मोबाइल का Internal Storage कैसे खाली करें। Best Tips 2023

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम मोबाइल का Internal Storage कैसे खाली करें जानने वाले हैं, अगर आप एक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपने भी मोबाइल की मेमोरी फुल हो जाने की प्रॉब्लम का सामना जरूर किया होगा।

और यह बहुत ही बड़ी परेशानी हैं जिसका अधिकतर स्मार्टफोन यूजर को सामना करना पड़ता हैं। और कई यूजर के लिए तो यह प्रॉब्लम इतनी बड़ी हो जाती हैं की वह Playstore से किसी भी App को या अपने मोबाइल में किसी भी Photo या Video तक डाउनलोड नहीं कर पाते हैं।

अगर आप भी इसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आपको अब परेशान होने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकिं आज की इस पोस्ट में हम इसी प्रॉब्लम का समाधान लेकर आये हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से इस प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं।

जहाँ हम आपको Internal Storage क्या होता हैं और Internal Storage को खाली करने के आसान तरीके बताने वाले हैं, इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े।

internal Storage क्या होता हैं

दोस्तों जब भी आप नया मोबाइल लेते हैं तो उसमें RAM और ROM जरूर देखते हैं, जैसे 4GB, 64GB या 6GB, 128GB, यह 64GB और 128GB हैं वो मोबाइल की Internal Memory या Internal Storage हैं, जिसमे मोबाइल के सारे Applications तथा Files Store रहती हैं।

जब भी हम अपने मोबाइल में कोई नया App Install करते हैं तो वह मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज में अपने नाम की फाइल बना लेता हैं और उसका सारा डाटा वहा सेव रहता हैं। इसी तरह अगर हम अपने मोबाइल में कोई Photo, Video या File Download करते हैं तो वह भी मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज में ही सेव रहता हैं।

अगर आप मोबाइल में Pen Drive या SD Card लगाते हैं तो वह मोबाइल के External Storage कहलाते हैं। अब आपको समझ में आ गया होगा की इंटरनल स्टोरेज क्या होता हैं। तो चलिए अब हम अपने मोबाइल फ़ोन के इंटरनल स्टोरेज को कैसे खाली रख सकते हैं उसके बारे में जान लेते हैं।

मोबाइल का Internal Storage कैसे खाली करें

दोस्तों यहाँ मैं आपको 6 ऐसे तरीके बताने वाला हूँ, जिनका उपयोग करके आप अपने मोबाइल का स्टोरेज काफी हद तक खाली कर पाएंगे हैं और अपने मोबाइल की परफॉरमेंस बड़ा सकते हैं, तो चलिए थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं।

1. Downloaded Files Delete करें

दोस्तों कई बार हम अपने मोबाइल में कई सारी फाइल को Download करते हैं, जैसे Photo, Video या Apk File आदि, लेकिन जब हमें इनकी जरुरत ख़त्म हो जाती हैं तो भी इन्हें हम अपने मोबाइल में सेव करके रखते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना हैं। आपको सारी Unwanted File तथा Photo और Video को Delete करके Phone को क्लीन रखना हैं।

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के File Manager में जाएँ, इसके बाद Download Folder में जाकर Unwanted Files या Photos, Videos तथा Apk को Delete कर दें। जिसकी आपको जरुरत नहीं हैं। इसके अलावा कई बार हम अपने मोबाइल में किसी App को Install करते हैं तो उसके नाम का हमारे File Manager में Folder बन जाता हैं।

तो एक-एक करके सभी Folder को Check करें, अगर कोई Folder आपके काम का नहीं हैं तो उसे भी आप Delete कर दें।

2. Apps Caches Clear करें

हमारा दूसरा तरीका भी बहुत ही आसान और लोकप्रिय हैं, आप अपने मोबाइल में उपलब्ध Apps का Cache Clear करके भी इंटरनल स्टोरेज को खाली कर सकते हैं। जब हम अपने मोबाइल में किसी Apps का इस्तेमाल करते हैं तो यह ऍप Cache File बनाता हैं, जो हमारे मोबाइल को काफी स्लो कर देता हैं। तो चलिए Cache File Clear कैसे करें जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings ओपन करें।

Step-2. मोबाइल Setting में जाने के बाद Apps के ऑप्शन में जाएँ, कई मोबाइल में आपको Apps & Notifications या App Management का ऑप्शन मिल जाता हैं तो उस पर क्लिक करें।

