Jio Phone काफी सस्ता और स्मार्ट फीचर फ़ोन है। कम कीमत में 4g सेवा प्रदान करने के कारण भी यह फ़ोन लोगो में काफी लोकप्रिय है। लेकिन इसके Call Setting में Blacklist का ऑप्शन नहीं मिलता है। और इसे जानने के लिए आये दिन लोग गूगल पर Jio Phone में Number Blacklist में कैसे डालें सर्च करते है। और यह इस फ़ोन का नेगेटिव पॉइंट भी है।
फालतू के कॉल आने से या अगर आपको कोई फ़ोन करके परेशान करता है। तो उसका नंबर Block करना ही एक मात्र आसान उपाय है। लेकिन इसके लिए Jio Phone में Contact Number Block कैसे करें इसके बारे में जानकारी होना भी बहुत ही जरुरी है।
यह ऑप्शन लगभग यूजर की सुविधा के लिए हर फ़ोन में उपलब्ध होता है। ऐसे में जिओ फ़ोन में भी उपलब्ध है। लेकिन Jio Phone में Number Block करने का तरीका बाकी फ़ोन से थोड़ा अलग है। इसलिए आपको नंबर ब्लॉक करने में काफी परेशानी होती है।
लेकिन हाँ जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक होता है या नहीं और होता है तो कैसे होता है। इसके बारे में सही से जानकारी मिल जाएगी। यहाँ में आपको Jio Phone में Number Blacklist में कैसे डालें और Jio Phone में Number Unblock कैसे करें। इसके बारे में जानकारी मिलने वाली है। इसके लिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।
Table of Contents
क्या Jio Phone में Number Block कर सकते है?
अगर इसके बारे में सही से देखा जाये तो अभी तक जिओ फ़ोन में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जिससे आप जिओ फ़ोन में किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सको। इंटरनेट पर कई सारी ऐसी वेबसाइट और वीडियो है जो आपको Jio Chat से नंबर ब्लॉक करके दिखाते है।
हाँ इससे आपके Jio Chat पर नंबर ब्लॉक हो जाते है। लेकिन नार्मल Call और SMS ब्लॉक नहीं होते है। इसलिए यह तरीके आपके लिए बिलकुल ही वेस्ट है। इसे ट्राय करने से कोई भी फायदा नहीं है। सच्चाई यही है की आप जिओ फ़ोन में किसी भी Number को Block नहीं कर सकते है।
- Jio Phone में Password Lock कैसे लगाए?
- Jio Phone में Whatsapp कैसे चलाये?
- Jio Phone में Call Recording कैसे करें?
Jio Phone में Number Blacklist में कैसे डालें
वर्तमान में Jio Phone में Blacklist उपलब्ध नहीं है। लेकिन इसमें आये दिन अपडेट आते रहते है, इसलिए हो सकता है आने वाले टाइम में ब्लैकलिस्ट का ऑप्शन आ जाये और आप अपने किसी भी कॉन्टैक्ट नंबर को ब्लॉक कर सको।
Youtube पर बताये तरीके से अपने फ़ोन में फालतू के एप्लीकेशन इनस्टॉल ना करें। इससे आपके फ़ोन में कुछ भी प्रॉब्लम हो सकती है। इसलिए हो सके तो ऐसे फ्रॉड वीडियो को आजमाने से बच कर रहे।
अब बात आती है Jio Phone में Number Unblock कैसे करें? तो इसका जवाब आपको पहले से ही मिल चूका होगा। की हमें नंबर Block करने का ऑप्शन ही नहीं मिलता है तो Unblock कहाँ से करेंगे।
Note:- अगर आने वाले समय में Jio Phone में Number Block करने का ऑप्शन आता है। तो Techgyanhindi.com पर इसकी सुचना आपको सबसे पहले मिलने वाली है।
Jio Phone में Number Blacklist में कैसे डालें Video
Final Words on Jio Phone Me Number Blacklist Me Kaise Dalen
दोस्तों इस पोस्ट को पढ़कर आपको बुरा जरूर लगा होगा। लेकिन हाँ इस पोस्ट को पढ़ने से आपको एक फायदा जरूर होगा की आप फालतू के भ्रम में नहीं रहोगे और अपने फ़ोन में दुसरो के बताये Fake तरीकों का इस्तेमाल नहीं करोगे इससे आपका फ़ोन ख़राब होने से बच जायेगा।
अगर आपको लगता है की हम आपको गलत जानकारी दे रहे है। तो Youtube से किसी भी Video को देखर आप नंबर ब्लॉक करके देख सकते है। लेकिन फिर भी नंबर ब्लॉक नहीं होगा।
इसके साथ ही Jio Phone में Number Blacklist में कैसे डालें पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे वे भी अपने फ़ोन के साथ फालतू के एक्सपेरिमेंट ना करें। और इसकी सच्चाई के बारे में पता चल सके।
इन्हें भी पढ़े:-
Sir, I want to write a guest post on your blog and you’re article is awesome…
Thanks,
Iske liye aap humare Contact us Page se Hume Contact kare.