Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएं 2024

क्या आप भी अपने Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएं या how to recover call recording in android in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हैं। कई बार हमारे मोबाइल से गलती से कॉल रिकॉर्डिंग या फिर कोई भी Audio Delete हो जाती हैं।

ऐसे में हम काफी परेशान हो जाते हैं और इंटरनेट पर Deleted Call Recording Recover करने का तरीका खोजते रहते हैं, और हमें पता हैं आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा हैं।

लेकिन आपको बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको अपने मोबाइल में Deleted Call Recording को कैसे Recover करें के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए जानकारी विस्तार से जान लेते हैं।

Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएं

दोस्तों यहाँ पर हम आपको अपनी रिकॉर्डिंग को रिकवर करने के दो तरीके बताने वाले हैं। जहाँ पहले तरीके में एक App की मदद से Recording Recover करेंगे और दूसरे तरीके में हम अपने मोबाइल में मिलने वाले Call Recorder App की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट करना सीखेंगे।

1. Delete Call Recording Recovery App से वापस कैसे लाएं

हम यहाँ पर Call Recording को Recover करने के लिए Audio Recovery नाम के ऍप का इस्तेमाल करने वाले हैं, जिसको Playstore से 1 Million से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ हैं, जिससे आप इस ऍप की लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इस ऍप की मदद से अपनी कॉल रिकॉर्डिंग रिकवर करना सिख लेते हैं।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore से Audio Recovery App को Download कर लें।

Deleted Call Recording Recover करने का तरीका Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएंDeleted Call Recording को कैसे Recover करें

Step-2. इसके बाद ऍप को अपने मोबाइल में ओपन कर लें। ओपन करने के बाद यह ऍप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा इन्हें Allow कर लें।

Deleted Call Recording Recover करने का तरीका Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएंDeleted Call Recording को कैसे Recover करें

Step-3. अब आपके सामने यह ऍप ओपन हो जायेगा इसमें Also recover SD Cards वाले बॉक्स में टिक कर लें और Recovery Method 1 पर क्लिक करें

Deleted Call Recording Recover करने का तरीका Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएंDeleted Call Recording को कैसे Recover करें

Step-4. इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा उसमें Start के बटन पर क्लिक करें।

Deleted Call Recording Recover करने का तरीका Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएंDeleted Call Recording को कैसे Recover करें

Step-5. इतना करने के बाद Audio Recovery Start हो जाएगी और इस Process को पूरा होने में कुछ समय लगेगा तब तक इंतजार करें।

Deleted Call Recording Recover करने का तरीका Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएंDeleted Call Recording को कैसे Recover करें

जब आपके ऑडियो सफलतापूर्वक रिकवर हो जाए, उसके बाद आप अपने मोबाइल की File Manager में जाकर चेक कर लें। सारे Recoverd Audio फाइल मैनेजर में All_Recovered_Audio नाम के Folder में Save हो जायेंगे।

दोस्तों आपको Playstore पर Deleted Audio Recovery नाम का App भी मिल जाता हैं, आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ पर आपको ऍप ओपन करने के बाद Restore Deleted Audios का ऑप्शन मिल जाता हैं।

इस पर क्लिक करके आप अपनी डिलीट हुई ऑडियो को रिकवर कर सकते हैं। आप इन दोनों ही ऍप में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. Mobile में Delete हुई Call Recording Recover कैसे करें

इस तरीके में हम अपने मोबाइल में मिलने वाले Recorder की मदद से कॉल रिकॉर्डिंग को रिकवर करेंगे, इस ऍप में लास्ट 30 दिनों तक की Delete हुई कॉल रिकॉर्डिंग सेव रहती हैं।

जिसे इस ऍप की सेटिंग में जाकर आप फिर से रिकवर कर सकते हैं। अगर आप भी यहाँ से अपनी deleted call recording recover करना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Recorder App को ओपन कर लें।

Deleted Call Recording Recover करने का तरीका Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएंDeleted Call Recording को कैसे Recover करें

Step-2. अब यहाँ पर Right Side में सबसे ऊपर दिखाए Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Deleted Call Recording Recover करने का तरीका Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएंDeleted Call Recording को कैसे Recover करें

Step-3. अब यहाँ पर सबसे निचे जाएँ और Recently deleted items के ऑप्शन पर क्लिक करें। जहाँ पर आपकी सारी Deleted Recording दिखाई देगी। जिसे आप यहाँ से रिकवर भी कर सकते हैं।

Deleted Call Recording Recover करने का तरीका Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएंDeleted Call Recording को कैसे Recover करें

दोस्तों अब आप समझ में गए होंगे की अपने मोबाइल में पुरानी Call Recording वापस कैसे लाएं, यहाँ पर आप अपने 30 के अंदर डिलीट हुई रिकॉर्डिंग को वापस रिकवर कर सकते हैं।

FAQs

ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड कैसे होती है?

ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्ड करने के लिए अपने मोबाइल की Settings में जाएँ और सर्च करके Call Recording के ऑप्शन में जाएँ और Record Calls Automatically ऑप्शन को Enable कर दें। जिससे आपकी सारी कॉल्स ऑटोमैटिक रिकॉर्ड होने लग जाएगी।

क्या कॉल रिकॉर्डिंग निकल सकती है?

हाँ, अगर आपके मोबाइल से कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट हो गई हैं तो आप इसे Recorder App की Setting में जाकर Recently Delete Recordings के ऑप्शन से Recover कर सकते हैं या फिर Audio Recovery App के माध्यम से रिकवर कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ अब आपको Delete Call Recording वापस कैसे लाएं अच्छे से समझ में आ गया होगा लेकिन फिर भी आपको अपनी कॉल रिकॉर्डिंग रिकवर करने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये।

और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल पर जरूर शेयर करें जिससे वे भी अपनी महत्वपूर्ण Deleted Audio को Recover कर सके।

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

22 thoughts on “Mobile में Delete Call Recording वापस कैसे लाएं 2024”

  1. सर हमारे मोबाइल मे रिकॉर्डिंग डिलीट हो गई अगर आप वापस लादे तो हमे आप का पता भेजिए दिजीए हम आप के पास आ जाऐगे ओर आप की जो फीस बने गा वह भी देगे

    Reply
    • आप पोस्ट में बताये तरीके को फॉलो करके अपनी रिकॉर्डिंग को वापस ला सकते हैं

      Reply
  2. Jis ledies ke sath mere husband ka afair hai wus mobil se call recording kaise liye husband ke mobil ko hath nahi laga sakati kya kare

    Reply
    • bina mobile hath me liye aap kuch nahi kar sakte hain. yadi aap kisi app ya software ki mdd se karenge to bhi aapko ek baar mobile hath men lene ki jarurat padegi.

      Reply
  3. Hlo sir ..sir I have using realme c33 mob…mne ek cl record kia tha but wo contact delete hua to uske sath hi delete ho gya I want to know jo recording delete hui h wo kis folder se recover kru..

    Reply
  4. Sir mera recording delete folder se b delete ho gya h ab wo kaise ayega bahut jaruri hai sir plz help me

    Reply

Leave a Comment