मोबाइल का Internal Storage कैसे खाली करेंInternal Memory को खाली कैसे करेंInternal Storage क्या होता हैंPhone Storage कैसे कम करेंMobile Storage Full हो जाये तो क्या करे

Step-3. Apps के ऑप्शन में जाने के बाद Manage Apps के ऑप्शन पर क्लिक करें।

मोबाइल का Internal Storage कैसे खाली करेंInternal Memory को खाली कैसे करेंInternal Storage क्या होता हैंPhone Storage कैसे कम करेंMobile Storage Full हो जाये तो क्या करे

Step-4. अब यहाँ पर आपको सारे Apps दिखने लग जायेंगे, आप जिस भी App का Cache Clear करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।

मोबाइल का Internal Storage कैसे खाली करेंInternal Memory को खाली कैसे करेंInternal Storage क्या होता हैंPhone Storage कैसे कम करेंMobile Storage Full हो जाये तो क्या करे

Step-5. अब आपको सबसे निचे Clear Data का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

मोबाइल का Internal Storage कैसे खाली करेंInternal Memory को खाली कैसे करेंInternal Storage क्या होता हैंPhone Storage कैसे कम करेंMobile Storage Full हो जाये तो क्या करे

Step-6. क्लियर डाटा पर क्लिक करने के बाद आपको Clear Cache का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें।

मोबाइल का Internal Storage कैसे खाली करेंInternal Memory को खाली कैसे करेंInternal Storage क्या होता हैंPhone Storage कैसे कम करेंMobile Storage Full हो जाये तो क्या करे

बस इतना करते ही आपका काम हो जायेगा, आप देख सकते हैं की Storage के सेक्शन में कितनी MB कम हो चुकी हैं और यह काम आप अपने मोबाइल में उपलब्ध सभी ऍप्स के लिए कर सकते हैं।

3. Google Photos का उपयोग करें

दोस्तों Google Photos एक ऐसा ऍप हैं जहाँ पर आप अपने Mobile में उपलब्ध Photos और Videos का Backup सेव करके रख सकते हैं। अधिकतर लोगों के मोबाइल में ज्यादा स्टोरेज तो Photos और Videos के कारण ही भरता हैं।

इसलिए आप Google Photos का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऍप अधिकतर मोबाइल में डिफ़ॉल्ट मिल जाता है, अगर आपके मोबाइल में नहीं हैं तो इसे Google Play Store से Install कर लें।

इसके बाद इस App को ओपन करें और अपनी Gmail Id से Login कर लें। इसके बाद अपने Photos और Videos का यहाँ पर Backup ले लें। अगर आपको Google Photos में Backup कैसे लें नहीं पता हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले Google Photos App को ओपन करें।
  2. इसके बाद अपनी Gmail ID से Login कर लें।
  3. इसके बाद ऊपर Right Side में दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।
  4. अब Waiting for Wi-Fi के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद Photos और Videos को Upload करना चाहते हैं उन्हें सलेक्ट करें।
  6. सलेक्ट करने के बाद ऊपर Right Corner में Upload का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

इतना करते ही आपकी Photo या Video Google Photos पर Upload होने लग जाएगी, और कुछ टाइम में सफलतापूर्वक फाइल अपलोड हो जाएगी। ध्यान रहे इस दौरान आपका इंटरनेट ऑन रहना चाहिए। आप यहाँ पर 15 GB तक डाटा फ्री में Store कर सकते हैं। इससे ज्यादा डाटा स्टोर करने के लिए आपको यहाँ पर Pay करना पड़ेगा।

सफलता पूर्वक बैकअप लेने के बाद आप अपने मोबाइल से उन फोटो या वीडियोस को डिलीट कर सकते हैं जिससे मोबाइल का स्पेस ख़ाली हो जाएगा।

4. Data को SD Card में Move करें

अगर आपके मोबाइल में ज्यादा इम्पोर्टेन्ट डाटा पड़ा हुआ हैं जिसे आपको बार-बार एक्सेस करने की जरुरत पड़ती हैं तो आप SD Card का इस्तेमाल कर सकते हैं। और बड़ी फाइलो को SD Card में Move कर सकते हैं। जिससे आपके मोबाइल का Storage काफी हद तक खाली हो जायेगा।

