हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपने मोबाइल से IRCTC Account कैसे बनायें जानने वाले हैं, आजकल हर चीज ऑनलाइन डिजिटल तरीके से होने लग गई हैं। और डिजिटल जमाने के दौर में इंडियन रेलवे ने भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग और खानपान की व्यवस्था के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया हैं।
जहाँ से आप ऑनलाइन अपने घर बैठे ट्रैन टिकट बुक और कैंसिल कर सकते हो और यह प्रोसेस करने के लिए आप IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट या App का इस्तेमाल कर सकते हो।
लेकिन सबसे पहले इसके लिए IRCTC पर आपका Account होना जरुरी हैं, इसलिए अगर आपको इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं हैं की IRCTC क्या हैं?, IRCTC का Full Form क्या हैं और IRCTC पर Account कैसे बनायें तो आप बिलकुल ही सही जगह पर आये हैं।
आज इस पोस्ट में हम इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं, इसलिए पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़े।
विषयसूची
IRCTC क्या हैं
IRCTC इंडियन रेलवे की एक शाखा हैं, जहाँ से पर्यटकों को खाने पिने की व्यवस्था दी जाती हैं, वहीँ इसका एक ऑनलाइन पोर्टल हैं जहाँ से हम ऑनलाइन टिकट बुकिंग तथा ट्रैन रनिंग स्टेटस, सीट Availablity भी चेक कर सकते हैं।
यहाँ से ऑनलाइन टिकट बुकिंग से लोगों को अपना टिकट बुक करने में काफी आसानी होती हैं। जिससे टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर पर लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ता हैं।
और हमें डिजिटल टिकट मिलता हैं, जिसे हम अपने मोबाइल में संभाल कर रख सकते हैं और इसके साथ ही आप इस ऍप की मदद से अपनी सीट पर ऑनलाइन खाना भी आर्डर कर सकते हैं।
IRCTC का Full Form क्या हैं
IRCTC Full Form – Indian Railways Catering and Tourism Corporation
IRCTC Full Form in Hindi – भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम
IRCTC Account कैसे बनायें
IRCTC App पर Account बनाना बिलकुल ही फ्री हैं, IRCTC के प्लेटफार्म से रोजाना लाखों लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं। और अगर आप अपनी यात्रा को कैंसिल करते हैं तो अपने टिकट को कैंसिल करके अपना पैसा Refund भी पा सकते हैं।
यहाँ हम आपको अपने मोबाइल में IRCTC App पर अकाउंट बनाना सिखाएंगे, अगर आप ऑनलाइन आई आर सी टी सी की वेबसाइट पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो भी लगभग यही प्रोसेस हैं। तो चलिए हम IRCTC Account बनाने का पूरा प्रोसेस जान लेते हैं।
1 सबसे पहले Playstore से अपने मोबाइल में IRCTC Rail Connect App को Install करें। आप चाहे तो निचे दिए Download Button से भी App को Download कर सकते हैं।
2. अब App को अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन होते हैं यह ऍप आपसे कुछ परमिशन की Access मांगेगा इन्हें Allow कर दें।
3. अब आपके सामने इस ऍप का Sign In पेज दिखाई देगा, इसमें आपको लाल कलर में Register User? का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
अगर आपके सामने डायरेक्ट ऍप का Dashboard ओपन होता हैं तो Right Side में सबसे ऊपर Corner में Login का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें, जिससे आपको रजिस्टर यूजर का ऑप्शन मिल जायेगा।
4. इतना करने के बाद आपके सामने User Registration का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको कुछ जरुरी जानकारी भरनी हैं जिसे निचे हमने विस्तार से बताया हुआ हैं
- Mobile Number:- यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर डालें, लेकिन ध्यान रहें इस पर Activation के लिए OTP आएगा तो नंबर आपके पास उपलब्ध होना चाहिए।
- Email ID:- यहाँ पर अपनी ईमेल आईडी डालें, लेकिन ध्यान रहे इस पर भी Account Activation के लिए OTP आएगा।
- Username:- IRCTC पर Login करने के लिए यूजरनाम महत्वपूर्ण हैं, यहाँ आप जो भी यूजरनाम रखना चाहते हो वो डालें। ध्यान रहें Username में आप कोई भी Special Characters का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
- Password:- आप अपने IRCTC Account का जो भी Password रखना चाहते हैं वो यहाँ डालें, लेकिन ध्यान रहें इसमें भी आप Special Character का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
- Confirm Password:- ऊपर वाले बॉक्स में आपने जो भी पासवर्ड डाला यहाँ पर फिर से उसी पासवर्ड को डालें।
- First Name:- यहाँ पर आप अपना First Name डालें।
- Middle Name:- यहाँ पर अपना मिडिल नाम डालें। यह ऑप्शनल हैं अगर आप नहीं डालोगे तो भी चलेगा।
- Last Name:- यहाँ पर अपना Last Name डालें। यह भी ऑप्शनल हैं।
- DOB:- इस ऑप्शन में अपना Date of Birth सही से भरें।
- Gender:- DOB के आगे वाले बॉक्स में Male और Female में अपना Gender सलेक्ट करें।
- Nationality:- यहाँ पर अपनी नॅशनलिटी Indian सलेक्ट करें।
- Security Questions:- इस ऑप्शन में कोई भी एक Security Question सलेक्ट कर लें और अगले बॉक्स में उसका Answer लिख दें।
- Occupation:- यह ऑप्शन Optional हैं आप चाहे तो भर सकते हैं अन्यथा छोड़ दें।
- Marital Status:- यहाँ अपना Marital Status सलेक्ट करें। आप चाहे तो इसे भी छोड़ सकते हैं।
इतना करने के बाद निचे दिखाए Next के बटन पर क्लिक करें।
5. इतना करने के बाद User Registration का दूसरा Form ओपन हो जायेगा, इसको भी निचे बताये अनुसार सही से भरें-
- Residence Address:- यहाँ पर आप जहाँ रहते हैं वहां का लोकल एड्रेस डालना हैं। इसके निचे दिखाए Copy Residence Address to Office Address वाले बॉक्स में Tick कर दें, जिससे आपको Office Address अलग से नहीं भरना पड़ेगा। अगर आपका ऑफिस एड्रेस अलग हैं तो इस बॉक्स में टिक ना करें।
- Street:- यहाँ अपने गली, मोहल्ले का ना लिखें। आप चाहे तो इसे छोड़ भी सकते हैं।
- Area:- यहाँ पर अपना एरिया डालें। यह भी ऑप्शनल हैं आप चाहे तो इसे भी छोड़ सकते हैं।
- Select Country:- इसमें आपको अपनी Country India भरना हैं।
- PIN Code:- इसमें अपने एरिया का Pin Code डालें।
- Select City:- इसमें अपनी City का नाम डालें।
- State:- यहाँ पर अपने राज्य का नाम डालें।
- Select Post Office:- इसमें अपने पोस्ट ऑफिस को सलेक्ट करें।
- Phone No.:- यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालें।
Form को सही से भरने के बाद निचे दिखाए Register के ऑप्शन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपको Congratulations का पॉप-अप दिखाई देगा। और इसमें Account Verify करने के लिए Login करें लिखा दिखाई देगा।
IRCTC Account Verify कैसे करें
दोस्तों अब तक हमने IRCTC Account कैसे बनाये इसके बारे में जाना, लेकिन इस ऍप की Services का इस्तेमाल करने के लिए हमें इस अकाउंट को वेरीफाई करना जरुरी हैं। अकाउंट वेरीफाई करने के लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
1 सबसे पहले IRCTC App को ओपन करें और अपना Username, Password डालकर निचे दिखाए Captcha को सही से भरें और Login के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Note:- ध्यान रहे Username और Password आपने फर्स्ट User Registration Form में डालें थे वो डालें।
2. अगले स्टेप में आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करना हैं। सबसे पहले Verify Mobile Number के निचे वाले Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपके नंबर पर आये OTP को यहाँ पर डालें।
इसके बाद Verify Email ID के निचे वाले Send OTP पर क्लिक करें, इसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा उसे यहाँ पर डालें और Verify Usere के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब आपका Account Verify हो जायेगा और आप फिर से Login Page पर आ जाओगे, यहाँ पर फिर से अपना Username और Password डालें इसके बाद Captcha डालकर Login पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपको Generate MPIN का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ पर कोई भी 4 Digit का MPIN रखें और Submit पर क्लिक करें। यह MPIN आपको अपने IRCTC Account में Login करने के काम आएगा।
इतना करने के बाद आपके सामने IRCTC App का Dashboard ओपन हो जायेगा। अब यहाँ से आप अपने लिए Train Ticket Booking कर सकते हैं। तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की IRCTC User ID कैसे बनायें इन हिंदी।
दोस्तों अकाउंट बनाने के बाद अगर आपको ट्रैन टिकट बुकिंग के बारे में जानकारी नहीं हैं तो हमारी पोस्ट Irctc App से Train Ticket कैसे Book करें को पढ़ सकते हैं।
IRCTC App पर Username और Password कैसे बनायें
कई लोगों को Irctc App पर Username और Password बनाने में दिक्कत होती हैं। अगर आपको भी ऐसी दिक्कत हो रही हैं तो मैं आपको इसके बारे में कुछ जानकारी देना चाहता हूँ। की
IRCTC Username में आप किसी भी Special Character का उपयोग नहीं कर सकते हैं, इसके अलावा आप Alphabet और Numeric का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे- RamGadri12345, Gadriram54321 या Ram321 आदि।
वहीँ Password में भी आप किसी भी Special Character का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसमें भी आप ऊपर बताये तरीके अनुसार कर सकते हैं मतलब आप Alphabet में Uppercase, Lowercase और Numeric का इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQs
आई आर सी टी सी अकाउंट कैसे बनाते हैं?
1. सबसे पहले प्लेस्टोरे से IRCTC Rail Connect App इंसटाल करें।
2. इसके बाद ऍप ओपन करें और User Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब User Registration Form भरें।
4. अब Account Verify करें।
5. इसके बाद Account का MPIN Create करें।
6. अब सफलताफूर्वक आपका IRCTC Account बन चूका हैं।
आईआरसीटीसी का मालिक कौन है?
आईआरसीटीसी का मालिक भारतीय रेल मंत्रालय हैं।
आईआरसीटीसी की स्थापना कब हुई?
आईआरसीटीसी की स्थापना 27 September 1999 में हुई
दोस्तों उम्मीद करता हूँ, IRCTC Account कैसे बनायें या IRCTC ID कैसे बनायें के बारे में आपको सही से समझ में आ गया होगा। अगर आपको अकाउंट बनाते वक्त कोई दिक्कत हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, जिससे हम आपकी मदद कर सके।
इसके अलावा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी IRCTC App पर Account बना सके।