हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपने Mobile में Face Lock कैसे लगाएं जानने वाले हैं, अगर आप भी अपने मोबाइल में फेस लॉक लगाना हैं तो पोस्ट को पूरी ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़े।
दोस्तों Smartphone हमारे जीवन का एक अहम् भाग हैं, जिसका इस्तेमाल आजकल सभी करते हैं और करेंगे भी क्यों नहीं ये हमारे कई सारे काम इतने आसानी से जो कर देता हैं।
इसके अलावा हम अपने स्मार्टफोन में किसी जरुरी डाटा को सेव करके रख सकते हैं और इसे सुरक्षित रखने के लिए हमें मोबाइल में लॉकिंग सिस्टम मिलता हैं जो PIN, Pattern, Fingerprint और Face Lock अलग-अलग प्रकार के होते हैं।
आज कि इस पोस्ट में हम अपने मोबाइल में Face Lock कैसे लगाते हैं या Face Lock Setting के बारे में जानने वाले हैं। तो चलिए जानकारी शुरू करते हैं।
विषयसूची
Face Lock क्या हैं
यह एक मोबाइल लॉकिंग सिस्टम हैं जिसमें हम अपने Face के आधार पर मोबाइल का लॉक सेट कर सकते हैं और जब भी लॉक खोलने की जरुरत पड़ेगी हम मोबाइल के कैमरा के सामने अपना फेस रखेंगे और मोबाइल Face को Detect करके लॉक खोल देगा।
Face Lock, Unlock उसी व्यक्ति के फेस से होता हैं, जिसके फेस के माध्यम से लॉक सेट किया था। अगर मोबाइल सही फेस डिटेक्ट नहीं कर पाता हैं तो मोबाइल का लॉक नहीं खुलेगा। ऐसी स्तिथि में आपने जो अल्टरनेटिव PIN या Pattern लॉक लगाया उससे लॉक खुलेगा।
Mobile में Face Lock कैसे लगाएं
दोस्तों फेस लॉक लगाने के लिए हमारे मोबाइल में डिफ़ॉल्ट सेटिंग मिलती हैं, जिसके माध्यम से हम अपने मोबाइल में फेस लॉक सेट कर सकते हैं। अगर आपके मोबाइल में यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट नहीं मिलती हैं तो आगे हम ऍप से फेस लॉक लगाना भी सीखेंगे।
अगर आपको भी अपने मोबाइल में फस लॉक लगाना हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें-
Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings ओपन कर लें।
Step-2. इसके बाद Lock Screen के ऑप्शन में जाएँ, या फिर कई सारे मोबाइल में Fingerprint, Face & Password का ऑप्शन मिल जाता हैं उस पर क्लिक करें। आप चाहे तो इस ऑप्शन को ऊपर दिखाए सर्च बार में भी सर्च कर सकते हैं।
Step-3. लॉक स्क्रीन के ऑप्शन में जाने के बाद Need Other Settings के ऑप्शन में Password & Security का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Step-4. अब आपको Face Unlock का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर क्लिक करें। ध्यान रहे अगर आपने पहले से कोई Screen Lock सेट कर रखा हैं तो वो डालें और Next पर क्लिक करें।
Step-5. इसके बाद आपको Add Face Data का ऑप्शन मिलेगा यहाँ Next पर क्लिक करें।
Step-6. नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपको पहले Set Screen Lock का ऑप्शन मिलेगा, जहाँ पर Pattern, PIN और Password का ऑप्शन मिल जाता हैं। यहाँ आपको अल्टरनेटिव लॉक सलेक्ट करना हैं, अगर आप कहीं ऐसी जगह पर हैं जहाँ पर आपका मोबाइल फेस डिटेक्ट नहीं कर पाता हैं तो आप यह लॉक डालकर मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं। यहाँ पर अपना Lock चुनें।
Step-7. लॉक चुनने के बाद अपना पिन, पैटर्न और पासवर्ड दो बार डालकर इसे Confirm कर लें। इसके बाद फिर से आपको Add Face Data का ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर आपको कुछ Intructions दिखाई देंगे, इन्हें ध्यान से पढ़ लें और Next पर क्लिक करें।
