Mobile में Apps Update कैसे करें 2023 | Best तरीका

Smartphone ने हमारा जीवन काफी आसान बना दिया हैं क्योंकि आज के समय में हमें अपने मोबाइल में कई सारी सुविधाएँ ऐसी मिल जाती हैं जिनसे हमारे कई सारे काम काफी आसान हो गए हैं। उदहारण के लिए आप – कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, Data Transfer, Online Shopping या Money Transfer आदि समझ सकते हैं।

आज के समय में हम इन कामों को अपने मोबाइल से कर सकते हैं लेकिन इसके लिए हमें जरुरत होती हैं Apps की और इन Apps का Regular अच्छे से इस्तेमाल करने के लिये इन्हें समय-समय पर Update करते रहना चाहिए।

यदि आपको भी अपने Mobile में Apps Update कैसे करें, के बारे में जानकारी नहीं हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि इसमें हम आपको अपने Phone में Apps Update करने का तरीका तो बताएँगे ही लेकिन साथ ही में हमें Apps क्यों Update करने चाहिए या Apps Update करने के क्या फायदे हैं आदि के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। तो चलिए सबसे पहले Phone में Apps कैसे Update करें जान लेते हैं।

Mobile में Apps Update कैसे करें

कुछ लोगों लोगों को App Update करने के बारे में जानकारी होती हैं तो वे सोचते हैं की यह कौनसा मुश्किल काम हैं मोबाइल में ऍप तो हर कोई अपडेट कर सकता हैं। लेकिन हर किसी को इसके बारे में जानकारी नहीं होती हैं। वहीँ कुछ लोगों को पता होता भी हैं तो वे अपने मोबाइल में उपलब्ध ऍप को प्लेस्टोर पर Search करते हैं उसके बाद उसे अपडेट करते हैं। लेकिन यदि आपके मोबाइल में ज्यादा Apps उपलब्ध हैं तो ऐसे अपडेट करने में आपका काफी समय बर्बाद होगा,

इसलिए हम यहाँ पर एक ऐसा तरीका बताने वाले जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल में सभी Apps को अपडेट कर सकते हैं और यह तरीका हम Iphone User के लिए भी बताने वाले हैं। इसलिए आप भले ही Android Phone का इस्तेमाल करते हो या आईफोन का यहाँ बताये तरीके को फॉलो करके बहुत ही आसानी से Apps को Update कर पाओगे। तो चलिए सबसे पहले हम अपने Android Phone में Apps Update करने का तरीका जान लेते हैं।

1. Android Mobile में Apps Update कैसे करें

सबसे पहले हम Android मोबाइल उपयोगकर्ता अपने मोबाइल में किसी App को Update कैसे करें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं। इसके बाद Iphone User ऍप कैसे अपडेट कर सकते हैं इसके बारे में जानने वाले हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store को ओपन करें और Top Right Corner में दिखाए Profile के Icon पर क्लिक करें।

Apps Update कैसे करेंApps Update करने से क्या होता हैंApps Update ना हो तो क्या करेंPhone में Apps कैसे Update करेंक्या फोन एप्स अपने आप अपडेट हो जाते हैं

Step-2. Profile के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Manage Apps & Device के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apps Update कैसे करेंApps Update करने से क्या होता हैंApps Update ना हो तो क्या करेंPhone में Apps कैसे Update करेंक्या फोन एप्स अपने आप अपडेट हो जाते हैं

Step-3. अब यहाँ पर आपको Updates Available का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

आप चाहे तो इस ऑप्शन के निचे दिखाए Update all Button पर क्लिक करके भी सभी Apps को अपडेट कर सकते हैं। लेकिन यहाँ कौनसा ऍप अपडेट हो रहा हैं और कितना अपडेट हुआ हैं वह सब कुछ नहीं देख पाओगे इसलिए Updates Availables के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Apps Update कैसे करेंApps Update करने से क्या होता हैंApps Update ना हो तो क्या करेंPhone में Apps कैसे Update करेंक्या फोन एप्स अपने आप अपडेट हो जाते हैं

