नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपने Mobile में Alarm कैसे Set करें जानने वाले हैं, अगर आप भी सुबह में जल्दी उठने या फिर अपने किसी काम को समय पर करने के लिए Alarm Set करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला हैं।
क्योंकि इस Article में हम आपको अपने Phone में Alarm कैसे लगाएं इसके साथ ही Alarm से संबधित सारी जानकारी विस्तार से बताने वाला हूँ। जैसे- Alarm के लिए Ringtone कैसे सेट करें, Alarm Snooze कैसे करें और Alarm में Ring के साथ ही Vibration कैसे On करें।
इन सभी के बारें में जानना जरुरी हैं क्योंकि Alarm उन लोगों के लिए काफी उपयोगी और महत्वपूर्ण हैं जो अपना हर काम समय पर करना ज्यादा पसंद करते हैं। जिससे वे लोग अपना काम करते समय थोड़ा रेस्ट भी करें तो अलार्म फिर से उनको उनका काम Remind करवा दें। तो चलिए सबसे पहले हम Alarm सेट करना सिख लेते हैं।
विषयसूची
Mobile में Alarm कैसे Set करें
मोबाइल में अलार्म सेट करने के लिए हमारे मोबाइल में एक Default App उपलब्ध होता हैं, जो की Clock के नाम से उपलब्ध होता हैं। जिसमें आप अपना अलार्म सेट कर सकते हैं। इसके अलावा हम सबसे अंत में कुछ ऍप भी बताने वाले हैं आप चाहे तो अपने मोबाइल में अलार्म सेट करने के लिए उनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए अब हम Step-Step By Mobile में Alarm Set करना सिख लेते हैं।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Clock App को ओपन करें। किसी-किसी मोबाइल में इसका नाम Alarm App होता हैं तो आप अपने मोबाइल में चेक कर लें।
Step-2. ऍप ओपन करने के बाद अब आपको यहाँ पर पहले से सेट किया हुए Alarm दिखाई देंगे, यदि आप पहली बार अलार्म सेट कर रहे है तो यहाँ पर सबसे निचे Plus का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। आपके मोबाइल में यह आइकॉन ऊपर भी हो सकता हैं।
Step-3. अब आपके सामने एक घड़ी ओपन हो जाएगी, यहाँ पर सबसे ऊपर समय सेट करने का ऑप्शन मिलेगा इसमें इसमें आप जितनी बजे का अलार्म सेट करना चाहते हैं वो समय डालें। जैसे- 8 बजकर 30 मिनट का सेट करना हैं तो इसमें पहले 8 डालें, इसके बाद 30 डालें।
Note:- आप चाहे तो अलार्म को घड़ी में दिखाए समय को सलेक्ट करके भी सेट कर सकते हैं इसके लिए पहले घंटे यानि कितनी बजे सेट करना हैं वो चुनें इसके बाद Minute को सलेक्ट करें।
Step-4. अब Repeat के ऑप्शन में आपको SMTWTFS दिखाई देगा,जिसका मतलब वार से हैं। यहाँ पर आप अपना Alarm किस वार को बजाना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर लें। यदि आप अपना अलार्म Daily बजाना चाहते हैं तो सभी को सलेक्ट कर लें।
और यदि किसी Specific Date के लिए Alarm Set करना चाहते हैं तो Repeat के सामने वाले Down Arrow पर क्लिक करें और अपनी Date सलेक्ट कर लें।
Step-5. इसके बाद आपको Lable का ऑप्शन मिलेगा, इसमें आप अपने हिसाब से Lable का नाम कुछ भी रख सकते हैं। जैसे- Alarm1, Alarm2, Alarm3 आदि।
Step-6. इसके बाद Alarm Ringtone सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें जिससे आपको अलग-अलग Ringtones मिल जाएगी इनमें से आप अपनी पसंद की Ringtone Select कर लें और Back कर लें।
लेकिन आप Alarm पर कोई गाने वाली Tune सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे ऊपर On This Device का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें इसके बाद आपके Device से अपनी Ringtone सलेक्ट कर लें।
Step-7. अब आपको सबसे अंत में Vibrate का ऑप्शन मिलेगा, यदि आप Alarm बजते समय Ring के साथ मोबाइल को Vibrate भी करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को Enable कर लें।
Step-8. इतना सब कुछ करने के बाद Set Alarm के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Congratulations दोस्तों अब आपका Alarm सफलतापूर्वक सेट हो चूका हैं, इतना करते ही आपके द्वारा जो समय सेट किया गया था उस समय पर अलार्म बज जायेगा।
