मोबाइल में Fingerprint Lock कैसे लगाएं Easy Method 2024

हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम अपने एंड्राइड मोबाइल में Fingerprint Lock कैसे लगाएं जानने वाले हैं। आजकल टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो चुकी हैं और इसकी बदौलत हमें हर फील्ड में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

ऐसे ही जिस मोबाइल का हम इस्तेमाल करते हैं उसे Lock करने के अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं, जैसे – PIN, Password Lock और Face तथा Pattern Lock इसलिए यूजर को अपना लॉक चुनने का ऑप्शन मिल जाता हैं।

वैसे आप किसी भी लॉकिंग सिस्टम का यूज़ करो सारे आसान और सिक्योर ही होते हैं लेकिन हर किसी की पसंद अलग होती हैं। इसीलिए कई लोग अपने मोबाइल में Fingerprint लॉक लगाना चाहते हैं इसलिए Fingerprint Lock लगाने का तरीका जानना चाहते हैं।

और हमारी पोस्ट भी इसी के ऊपर होने वाली हैं जहाँ हम अपने मोबाइल में Fingerprint Lock कैसे सेट करें और Fingerprint Lock कैसे हटाएँ इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं इसलिए पोस्ट को पूरी अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े।

मोबाइल में Fingerprint Lock कैसे लगाएं

दोस्तों सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दूँ, अगर आप अपने फ़ोन में फिंगरप्रिंट लॉक लगाना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर का होना जरुरी है। और अगर आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट सेंसर हैं तो लॉक लगाने के लिए नीचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings को ओपन कर लें।

Step-2 अब स्क्रॉल डाउन करें और Password & Security के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step-3. अब यहाँ पर आपके मोबाइल में कौन-कौनसे स्क्रीन लॉक ऑप्शन हैं दिखाई देंगे, यहाँ पर Fingerprint unlock के ऑप्शन पर क्लिक करें।

मोबाइल में Fingerprint Lock कैसे लगाएंमोबाइल में Fingerprint Lock लगाने का तरीकामोबाइल में Fingerprint Lock कैसे सेट करेंMobile से Fingerprint Lock कैसे हटाएँ

Step-4. इसके बाद आपसे आपका पहले से लगा स्क्रीन लॉक कन्फर्म करने को कहा जायेगा, इसे कन्फर्म कर लें।

Step-5. लॉक Confirm करने के बाद Add your fingerprint का ऑप्शन मिल जायेगा, यहाँ पर अपना Fingerprint Set करें।

मोबाइल में Fingerprint Lock कैसे लगाएंमोबाइल में Fingerprint Lock लगाने का तरीकामोबाइल में Fingerprint Lock कैसे सेट करेंMobile से Fingerprint Lock कैसे हटाएँ

Note:- फिंगरप्रिंट सेट करने के लिए आपको कुछ टाइम तक सेंसर पर फिंगर को बार-बार लगाकर हटाना हैं।

Step-6. ऐसे करने से कुछ टाइम बाद आपका फिंगरप्रिंट सफलतापूर्वक ऐड हो जायेगा और आपको Added Successfuly लिखा दिखाई देगा, यहाँ Done पर क्लिक करें

मोबाइल में Fingerprint Lock कैसे लगाएंमोबाइल में Fingerprint Lock लगाने का तरीकामोबाइल में Fingerprint Lock कैसे सेट करेंMobile से Fingerprint Lock कैसे हटाएँ

दोस्तों इतना करते ही आपका Fingerprint Lock सफलतापूर्वक सेट हो जायेगा, अब आप अपने फ़ोन को अपनी फिंगर से Unlock कर पाओगे। तो दोस्तों कितना आसान हैं मोबाइल में फिंगरप्रिंट लॉक लगाना।

दोस्तों हमने यह सेटिंग शाओमी के रेडमी मोबाइल में की हैं अगर आपके पास कोई दूसरा मोबाइल हैं तो उसमें भी लगभग आपको यही सेटिंग करनी हैं। वहां भले ही थोड़े बहुत ऑप्शन चेंज हो सकते हैं लेकिन आपको यहाँ से उसका आईडिया जरूर हो जायेगा।

लेकिन अगर आप अपना फ़ोन बेचते हैं या किसी कारण से फिंगरप्रिंट लॉक हटाने की जरुरत पड़ती हैं तो Android Phone से Fingerprint Lock कैसे हटाएँ इसके बारे में भी जान लेते हैं।

Mobile से Fingerprint Lock कैसे हटाएँ

दोस्तों मोबाइल में फिंगरप्रिंट लॉक लगाना जितना आसान हैं, उसी तरह फिंगरप्रिंट लॉक को हटाना उससे भी आसान हैं, इसके लिए निचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

Step-1. सबसे पहले मोबाइल की Settings ओपन करें ।

Step-2. अब फिर से Password & Security का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

Step-3. अब यहाँ पर आपको Fingerprint Unlock का ऑप्शन on दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें और अपना स्क्रीन लॉक (PIN, Password, Pattern) कन्फर्म करें।

मोबाइल में Fingerprint Lock कैसे लगाएंमोबाइल में Fingerprint Lock लगाने का तरीकामोबाइल में Fingerprint Lock कैसे सेट करेंMobile से Fingerprint Lock कैसे हटाएँ

Step-4. अब आपने जीतने भी Fingerprint Add कर रखें वो दिखाई देंगे, अगर आप और Fingerprint Add करना चाहते हैं तो Add fingerprint पर क्लिक करें और पहले से Add किसी फिंगरप्रिंट को Delete करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें।

मोबाइल में Fingerprint Lock कैसे लगाएंमोबाइल में Fingerprint Lock लगाने का तरीकामोबाइल में Fingerprint Lock कैसे सेट करेंMobile से Fingerprint Lock कैसे हटाएँ

Step-5. अब आपको सबसे निचे Remove fingerprint का ऑप्शन दिखाई इस पर क्लिक करें जिससे आपको Remove Permanent का Pop-up दिखाई देगा, इसमें OK पर क्लिक करके फिंगरप्रिंट Remove या Delete कर सकते हैं।

मोबाइल में Fingerprint Lock कैसे लगाएंमोबाइल में Fingerprint Lock लगाने का तरीकामोबाइल में Fingerprint Lock कैसे सेट करेंMobile से Fingerprint Lock कैसे हटाएँ

दोस्तों इस तरीके से आप अपने एंड्राइड मोबाइल में फिंगरप्रिंट लॉक लगा और उसे फिर से हटा सकते हैं और आज के समय में हर स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट लॉकिंग का सिस्टम मिलता हैं तो आप इसका लाभ ले सकते हैं।

उम्मीद करता हूँ मोबाइल में Fingerprint Lock कैसे लगाएं आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, और अगर अब भी आपको अपने मोबाइल में फिंगरप्रिंट लॉक लगाने में कोई दिक्कत होती हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।

और जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, जिससे वे भी अपने फ़ोन में फिंगरप्रिंट लॉकिंग सिस्टम का उपयोग कर सके।

Read More :-

पोस्ट को शेयर करें

मेरा नाम Ram Gadri है। मैं इस Blog का Founder और Content writer हूँ। हमारा इस Blog को बनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषी लोगों को इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्रदान करवाना है। यहाँ आपको शिक्षा, तकनिकी, कंप्यूटर और मेक मनी से जुड़ी हर तरह की जानकारी अपनी मातृ भाषा में मिलने वाली है।

Leave a Comment