Step-4. अब आपको सारे Apps दिखाई देंगे जिनके Updates Available हैं, आप यहाँ से अपने हिसाब से किसी एक ऍप को भी अपडेट कर सकते हैं या फिर ऊपर दिखाए Update all के बटन पर क्लिक करें जिससे एक-एक करके सारे Apps Update हो जायेंगे।

Apps Update कैसे करेंApps Update करने से क्या होता हैंApps Update ना हो तो क्या करेंPhone में Apps कैसे Update करेंक्या फोन एप्स अपने आप अपडेट हो जाते हैं

जब भी आप अपने मोबाइल में Apps Update करते हैं तो उस वक्त आपका Wifi या Internet Connection अच्छा होना चाहिए जिससे सारे ऍप्स अपडेट होने में ज्यादा समय ना लगे। और सभी ऍप्स अपडेट होने में कितना समय लगेगा यह Update हो रहे Apps की साइज और Internet Connection पर निर्भर करता हैं।

2. Iphone में Apps Update कैसे करें

दोस्तों अब तक आपको एंड्राइड मोबाइल में App को update कैसे करें ये तो समझ में आ गया होगा लेकिन आज के समय में IPhone यूजर की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही हैं ऐसे में वे भी अपने मोबाइल में Apps को अपडेट करना चाहते हैं। यदि आप भी आईफोन यूजर हैं और अपने फ़ोन में ऍप्स अपडेट करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में App Store को ओपन करें।
  2. इसके बाद यहाँ पर अपनी Apple ID से Login कर लें।
  3. अब टॉप राइट कार्नर में दिखाए Profile के आइकॉन पर क्लिक करें।
  4. अब यहाँ पर आपको जितने भी Apps के Update Available होंगे वो दिखाई देंगे।
  5. ऊपर दिखाए Update All के ऑप्शन पर क्लिक करके सारे ऍप्स को अपडेट कर सकते हैं।

दोस्तों इस तरीके से आप अपने आईफोन में ऍप अपडेट कर सकते हैं लेकिन यदि आप यहाँ से एक-एक ऍप अपडेट करना चाहते हैं तो प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद यहाँ पर जितने भी Apps के Update अवेलेबल होंगे उनके सामने Update लिखा दिखाई देगा उस पर क्लिक करके ऍप्स को अपडेट कर सकते हैं।

Mobile में Apps Update ना हो तो क्या करें

दोस्तों कई बार हम अपने मोबाइल में Apps को Update करते हैं तो ऍप अपडेट नहीं होता हैं और सिर्फ Pending का ऑप्शन दिखाई देता हैं या फिर को Error दिखाई देता हैं, यदि आपके मोबाइल में भी ऐसी प्रॉब्लम हो रही हैं तो इसके कुछ प्रमुख कारण हैं, Mobile के Internal Storage का खाली ना होना या फिर Internet Connection का अच्छा ना होना।

इसलिए अपने मोबाइल के इंटरनल स्टोरेज को चेक करें यदि फुल भर गया हैं तो खाली कर दें, इसके बाद इंटरनेट कनेक्शन भी चेक कर लें यदि ये दोनों सही हैं इसके बाद भी ऍप अपडेट नहीं हो रहे हैं तो अपने मोबाइल की Settings में जाकर Playstore का Clear Data और Clear Cache कर लें।

इसके बाद आपको मोबाइल में ऍप अपडेट होने शुरू हो जायेंगे। इसके बारे में और भी विस्तार से जानने के लिए हमारी Playstore से App Download नहीं हो रहा हैं तो क्या करें पोस्ट को पढ़े। उस आर्टिकल में बताये तरीको को फॉलो करें जिससे आपके मोबाइल में ऍप अपडेट होने लग जायेंगे।

Apps Update करने से क्या होता हैं

कुछ लोगों के दिमाग में ऍप अपडेट से लेकर सवाल रहता हैं की आखिर मोबाइल में ऍप्स को अपडेट करने से क्या होता हैं या हमारे मोबाइल में ऍप्स अपडेट करना क्यों जरुरी हैं, तो इसके कई सारे फायदे होते हैं जिनमें से कुछ निम्न हैं

