Jio Phone में Video Download कैसे करे | 3 Best Method

Jio Phone में Video Download कैसे करे– Jio Phone एक मात्र ऐसा फ़ोन है, जिसमे हमे बहुत ही कम कीमत में अच्छे फीचर्स मिलते है। जिओ फ़ोन में एक Smart Phone में होने वाले अधिकतर फीचर्स उपलब्ध है।

Jio Phone में लोग Internet का उपयोग करके गाने सुनते है और Youtube पर Videos भी देखते है। लेकिन कुछ लोगो का सवाल रहता है, की अगर हम किसी वीडियो को अपने mobile में download करना चाहते है तो कैसे करे।

तो आज की हमारी यह पोस्ट इसी के बारे में होने वाली हैं जिसमें हम जानेंगे की Jio Phone में Video Download करने का तरीका, Jio Phone में Youtube Video कैसे Download करें, jio phone में गाने कैसे download करें Mp3 आदि।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप अपने Jio phone में कोई भी Song या Video पसंद आजाने पर उसे बहुत ही आसानी से अपने mobile में save कर पाओगे। जिससे उसे देखने के लिए आपको बार-बार डाटा चालू करने की जरुरत नहीं पड़ेगी, और उसे आप अपने मोबाइल की गैलेरी से देख पाओगे।

Jio Phone में Video Download कैसे करे

दोस्तों हम यहाँ पर आपको Jio Phone में Video Download करने के 3 बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं, और ये तीनों ही तरीके 100% Working हैं, इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने पसंदीदा वीडियो को मोबाइल की गैलरी में सेव कर सकते हैं। तो चलिए सबसे पहले हम अपने पहले तरीके से जिओ फ़ोन में वीडियो डाउनलोड करना सिख लेते हैं

1. Jio Phone में Online Video कैसे Download करें

दोस्तों सबसे पहले तरीके में यूट्यूब के जैसी ही दिखने वाली वेबसाइट जिसे gen youtube के नाम से जाना जाता हैं उसका इस्तेमाल करने वाले हैं। यहाँ पर आपको यूट्यूब पर मिलने वाले सभी वीडियो मिल जाते हैं, इसके साथ ही उस वीडियो को डायरेक्ट अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिल जाता हैं तो चलिए स्टेप बाय स्टेप पहले तरीके के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले आपको अपने Jio Phone का डाटा चालू कर लेना है।

Step-2. इसके बाद Assistant या Browser में आपको (genyoutube) Search करना है।

Step-3. इसके बाद आपको image में दिखाए अनुसार दिए गए लिंक www.genyt.net पर क्लिक करना है।

Jio Phone में Video Download कैसे करेJio Phone में Video Download कररने का तरीकाJio Phone में Youtube Video कैसे Download करेंjio phone में गाने कैसे download करें Mp3Jio Phone में Video या mp3 song कैसे Download करते है

Step-4. Website पर जाने के बाद आपको Right side ऊपर सर्च बार का एक बॉक्स दिखेगा। उसमे अपने पसंद के Video को सर्च कर लीजिये।

Step-5. आगे की Step में आपको Video पर Click करना है। उसके बाद Scroll down कीजिये। निचे आपको Video का Download लिंक मिल जायेगा।

Step-6. Video आपको हर Quality में मिल जाएगी, आप जैसी चाहे वैसी क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड कर सकते है। आप जिस क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें

Jio Phone में Video Download कैसे करेJio Phone में Video Download कररने का तरीकाJio Phone में Youtube Video कैसे Download करेंjio phone में गाने कैसे download करें Mp3Jio Phone में Video या mp3 song कैसे Download करते है

Note; दोस्तों यहाँ से आप video को mp3 में भी डाउनलोड कर सकते है। लेकिन कुछ वीडियो में mp3 डाउनलोड लिंक नहीं मिलता है। इसलिए किसी भी वीडियो का MP3 Download करने के लिए निचे बताये तरीके का इस्तेमाल करें।

2. Jio Phone में Youtube Video कैसे Download करें

अगर आप अपने Jio Phone में यूट्यूब पर वीडियो देखते है और यूट्यूब पर आपके काम का या आपकी पसंद का कोई वीडियो है जिसे बार-बार देखने की जरुरत पड़ती है। इसका सबसे अच्छा हल यही है की आप उस वीडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले। तो चलिए youtube वीडियो कैसे डाउनलोड करें जान लेते हैं।

