दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको Jio Phone में WhatsApp Update कैसे करे या जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप अपडेट करने का पूरा तरीका विस्तार से बताने वाले है।
WhatsApp आये दिन अपने फीचर्स और इंटरफ़ेस में बदलाव करता रहता है जिसे आप अपडेट के जरिये अपने फ़ोन में देख सकते है लेकिन अगर आपके अपने जिओ फ़ोन में Whatsapp को Update नहीं किया है तो आपको कोई भी नया फीचर देखने को नहीं मिलेगा साथ ही ज्यादा समय तक WhatsApp को Update नहीं करने से व्हाट्सएप चलना ही बंद हो जाता है।
इसके अलावा आप WhatsApp को Update करके इसकी Performance में भी सुधार कर सकते है तो अगर आप भी जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते है और WhatsApp को अपडेट करना चाहते है तो इस पोस्ट को अच्छे से ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पूरा जरूर पढ़े।
विषयसूची
Jio Phone में WhatsApp Update कैसे करे
दोस्तों जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप को अपडेट करना बहुत ही आसान है। आप नीचे बताये गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने जिओ फ़ोन का WhatsApp Update कर सकते है।
Step 1 – सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में Mobile Data ऑन करे।
Step 2 – इंटरनेट ऑन करने के बाद अपने जिओ फ़ोन में Jio Store App को ओपन करे।
Step 3 – अब आपको जिओ स्टोर ऐप में Social का सेक्शन मिलेगा उसमे जाए।
Step 4 – यहाँ आपको सभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन दिख जायेंगे। यहाँ से आपको Whatsapp के आइकॉन पर क्लिक करना है।
Step 5 – अब आपको WhatsApp Update का ऑप्शन मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने WhatsApp को Update कर सकते है।
इस प्रकार दोस्तों अगर आपके WhatsApp पर Update आया हुआ है तो आपको यहाँ Show हो जायेगा और अगर आपका WhatsApp पहले से ही Up to Date है तो आपको यहाँ अपडेट का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा।
आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करते हुए आसानी से अपने जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते है और जब आपका WhatsApp Update पूरा हो जाये तो एक बार अपने जिओ फ़ोन को रीस्टार्ट कर दे।
Jio Phone में WhatsApp को Update करना क्यों जरुरी है
दोस्तों अब तक आपको WhatsApp को Update कैसे करे Jio Phone से सम्बंधित पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ में आ गया होगा लेकिन अभी भी बहुत से लोगो का सवाल रहता है की हमे अपना WhatsAp Update करना क्यों जरुरी है या अगर हम अपने जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप को अपडेट नहीं करते है तो क्या होगा?
तो आपको बता दे अगर आप लम्बे समय तक अपने जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप्प को अपडेट नहीं करते है तो आपके जिओ फ़ोन में WhatsApp चलना बंद हो जाता है।
इसके अलावा अगर आप समय-समय पर अपने WhatsApp को Update नहीं करते है तो व्हाट्सएप द्वारा लाये नए नए फीचर्स आपके व्हाट्सएप में ऐड नहीं होते है और आप उन फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
WhatsApp को Time to Time Update नहीं करने पर आपके व्हाट्सएप्प की परफॉरमेंस पर भी असर पड़ता है। इसलिए समय-समय पर अपने फ़ोन में व्हाट्सएप को अपडेट करते रहना बहुत ही जरुरी है।
Jio Phone में WhatsApp को Update करने के फायदे
Jio Phone में समय-समय WhatsApp को अपडेट करने से आपको निम्न्लिखित फायदे हो सकते है।
- WhatsApp की Performance में सुधार होता है।
- WhatsApp पर आने वाले सभी नए फीचर्स ऐड हो जाते है।
- WhatsApp में आने वाले Bugs को Update के जरिये फिक्स किया जाता है।
- Update के जरिये WhatsApp की Security को बढ़ाया जाता है।
- WhatsApp को अपडेट के जरिये Easy to Use बनाया जाता है।
इस प्रकार अगर आप अपने जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप को अपडेट करके उपरोक्त सभी फायदे ले सकते है और अपने फ़ोन में व्हाट्सएप को अच्छे से इस्तेमाल कर सकते है।
FAQs: How to Update WhatsApp in Jio Phone
Jio Phone में WhatsApp कैसे Update करे?
जिओ फ़ोन में WhatsApp को Update करने के लिए निम्न्लिखित स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन का इंटनरेट डाटा ऑन करे।
2. अब जिओ स्टोर ऐप को ओपन करके Social के सेक्शन में जाए।
3. यहाँ से WhatsApp के आइकॉन पर क्लिक करके ओपन करे।
4. अब Update का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।
5. अब कुछ समय में आपका WhatsApp Update हो जायेगा।
अब आप अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करके अपडेटेड व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है।
जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप नहीं खुल रहा है क्या करे?
बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते है की जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप क्यों नहीं खुल रहा है तो इसका मुख्य कारण हो सकता है WhatsApp Update नहीं करना। अगर आपके जिओ फ़ोन में भी WhatsApp ओपन नहीं हो रहा है तो आप निम्न चीजे कर सकते है।
1. अपने जिओ फ़ोन को Restart करे।
2. पोस्ट में बताये स्टेस्प को फॉलो करके WhatsApp को Update करे।
3. Jio Phone के Software को Update करे।
जिओ व्हाट्सएप कैसे अपडेट करते है?
जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप को अपडेट करने का पूरा प्रोसेस आसान भाषा में स्टेप बय स्टेप्स इस पोस्ट में बताया गया है जिसे फॉलो करके आप आसानी से आपन जिओ व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते है।
Conclusion-
उम्मीद करते है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपने जिओ फ़ोन में WhatsApp को Update करने में सक्षम रहे होंगे और आपको WhatsApp Update करने में कोई भी समस्या नहीं आयी होगी।
अगर आपको हमारी इस पोस्ट Jio Phone में WhatsApp Update कैसे करे में साझा जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे साथ ही अगर आपको हमारी इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी Doubts है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।