अगर आपको नहीं पता हैं की मोबाइल की File को SD Card में कैसे Move करें तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में File Manager को ओपन करें।
  • इसके बाद उस File, Photos या Videos को सलेक्ट करें जिसे आप Move करना चाहते हैं।
  • इसके बाद Move के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने SD Card का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

दोस्तों इस तरीके से आप अपने डाटा को SD Card में Move कर सकते हैं। अगर आपके मोबाइल में ज्यादा हैवी डाटा हैं तो उसको आप अपने Computer या Laptop में Move कर सकते हैं। जिससे आपके मोबाइल की मेमोरी काफी कम हो जाएगी।

5. Unwatend App को Uninstall करें

दोस्तों कई बार हम अपने मोबाइल में ऍप Install करते हैं और उनकी जरुरत ख़त्म होने के बाद भी उन्हें अपने मोबाइल से Delete नहीं करते हैं, ऐसे में यह फालतू के ऍप हमारे मोबाइल में काफी Space कवर करके रखते हैं।

जो मोबाइल को स्लो कर देते हैं तथा इसके साथ ही कई सारी प्रॉब्लम भी पैदा करते हैं, इसलिए अपने मोबाइल को चेक करें और इसमें जो भी Unwatend Apps हैं उन्हें Delete कर दें। जिससे आपके मोबाइल का Storage खाली हो जाये।

6. One Booster App से मोबाइल का Internal Storage कैसे खाली करें

दोस्तों अब आखिर तरीके में हम Phone Storage Cleaner ऍप का इस्तेमाल करके Internal Memory को खाली कैसे करें जानने वाले हैं। यह App हमारे मोबाइल को पूरा Scan करता हैं तथा Junk File और App Cache को Clear कर देता हैं तथा Virus को भी Scan करके हटा देता हैं। जिससे हमारे मोबाइल की Performance और भी अच्छी हो जाती हैं।

Step-1. सबसे पहले Playstore से One Booster – Antivirus, Booster, Phone Cleaner App को Install कर लें।

मोबाइल का Internal Storage कैसे खाली करेंInternal Memory को खाली कैसे करेंInternal Storage क्या होता हैंPhone Storage कैसे कम करेंMobile Storage Full हो जाये तो क्या करे

Step-2. इसके बाद App को अपने मोबाइल में ओपन करें और Box में Tick करके Start के ऑप्शन पर क्लिक करें।

मोबाइल का Internal Storage कैसे खाली करेंInternal Memory को खाली कैसे करेंInternal Storage क्या होता हैंPhone Storage कैसे कम करेंMobile Storage Full हो जाये तो क्या करे

Step-3. अब आपके सामने Boost Now का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें। जिससे आपका मोबाइल Junk File तथा Unwanted फाइल को स्कैन करके Delete करना शुरू कर देगा।

मोबाइल का Internal Storage कैसे खाली करेंInternal Memory को खाली कैसे करेंInternal Storage क्या होता हैंPhone Storage कैसे कम करेंMobile Storage Full हो जाये तो क्या करे

Step-4. इसके बाद Back करें और फिर से Clean के ऑप्शन पर क्लिक करें।

मोबाइल का Internal Storage कैसे खाली करेंInternal Memory को खाली कैसे करेंInternal Storage क्या होता हैंPhone Storage कैसे कम करेंMobile Storage Full हो जाये तो क्या करे

Step-5. अब यह App आपके मोबाइल में उपलब्ध App Cache और Junk तथा Temp Files को Scan करके दिखायेगा, जिन्हें आप निचे दिखाए CLEAN के ऑप्शन पर क्लिक करके हटा सकते हैं।

मोबाइल का Internal Storage कैसे खाली करेंInternal Memory को खाली कैसे करेंInternal Storage क्या होता हैंPhone Storage कैसे कम करेंMobile Storage Full हो जाये तो क्या करे

अब आपको समझ में आ गया होगा की आखिर Phone Storage कैसे कम करें, आप इन तरीको का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल की मेमोरी को काफी हद तक खाली कर सकते हैं और मोबाइल की Speed तथा Performance को Increase कर सकते हैं।

इसके साथ ही आपको यह भी समझ में आ गया होगा की Mobile Storage Full हो जाये तो क्या करे या क्या करना चाहिए, जिससे हमारे मोबाइल पर कोई गलत इफ़ेक्ट ना पड़े। दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

अगर आपके दिमाग में इससे जुड़ा कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये तथा पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

Related Articles:-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment