दोस्तों IPL (Indian Premier League) जो सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनियाँ की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग हैं जिसे दुनियाभर के लोगों द्वारा देखा जाता हैं। जब आईपीएल क्रिकेट मैच होते हैं तो स्टेडियम में सीट मिलना मुश्किल हो जाता हैं। कई लोग इसे अपने घर बैठे ऑनलाइन Live देखना पसंद करते हैं।
लेकिन IPL Free में कैसे देखें के बारे में सही से जानकारी नहीं होने के कारण IPL Live Streaming का मज़ा नहीं ले पाते हैं। आज आप हमारे आर्टिकल पर आ गए हो मतलब इसे पूरा पढ़ने के बाद आप बिलकुल ही फ्री में इंडियन प्रीमियर लीग स्ट्रीमिंग का मज़ा ले पाओगे।
दोस्तों इससे पहले हमें अपने मोबाइल पर IPL Match Live देखने के लिए Disney + Hotstar का Subscription लेना पड़ता था या किसी Third Party Application का इस्तेमाल करना पड़ता था लेकिन इस बार आपको एक ऐसा तरीका मिलने वाला हैं जो बिलकुल ही लीगल हैं और Free भी हैं।
लेकिन इस तरीके के बारे में सब कुछ विस्तार से जानने के लिए आपको हमारी यह पोस्ट पूरी पढ़नी पड़ेगी। तो चलिए दोस्तों अब हम IPL Match Free में Live कैसे देखें विस्तार से जान लेते हैं।
विषयसूची
IPL Free में कैसे देखें ऑनलाइन
दोस्तों आईपीएल देखने का तरीका बताने से पहले मैं थोड़ा आपको इसके बारे में बताने वाला हूँ, यह क्रिकेट लीग दुनिया की सबसे लोकप्रिय होने का सबसे बड़ा कारण यह हैं की इसमें खिलाडियों पर बहुत ही ज्यादा पैसे खर्च किये जाते हैं।
दोस्तों आईपीएल 31 March से शुरू हुआ और इसमें कुल 65 दिनों के अंदर 74 लीग मैच खेले जायेंगे और प्रत्येक टीम द्वारा 14 League Match खेले जायेंगे, 1 June 2023 को आईपीएल का Final Match खेला जायेगा। इसके अलावा यदि हम टाइम की बात करें तो अधिकतर मैच शाम के 7:30 बजे खेले जायेंगे और कुछ मैच 3:30 बजे खेले जायेंगे।
इस वर्ष कुल 10 टीमें हैं और इन टीमों ने अपने Squade पुरे करने के लिए 200 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किये हैं। जिसमें सबसे महँगा प्लेयर Sam Curran हैं जिसको Punjab Kings ने 18.50 करोड़ में ख़रीदा हैं। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं की आईपीएल ऑक्शन में टीमें कितना पैसा लगा सकती हैं।
दोस्तों आईपीएल मैच फ्री देखने के आपको अलग-अलग तरीके मिल जाते हैं हम यहाँ पर उन सभी के बारे में बताने वाले हैं लेकिन यहाँ हमें इस बार एक ऐसा तरीका मिलने वाला हैं जो हर बार नहीं मिलता हैं और उसका नाम हैं Jio Cinema App तो चलिए सबसे पहले Jio Cinema App से Free में TATA IPL Live Match कैसे देखें जान लेते हैं।
1. Jio Cinema से Free में IPL कैसे देखें
दोस्तों हमें इस बार Jio Cinema पर फ्री में आईपीएल और WPL लीग देखने को मिलेगी, इससे पहले हमें अपने मोबाइल पर आईपीएल देखने के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था लेकिन इस बार Jio के Owner Mukesh Ambani जी ने 2.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर देकर इसके राइट्स खरीद लिए हैं।
जिसकी वजह से हमें इस बार आईपीएल फ्री में देखने को मिलने वाला हैं। आईपीएल के राइट्स खरीदने के बाद Jio Cinema App का नाम बदलकर Jio Cinema: TATA WPL & IPL रखा गया हैं। तो चलिए इसकी मदद से हम फ्री में आईपीएल कैसे देख सकते हैं जान लेते हैं।
Note:- दोस्तों Jio Cinema App से IPL देखने के लिए आपके पास JIO का SIM होना जरुरी नहीं हैं। आप किसी भी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर का इस्तेमाल करते हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। जिओ सिनेमा से आईपीएल देखने के लिए सिर्फ आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इसका प्रूफ आप जिओ सिनेमा ऍप इनस्टॉल करते हैं तब इसके निचे लिखी लाइन को देख सकते हैं।
Tata IPL on any SIM, किसी भी सिम पर देखें
Step-1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Play Store ओपन करना हैं और Jio Cinema लिखकर सर्च कर लेना हैं, इसके बाद इसे अपने मोबाइल में Install कर लेना हैं।
Step-2. इनस्टॉल करने के बाद जिओ सिनेमा ऍप को ओपन करें, यहाँ पर आपको जो भी Match Live चल रहा होगा वो ऊपर देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा आप यहाँ पर पुराने मैचों के Highlights भी देख सकते हैं।
Step-3. यदि किसी कारण से आपके मोबाइल में Live Match नहीं दिखा रहा हैं तो यहाँ पर आपको एक Key Tournaments का सेक्शन दिखाई देगा जिसमें आपको TATA IPL और TATA WPL देखने को मिल जायेंगे उन पर क्लिक करें। जिससे आपके सामने Live Match तथा Highlights दिख जायेंगे।