Step-8. अब आपके सामने आपके मोबाइल का कैमरा खुल जायेगा, इसके बाद कुछ समय तक कैमरा के सामने अपने Face को रखें जिससे यह आपके फेस को Scan करेगा।
Face Scan स्कैन होने के बाद आपको Added Successfully लिखा दिखाई देगा, यहाँ पर Done पर क्लिक करें। Congratulations अब आपके मोबाइल में Face Lock सफलता पूर्वक लग चूका हैं। आप अपने मोबाइल को लॉक करने के बाद अपने फेस के जरिये इसे Unlock कर पाओगे।
दोस्तों आप अपने मोबाइल को अनलॉक करने के लिए सिर्फ एक ही नहीं और भी Face Add कर सकते हो, इसके लिए फिर से Lock Screen के ऑप्शन में जाएँ और Password & Security के ऑप्शन में जाकर Face Unlock के ऑप्शन पर क्लिक करें और Add face data पर क्लिक करके कर सकते हो।
Face Lock कैसे हटाएँ
दोस्तों अपने मोबाइल में Face Lock कैसे Set करें इसके बारे में तो आप अच्छे से जान गए होंगे, लेकिन कई लोग सेट फेस लॉक को हटाना चाहते हैं और उन्हें इसकी जानकारी नहीं होती हैं तो वे काफी परेशान हो जाते हैं लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं अगर आप भी अपना फेस लॉक हटाना चाहते हैं तो निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।
Step-1. ऊपर बताये अनुसार सबसे पहले मोबाइल की Settings में जाएँ, इसके बाद Lock Screen के ऑप्शन में जाएँ और Password & Security के ऑप्शन में जाएँ और Face Unlock के ऑप्शन पर क्लिक करें। अगर आपको समझ में नहीं आया हो तो आप ऊपर बताये 4 Step तक फॉलो कर सकते हैं।
Step-2. Face Unlock पर क्लिक करने के बाद आपने जो Screen Lock रखा था वो डालें और Next पर क्लिक करें।
Step-3. अब आपने जितने भी Face Add कर रखें होंगे Face 1, Face 2 और Face 3 करके दिखा रहे होंगे। यहाँ पर आप जिस भी फेस को हटाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
Step-4. अब यहाँ पर आपको Delete face data का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें, इसके बाद Delete face data now? का एक पॉप-अप दिखाई देगा इसमें OK पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपके मोबाइल से फेस लॉक डिलीट हो जायेगा और आपने जो नार्मल लॉक सेट किया था वही रहेगा, अगर आप उसे भी डिलीट करना चाहते हैं तो Password & Security के ऑप्शन में जाकर Screen Lock के ऑप्शन में जाएँ और अपना Lock डालें इसके बाद Turn off screen lock का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपने जो फेस लॉक लगाया था वह हट जायेगा, आप चाहे तो अपने स्क्रीन लॉक के रूप में किसी दूसरे लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जिओ फोन में फेस लॉक कैसे लगाएं
दोस्तों हम में से कई लोग ऐसे होते हैं जो जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और जिओ फ़ोन में फेस लॉक लगाने का तरीका जानना चाहते हैं, लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की जिओ फ़ोन में फेस लॉक लगाने का कोई ऑप्शन नहीं हैं और ना ही आप जिओ फ़ोन में फेस लॉक लगा सकते हैं।
अगर आप इंटरनेट पर कोई भी तरीका देखते हैं, जिसमें आपको जिओ फ़ोन में फेस लॉक लगाने का तरीका बताया जाता हैं तो वह बिलकुल भी गलत हैं और उन तरीको को फॉलो करने से आपका फ़ोन भी ख़राब हो सकता हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ अब तक आप आपने मोबाइल में फेस लॉक लगाना सिख गए होंगे, हमने यहाँ पर अपने मोबाइल में उपलब्ध सेटिंग के माध्यम से फेस लॉक लगाने का तरीका बहुत ही आसानी से समझाया हैं।
इसके साथ ही अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। जिससे वे भी अपने मोबाइल के इस सिक्योरिटी फीचर का इस्तेमाल कर सके।
Related Articles:-