नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं एक और नए और Intresting पोस्ट में। आज की पोस्ट में हम जानने वाले हैं Jio Phone में Screenshot कैसे लें?
जब हम Internet पर किसी Photo को देखते हैं तो उसे अपने मोबाइल के अंदर Save करके रखने की कोशिश जरूर करते हैं। ऐसे में कई जगह पर तो हमें फोटो को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता हैं।
लेकिन जहाँ डाउनलोड का ऑप्शन नहीं मिलता है तो वहाँ हमें Screenshot लेने की जरुरत पड़ती हैं। अब बात करें एक स्मार्टफोन की तो इसमें स्क्रीनशॉट लेना आसान होता हैं।
जिसमे आप वॉल्यूम + पॉवर बटन से स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। या कुछ फ़ोन में 3 Finger Swipe का ऑप्शन मिलता हैं। वहीँ सैमसंग के फ़ोन में स्क्रीन वाले बटन के साथ पावर बटन को दबाकर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। लेकिन इन तरीको से आप Jio फ़ोन में स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं।
क्योंकि Jio फ़ोन में KaiOS Operating सिस्टम होता हैं। जो की Android ऑपरेटिंग सिस्टम से बिलकुल ही अलग हैं। जिसमे स्क्रीनशॉट लेने का कोई फीचर नहीं होता हैं।
लेकिन हम आपको Jio Phone में Screenshot लेने का तरीका बताने वाले हैं। जिससे आप अपने जिओ के फ़ोन में भी स्क्रीनशॉट ले पाओगे।
Contents
Jio Phone में Screenshot कैसे लें
दोस्तों यहाँ आप Jio Phone में स्क्रीनशॉट ले तो सकते हैं। लेकिन स्मार्टफोन की तरह नहीं। क्योंकि स्मार्टफोन में आप जहाँ चाहो, जिसका चाहो स्क्रीनशॉट ले सकते हैं लेकिन Jio Phone में नहीं।
जिओ फ़ोन में आप सिर्फ ऑनलाइन स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। मतलब जिस इमेज या वेब पेज का आप लिंक कॉपी कर सकते हैं उसी का स्क्रीनशॉट ले पाओगे। स्क्रीन शॉट कैसे ले सकते हैं इसके बारे में अब हम विस्तार से जानने वाले हैं।
ध्यान रहें आप जिस भी Facebook Page या Instagram Post का Screenshot लेना चाहते हैं। पहले उसका लिंक एड्रेस कॉपी कर लें।
1. सबसे पहले अपने Jio Phone के Browser में जाकर Online Screenshot लिखकर सर्च करें।
2. अब आपके सामने कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी, इनमे से sreenshotmachine.com वेबसाइट को ओपन करें।

3. अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे Web Screenshot और Pdf इनमे से अपनी जरुरत के हिसाब से ऑप्शन सेलेक्ट करें।
Web Screenshot :- इस ऑप्शन में आप जिस भी यूआरएल को पेस्ट करेंगे उसका Mobile, Desktop या Teblet Version में Screenshot या Full Page Screenshot ले सकते हैं।
PDF :- इस ऑप्शन की मदद से आप किसी वेबसाइट का URL पेस्ट करके उस URL वाले पुरे पेज का PDF डाउनलोड कर सकते हैं। जैसे आपको किसी वेबसाइट के होम पेज का पीडीऍफ़ डाउनलोड करना हैं तो इस ऑप्शन की मदद से कर सकते हैं।
4. अब निचे एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे Type Webpage URL here का ऑप्शन दिखाई देगा, इसमें वो लिंक डालें जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं।
5. अब निचे दिखाए Desktop, Mobile और Tablet में से आप जिस भी व्यू में Screenshot लेना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। और उस पेज का Full Screenshot लेना चाहते हैं तो Full Website Screenshot वाले बॉक्स में टिक कर लें।
6. अब Capture Website वाले बटन पर क्लिक करें। इसके बाद वेबसाइट स्क्रीनशॉट लेना शुरू कर देगी।

7. अब आपको Download Screenshot का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ से स्क्रीनशॉट को डाउनलोड कर लें।

अब आपका स्क्रीनशॉट सफलतापूर्वक आपके मोबाइल में सेव हो जायेगा। आप इसे अपने जिओ फ़ोन के नोटिफिकेशन में भी देख सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें यहाँ से आप किसी App, मोबाइल की होम स्क्रीन या कांटेक्ट लिस्ट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं।
Online Screenshot लेने वाली वेबसाइट
यदि आपको ऊपर बताई वेबसाइट से Screenshot लेने में कोई दिक्कत होती हैं या वेबसाइट के सर्वर डाउन होते हैं। तो ऐसे में यहाँ में अन्य वेबसाइट के नाम बताने वाला हूँ जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- screenshot.guru
- web-capture.net
- site-shot.com
क्या Online Screenshot लेना बिलकुल फ्री हैं
हाँ, आपके इस सवाल का जवाब हाँ हैं, हमने ऊपर आपको जो तरीका बताया आप उसका इस्तेमाल बिलकुल ही फ्री में कर सकते हैं लेकिन इन वेबसाइट के प्रीमियम वर्जन भी हैं। जिनका आप चाहे तो इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमे आपको और भी ज्यादा फीचर मिल जाते हैं।
लेकिन यदि आपको नार्मल स्क्रीनशॉट लेना हैं तो किसी भी प्रीमियम वर्जन को खरीदने की जरुरत नहीं हैं आप ऊपर बताये तरीके से बिलकुल ही फ्री में भी ऑनलाइन स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
तो दोस्तों ये थी Jio Phone में Screenshot कैसे लें के बारे में पूरी जानकारी। मुझे उम्मीद हैं Jio Phone में Screenshot लेने का तरीका आपको बहुत ही पसंद आया होगा।
अगर आपको फिर भी इस तरीके से स्क्रीनशॉट लेने में कोई परेशानी आती हैं तो ऊपर दिए वीडियो को देख सकते हैं। इससे आपको और भी आसानी होगी।
दोस्तों इस पोस्ट को अपने Jio Phone यूज़ करने वाले दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने फ़ोन में किसी जरुरी चीज का स्क्रीनशॉट ले सकें।