  1. ऍप्स में Updates के जरिये पुराने Bugs को फिक्स किया जाता हैं जिससे ऍप में सुधार आता हैं।
  2. ऍप्स के Interface को Easy to Use बनाने के लिए भी अपडेट लाया जाता हैं।
  3. यदि ऍप्स में कोई नया फीचर आता हैं तो उसे अपडेट के जरिये Include किया जाता हैं।
  4. ऍप्स को Update करने से Mobile की Performace में सुधार आता हैं।
  5. ऍप्स को अपडेट के जरिये उसकी पुरानी प्रॉब्लम को फिक्स किया जाता हैं जिससे हमारे मोबाइल की Battery Life तथा Mobile Hang होने जैसी समस्या में सुधार आता हैं।
  6. अपडेट के जरिये ऍप्स के Security Features में Improvement किया जाता हैं।

इसके अलावा भी किसी ऍप्स को अपडेट करने के और भी कई सारे फायदे होते हैं लेकिन यह कुछ प्रमुख थें। दोस्तों अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की हमें अपने मोबाइल के Apps Update करने के क्या फायदे हैं तो चलिए अब हम ऍप अपडेट से संबधित पूछे जाने वाले सवालों के जवाब जान लेते हैं।

FAQs

मोबाइल में ऐप को अपडेट कैसे करें?

यदि आप एंड्राइड मोबाइल में ऍप को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे बताये स्टेप को फॉलो करें
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore को ओपन करें।
2. अब टॉप राइट कार्नर में दिखाए Profile के आइकॉन पर आइकॉन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद Manage Apps & Device के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब Updates Available के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब Update All के बटन पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपके मोबाइल में सभी Apps Update होने शुरू हो जायेंगे।

फ़ोन में ऐप को अपडेट करने से क्या होता है?

फ़ोन में ऍप को अपडेट करने से कई सारे फायदे होते हैं जैसे पुराने Bugs को Fix किया जाता हैं, नए फीचर्स को Include किया जाता हैं, App के Interface को Easy to Use बनाया जाता हैं इसके अलावा सिक्योरिटी फीचर को भी इन्क्लुड किया जाता हैं।

मेरे ऐप्स अपडेट क्यों नहीं हो रहे हैं?

यदि आपके मोबाइल में Apps Update नहीं हो रहे हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल के Internal Storage को चेक करें यदि Full भर गई हैं तो इसे थोड़ी खाली कर लें, इसके बाद भी अपडेट नहीं हो रहा हैं तो Playstore का Cache Clear कर लें। इसके बाद आपके ऍप अपडेट होने लग जायेंगे।

ऐप्स को कितनी बार अपडेट करने की आवश्यकता है?

यह कोई फिक्स नहीं होता हैं, आप समय-समय पर Apps को Update करते रहे, जिससे आपके Apps में सुधार आएगा जिससे उसका उपयोग करने में आसानी होगी।

क्या फोन एप्स अपने आप अपडेट हो जाते हैं?

हाँ, यदि आप अपने मोबाइल में Playstore पर Apps Auto-Updates फीचर को Enable रखते हैं तो आपके मोबाइल में ऍप्स अपने आप अपडेट हो जायेंगे।

मुझे अपने ऐप्स कब अपडेट करने चाहिए?

जब भी आपके मोबाइल में किसी Apps का नया Update उपलब्ध हो तथा आपके पास अच्छा Internet Connection हो तब आपको ऍप्स को अपडेट कर लेने चाहिए।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब आपको Apps Update कैसे करें के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा, आर्टिकल में बताये तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में ऍप्स को अपडेट कर सकते हैं लेकिन फिर भी यदि आपको अपने मोबाइल में ऍप्स अपडेट करने में कोई परेशानी होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपने App को Update कैसे करें के बारे में जान सके।

Read More Articles:-
Video Call करने वाला Apps
Video बनाने वाला Apps
Photo से Video बनाने वाला Apps
ऑनलाइन पैसे कमाने वाला Apps
Results देखने वाला Apps
Computer/ Laptop में Android App कैसे चलाएं
Photo साफ करने वाला Apps
आवाज बदलकर बात करने वाला Apps
Call आने पर नाम बताने वाला Apps
Photo पर नाम लिखने वाला Apps
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment