हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम ऑनलाइन Jan Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से जानने वाले हैं। राजस्थान सरकार ने भामाशाह कार्ड की जगह जन आधार कार्ड बनाने के आदेश दिए हैं।
जिसमे सभी परिवारों की जानकारी रहेगी तथा सरकार की तरफ से मिलने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस डाक्यूमेंट्स का होना जरुरी हैं।
कई लोग जन आधार कार्ड के खो जाने या फिर साथ में नहीं होने के कारण काफी परेशान हो जाते हैं। लेकिन आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं क्योंकिं यहाँ हम आपको एक ऐसा तरीका बताएँगे, जिससे आप अपने जन आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करके अपने मोबाइल में सेव रख सकते हैं।
जिससे Jan Aadhaar Card को अपने पास रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आप जरुरत पड़ने पर अपने मोबाइल में रखी PDF का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए jan aadhaar card download online with mobile number जान लेते हैं।
Contents
Jan Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें
दोस्तों हम यहाँ आपको दो तरीके बताएँगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने जन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले तरीके में हम एक ऍप का इस्तेमाल करने वाले हैं और उसके बाद वाले तरीके में वेबसाइट के जरीये जन आधार कार्ड डाउनलोड करना सीखेंगे।
1. मोबाइल से Jan Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें
दोस्तों यहाँ से जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास Jan-Aadhaar ID होना जरुरी हैं, अगर आपके पास यह आईडी नहीं हैं तो हम यहाँ स्टेप बाय स्टेप बताएँगे की कैसे आप अपने आधार नंबर से जन आधार आईडी प्राप्त कर सकते हो और कैसे इस जन आधार आईडी से अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, तो पोस्ट में कंटिन्यू बने रहे।
1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore से Jan Aadhaar App को Install कर लें, आप चाहे तो निचे दिए Download Button से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।
2. डाउनलोड करने के बाद App को अपने मोबाइल में ओपन करें और सबसे पहले ऑप्शन Get Jan-Aadhaar ID के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपना Jan-Aadhaar Acknowledgement ID या Aadhaar ID या फिर Family ID डालें और Get Family Member List के ऑप्शन पर क्लिक करें। मेरे पास आधार कार्ड हैं तो मैं अपना आधार नंबर डालकर Get Family Member List के ऑप्शन पर क्लिक करता हूँ।
4. अब आपके Family Member के नाम दिखने लग जायेंगे और उनके साथ कौनसे Mobile Number Link हैं दिखाई देगा, इनमे से आपके पास जो भी नंबर हैं उस पर क्लिक करें।
5. क्लिक करने के बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा, इसे Family Member List के निचे दिखाए Box में डालकर Verify पर क्लिक करें। OTP Verify होते ही आपके सामने आपकी Jan-Aadhar ID दिखने लग जाएगी, इसे कहीं पर लिख कर रख लें।
6. अब फिर से होम Page पर जाएँ और Get E-Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
7. यहाँ Jan-Aadhaar ID वाले बॉक्स में अपनी जन आधार आईडी डालें जो हमने पांचवे स्टेप में ओटीपी वेरीफाई करने के बाद प्राप्त की थी और Get Family Member List के ऑप्शन पर क्लिक करें।
8. अब आपको फिर से Family Member List और उनके सामने Registered Mobile Number दिखने लग जायेंगे। आपके पास जो भी नंबर हैं उस पर क्लिक करें उसके बाद उस नंबर एक ओटीपी आएगा, उसे फॅमिली मेंबर लिस्ट के निचे एक बॉक्स दिखाई देगा इसमें डालकर Verify कर लें।
9. वेरीफाई करने के बाद यह ऍप आपसे कुछ Permission मांगेगा उन्हें Allow कर दें। इसके बाद View as pdf का ऑप्शन चुनें, जिससे आपके जन आधार कार्ड की पीडीऍफ़ ओपन हो जाएगी और यह PDF आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
तो दोस्तों यह तो था पहला तरीका, जिसमें Jan Aadhaar App से हमने जन आधार कार्ड को डाउनलोड करना सीखा, अब हम दूसरे तरीके के बारे में जान लेते हैं।
2. ऑनलाइन Jan Aadhaar Card कैसे डाउनलोड करें वेबसाइट से
1 सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी Browser या Google पर जाकर Jan Aadhaar Card Download या Jan Aadhar Portal लिखकर सर्च कर लें।
2. अब आपके सामने सबसे पहले janapp.rajasthan.gov.in वेबसाइट दिखाई देगी इसे ओपन कर लें। आप चाहे तो यहाँ से लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं।
3. वेबसाइट ओपन होने के बाद सबसे लास्ट ऑप्शन Know Your JanAadhaar ID के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अगली स्टेप में अपनी Family ID, Acknowledgement ID, Aadhaar Number या फिर Mobile Number डालें और Captcha Code को सही से भरें और खोजें पर क्लिक करें।
Note:- मैंने यहाँ जन आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर डालकर सर्च किया हैं।
5. अब आपका नंबर जिन-जिन नाम के साथ Link हैं वो दिखाई देंगे, नाम के आगे वाले Select के बॉक्स से एक नाम को सलेक्ट करें और E-KYC Jan Aadhaar पर क्लिक करें।
6. इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा, उसे डालकर Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें।
7. ओटीपी वेरीफाई करते ही आपकी Enrollment ID, Jan Aadhaar ID दिखने लग जाएगी। यहाँ से तीसरे बॉक्स में दिखाए Download E-Card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको एक Pop-up दिखाई देगा इसमें Download पर क्लिक करें जिससे आपका जन आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। इसके बाद Open With Drive PDF Viewer पर क्लिक करके अपना जन आधार कार्ड देख सकते हैं।
तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा की ऑनलाइन अपना जन आधार कार्ड कैसे चेक करें और कई लोगों के दिमाग में एक सवाल रहता हैं की Jan Aadhaar Card को मोबाइल से कैसे Download करें तो हमने जो दो तरीके बताये हैं। इन दोनों का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से जन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूँ हमारे द्वारा बाय गया Jan Aadhaar Card Download करने का तरीका आपको जरूर पसंद आया होगा। लेकिन फिर भी आपको जन आधार कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।
इसके अलावा पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करें, जिससे वे भी अपने घर बैठे मोबाइल से जन आधार कार्ड को डाउनलोड कर सके।
Related Articles:-