Jio का मालिक कौन हैं और यह किस देश की कंपनी हैं

Jio के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो आपको जरूर होगी लेकिन क्या आपको पता हैं Jio का मालिक कौन हैं और Jio किस देश की कंपनी हैं। मुझे पता हैं आपको इसके बारे में जानकारी नहीं हैं और इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

दोस्तों जिओ वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी Telecommunication कंपनी हैं। लेकिन इसके आने से पहले हमें कॉल पर बात करने के लिए और इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए बहुत ही अधिक Charges देने पड़ते थे और लोग Youtube पर आज जिस तरीके से Video Watch करते हैं यह जिओ के आने से पहले लोगों के लिए एक सपने जैसा था।

लेकिन जिओ आने के बाद इसके सस्ते और Unlimited Recharge Pack को देखते हुए अन्य Telecom Service Providers को भी अपने Plans को सस्ता करना पड़ा। और जिओ के आने के बाद ही भारत में इंटरनेट का दौर आया हैं। इससे पहले भारत में इंटरनेट यूजर की संख्या बहुत ही कम थी।

तो जिस जिओ ने आज हमें इतना सस्ता इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी हैं उसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं और Jio कंपनी का मालिक कौन हैं तथा इससे जुडी जानकारी के बारे में जान लेते हैं।

Jio का मालिक कौन हैं

Jio कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी हैं जो की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक और अध्यक्ष भी हैं। मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ इनके पिता का नाम धीरू भाई अंबानी और माता का नाम कोकिला बेन अंबानी हैं। Jio की शुरुआत दिसंबर 2015 में हो गई थी लेकिन इसे पब्लिक के लिए सितम्बर 2016 को लांच किया गया।

शुरुआत के समय जिओ के सिम सभी कस्टमर को बिलकुल फ्री में 1 साल तक के अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान के साथ दी गई। जिओ सिर्फ 4g नेटवर्क के लिए ही अवेलेबल थी इसलिए जिओ ने अपना खुद का एक LYF नाम का मोबाइल लांच किया और उसे अच्छे प्राइस में बेचा।

ऐसा करने से Jio का एक च्छा कस्टमर बेस बन गया। जिओ ने इस सफलता को अन्य Telecommunication कंपनियों के मुकाबले बहुत ही जल्दी प्राप्त कर लिया और वर्तमान में Jio भारत के Telecom के बाजार में सबसे बड़ी कंपनी हैं।

मई 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार जिओ के भारत में लगभग 408.79 million यूजर हैं मतलब 40 करोड़ 87 लाख से भी ज्यादा यूजर हैं। जिससे हम इसकी सफलता का अनुमान लगा सकते हैं।

Jio किस देश की कंपनी हैं

अब यदि आपके दिमाग में आ रहा हैं की जिओ कंपनी किस देश की है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी हैं जो की मूल रूप से एक भारतीय नागरिक हैं जिससे आप समझ सकते हैं की जिओ एक भारतीय कंपनी ही हैं।

और इसका मुख्यालय नवी मुंबई महाराष्ट्र में हैं। जिओ द्वारा हमें मोबाइल नेटवर्क के अलावा फिक्स्ड लाइन, ब्रॉडबैंड, सैटेलाइट टीवी, डिजिटल टीवी, आईपीटीवी आदि सर्विस भी प्रोवाइड की जाती हैं।

जिओ का भारत की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी बनने का सबसे बड़ा कारण यही हैं की इसके Recharge Plans काफी सस्ते होते हैं और नेटवर्क भी अच्छा मिल जाता हैं। इसके अलावा जिस तरीके से जिओ ने लोगों को 1 साल तक का फ्री डाटा देकर Market में प्रवेश किया यह एक बहुत ही बड़ा Move साबित हुआ।

FAQs

जियो का पूरा नाम क्या है?

जिओ का पूरा नाम Joint Implementation Opportunities हैं।

Conclusion

दोस्तों आपको समझ में आ गया होगा की Jio का मालिक कौन हैं और जिओ कंपनी किस देश की है। यह एक भारतीय कंपनी हैं इसलिए हमें भारतीय होने पर इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Read More Articles:-
Youtube का मालिक कौन हैं और यह किस देश की कंपनी हैं
Amazon का मालिक कौन हैं और यह किस देश की कंपनी हैं
Google का मालिक कौन हैं और यह किस देश की कंपनी हैं
TATA का मालिक कौन हैं और यह किस देश की कंपनी हैं
Flipkart का मालिक कौन हैं और यह किस देश की कंपनी हैं
Vodafone का मालिक कौन हैं और यह किस देश की कंपनी हैं
Realme का मालिक कौन हैं और यह किस देश की कंपनी हैं
Idea का मालिक कौन हैं और यह किस देश की कंपनी हैं
Airtel का मालिक कौन हैं और यह किस देश की कंपनी हैं
Apple का मालिक कौन हैं और यह किस देश की कंपनी हैं
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment