कई बार हमे कॉल को रिकॉर्ड करने की जरूर पढ़ जाती है। और जब हम जिओ फ़ोन से बात कर रहे होते है। तो
अक्सर दिमाग में एक सवाल आता है की आखिर Jio Phone में Call Recording कैसे करें? और हा दिमाग में सवाल आना भी जरुरी है क्योंकि
जिओ फ़ोन में पहले से मौजूद ऐसा कोई सॉफ्टवेयर या सेटिंग नहीं है जिससे हम Voice या Call Record कर सके।
आज मैं आपको ऐसी ट्रिक बताने वाला हूँ, जिससे आप बहुत ही आसानी से Jio Phone में Voice या Call Recording कैसे करें? जान जाओगे।
जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे होती है?
जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने का कोई रियल तरीका नहीं है यह सिर्फ एक ट्रिक है जिससे आप अपने जिओ फ़ोन में कॉल को रिकॉर्ड कर पाओगे।
इसके लिए आपके मोबाइल में डाटा बैलेंस का होना जरुरी है। क्योंकि हम कॉल को वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन रिकॉर्ड करने वाले है।
जहाँ हमे ब्राउज़िंग के लिए डाटा की जरुरत पड़ने वाली है। तो चलिए जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका जान लेते है।
Jio Phone में Call Recording कैसे करें?
मैं जो यहाँ आपको तरीका बताने वाला हूँ। यहाँ से आप बहुत ही आसान से Call Recording के साथ- साथ नॉर्मल Voice Recording भी कर पाओगे। लेकिन
इसमें आप सिर्फ इनकमिंग कॉल को ही रिकॉर्ड कर पाओगे। आप चाहे तो उस व्यक्ति को कुछ टाइम बाद कॉल करने को बोल सकते हो।
तब तक इसमें कुछ सेटिंग करनी होती है जो आप सफलतापूर्वक कर सको। तो चलिए विस्तार से जान लेते है।
1. सबसे पहले अपने Jio Phone का डाटा चालू कर लें।
2. इसके बाद ब्राउज़र को ओपन करें और Online Voice Recorder टाइप करके सर्च करें।
3. अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी। इनमे से virtualspeech.com पर क्लिक करके ओपन कर लें।

4. पेज को पूरा लोड होने के बाद ऊपर एक Pop-up दिखाई देगा। इसमें मूल पेज देखें या View Original का ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।
5. अब अगले पेज पर आपको Start Recording का ऑप्शन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें
6. अब आपसे Camera और Microphone की परमिशन मांगेगा। इसमें Red बटन के ऊपर वाले बटन (जिसपर Jio लिखा रहता है) पर क्लिक करके Agree करें। इसके बाद Recording स्टार्ट हो जाएगी।
7. अब Incoming Call को Receive करें। और अपने फ़ोन का लाऊड स्पीकर ऑन कर लें। जिससे आवाज सही से रिकॉर्ड हो सके।
जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग बंद कैसे करें?
1. अब कॉल कट होने के बाद Stop Recording पर क्लिक करें। जिससे रिकॉर्ड होना बंद हो जायेगा।

2. इसके बाद निचे दिखाए Download as .ogg पर क्लिक करें। जिससे Recorded Audio आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा।

जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे देखे
अब हम जानते है की इस वेबसाइट से हमने जो कॉल या वॉइस रिकॉर्डिंग की है। उसे अपने फ़ोन में कैसे देखें।
इसे देखने के मैं आपको दो तरीके बताऊंगा जहाँ से आप इस Recorded फाइल को अपने फ़ोन में देख सकते हो। तो चलिए पहले तरीके से जान लेते है।
अपने फ़ोन के डायल बटन से ऊपर वालें बटन (जिसपर रुपये का निशान होता है) को प्रेस करें। अब आपको अलर्ट में आपकी डाउनलोड की हुई Recorded फाइल दिखाई देगी। इस पर क्लिक करके यहाँ से सुन सकते है।
दूसरे तरीके में अपने फ़ोन की सेटिंग को ओपन करें। इसके बाद डिवाइस ऑप्शन में जाएँ। इसमें आपको डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
अब आपके द्वारा डाउनलोड की हुई फाइल दिखाई देगी। आप इसे बिच वाले बटन (जिसपर माइक का निशान होता है) पर क्लीक करके सुन सकते है।
वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग करने वाली वेबसाइट
अगर आपको ऊपर बताई वेबसाइट से कॉल या वॉइस रिकॉर्ड करने में कोई भी परेशानी होती है तो आप निचे बताई इन वेबसाइट पर ट्राय कर सकते है।
ये सभी सिमिलर वेबसाइट है जिनसे आपको वॉइस या कॉल रिकॉर्ड करने में मदद मिलेगी।
- online-voice-recorder.com
- speakpipe.com
- virtualspeech.com
- audiovoicerecorder.com
- voicespice.com
- voice-recorder-online.com
Final Words On Jio Phone Me Call Recording Kaise Kare
दोस्तों ये थी Jio Phone में Call Recording कैसे करें के बारे में सही जानकारी। आपको इंटरनेट पर कई सारे फ्रॉड तरीके भी बताये जाते जिससे ना तो कॉल रिकॉर्ड होती है। और आप का टाइम में बरबाद होता है।
Jio Phone में Voice और Call Recording कैसे करें। आपके दोनों सवालो का जवाब आपको इस सिंगल पोस्ट में मिल गया है।
अगर किसी एक वेबसाइट से रिकॉर्ड करने में प्रॉब्लम होती है तो आप किसी दूसरी वेबसाइट से ट्राय कर सकते है। सभी वेबसाइट में लगभग एक जैसा ही प्रोसेस है।
अब आते है पोस्ट के अंतिम पॉइंट पर अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो और Jio Phone में Call Recording कैसे होती है के बारे में सही जानकारी मिली हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और
Techgyanhindi वेबसाइट के लेटेस्ट पब्लिश आर्टिकल का नोटिफ़िकेशन पाने के लिए बेल आइकॉन को प्रेस करें।
इन्हे भी पढ़े:-