दोस्तों यदि आप Minecraft Game को Free में Download करना चाहते है तो एकदम सही जगह पर आये है। इस पोस्ट में हम आपको Minecraft कैसे Download करें, के बारे में जानकारी देने वाले है। अक्सर Playstore पर लगभग सभी Apps Free में उपलब्ध हो जाते है।
लेकिन Minecraft एक ऐसी Application हैं जिसे Playstore से Download करने के लिए आपको 690 रूपए Pay करने होते है। ऐसे में आपको इसे Download करने में दिक्कत आती है क्योकि अधिकतर लोग इतने पैसे खर्च करके इस Application को नहीं खरीद सकते है।
आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए इस पोस्ट में हम आपको Minecraft Application को Free में Download करने का आसान तरीका बताने वाले है, जिसका इस्तेमाल करके आप इस गेम को बिलकुल Free में Download करके अपने एंड्राइड मोबाइल में Play कर सकते है। तो चलिए Minecraft को डाउनलोड करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जान लेते हैं।
विषयसूची
Minecraft कैसे Download करें
दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की यह एप्लीकेशन Playstore पर Paid हैं तो इसको फ्री में डाउनलोड करने के लिए हम यहाँ पर Chrome का इस्तेमाल करने वाले हैं। Chrome पर हम Minecraft का APK Download करके मोबाइल में इनस्टॉल करेंगे। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप Minecraft Download करने का तरीका जान लेते हैं।
Step-1 सबसे पहले अपने Android मोबाइल में Google Chrome को ओपन कर ले।
Step-2 अगली स्टेप में Chrome में सर्च बार पर क्लिक करके “Minecraft Apk Download” टाइप करके सर्च कर ले।
Step-3 अब Next Step में आपके सामने कई Websites ओपन हो जाएगी, जिसमे से आपको किसी भी एक वेबसाइट को ओपन कर लेना हैं।
Note:- ध्यान रहें टॉप में रैंक कर रही किसी ट्रस्टेड वेबसाइट को ही ओपन करें अन्यथा आपके मोबाइल में वायरस या मैलवेयर आ सकता हैं, जिससे आपके डिवाइस को नुक्सान हो सकता हैं।
Step-4 आपके द्वारा ओपन की गयी Website के अंतर्गत यहाँ पर आपको Minecraft की सम्पूर्ण Detail मिल जाएगी तथा इस पोस्ट के अंत में आपको Minecraft Download का बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर लेना है।
Step-5 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, जहाँ आपको Mincraft का Latest Version दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर लेना है।
Step-6 जैसे ही आप Latest Version वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपको मोबाइल में This type of file can harm your device का pop-up दिखाई देगा, इसमें Ok पर क्लिक करें।
Step-7 यह Application Download होने में थोड़ा समय ले सकता है। इसके बाद इस File को अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर में जाकर अपने मोबाइल में Install कर लें।
इस प्रकार आप बहुत ही आसान तरीके से अपनी जेब से बिना कोई पैसा खर्च किये इस App को अपने मोबाइल में Download कर सकते है और इस Game को अपने एंड्राइड मोबाइल में Play कर सकते है।
Minecraft को कैसे खेले
दोस्तों इस Game को खेलना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आप इसे ओपन कर ले। इसके बाद आपको सबसे पहले World का Name रखने का ऑप्शन मिलता है, जिसके अंतर्गत आप अपने अनुसार कुछ भी रख सकते है।
इस Game के अंतर्गत आपको अपना घर बनाना होता है, जिसके लिए आपको विभिन्न प्रकार की चीजों को इकठा करना होता है। इसके लिए आप गुफा में जाए, जहा से आपको हीरे, चांदी या सोना प्राप्त हो सकता है, जिससे आपको अपना घर बनाने में आसानी रहती है।
इसके आलावा आप इस Game में जीव-जन्तुओ से बातचीत कर सकते है। साथ ही आप जीव जन्तुओ को मारकर उनके मांस को खा भी सकते है, जिससे आपको और अधिक शक्ति प्राप्त होती है और आपका Gaming Level भी Up होता है।
ध्यान रहे कि आपको अपने घर से रात को बहार नहीं निकलना है, क्योकि दिन की अपेक्षा रात के समय आपको सबसे ज्यादा खतरा रहता है। साथ ही रात को सोते समय कीड़े-मकोड़े से सावधान रहे, क्योकि कीड़े-मकोड़े के काटने से आपकी मृत्यु हो सकती है।
जिसके फलस्वरूप आप इस Game से बहार हो जाते है तथा आपको इस Game को नए सिरे से शुरू करना पड़ता है।
Minecraft को खेलने के लिए कुछ जरूरी टिप्स
यदि आप इस Game में रूचि रखते है तो आपको निम्न बिन्दुओ को Follow अवश्य ही करना चाहिए, जिससे आप अपने Game का Level Up कर सकते है-
- जब भी आप इस Game को शुरू में Play करते है तो सबसे पहले लकड़ी और पत्थर को इकठा कर ले, जिससे आप अपने घर को जल्दी बना सके।
- इस Game में आप अपने आप को सुरक्षित रखें, इसके लिए कवच पहने तथा हॉटबार में हमेशा एक हथियार अवश्य रखे।
- एक स्थायी आश्रय का निर्माण करें, जिससे आप रात के समय कंकालों और जोम्बी से सुरक्षित रहें।
- इस Game में खदान खोदते समय कभी भी सीधे नीचे न खोदें, क्योकि इससे आप उसी गड्डे में गिर सकते है।
- खेत और बगीचों का निर्माण करें, जिसके अंतर्गत आप अनाज तथा सब्जियों को ऊगा सकते है, जो आपको जीवित रखने के लिए भोजन की आपूर्ति प्रदान करेंगे।
- जानवरो को मारकर अपने पॉइंट्स को बढ़ा ले और इनके मांस का भी सेवन कर ले, जिससे आपकी शक्ति बढ़ जाये।
- इस Game को Play करते समय यदि आपकी शक्ति कम हो जाती है तो मौसरूम खा ले जिससे आपका Power फिर से बढ़ जायेगा।
FAQs : Minecraft कैसे Download करें
Minecraft खेलने की सही उम्र क्या है?
‘एंटरटेनिंग सॉफ्टवेयर रेटिंग बोर्ड’ (ESRB) के अनुसार, Minecraft 10+ आयु वर्ग के उपयोगकर्ताओं के लिए उपयुक्त है।
माइनक्राफ्ट की कीमत कितनी है?
यदि आप माइनक्राफ्ट को Play Store से डाउनलोड करते है तो आपको 690 रूपए Pay करने होते है। लेकिन यदि आप माइनक्राफ्ट गेम को फ्री में डाउनलोड करना चाहते है तो पोस्ट में दिए गए विभिन्न Steps को Follow करें।
माइनक्राफ्ट कौन से देश में बना है?
माइनक्राफ्ट स्वीडिश वीडियो गेम डेवलपर मोजांग स्टूडियो द्वारा विकसित एक सैंडबॉक्स वीडियो गेम है।
Conclusion :-
उम्मीद करते है कि Minecraft कैसे Download करें Free में पोस्ट में बताये गए विभिन्न Steps के जरिये आप Minecraft apk kaise download karen के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।
यदि आपको अब भी आपको Minecraft Apk फाइल को डाउनलोड करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये और जानकार अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।