Alarm को Snooze कैसे करें
दोस्तों कई बार हम Alarm बजने पर नहीं उठ पाते हैं या फिर हमारा मन करता हैं की थोड़ी देर और सो जाये उसके बाद उठ जायेंगे लेकिन बिना Alarm के यह बहुत ही मुश्किल हैं, इसलिए हम अपने अलार्म को स्नूज़ कर सकते हैं। हमारे द्वारा चुने गए Snooze Duration के बाद अलार्म फिर से बजने लग जायेगा।
Alarm Sonooze करने के लिए जब भी आपके मोबाइल में अलार्म बजेगा तब आपको Snooze और Dismiss का ऑप्शन दिखाई देगा, डिसमिस करने पर अलार्म बंद हो जायेगा और स्नूज़ करने पर सिलेक्टेड डुरेशन के बाद अलार्म फिर से बजने लग जायेगा।
Mobile में Snooze Duration कैसे बढ़ाएं
दोस्तों अधिकतर मोबाइल में Snooze Duration 5 या 10 Minute होता हैं, आप चाहे तो इसे अपनी मर्जी के हिसाब से बदल सकते हैं, यदि आप इसे बदलना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को सही से फॉलो करें।
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Clock या Alarm App को ओपन करें।
Step-2. इसके बाद आपको Right Side में सबसे ऊपर Settings का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Step-3. सेटिंग में जाने के बाद आपको Alarm Preferences में Alarm Snooze Duration का ऑप्शन मिल जायेगा, यहाँ से आप अपने हिसाब से स्नूज़डुरेशन सलेक्ट कर सकते हैं। आप 30 Minute तक का Duration सलेक्ट कर सकते हैं।
तो दोस्तों इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अलार्म के लिए Snooze duration बढ़ा सकते हैं। तो चलिए अब हम अपने मोबाइल में अलार्म को बंद कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जान लेते हैं।
Alarm बंद कैसे करें
दोस्तों Mobile में Alarm कैसे लगाएं और इसे Customize कैसे करें इसके बारे में तो आप अच्छे से समझ गए होंगे, यदि आप अलार्म को बंद करना कहते हैं तो इसके लिए अपने मोबाइल में Clock या Alarm App को ओपन करें। इसके बाद यहाँ पर आपके द्वारा सेट किये सारे अलार्म दिखाई देंगे।
आप जिस भी अलार्म को बंद करना चाहते हैं उसके सामने वाले ऑप्शन को Disable कर दें जिससे आपके मोबाइल में अलार्म बंद हो जायेगा। और जब भी जरुरत हो फिर से इस ऑप्शन को Enable कर लें जिससे आपका अलार्म फिर से चालू हो जायेगा।
यदि आप किसी अलार्म को Delete करना चाहते हैं तो उस पर LongPress करें जिससे वह सलेट हो जायेगा इसके बाद निचे आपको Delete का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अलार्म को डिलीट कर सकते हैं।
Best Alarm लगाने वाला Apps
दोस्तों यदि ऊपर बताया ऍप आपके मोबाइल में नहीं हैं या आपको इस ऍप से अलार्म सेट करने में कोई परेशानी हो रही हैं तो आपको Playstore पर और भी कुछ Apps मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अलार्म सेट कर सकते हैं।
यहाँ बताये किसी भी ऍप्स का इस्तेमाल करने के लिए पहले उस ऍप के नाम पर क्लिक करें इसके बाद आप Playstore पर Redirect हो जाओगे जहाँ बहुत ही आसानी से ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।
FAQs
Android Mobile में अलार्म कैसे सेट करें?
Android Mobile में अलार्म सेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Clock यानि Alarm App को ओपन करें, इसके बाद Plus के आइकॉन पर क्लिक करके समय चुनें फिर Set Alarm के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके अलावा आप अपने Google Assistance को Command देकर भी अलार्म सेट कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अपने Mobile में Alarm कैसे Set करें या Mobile में Alarm कैसे लगाएं के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा, यदि फिर भी आपको अलार्म सेट करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके। और
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपने मोबाइल में अलार्म लगा सके।
Helo sir 3 sal ki recording vapis aa skti hai
aap post me btaye tarike ko try karke check kar sakte hai