Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2024 के Best तरीके

दोस्तों जब ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको की बात हो तो Meesho App का नाम इसमें जरूर आता हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं, Meesho App क्या हैं और Meesho App से पैसे कैसे कमाए। अगर आपको नहीं पता हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि आज की इस पोस्ट में आपको Meesho App Review देखने को मिलेगा।

आपने भी कहीं न कहीं मीशो के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि आज के समय में पैसे कमाने का यह एक बहुत ही आसान तरीका हैं। और इस ऍप की मदद से लाखों लोग घर बैठे लाखों कमा रहे हैं। और इसके लिए उनको किसी प्रकार का Investment भी नहीं करना पढ़ता हैं।

दोस्तों हम भी इस ऍप से काफी अच्छा पैसा कमा चुके हैं इसलिए आपको इस App के बारे में पूरी जानकारी देना चाहते हैं। आगे हम अपना Payment Proof भी दिखाएंगे। तो अंत तक जरूर पढ़े जिससे आप भी अपने घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सको।

इसके साथ ही इस पोस्ट में हम आपको Messho ऍप के बारे में स्टार्टिंग से लेकर जैसे- Meesho App में Account कैसे बनाये से लेकर Meesho App से पैसे कैसे निकालें सब कुछ बताने वाले हैं। तो पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

विषयसूची

Meesho App क्या हैं?

Meesho भारत का नंबर एक Reselling ऍप हैं। यहाँ से आप किसी भी प्रोडक्ट को अपना Margine ऐड करके बेच सकते हैं। आप जो भी मार्जिन ऐड करते हैं वो आपके बैंक अकाउंट में आएगा। यह ऍप E-Commerce वेबसाइट की तरह ही काम करती हैं।

कई लोगों के दिमाग में एक सवाल रहता हैं की आखिर Meesho App कहाँ का हैं। यानि Meesho किस देश की कंपनी हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की Meesho एक भारतीय कंपनी हैं । और

इसकी स्थापना Vidit और Sanjeev Barnwal नामक दो IIT के Students ने की थी। और इनका मुख्य उद्देश्य था की भारत में लोगों को Entrepreneurs बनाने के साथ-साथ रोज़गार प्रदान करवाना हैं। और वर्तमान मैं देखा जाये तो ये अपने लक्ष्य की और तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं।

क्योंकि Sirf Google Playstore पर इस Application के 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हैं। और लोगों ने इसे 4.4 Star की रेटिंग दी हैं। जिससे आप सफलता का अनुमान लगा सकते हैं।

Meesho App Download और Register कैसे करें

दोस्तों यहाँ से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले इस App पर Register करना पड़ता हैं इसके बाद आप इसकी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए अगर आप भी Reselling करके पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे सबसे पहले निचे बताये स्टेप को फॉलो करके ऍप को Download करके Register कर लें।

Meesho App कैसे Download करें

दोस्तों मीशो ऍप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान हैं यह बहुत ही आसानी से आपको Playstore पर मिल जायेगा, इसलिए Playstore पर जाकर Meesho App को सर्च करके डाउनलोड कर लेना हैं। आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन के माध्यम से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2024 के Best तरीके

Meesho App में Register कैसे करें

Meesho App में Register करने के लिए इसे Download करने के बाद ओपन करें, इसके बाद निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले Meesho App को ओपन करें और ओपन करते ही आपको Choose Language का ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर अपनी भाषा चुनें। यहाँ पर आपको कुल 8 भाषाएँ दिखाई देगी इनमे से अपनी पसंद की भाषा को चुनें।

Meesho App से पैसे कैसे कमाएMeesho App क्या हैं Meesho से Product कैसे बैचे

Step-2. भाषा चुनने के बाद आपके सामने Gender सलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा यहाँ पर Male या Female सलेक्ट करें।

Meesho App से पैसे कैसे कमाएMeesho App क्या हैं Meesho से Product कैसे बैचे

Step-3. इसके बाद Right Corner में सबसे निचे दिखाए Account के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको सबसे ऊपर Signup का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Meesho App से पैसे कैसे कमाएMeesho App क्या हैं Meesho से Product कैसे बैचे

Step-4. अब आपको अपना Mobile Number डालकर Send OTP पर क्लिक करना हैं, इसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा उसे डालकर Verify कर लें।

Meesho App से पैसे कैसे कमाएMeesho App क्या हैं Meesho से Product कैसे बैचे

Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपका अकाउंट बन जायेगा, अब आप बहुत ही आसानी से मीशो ऍप का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए मीशो ऍप से पैसे कैसे कमाए जान लेते हैं।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों मीशो ऍप पर हमें पैसे कमाने के लिए मुख्य रूप से तीन तरीके मिलते हैं सबसे पहला तरीका Product बेचकर और दूसरा Refer & Earn तथा तीसरा Meesho Credits हैं। आप अपने हिसाब से जिस भी तरीके का इस्तेमाल करना चाहे कर सकते हैं।

1. Meesho से सामान बेचकर पैसे कैसे कमाए

मीशो पर पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका हैं Product को सेल करके, इसके लिए सबसे पहले आप किसी एक प्रोडक्ट को चुनें इसके बाद उस Product की जो भी Price हैं उसमें अपना Margin Add कर लें फिर Customer के Address डालकर Order Place कर दें। जैसे आप किसी कस्टमर को साड़ी बेचना चाहते हैं और

उसकी प्राइस 1700 रुपये हैं तो आप उसमें 300 रुपये अपना मार्जिन जोड़कर उसकी प्राइस कस्टमर को 2000 बता सकते हैं। और Product की Delivery के बाद आपका मार्जिन यानि 300 रुपये आपके मीशो अकाउंट में जुड़ जायेगा। जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में Redeem कर सकते हैं।

2. Meesho से Refer & Earn से पैसे कैसे कमाएं

Meesho App में हमें Refer & Earn का एक ऑप्शन मिलता हैं जिसके माध्यम से हम Meesho App को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमारे शेयर किये लिंक से कोई भी व्यक्ति ऍप इनस्टॉल करता हैं

उसके बाद वह जब भी कोई प्रोडक्ट ऑर्डर करता है तो उसका आपको कुछ Commission मिलेगा। यह कमिशन कितना मिलेगा आपको शेयर करते वक्त दिखाई देगा, क्योंकि समय-समय पर यह बदलता रहता हैं।

3. Meesho Credits से पैसे कैसे कमाएं

अगर आप Meesho App का इस्तेमाल करके ज्यादा Product सेल करते हैं तो मीशो की तरफ से आपको कुछ क्रेडिट दिया जाता हैं, इसे आप अपने बैंक अकाउंट में तो Transfer नहीं कर सकते लेकिन जब भी आपको कोई Product खरीदते हैं तो उसमे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे मान लीजिये आपके पास 100 रुपये मीशो क्रेडिट हैं और आप किसी 1000 रुपये के प्रोडक्ट का आर्डर करते हैं।

और अगर आप अपने Credits का इस्तेमाल करते हैं तो यह प्रोडक्ट आपको 900 रुपये में मिल जायेगा इस तरह से आपके मार्जिन के अलावा आपको 100 रुपये का और फायदा हो जायेगा।

Meesho प्रोडक्ट की Quality कैसे होती हैं?

मीशो ऍप में Product की quality की बात की जाये तो मीशो की प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती हैं। प्रोडक्ट की Quality और यूजर का Experience बढ़ाने के लिए यहाँ Product की Rating और Review देखने को मिल जाती हैं।

जिससे जब भी कोई यूजर प्रोडक्ट खरीदता हैं तो वो Product को Rate करके Review लिखता हैं। जिससे दूसरे यूजर को प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में जानकारी मिल जाती हैं। इसलिए यदि आप भी किसी प्रोडक्ट को ऑर्डर करते हैं तो पहले उस प्रोडक्ट की Rating और Review जरूर चेक कर लें।

इसके साथ ही यहाँ आपको Return और Refund की Policy मिल जाती हैं। जिससे अगर आपको Product अच्छा नहीं लगता हैं या पसंद नहीं आता हैं तो आप Product Exchange या Return कर सकते हैं। जिसका आपको Refund मिल जायेगा।

Meesho App से कितने पैसे कमा सकते हैं?

अब बात आती हैं की आखिर हम Meesho एप्लीकेशन से कितना पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि आप यहाँ से Product सेल करने में अपना टाइम Invest करोगे तो आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आएगा। तो इसका जवाब कोई फिक्स नहीं हैं।

लेकिन अगर आप सहीं से काम करते हैं तो 15 से 20 हजार महीने का बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं। और अगर आप इसके Referral प्रोग्राम का फायदा उठाते हुए अपने दोस्तों को जोड़ते हैं और वो भी अच्छा काम करते हैं तो 25-30 हजार या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।

मैंने यह एक अनुमानित कमाई बताई हैं जो हमने भी इस ऍप से की हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इस ऍप से इससे भी कई ज्यादा रुपया महीनों की कमाई करते हैं।

Meesho से Product कैसे बैचे?

अब बात आती हैं की आखिर वो कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे हम मीशो के Product बेच सकते हैं। क्योंकि यहाँ से पैसे कमाने के लिए सबसे प्रमुख काम यहीं हैं। तो चलिए मीशो के प्रोडक्ट किन तरीको से बेच सकते हैं जान लेते हैं।

Facebook से Meesho के प्रोडक्ट कैसे बेचे

मीशो ऍप पर ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट का ऑर्डर पाने के लिए सबसे बड़ा माध्यम Facebook हैं। फेसबुक से आप बहुत ही अच्छी सेलिंग कर सकते हैं अगर इसमें थोड़ा सा अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं तो। फेसबुक पर भी प्रोडक्ट सेलिंग के अलग-अलग तरीके हैं।

FB MarketPlace से

यह मीशो ऍप पर ऑर्डर लाने का सबसे अच्छा तरीका हैं। इसके लिए Facebook में Marketplace पर सबसे पहले किसी लोकेशन को चुने उसके बाद अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करें। शुरूआती दिनों में Continue प्रोडक्ट को लिस्ट करें। जब आपके प्रोडक्ट रैंक कर जायेगा तो आप सोच भी नहीं सकते इतने आर्डर आयेंगे।

FB Groups से

सबसे पहले आप शॉपिंग से रिलेटेड Groups को ज्वाइन करें। इसके बाद सारे शॉपिंग ग्रुप्स में अपने प्रोडक्ट को शेयर करें। जिससे अगर किसी को आपका प्रोडक्ट पसंद आएगा तो आपसे जरूर ऑर्डर करेगा।

Whatsapp से Meesho का प्रोडक्ट कैसे बेचे?

दूसरा सबसे अच्छा तरीका हैं Whatsapp इसमें आप अपने दोस्तों और Relatives का Whatsapp Group बना ले। इसके बाद अपने प्रोडक्ट को ग्रुप में शेयर करें। जिससे उन्हें पसंद आने पर वो आपसे जरूर मंगवाएंगे। इसके अलावा Playstore पर कई सारी ऐसी ऍप्स उपलब्ध हैं जो आपको Whatsapp Number प्रोवाइड करवाती हैं। यहाँ से Whatsapp नंबर लेकर आप इनका Brodcast ग्रुप बनाकर इनमे प्रोडक्ट शेयर करें जिससे आर्डर जरूर मिलेंगे।

OLX से Meesho का प्रोडक्ट कैसे बेचे?

हमारी लिस्ट में तीसरा तरीका हैं OLX. यह एक ऐसी वेबसाइट हैं जहाँ हम अपने पुराने सामान बेच सकते हैं। लेकिन आप यहाँ अपने प्रोडक्ट की लिस्टनिंग कर सकते हैं। जिससे लोग आपका प्रोडक्ट देखेंगे और आपसे जरूर संपर्क करेंगे। और अच्छे-खासे आर्डर आएंगे।

Meesho App से पैसे कैसे निकालें

दोस्तों अगर आप मीशो ऍप से कमाएं हुए पैसो को Withdrwal करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले मीशो ऍप को ओपन करें और Right Corner में सबसे निचे दिखाए Account के ऑप्शन पर क्लिक करें, इसके बाद यहाँ पर आपको My Bank & UPI Details का ऑप्शन मिलेगा।

इस पर क्लिक करें और आप जिस भी माध्यम से पैसे निकालना चाहते हैं उसके सामने वाले ADD के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद अपनी Bank Details या UPI ID Add कर लें। इसके बाद मीशो के Payment साइकिल के हिसाब से आपका अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।

Meesho Customer Care से कैसे Contact करें?

अगर आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी होती हैं या किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो Meesho के Customer Care से Contact कर सकते हैं। आप चाहे तो उन्हें Mail भी कर सकते हैं और डायरेक्ट Call पर भी बात कर सकते हैं।

Meesho Customer Care Number:- 08061799600

Email:- [email protected]

Meesho App क्या हैं Video

Meesho app क्या हैं?

Meesho जैसे दूसरे Apps

कई लोग मीशो के साथ-साथ दूसरे Apps पर भी काम करना चाहते हैं। या मीशो को पसंद नहीं करते हैं इसलिए मीशो जैसे दूसरे Reselling Apps को ढूंढते रहते हैं। ऐसे में हम आपको यहाँ 5 ऐसे ऍप्स के बारे में बताएँगे जिनसे आप मीशो की तरह ही प्रोडक्ट सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

  1. Glowroad
  2. Shop101
  3. Ezonow
  4. MilMila
  5. Alippo App

FAQ

Meesho App कितना Safe हैं?

Meesho बिल्कुल ही सिक्योर ऍप हैं। यहाँ से आपके किसी भी प्रकार के डाटा चोरी या फ्रॉड होने का कोई चांस नहीं हैं। यह आपको समय-समय पर आपका पेमेंट देता हैं।

Meesho में प्रोडक्ट Code कहाँ होता हैं?

Meesho में बाई तरफ सबसे निचे प्रोडक्ट का Code होता हैं। जिसे सर्च करके आप प्रोडक्ट को Find कर सकते हैं। आप चाहे तो प्रोडक्ट का इमेज सर्च करके भी फाइंड कर सकते हैं।

क्या Meesho में Cash on Delivery होता हैं?

हाँ Meesho में Cash on Deliver उपलब्ध हैं। आप चाहे तो किसी भी प्रोडक्ट को कैश ऑन डिलीवरी पर मंगवा सकते हैं।

Meesho App से Delivery कहाँ-कहाँ होती हैं?

Meesho App से भारत में हर जगह पर Delivery होती हैं। अगर आपके गाँव में Amazone और Flipkart के Product की डिलीवरी होती होगी तो मीशो के प्रोडक्ट की भी हो जाएगी। लेकिन कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ कूरियर कंपनी द्वारा डिलीवरी करना संभव नहीं हैं।

मीशो एप से शॉपिंग कैसे करें?

मीशो ऍप से शॉपिंग करना बहुत ही आसान हैं इसके लिए सबसे पहले अपने प्रोडक्ट को चुनें और Buy Now के बटन पर क्लिक करें इसके बाद प्रोडक्ट की साइज चुनकर Address डालें और Order Place कर दें।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको Meesho App क्या हैं? और Meesho App से पैसे कैसे कमाए इसके साथ ही Meesho ऍप का उपयोग कैसे करें? और Meesho से प्रोडक्ट को सेल कैसे करें सारी जानकारी दी हैं। फिर भी हमसे कोई जानकारी छूट गई हो या आपको कोई जानकारी समझ में नहीं आई हो तो हमें Comment करके जरूर बताये।

जिससे हम आपकी सहायता कर सके। हमने मीशो ऍप का काफी समय तक इस्तेमाल किया हैं और इससे अच्छी कमाई भी की हैं तो हमे जो उचित लगा वो सभी बताया हैं। इसके साथ ही अगर आपको पोस्ट जरा सी भी Helpful लगी हो और आपको कमाई का एक नया जरिया मिला हो तो Meesho App क्या हैं पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरू शेयर करें। जिससे वो भी अपने घर बैठे पैसे कमा सके।

इसके साथ ही अगर आपको Techgyanhindi की पोस्टें पढ़ने में मजा आता हैं। तो हमारें बैल आइकॉन से हमें Subscribe कर लें। जिससे हमारे द्वारा नयी पोस्ट अपलोड करते ही आपको Notification मिल जाएँ।

Read More Articles:-
RozDhan App से पैसे कैसे कमाएं
Share Market से पैसे कैसे कमाएं
बेस्ट पैसे कमाने वाला Apps
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

6 thoughts on “Meesho App से पैसे कैसे कमाए 2024 के Best तरीके”

  1. Sir ek chhoti si help KR digiye humari meesho parcel me price mention hokr aata h humara o price n mention ho eske liye Kya kre plz help me

    Reply
    • Meesho में आप जो अपना मार्जिन ऐड करते हैं, इसके बाद जो फाइनल प्राइस होता हैं पार्सल पर वही दिखाई देगा। आपका मार्जिन कितना हैं और प्रोडक्ट की प्राइस कितनी यह अलग-अलग नहीं दीखता हैं।

      Reply

Leave a Comment