मोबाइल में Contact Number Hide कैसे करें 2024 का Best तरीका

नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपने मोबाइल में Contact Number Hide कैसे करें जानने वाले हैं, अगर आप भी अपने मोबाइल की Contact List से किसी का नंबर छुपाना चाहते हैं जिससे आपके सिवाय उस कॉन्टैक्ट को कोई और ना देख सके तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए हैं। इसे पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

आजकल हमारा मोबाइल इतना उपयोगी होता हैं की इसमें हमारी सारी जनम कुंडली समा जाती हैं लेकिन कई चीजें हमारी Private होती हैं जिन्हें दुसरो से बचा कर रखना जरुरी हैं। जैसे हमारी कोई Personal Photo, Video या फिर कोई Documets हो।

इसके अलावा कई बार हमें अपने मोबाइल की Contact List से Mobile Number को छुपाने की जरुरत पड़ जाती हैं जिससे हमारे सिवाय उस कॉन्टैक्ट को कोई नहीं देख सके। मोबाइल नंबर हाईड करने का हर किसी का अलग-अलग रीज़न होता हैं।

लेकिन मैं आपको आज एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप अपने मोबाइल से जितने चाहो Contact Number को Hide कर पाओगे और उन्हें लॉक कर पाओगे तो चलिये अपने मोबाइल में Phone Number कैसे छुपाएं जान लेते हैं।

Contact Number Hide कैसे करें

दोस्तों हम यहाँ पर एक अपने Contact Number छुपाने के लिए एक App का इस्तेमाल करने वाले हैं, जिसका नाम Hide Phone Number Contacts हैं और यह एक बहुत ही अच्छा Contact Number छुपाने का App हैं। इस ऍप को प्लेस्टोर से 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं और लोगों ने 3.4 Star की Rating दी हैं। जिससे आप समझ सकते हैं की लोगों द्वारा इस ऍप को कितना पसंद किया जाता हैं।

अगर आप भी इस ऍप की मदद से अपने मोबाइल की कॉन्टैक्ट लिस्ट से नंबर को छुपाना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को सही से फॉलो करें। और अंत में मैं आपको एक ऐसी टिप्स देने वाला हूँ जिससे आप अपने मोबाइल से इस ऍप को ही हाईड कर सकते हैं। तो चलिए मोबाइल में Contact Number कैसे छुपाएं जान लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले Playstore से Hide Phone Number Contacts नाम के App को Download करें, आप चाहे तो निचे दिए डाउनलोड बटन से भी ऍप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Contact Number Hide कैसे करेंContact Number कैसे छुपाएंPhone Number कैसे छुपाएंContact Number छुपाने का App

Step-2. अब ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें, ओपन होते ही आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा जिसमें Disclaimer दिखाई देगा इसमें आपको यह ऍप कैसे काम करता हैं वो लिखा दिखाई देगा इसे ध्यान से पढ़े और Agree के बटन पर क्लिक करें।

Contact Number Hide कैसे करेंContact Number कैसे छुपाएंPhone Number कैसे छुपाएंContact Number छुपाने का App

Step-3. अब आपके मोबाइल में यह ऍप ओपन हो जायेगा Contact Number Hide करने के लिए यहाँ पर Manage Contacts का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।

Contact Number Hide कैसे करेंContact Number कैसे छुपाएंPhone Number कैसे छुपाएंContact Number छुपाने का App

Step-4. अगली स्टेप में आपको Contact List का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें, इसके बाद यह ऍप आपसे आपके Contact का Access मांगेगा इसे Allow कर दें।

Contact Number Hide कैसे करेंContact Number कैसे छुपाएंPhone Number कैसे छुपाएंContact Number छुपाने का App

Step-5. इतना करते ही आपके मोबाइल की Contact List Open हो जाएगी, यहाँ से जिन-जिन Contact Number को Hide करना चाहते हैं उनको सलेक्ट करें और Top Right Corner में दिखाए Right के आइकॉन पर क्लिक करें।

Contact Number Hide कैसे करेंContact Number कैसे छुपाएंPhone Number कैसे छुपाएंContact Number छुपाने का App

Step-6. अब आपके सामने एक पॉप-अप आएगा जिसमें लिखा होगा क्या आप Selected Contact को Secure करना चाहते हैं तो यहाँ Yes पर क्लिक करें।

Contact Number Hide कैसे करेंContact Number कैसे छुपाएंPhone Number कैसे छुपाएंContact Number छुपाने का App

Congratulations दोस्तों इतना करते ही आपकी कांटेक्ट लिस्ट से नंबर हाईड हो जायेगा और Hide Phone Number इस ऍप में चले जायेंगे। अगर यहाँ पर आप अपने कॉन्टैक्ट्स को देखना चाहते हैं तो ऍप को ओपन करके Manage Contacts ऑप्शन पर क्लिक करके Secured Contacts वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

लेकिन अब आपके दिमाग में आ रहा होगा की कोई भी व्यक्ति इस ऍप को ओपन करके आपके द्वारा हाईड किये Number को देख सकता हैं। तो इसके लिए आपको इस ऍप को Lock करना पड़ेगा, इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Hide Phone Number Contacts App को Lock कैसे करें

दोस्तों इस ऍप को आप दो तरीको से लॉक कर सकते हैं, पहला अगर आप अपने मोबाइल में App Lock का इस्तेमाल करते हैं उससे जो की अक्सर लोग करते हैं और दूसरा इस ऍप में ऐसा फीचर मिलता हैं जिससे आप इसे लॉक कर सकते हैं। हम यहाँ पर इस ऍप के लॉकिंग फीचर से लॉक लगाना सीखेंगे।

Step-1. सबसे पहले Hide Phone Number Contacts App को ओपन करें और PIN Lock के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Contact Number Hide कैसे करेंContact Number कैसे छुपाएंPhone Number कैसे छुपाएंContact Number छुपाने का App

Step-2. इसके बाद यह ऍप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इसे Allow करें और अब अपना एक Security Questions चुनें और उसका Answer सेट करके SUBMIT पर क्लिक करें।

Contact Number Hide कैसे करेंContact Number कैसे छुपाएंPhone Number कैसे छुपाएंContact Number छुपाने का App

Step-3. अब आपको सबसे ऊपर Service On का ऑप्शन दिखाई देगा इसे Enable कर दें और फिर SET PIN FOR CONTACT और SET PIN FOR APP में से अपनी जरुरत के हिसाब से लॉक सेट कर सकते हैं।

Contact Number Hide कैसे करेंContact Number कैसे छुपाएंPhone Number कैसे छुपाएंContact Number छुपाने का App

दोस्तों इसके अलावा अगर आप चाहते हैं की Hide Phone Number Contacts App आपके मोबाइल में बिलकुल भी ना दिखाई दे तो आप इसे भी हाईड कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी ऍप को डाउनलोड करने की भी जरुरत नहीं हैं।

इसके लिए आप हमारी Android Mobile में App Hide कैसे करें पोस्ट को पढ़ कर ऍप को हाईड कर सकते हैं। जिसमें हमने मोबाइल की सेटिंग्स से ऍप को हाईड करने के बारे में बताया हैं।

FAQs

मैं अपने फोन पर संपर्क कैसे छुपाऊं?

मोबाइल में किसी भी Contact Number को छुपाने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें
1. सबसे पहले Playstore से Hide Phone Number Contacts को Install कर लें।
2. इसके बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें और Manage के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब Contacts के ऑप्शन पर क्लिक करें और उस Contact Number को Select कर लें जिसे आप Hide करना चाहते हैं।
4. अब आपके सामने एक पॉप-अप दिखाई देगा उसमें Yes पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपका कॉन्टैक्ट नंबर Secure हो जायेगा और इस ऍप में सेव हो जायेगा और इस ऍप को आप आसानी से लॉक कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ मोबाइल में Contact Number Hide कैसे करें के बारे में आपको अब तक अच्छे से समझ में आ गया होगा। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपनी Contact List से किसी भी Contact को Hide कर सकते हैं।

इसके साथ ही जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी जरुरत पढ़ने पर किसी का भी कांटेक्ट नंबर हाईड कर सके।

Read More Articles:-
Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएं
Mobile में Voice Typing कैसे करें
किसी का भी IP Address कैसे पता करें
Chrome Browser में Password कैसे लगाएं
PDF File का Size कम कैसे करें ऑनलाइन
अपने नंबर से Block Number पर Call कैसे करें
मोबाइल में Contacts का Backup कैसे लें
Android Mobile का backup कैसे लें
मोबाइल में Number Block और Unblock कैसे करें
Call Barring क्या हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करें
पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment