आज की पोस्ट में हम Laptop या Computer में Jio Tv कैसे चलाएं जानने वाले हैं। Jio Tv एक ऐसा ऍप हैं जहाँ आपको कई सारे लाइव टीवी चैनल जैसे न्यूज़ और स्पोर्ट्स फ्री में देखने को मिल जाते हैं और जिओ यूजर के लिए यह काफी फायदेमंद एप्लीकेशन हैं।
जहाँ पर आपको Live Sports, Tv Shows, Movies, News और Entertainment के साथ ही लगभग 820 Channel जो 13 अलग-अलग केटेगरी और 15 भाषा में उपलब्ध हैं। मतलब आप भारत के किसी भी क्षेत्र के रहने वाले है आपकी भाषा में यहाँ पर चैनल देखने को मिल जायेगा।
जिओ टीवी को अपने मोबाइल में चलाना तो बहुत ही आसान हैं लेकिन वहीँ अगर आप बड़ी स्क्रीन पर लाइव टीवी देखना चाहते हैं तो इसे आपको अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में चलाना होगा, और इसके लिए आपको Jio Tv को अपने Pc या लैपटॉप में डाउनलोड करना होगा।
क्योंकि बिना डाउनलोड किये आप जिओ टीवी को अपने Laptop में नहीं चला सकते और ना ही इसकी वेबसाइट से आप लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसलिए अगर आप Laptop या Computer में Jio Tv Live देखने का तरीका जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।
JIo Tv क्या हैं
Jio Tv एक Android Application हैं, जिसके माध्यम से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में कहीं पर भी Live Tv Channels देख सकते हैं। यहाँ पर आपको 800+ Tv Channels 13 अलग-अलग केटेगरी में तथा 15 अलग-अलग भाषाओँ के साथ मिल जाते है।
Jio Tv जिओ कंपनी द्वारा संचालित ऍप हैं। जहाँ पर आपको कई सारे HD Channels बिलकुल फ्री में देखने को मिल जाते हैं। जैसे-News, movies, Entertainment तथा Live Tv Show और Tv Serial भी देख सकते हो।
इस App को आप अपने मोबाइल में गूगल Playstore से बिलकुल ही फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। Playstore से इसे 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं तथा 4 Star की Rating मिली हुई हैं जिससे आप समझ सकते हैं की यह कितना पॉपुलर हैं।
JIO Tv के Features
हालाँकि जिओ टीवी में आपको कई सारे फीचर मिल जाते हैं लेकिन कुछ खास फीचर जिनके बारे में आपको जानकारी होना जरुरी हैं, उनके बारे में जान लेते हैं।
- Jio Tv में आप Live वीडियो को Pause और Play कर सकते हो।
- अपने पसंदीदा प्रोग्राम के प्रसारण को 7 दिनों तक देख सकते हैं।
- यहाँ पर आपको लगभग 800+ Tv Channels, 13 अलग-अलग केटेगरी में देखने को मिल जाते हैं।
- Video की Quality को अपनी जरुरत के हिसाब से कम ज्यादा कर सकते हो।
- यहाँ पर आपको 15 भाषाएँ देखने को मिल जाती हैं।
यह तो हो गई वह बात जिसके बारे में आपको जानकारी होना जरुरी हैं, अब हम अपने मुख्य टॉपिक पर बात कर लेते हैं की Computer में Jio Tv कैसे Download करें या चलाएं तो चलिए विस्तार से जान लेते हैं।
Laptop या Computer में Jio Tv कैसे चलाएं
अब हम अपने Computer या Laptop में Live Tv कैसे देखें इसके बारे में जान लेते हैं, इसके लिए आपको अपने Computer में एक Software Install करना होगा, जिससे आप अपने Computer या Laptop में किसी भी Android App को Download करके उसका इस्तेमाल कर पाओगे। इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
1 सबसे पहले अपने Laptop या Computer में BlueStacks Software को Download करके Install कर लें।

2. इनस्टॉल करने के बाद इसे अपने कंप्यूटर में आपने करें और Playstore के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. अब आपको Sign In का ऑप्शन मिलेगा जहाँ पर अपनी Gmail Id और Password डालकर लॉगिन कर लें।

4. इतना करने के बाद आपके Computer में Playstore ओपन हो जायेगा, आप यहाँ से किसी भी ऍप को इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं। हमें Jio Tv Download करना हैं तो Search बार में Jio Tv App सर्च करें।

5. अब App पर क्लिक करें और Install बटन पर क्लिक करें अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इनस्टॉल कर लें। इनस्टॉल होने के बाद ऍप आपके Desktop पर दिखने लग जायेगा।

6. अब Jio Tv App को ओपन कर लें ध्यान रहे यह ऍप BlueStacks Software में ओपन होगा, इसके बाद यह ऍप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इन्हें Allow कर लें और अपने Jio Number से Login कर लें।

दोस्तों इतना करने के बाद आप Jio Tv App का अपने Computer या Laptop पर आनंद ले सकते हैं और वो भी बिल्कुल मुफ्त में।
इस Software से आप अपने Computer में उपलब्ध Android Apps को Install करके उनका इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके साथ ही मोबाइल में उपलब्ध Apps को भी इसके अंदर Transfer कर सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको Computer या Laptop में Jio Tv कैसे देखें समझ में आ गया होगा, अगर अब भी आपके दिमाग में कोई सवाल है या जिओ टीवी चलाने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।
इसके अलावा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी जिओ टीवी को बड़ी स्क्रीन पर देख सके।
Related Articles:-