Step-1. इसके लिए भी आपको सबसे पहले अपने Jio Phone के browser में जाकर Youtube सर्च कर लेना है।

Step-2. Youtube पर जाने के बाद वो वीडियो सर्च करके चालू कर ले जो आपको डाउनलोड करना है।

Step-3. इसके बाद सबसे ऊपर आपको वीडियो का लिंक दिखाई देगा इस लिंक को आपको Edit करना पड़ेगा।

Step-4. Link में आपको m. के जस्ट बाद ss जोड़ना है। जैसा की इमेज में दिखाया गया है। अगर आप ये काम कंप्यूटर में कर रहे है, तो लिंक के www. के बाद ss ऐड कर दे।

jio phone me video download kaise kare jio phone me video download kaise kare in hindijio phone me video download kaise kare Google se Jio phone me video download kaise kare youtube se
Jio Phone में Video Download कैसे करेJio Phone में Video Download कररने का तरीकाJio Phone में Youtube Video कैसे Download करेंjio phone में गाने कैसे download करें Mp3Jio Phone में Video या mp3 song कैसे Download करते है

Step-5. इसके बाद Search पर क्लिक कीजिये। जिससे आप नई वेबसाइट(Savefrom.net) पर Redirect हो जाओगे।

अगर इससे वीडियो शो नहीं होता है तो आप वेबसाइट पर Redirect होने के बाद फिर से Youtube पर जाये और वीडियो का लिंक कॉपी करके वेबसाइट में पेस्ट करके सर्च करे।

Step-6. आगे की Screen पर आपको Video का Download link मिल जायेगा। यहाँ से आप वीडियो को अलग-अलग quality में डाउनलोड कर सकते है।

Jio Phone में Video Download कैसे करेJio Phone में Video Download कररने का तरीकाJio Phone में Youtube Video कैसे Download करेंjio phone में गाने कैसे download करें Mp3Jio Phone में Video या mp3 song कैसे Download करते है

Video download करने का यह एक बहुत ही आसान तरीका है।

3. How to Download Youtube Video in Jio Phone New Trick in Hindi

आज-कल वैसे हर वीडियो यूट्यूब पर मिल जाती हैं जिसकी हमें जरुरत होती हैं। ऐसे में हम आपको एक और तरीका बताने वाले हैं जिससे आप Jio Phone में Youtube से Video Download करने का दूसरा तरीका भी जान सको।

इस तरीके में भी आपको ऊपर बताये तरीके के जैसे ही Youtube को ब्राउज़र में ओपन कर लेना हैं। और फिर URL के सेक्शन में जाना हैं। यहाँ आपको वीडियो के URL में Youtube.com के बिच में pp ऐड करना हैं। जैसे Youtubepp.com.

अगर आपको अभी भी समझ में नहीं आया हैं तो हम आपको निचे एक यूट्यूब वीडियो के लिंक में ऐड करके दिखा रहे हैं। जिससे समझ सकते हैं।

  • https://www.youtube.com/watch?v=gY0et3otYbc (Youtube लिंक)
  • https://www.youtubepp.com/watch?v=gY0et3otYbc (edit किया हुआ लिंक)

इसके बाद आप सीधे Y2Mate.com पर Redirect हो जाओगे। जहाँ आपको वीडियो को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा।

Jio Phone में Video Download कैसे करेJio Phone में Video Download कररने का तरीकाJio Phone में Youtube Video कैसे Download करेंjio phone में गाने कैसे download करें Mp3Jio Phone में Video या mp3 song कैसे Download करते है

यहाँ से आप वीडियो को अलग-अलग फॉर्मेट (Video, Mp3, Audio) और अलग-अलग Resolution (Size) में डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों हम यहाँ कुछ और भी वीडियो डाउनलोड करने वाली वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप यूट्यूब से वीडियो का लिंक कॉपी करके इन वेबसाइट पर लिंक पेस्ट करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • yt1s.com
  • yt5s.com
  • 9convert.com
  • loader.to

jio phone में गाने कैसे download करें Mp3

अब हम जानेंगे की Jio Phone में mp3 song कैसे download करते है। अगर आपको गाने सुनने की आदत है और किसी song को अपने mobile में download करना चाहते है, और आपको नहीं पता की jio phone में mp3 song कैसे download करें, तो इसके लिए मैं आपको इस पोस्ट में बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हूँ।

mp3 song को download करने का ये बहुत ही आसान तरीका है। मैं अब जो तरीका बताने वाला हूँ। इसमें आप जिस भी गाने को डाउनलोड करना चाहते है, उसे आप चाहे तो यहाँ से mp4 भी कर सकते है।

Step-1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने jio phone के browser में Getmp3 pro सर्च करना है।

Step-2 अब रिजल्ट में दिखाई getmp3.pro वेबसाइट को ओपन कर लें।

Step-3. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Search बार दिखाई देगा, यहाँ पर अपना गाना सर्च कर लें या फिर Youtube से गाने का लिंक कॉपी करके भी डाल सकते हैं।

Jio Phone में Video Download कैसे करे

Step-4. इतना करने के बाद गाने का Thumbnail दिखाई देगा इसके ऊपर आपको Song Format तथा Download Button मिल जायेगा, अपने हिसाब से song की quality सलेक्ट कर लें और Download बटन पर क्लिक करें।

Jio Phone में Video Download कैसे करे

Step-5. अब Next Window में Download Mp3 और Song Size दिखाई देगी, इस पर क्लिक करें। इतना करते ही आपका गाना डाउनलोड हो जायेगा।

Jio Phone में Video Download कैसे करे

इस तरीके से आप अपने जिओ फ़ोन में किसी भी गाने को बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए अब हम जिओ फ़ोन में वीडियो डाउनलोड करने से संबधित अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।

FAQs

जिओ फ़ोन से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं?

जिओ फ़ोन से वीडियो डाउनलोड करने के लिए निचे बताइये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन Data On कर लें।
2. अब जिओ फ़ोन के ब्राउज़र को ओपन करें और genyt.net वेबसाइट पर विजिट करें।
3. इसके बाद यहाँ पर अपना पसंदीदा सॉन्ग सर्च करके प्ले कर लें।
4. वीडियो प्ले करने के बाद थोड़ा निचे जाये यहाँ पर आपको अलग-अलग quality के साथ डाउनलोड लिंक मिल जायेंगे, यहाँ से आप जो भी क्वालिटी चाहते हैं उस लिंक को सलेक्ट कर लें।
5. अब एक अलग पॉप-अप खुलेगा उसमें दिखाए 3 डॉट पर क्लिक करके डाउनलोड पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपके जिओ फ़ोन में वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा और कुछ ही समय में यह वीडियो डाउनलोड होकर आपके मोबाइल की गैलरी में सेव हो जायेगा।

ऑनलाइन वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं?

जिओ फ़ोन में ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड करने के लिए वीडियो downloader वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल पर हमें कई सारी वेबसाइट मिल जाती हैं जिनका इस्तेमाल हम ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों ऊपर बताये तरीको में से आपको किसी भी तरीके से Video या mp3 song डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी आये तो आप Comment करके जरूर बताये। जिससे हम आपकी मदद कर सके। और मुझे उम्मीद हैं की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगी।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की Jio Phone में Video या mp3 song कैसे Download करते है और इन तरीको का उपयोग आप अपने जिओ फ़ोन बेझिजक कर सकते हैं।

अगर आपको ये जानकारी (Jio Phone में Video Download कैसे करे) अच्छी लगी हो, तो इसे शेयर जरूर करे जिससे दुसरो को भी वीडियो download करने में मदद मिले। और इस तरीके से आप अपने smart phone में भी वीडियो डाउनलोड कर सकते है।

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

27 thoughts on “Jio Phone में Video Download कैसे करे | 3 Best Method”

  1. Hi, this blog post is really informative. I have been using Jio Phone for a while now and I really like it. I think the video download feature is really easy to use and I love that it’s available on the phone

    Reply
  2. My spouse and I stumbled over here different page and thought I might check things out.
    I like what I see so i am just following you.
    Look forward to exploring your web page repeatedly.

    Reply
  3. I’m really impressed with your writing skills and also with the layout on your blog.
    Is this a paid theme or did you customize it yourself?

    Reply
  4. बोहोत ही जरूरी ओर महत्वपूर्ण जानकारी दी है आपने इस आर्टिकल में।
    जियो फोन में वीडियो डाउनलोड करने का तरीके बोहोत लाजबाव है।
    धन्यवाद।

    Reply

Leave a Comment