Mobile का Dialpad क्या होता हैं, इसके बारे में तो हम सब जानते हैं क्योंकिं हम किसी को Call करते हैं तो इसी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसे Stylish कैसे बना सकते हैं इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। आज हम DialPad को Stylish बनाने के साथ ही Mobile के DialPad पर अपना Photo कैसे लगाएं इसके बारे में भी जानने वाले हैं।
आज कल हर स्मार्टफोन यूजर लोगो को Impress करने के लिए अपने फ़ोन में क्या कुछ नहीं करते हैं, अच्छा वॉलपेपर लगाते हैं, तो कहीं अच्छी रिंगटोन लगाते हैं। कई लोग अपने मोबाइल के कीबोर्ड में अपना फोटो भी लगाते हैं।
अगर आपको भी कीबोर्ड में अपना फोटो लगाना नहीं आता हैं तो हमारी पिछली पोस्ट को पढ़ सकते हैं। मोबाइल के Dialpad Pad पर अपना फोटो लगाकर आप अपने दोस्तों को Impress कर सकते हैं।
क्योंकिं अधिकतर लोगो के मोबाइल में DialPad White या फिर सीर्फ एक कलर का होता हैं, लेकिन आप अपने डायलपैड के बैकग्राउंड में अच्छा वॉलपेपर लगाते हैं, तो आपका Dialpad देखकर लोग एक बार सोचेंगे जरूर की आखिर आपने ऐसा कैसे किया।
दोस्तों Mobile के DialPad पर Wallpaper कैसे लगाएं जानने से पहले आपको एक सच्चाई बताना चाहूंगा की आप मोबाइल में Default मिलने वाले DialPad में फोटो नहीं लगा सकते हैं, इसके लिए आपको Dialer App का इस्तेमाल करना होगा।
इसके बाद आप किसी को भी Call करने के लिए इस Dialer App का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहाँ आपका DialPad काफी ज्यादा Stylish दिखने वाला हैं। तो चलिए Dialer App से Mobile के Dialpad पर अपना Photo लगाना सिख लेते हैं।
विषयसूची
Mobile के DialPad पर Photo कैसे लगाएं
दोस्तों Google Playstore पर आपको DialPad में फोटो लगाने वाला हजारो App मिल जायेगा, लेकिन आज हम जिस ऍप से आपको Dialpad पर फोटो लगाना सिखाएंगे, उसका नाम हैं My Photo Phone Dialer और इस ऍप को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने Install किया हैं।
और 4.1 Star की Rating दी हैं, सबसे बड़ी फायदे की बात तो यह हैं की इसकी Size सिर्फ 6.4 MB की हैं जिससे अगर आपके मोबाइल में कम स्पेस हैं तो भी आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में My Photo Phone Dialer App को Install कर लें, आप चाहे तो निचे दिए Photo पर क्लिक करके भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Step-2. डाउनलोड करने के बाद App को अपने मोबाइल में Open करें, ओपन होते ही यहाँ पर आपको कुछ Instructions दिखाई देंगे इन्हें सही से पढ़े।
Step-3. इसके बाद आपसे यह App कुछ Required Permission की Access मांगेगा इन्हें एक-एक करके Allow कर दें और इस App को Default Call Phone App के रूप में सलेक्ट कर लें।
Step-4. अब आपके सामने इस App का Interface Open हो जायेगा यहाँ पर Dialer के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-5. अब आपके सामने Dialer Open हो जायेगा, डायलर के निचे राइट Corner में दिखाए Customize के आइकॉन पर क्लिक करें।
Step-6. अब आपके सामने Background और Keypad Effect का ऑप्शन दिखाई देगा हमें बैकग्राउंड में अपना फोटो लगाना हैं तो यहाँ पर Background के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-7. इसके बाद आपको Pick Image के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी Gallery में से जो भी फोटो लगाना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें और Crope करके Adjust कर लें इसके बाद Apply पर क्लिक करें।
Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपके मोबाइल के Dialpad पर Photo Set हो जायेगा, अब आप जब भी किसी को कॉल करते हैं तो डायल पैड के बैकग्राउंड में आपके द्वारा सेट किया गया फोटो दिखाई देगा।
Mobile के DialPad को Stylish कैसे बनायें
दोस्तों अगर आप इस डायलर ऍप में कीबोर्ड को स्टाइलिश बनाना चाहते हैं, तो भी इस App में बदल सकते हैं यहाँ पर आपको कई सारे Stylish Dialpad मिल जाते हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले स्क्रीन पर दिखाए Call Phones Dialer App के आइकॉन पर क्लिक करके इसे ओपन कर लें।
Step-2. App को Open करने के बाद फिर से Dialer के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपको डायलर के निचे Customize का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Note:- अगर आपको Dialer के निचे Customize का ऑप्शन नहीं मिलता हैं तो एक बारे टॉप Right Sidebar में 3 dot (Menu) दिखाई देगा इस पर क्लिक करके Settings में जाएँ इसके बाद यहाँ से Dialer को ओपन करें जिससे आपको Customize का ऑप्शन मिल जायेगा।
Step-3. अब आपको फिर से Background और Keypad Effect का ऑप्शन दिखाई देगा, यहाँ पर Keypad Effect के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step-4. अब यहाँ पर आपको कई सारे अलग-अलग तरह के Keypad दिखाई देंगे, यहाँ से आपको जो भी Keypad पसंद आता हैं उस पर क्लिक करें।
Step-5. कीपैड पर क्लिक करने के बाद Speed और Directions को अपने हिसाब से सेट कर लें और Apply पर क्लिक करें।
दोस्तों इतना करते ही आपके द्वारा चुना गया Keypad Apply हो जायेगा। तो दोस्तों कितना अच्छा ऍप हैं जिसकी मदद से आप Dialer के background में अपना फोटो लगाने के साथ ही Stylish Keypad का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
DialPad पर Photo लगाने वाला Apps
ऊपर बताये ऍप के अलावा भी और कुछ ऍप हैं, जिनके बारे में हम यहाँ जानने वाले हैं, अगर आपको इस ऍप के फीचर अच्छे नहीं लगते हैं तो भी आप इन ऍप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहाँ आपको Wallpaper और KeyPad डिज़ाइन एडवांस मिल जाएगी।
- Photo Phone Dialer -Photo Caller ID Personalized
- My Photo phone Dialer – Video On Phone Dialer
- My Photo Phone Dialer – Video On Phone Dialer
- My Photo Phone Dialer
- My Photo Phone dialer: Photo Caller Screen Dialer
FAQs
मोबाइल के डायलर में अपना फोटो कैसे लगाएं?
मोबाइल के डायलर में अपना फोटो लगाने के लिए आपको Playstore पर कई सारे Apps मिल जाते हैं लेकिन आप चाहे तो पोस्ट में ऊपर बताये ऍप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या मोबाइल में Default मिलने वाले Dialpad में Photo लगा सकते हैं?
नहीं, आप किसी भी मोबाइल में Default मिलने वाले Dialpad में अपना फोटो नहीं लगा सकते हैं लेकिन Playstore से अच्छा Dialer App इनस्टॉल करके उसे अपना Default Phone Call App के रूप में सेट कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूँ अब आपको Mobile के Dialpad पर अपना Photo कैसे लगाएं या Dialpad के Background में अपना Photo कैसे लगाएं पोस्ट को पढ़कर अब तक आपने अपने मोबाइल के Dialpad को काफी आकर्षक बना लिया होगा। अगर आपको Dialpad पर फोटो लगाने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें Comment करके जरूर बताएं।
अगर आपको ऊपर बताये ऍप में DialPad की स्टाइल कम मिलती हैं तो आप निचे बताये Alternative Apps का इस्तेमाल कर सकते हैं। और आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने मोबाइल में इस फीचर का इस्तेमाल कर सके।