हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम Computer या Laptop में Apps कैसे Download करें जानने वाले हैं। अगर आप भी अपने PC में किसी ऍप को इनस्टॉल करना चाहते हैं लेकिन Laptop में Apps Download करने का तरीका नहीं पता होने के कारण नहीं कर पा रहे हैं।
तो आप बिलकुल ही सही पोस्ट पर आये हैं। जैसे हम अपने Android Mobile में किसी भी Apps को install करने के लिए Playstore का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार से हमें अपने Laptop में भी Microsoft Store मिल जाता हैं।
जहाँ से हम अपनी जरुरत के ऍप्स को इनस्टॉल कर सकते हैं। और यहाँ से Apps को अपने PC में Install करना प्लेस्टोर के जितना ही आसान हैं बस आपको Microsoft Store पर अपने Email Account या Microsoft Account से Login करना होता हैं।
अगर आपको इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं हैं तो आपको इस पोस्ट को पूरी ध्यान पूर्वक पढ़ने की जरुरत हैं, यहाँ हम आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में ऍप या सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताने वाले हैं।
विषयसूची
Computer या Laptop में Apps कैसे Download करें
दोस्तों भले ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Windows Xp, Windows 7, Windows 8 या फिर Windows 10 हो यह तरीका सभी में काम करने वाला हैं। Microsoft Store कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए प्लेस्टोर की तरह ही हैं।
लेकिन यहाँ पर आपको Playstore की तुलना में कम Apps मिलने वाले हैं। लेकिन सामान्य उपयोग के जरुरी ऍप्स जरूर मिल जायेगे। जैसे- Whatsapp, Facebook और Instagram आदि। तो चलिए लैपटॉप में Apps इनस्टॉल करना सिख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने Computer या Laptop में Windows Key Press करें या Left Corner में दिखाए Windows के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-2. अब आपको सर्च बार दिखाई देगा, यहाँ पर Microsoft Store को सर्च करें, इसके बाद इस पर क्लिक करके Open कर लें।
Step-3. ओपन होने के बाद Microsoft Store में सबसे ऊपर User का Icon दिखाई देगा इस पर क्लिक करके Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब यहाँ पर अपने Gmail Account या फिर Microsoft Account से Login कर लें। जैसे मैं ईमेल आईडी के ऑप्शन को सलेक्ट करता हूँ।
Step-5. अब आपने अपने लैपटॉप पर लॉक लगा रखा होगा तो उसका PIN डालें, इसके बाद अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड डालें और Sign In पर क्लिक करें।
Step-6. Sign In करने के बाद यहाँ पर आपको Playstore की तरह ही Apps दिखने लग जायेंगे, आप जिस भी App को Install करना चाहते हैं उसको ऊपर दिखाए Search बार में सर्च करें।
Step-7. अब उस App पर क्लिक करें, इसके बाद App के आइकॉन के निचे Get लिखा दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। ध्यान रहे अगर आप यहाँ से पहली बार Apps install कर रहें हैं तो आपसे आपकी उम्र कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा।
Step-8. इतना करते ही App आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल हो जाएगी, आप अपने PC के Start Button पर क्लिक करके App को सर्च कर लें।
अगर आप इस ऍप को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की होम स्क्रीन पर सेव करना चाहते हैं तो यहाँ से ड्रैग एंड ड्राप करके कर सकते हैं।
FAQs
क्या लैपटॉप पर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं?
हाँ लैपटॉप पर Microsoft Store से ऍप डाउनलोड कर सकते हैं, जो विंडोस में ऍप डाउनलोड करने के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन प्रदान करता हैं।
लैपटॉप पर प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?
यदि आप अपने लैपटॉप पर प्ले स्टोर या फिर किसी भी एंड्राइड App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने सिस्टम में Emulator Software को Download करना पड़ेगा। वर्तमान में Bluestack सबसे बेहतरीन एमुलेटर सॉफ्टवेयर हैं जिसकी मदद से आप यहाँ पर कोई भी ऍप बहुत ही आसानी से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या हम लैपटॉप में प्ले स्टोर चला सकते हैं?
दोस्तों लैपटॉप में प्ले स्टोर ऍप डाउनलोड करने का कोई तरीका नहीं हैं लेकिन आप अपने सिस्टम में प्लेस्टोर की वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में ऍप इनस्टॉल कर सकते हैं और ऍप की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की Computer या Laptop में Apps कैसे Download करें, अगर आपको अपने PC में किसी भी तरह का ऍप इनस्टॉल करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये। जिससे हम आपकी मदद कर सके।
इसके साथ ही अगर आपको हमारी Computer में Apps कैसे Download करें पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
Sir..mere pass 7window laptop hai,, os m koi v app nhi download hota…os m kise download Karu sir
kisi bhi window laptop me aap microsoft store se app download kar sakte hain iske alaava aap android app ko laptop me download karna chahte hain to iske liye emulator software ka istemal kar sakte hai
sir microsoft store par sign in krane ke bad email code mang rha hai
sir mere computer me microsoft store nhi dikha rha hai , to kya kare sir
aap window button par click karke search kar sakte hain ya fir google se download kar sakte hain
Sir अगर कोई app search करने पर न मिले और वह हमारे लिए important ho to kya kar, क्या कोई दूसरा तारिक भी है ????
आप उस ऍप को गूगल पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसमें थोड़ा रिस्क रहता हैं।
sir mere laptop me microsoft store नही चल रहा
aapko kya samashya ho rahi hain, humen Mail karke btaye aapki puri sahayta ki jayegi
Sign In पर क्लिक karne ke bad kitna time lagega muje to 1hr ho gaya
Itna time nahi lagta hai aap Close karke fir se try kijiye
Thanks bro