॉप- अप Notice दिखाई देगा। इसमें Ok पर क्लिक कर दें।
6. एप्लीकेशन के ओपन होते ही IPL Live का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अलग भाषा और चैनल के साथ मैच की लिस्ट दिखाई देगी। इनमे से आप जिस भी भाषा में मैच देखना चाहते है उस पर क्लिक करे। आप चाहे तो मेनू में जाकर Search Tv Channel से चैनल को सर्च भी कर सकते है।
7. इतना करते ही आपके मैच की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी। और आप लाइव मैच देख पाओगे। इसमें आप Video की क्वालिटी कम ज्यादा कर सकते है। जिससे आपके डाटा की बचत हो सके।
Note:- कभी- कभी इस App में Error आ जाता है। तो इसके लिए आप ऍप को क्लोज करके फिर से ओपन करें। तो चलने लग जायेगा।
- इसे भी पढ़े:- ऑनलाइन Result देखने वाला Apps
Hotstar पर IPL Match लाइव कैसे देखें?
दोस्तों अब हम आपको तीसरा और सबसे आखरी ऍप के बारे में बताने वाले हैं। जो IPL देखने के लिए धांसू हैं। लेकिन आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की Hotstar पर आईपीएल फ्री में कैसे देखें यहाँ तो Subscription लेना पड़ता हैं।
तो बिलकुल सही हैं आज हम आपको यहाँ आपको Hotstar के Mod Apk के बारे में बताने वाले हैं। जिससे आप Hotstar Primium को बिलकुल फ्री में देख सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं।
1. सबसे पहले यहाँ क्लिक करे और लिंक को अपने किसी भी ब्राउज़र में ओपन करें।
2. इसके बाद आप Mediafire की वेबसाइट पर पहुँच जाओगे। यहाँ आपको Hotstar VIP का Download Button दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा इसमें Ok पर क्लिक करें। अब Hotstar Vip आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा। इसके बाद आप हॉटस्टार के प्रीमियम अकाउंट का बिलकुल मुफ़्त में फायदा उठा सकते हैं।
मोबाइल में फ़्री में लाइव IPL देखने वाले Apps
दोस्तों अगर आप किसी वजह से ऊपर बताये ऍप में आईपीएल नहीं देख पाते हैं। तो मैं यहाँ कुछ Thop Tv ऍप के सिमिलर एप्लीकेशन बताने वाला हूँ। जो बिलकुल इसी ऍप की तरह काम करते है। और आपको फ्री में Paid Tv Channel एक्सेस करने की अनुमति देते है।
- RedBox Tv Apk
- V- Sat
- Tv Tap
- Gratisoe Tv
- HD Streamz Apk
आप ऊपर बताये किसी भी ऍप में लाइव आईपीएल देख सकते है। और वो भी फुल HD Quality में इसके लिए आपको कुछ अलग से चार्ज देने की जरुरत नहीं हैं। लेकिन हाँ आपको इन सभी ऍप को गूगल से डाउनलोड करना पड़ेगा। क्योंकि ये सारे ऍप्स Playstore की पॉलिसी को फॉलो नहीं करते हैं। इसलिए प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं हैं।
- इसे भी पढ़े:- Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये?
Youtube पर IPL Match लाइव कैसे देखे
Youtube पर कई सारे चैनल है जो आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग करते है। इसके लिए आपको Youtube पर जाकर सर्च बार में Live IPL सर्च करें। अब आपको जिस भी चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग होती होगी वो दिखाई देंगे। आप अपने हिसाब से किसी भी चैनल पर लाइव आईपीएल देख सकते है। यह तरीका बहुत ही आसान और फ्री है। इसके लिए सिर्फ आपके सिम कार्ड में डाटा बैलेंस का होना जरुरी है।
Facebook पर IPL Match लाइव कैसे देखे
दोस्तों अब हम आईपीएल मैच लाइव कैसे देख सकते है इसके तीसरे और आखिरी तरीके के बारे में जान लेते है। इस तरीके में हम आपको Facebook पर आईपीएल मैच कैसे देखे इसके बारे में बताएँगे। तो इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook ओपन करें।
इसके बाद सबसे ऊपर Search बार में IPL Live लिखकर सर्च करें। अब आपको आईपीएल के जितने भी लाइव वीडियो प्ले होते होंगे दिखाई देंगे। इनमे से किसी भी वीडियो पर क्लिक करें लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी। तो कितना आसान तरीका है लाइव आईपीएल मैच देखने का।
IPL Match लाइव कैसे देखे Video
live IPL Score कैसे देखें?
अगर आप आईपीएल की लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग नहीं देखना चाहते हो और सिर्फ लाइव स्कोर और Score कार्ड देखना चाहते है। जहाँ से आप किस प्लेयर ने कितने रन बनाये और किसने कितने विकेट लिए सब कुछ देख सकते हैं। लेकिन हाँ इसका आप लाइव वीडियो नहीं देख पाओगे।
इसके लिए आप गूगल में जाएँ और Live IPL Score सर्च करें। अब आपको जो भी मैच लाइव चल रहा होगा। उसका स्कोर दिखाई देगा। आप यहाँ Pin Live Score करके स्कोर को अपनी स्क्रीन पर पिन भी कर सकते है। ऐसा करने से आपको बार- बार गूगल ओपन नहीं करना पड़ेगा। बल्कि आप अपनी स्क्रीन पर स्कोर देख पाओगे।


Final Words on IPL Match Live Kaise Dekhen
दोस्तों मुझे उम्मीद है की अपने मोबाइल में IPL Match लाइव कैसे देखे वो भी फ्री में आपको समझ में आ गया होगा। और इन तरीको से लाइव मैच देखने में आपको किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं होगी। अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम होती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। जिससे हम आपकी मदद कर सके।
दोस्तों अपने मोबाइल में आईपीएल लाइव कैसे देखें पोस्ट अगर आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वो भी आईपीएल के मैच बिलकुल ही फ्री में देख सके। इसके साथ ही ऊपर बताये तरीको में से आपको सबसे बेस्ट तरीका कौनसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Very good article sir
Thank You
Thanks sir
Welcome
bahut hi achhi jankari di sir
Thank You
बहुत ही अच्छा jankari दिया है। अपने ipl match देखने में आनंद आनेवाली है। थैंक्सभई
Thanks
Well done your article. In your opinion, we all got to learn something or something. Give us some help too. Thanks ☺️
Thanks