इसके अलावा आपको Jio Cinema App में सबसे निचे TATA WPL/TATA IPL लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करें जिससे आपके सामने Live Match और IPL मैचों के Highlights देखने को मिल जायेंगे। इन्हें आप यहाँ से Play करके देख सकते हैं।
दोस्तों यदि आप WPL Free में कैसे देखें जानना चाहते हैं तो भी आपको किसी अलग ऍप को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं हैं। Jio Cinema पर आपको WPL Match भी Live देखने को मिल जायेंगे।
2. Facebook से IPL Match Live कैसे देखें
दोस्तों Facebook पर कई सारे लोग अपने Page और Groups में Followers तथा Like बढ़ाने के लिए IPL मैचों की Live Streaming करते हैं। जहाँ से आप बिलकुल फ्री में आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
फेसबुक से लाइव मैचों को देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में फेसबुक को ओपन करें और अपने अकाउंट से लॉगिन कर लें, इसके बाद ऊपर दिखाए सर्च बार में IPL Match Live लिखकर सर्च करें। अब यहाँ पर आपको कई सारे Groups तथा Pages मिल जायेंगे।
जो आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग करते होंगे, यहाँ से अपने हिसाब से किसी भी वीडियो पर क्लिक करके लाइव मैच देख सकते हैं।
3. Free में IPL देखने वाला Apps
दोस्तों इंटरनेट पर कई सारे ऐसे एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं, यदि ऊपर बताये दोनों तरीको से आप आईपीएल मैच लाइव नहीं देख पा रहें हैं तो इस तरीके में बताये ऍप्स का इस्तेमाल करके भी IPL देख सकते हैं।
- PikaShow App
- Thop TV App
- Oreo TV App
- Yupp TV App
- Video Buddy App
दोस्तों ऊपर बताये सभी ऍप्स आपको Playstore पर नहीं मिलेंगे, इन्हें आपको गूगल से डाउनलोड करना होगा। किसी भी App को डाउनलोड करने के लिए उसके नाम के साथ Apk Download लिखकर गूगल में Search करें। जैसे- PikaShow Apk Download और रिजल्ट में दिखाई किसी एक वेबसाइट पर विजिट करके डाउनलोड कर लें।
Note:-दोस्तों ऊपर बताये सारे Apps Third Party Application हैं, जिन्हें किसी Trusted Websites से ही Download करें अन्यथा आपके मोबाइल में Virus या Malware आ सकता हैं जिससे आपके Mobile तथा Privacy को नुकसान हो सकता हैं।
4. Google से Live Score कैसे देखें फ्री में
दोस्तों यदि आप किसी भी मैच का सिर्फ Live Score देखना चाहते हैं तो इसके लिए भी हमें Google पर कई सारी Websites मिल जाती हैं। इसके अलावा कई बार तो गूगल खुद सर्च करते ही आपको Live Score दिखा देता हैं। लेकिन आपको मैच का सारा डाटा विस्तार से देखना हैं तो निचे बताये वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।
- Cricbuzz.com
- Espncricinfo.com
- cricketworld.com
- sportskeeda.com
दोस्तों इन वेबसाइट पर आप आईपीएल के अलावा सभी मैचों का लाइव स्कोर देख सकते हैं इसके अलावा किसी भी मैच का स्कोर PIN कर सकते हैं जिससे आप वेबसाइट से बाहर निकल जाओगे तो भी आपके मोबाइल की स्क्रीन पर Live Score दिखाई देगा।
5. Disney + Hotstar से IPL Free में कैसे देखें
दोस्तों Disney + Hotstar पर वैसे तो Free में आईपीएल देखने को नहीं मिलता हैं लेकिन यदि आप Jio, VI BSNL या फिर Airtel सिम के उपयोगकर्ता हैं और आपने अपने नंबर पर Hotstar Subscription वाला रिचार्ज करवा रखा हैं तो आप बिलकुल फ्री में यहाँ से आईपीएल देख सकते हैं।
यदि आप हॉटस्टार पर आईपीएल देखना पसंद करते हैं तो यहाँ से अपने सब्सक्रिप्शन वाले पैक से रीचार्ज करवा सकते हैं जिससे आपको डाटा तो मिलेगा ही लेकिन साथ में disney+hotstar का subscription भी मिल जायेगा।
यदि आप बिलकुल पैसा इन्वेस्ट नहीं करना चाहते हैं और आईपीएल भी बिना किसी बुफरिंग के देखना चाहते हैं तो Jio Cinema का इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. Computer/Laptop में IPL Match Live कैसे देखें
दोस्तों यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिओ सिनेमा की वेबसाइट Jiocinema.com पर विजिट करना हैं। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक Sports की Category देखने को मिल जाएगी।
इस पर क्लिक करें इसके बाद यहाँ पर जो भी Match Live चल रहा होगा वह दिखाई देगा तथा इसके अलावा यहाँ पर और भी कई सारे Highlights भी दिखाई देंगे। आप चाहे तो उन्हें भी अपने सिस्टम पर देख सकते हैं।
7. Jio Phone में IPL Match Live कैसे देखें
दोस्तों यदि आपके पास जिओ फ़ोन हैं और आप उसमें आईपीएल मैच देखना चाहते हैं तो हम आपको बता दें जिओ फ़ोन में Jio Cinema App सपोर्ट करता हैं जिसकी वजह से आप अपने जिओ फ़ोन में Jio Cinema App में जाकर आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
FAQs
आईपीएल 2023 फ्री में कैसे देखें?
अपने मोबाइल में आईपीएल 2023 फ्री में देखने के लिए Jio Cinema App का इस्तेमाल कर सकते हैं। और यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में आईपीएल देखना चाहते हैं तो jiocinema.com वेबसाइट पर विजिट करके लाइव मैच देख सकते हैं।
फ्री में आईपीएल कौन से ऐप पर देखें?
आईपीएल फ्री में देखने के लिए Jio Cinema App सबसे बेहतरीन हैं। क्योंकि यहाँ पर आपको आईपीएल देखने के लिए किसी भी प्रकार का सब्सक्रिप्शन लेने के अलावा यहाँ पर Login करने की जरुरत भी नहीं हैं।
मैं भारत में कहां फ्री में आईपीएल देख सकता हूं?
इस बार भारतियों के लिए आईपीएल फ्री में देखने के लिए Jio Cinema App बहुत ही बड़ा जरिया हैं, जहाँ पर बिना किसी सब्सक्रिप्शन के आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
क्या मैं हॉटस्टार पर फ्री मैच देख सकता हूं?
नहीं, हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए आपको इसका Premium Subscription लेना पड़ता हैं या फिर आपके नंबर पर Hotstar के Subscription वाले Plan से Recharge होना जरुरी हैं।
क्या जिओ टीवी पर आईपीएल फ्री है?
दोस्तों आईपीएल की Live Streaming Jio Cinema App पर फ्री हैं ना की Jio TV पर इसलिए आप आईपीएल मैचों को लाइव देखने के लिए अपने मोबाइल में Jio Cinema App को डाउनलोड कर सकते हैं।
बिना हॉटस्टार के आईपीएल कैसे देखें?
इस बार आईपीएल बिना हॉटस्टार के देखना बहुत ही आसान हैं क्योंकि इस बार Jio Cinema App पर आईपीएल का लाइव प्रसारण होगा।
आईपीएल जिओ टीवी पर कौन से चैनल पर आ रहा है?
दोस्तों आईपीएल जिओ टीवी पर नहीं आएगा क्योंकि आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema App पर होने वाली हैं, जिओ सिनेमा ऍप को ओपन करते ही जो मैच लाइव चल रहा होगा वह दिखने लग जायेगा।
थोप टीवी पर आईपीएल कैसे देखें?
दोस्तों वैसे तो इस बार आपको थोप टीवी या किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि Jio Cinema App पर आईपीएल की फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग होने वाली हैं लेकिन फिर भी आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसे गूगल से डाउनलोड करके इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके आईपीएल देख सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ IPL Free में कैसे देखें या Live IPL Match Free में कैसे देखें के बारे में आपको अच्छे समझ में आ गया होगा और अब आपको आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देखने में कोई भी परेशानी नहीं होने वाली हैं। हमने यहाँ पर IPL मैचों का लाइव प्रसारण देखने के लिए कुल 7 अलग-अलग तरीके बताये हैं।
लेकिन यहाँ पर बताये सभी तरीको में सबसे पहला तरीका सबसे बेहतरीन हैं और आप हो सके तब तक इसी तरीके का इस्तेमाल करें क्योंकि यह तरीका Free और आसान होने के साथ यहाँ पर आपको High Video Quality तथा Security भी अच्छी मिलने वाली हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल को अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे वे भी आईपीएल मैच फ्री में देखने का तरीका जान सके और फालतू में किसी भी Subscription में पैसे खर्च करने से बच सके।